“प्रो टिप्स” मौज पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?

दोस्तों क्या आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते है, की Moj App Par Followers Kaise Badhaye अगर हां, तो इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसी Pro Tips बताऊँगा जिसकी मदद से आप बहुत जल्दी Moj App पर 50K+ Followers बढ़ा सकते हैं।

वर्तमान में Moj एप Tik Tok के बाद एक बहुत ही पॉपुलर एप बन चुका है। आज Moj App के 10 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसलिए, अगर आप Moj App Download करके अपने अकाउंट पर Followers बढ़ाना चाहते है तो हमरा दुवरा दिए गये Pro Tips को इस्तेमाल करके बढ़ा सकते है।

"प्रो टिप्स" मौज पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? (Moj App Par Followers Kaise Badhaye)

आप Moj App पर एक पॉपुलर सेलिब्रिटी बन सकते है और फिर स्पोंसर्शिप की मदद से लाखों रूपये भी कमा सकते है। लेकिन इसके लिए Moj App पर बहुत सारे Followers होना जरूरी हैं।

यदि आप इस ऑनलाइन पैसे कमाने वाला एप की बारे में खास जानकारी नहीं है तो चिंता करने की जरुरत नही है क्योंकि आज हम आपको इस लेख में Moj App Kya Hai In Hindi में पुरी जानकारी देंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके अलवा मैं आपको कुछ ऐसे Moj App पर Follower बढ़ाने के तरीके बताऊँगा जिससे आप बहुत जल्दी ज्यादा से ज्यादा Follower बढ़ा सकते है। तो चलिए अब हम यह जानते है कि Moj Par Followers Kaise Badhaye?

Moj App क्या है?

अगर आप मौज पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? सोच रहे है तो सबसे पहले मैं आपको बता दूँ कि Moj एक Short Video Entertainment प्लेटफॉर्म है, जिस पर आप अपने शॉर्ट वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है। इस ऐप्लीकेशन के नाम से ही स्पष्ठ है कि आप इससे मोज़, यानी मनोरंजन कर सकते है।

अगर मैं Moj App की बात करूँ तो इसके वर्तमान में 100 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स है यानी 10 करोड़ से भी ज्यादा। इस ऐप को बैंग्लोर की Mohalla Tech Pvt Ltd कंपनी ने बनाया है, जो Sharechat एप की एक पैरंट कंपनी है।

जब भारत में Tik Tok, Tiki और Likee जैसे चाइना एप बन्द हुए थे, तब Moj एप्प भारत के पॉपुलर Short Video एप बन गया। आज करोड़ो लोग इस पर वीडियो बना रहे है और लाखों रूपये भी कमा रहे है। हालांकि आप यह सोचते है, Moj App Par Paise Kaise Kamaye तो इसके लिए Moj ऐप पर अधिक Followers का होना जरूरी है।

इस आर्टिकल में, आपको बताऊंगा कि Moj App Par Followers Kaise Badhaye? अगर आप मोज़ एप पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए प्रो टिप्स जानना चाहते है तो आर्टिकल को आगे पढ़े।

Application Name:Moj
Total Downloads:10 Cr+
Rating:4.3/5 stars
Review By:1 M
Create BY:Mohalla Tech Pvt Ltd
Required OS:Android 5.0 and Up
Release On:Jun 29, 2020
Moj App Download:अभी डाउनलोड करें

“Pro Tips” Moj App Par Followers Kaise Badhaye?

बहुत सारे ऐसे लोग है जो Moj App पर लगातार बहुत सारे Short Videos अपलोड कर चुके है, लेकिन उनके फॉलोअर्स अभी भी नही बढ़ रहे है। अगर आपकी भी यही स्थिति है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद है।

Moj App पर Followers बढ़ाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, और कुछ Tips का इस्तेमाल करना होगा। Moj App पर Followers कैसे बढ़ाएं, इसके तरीके निम्नलिखित हैं-

  1. प्रोफाइल को आकर्षक बनाए
  2. लगातार शॉर्ट वीडियो डाले
  3. वीडियो के टाइटल को आकर्षक रखे
  4. आकर्षक थंबनेल बनाए
  5. क्वालिटी कंटेंट वीडियो बनाए
  6. पॉपुलर हैशटेग का इस्तेमाल करे
  7. वीडियो में वायरल गीत इस्तेमाल करे
  8. कॉलबोरेशन वीडियो बनाए
  9. वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करे
  10. मोज़ के चैलेंज स्वीकार करे
  11. एक कैटेगरी पर काम करें
  12. फॉलो बैक ट्रिक का इस्तेमाल करें

प्रो टिप्स मौज पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?

Moj App पर फॉलोअर्स आप निम्नलिखित तरीके से बढ़ा सकते हैं।

1. Attractive Profile बनाए

Moj App पर फॉलोअर्स बढ़ाने का सबसे बढ़िया ट्रिक यही है कि आपको अपनी प्रोफाइल ज्यादा आकर्षक बनानी होगी। क्योंकि अगर आपकी प्रोफाइल प्रोफेशनल दिखेगी तो ज्यादातर लोग आपकी प्रोफाइल देखकर ही आपको फॉलो करना शुरू कर देंगे।

इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी कैटेगरी में Moj पर पॉपुलर प्रोफाइल को ढुंढना है। आपको लगभग 5 ऐसी पॉपुलर प्रोफाइल को देखना हैं और उन्हे समझकर अपनी खुद की एक प्रोफेशनल प्रोफाइल बनानी है।

आपको प्रोफाइल बनाते वक्त प्रोफाइल का नाम, Bio और DP पर पूरा ध्यान रखना है। अगर आपने अपनी प्रोफाइल को प्रोफेशनल बना लिया तो आपके 50% फॉलोअर्स इसी ट्रिक से बन जाएंगे।

2. Regular Video अपलोड करे

बहुत सारे लोग शुरूआत में लगभग 20-30 दिनों तक लगातार शॉर्ट अपलोड करते रहते है लेकिन इसके बाद फॉलोअर्स नही बढ़ने पर वे वीडियो अपलोड करना बंद कर देते है। अगर आप भी ऐसा कर रहे है तो यह आपकी काफी बड़ी गलती है, क्योंकि फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए लगातार शॉर्ट वीडियो डालना जरूरी है।

Moj पर शॉर्ट वीडियो आपको 30 से 60 सैकंड का बनाना पड़ता है, जिसे बनाने में आपको शुरूआती समय में 1 से 3 घंटे लग सकते है। लेकिन प्रेक्टिस बढ़ने के बाद आप आधे या एक घंटे में शॉर्ट वीडियो बना लेंगे। तो ऐसे में आपको एक ही दिन में 2 से 5 शॉर्ट पहले ही बना लेने है।

अगर आप किसी दिन व्यस्त रहते है तो आप उन वीडियो को अपलोड कर सकते है। ऐसा आप 3 से 5 महीने लगातार करें, इसके बाद आपको वीडियो में खुद मज़ा आएगा क्योंकि आपके फॉलोअर्स भी लगातार बढ़ेंगे।

3. Video का Title Attractive रखे

वीडियो अपलोड करते समय आपको टाइटल पर विशेष ध्यान देना चाहिए। आपके वीडियो का टाइटल बड़ा नही होना चाहिए क्योंकि लोग वीडियो देखते समय बड़े टाइटल को बिल्कुल भी नही पढ़ते है। अगर आपका टाइटल 3 से 5 शब्दों में होता है तो वीडियो देखने वाला आपके टाइटल को भी अवश्य देखेगा।

टाइटल आकर्षक होने की वजह से लोग आपके वीडियो को पूरा अवश्य देखेंगे। और टाइटल के पास Follow Button होने के कारण आपके फॉलोअर्स बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है।

4. Attractive Thumbnail बनाए

अगर आप जानना चाहते है कि Moj App Par Followers Kaise Badhaye? तो इसके लिए एक Pro Tip है कि आप अपनी वीडियो का Thumbnail अच्छे से अच्छा और आकर्षक बनाए। ताकि किसी Viewer की आपके वीडियो पर नजर पड़ते ही उसे जरूर देखे। इससे आपके Views बहुत ज्यादा बढ़ जाएंगे, और साथ ही फॉलोअर्स भी बढ़ जाएंगे।

आप Thumbnail बनाने के लिए PixelLab एप्प या Canva का इस्तेमाल कर सकते है। इसमें आप Moj के Thumbnail की साइज में फोटो को बना सकते है। इस ट्रिक को इस्तेमाल करने के बाद आप मजे से Moj पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते है।

5. Quality and Unique Video बनाए

आजकल Prank Video काफी ज्यादा चल रहे है, और लोग भी ऐसे वीडियो को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। अगर आप प्रैंक वीडियो बनाते है तो आपके फॉलोअर्स एक महीने में 2K से 10K तक या इससे भी ज्यादा बढ़ सकते है। लेकिन इसके लिए आपको युनिक और क्वालिटी Prank Video बनाने होंगे।

आप अपने घर पर या रोड़ पर चलते वक्त या किसी भी जगह Prank Video के लिए आइडिया ले सकते है। Prank Video बनाने के लिए आपका दिमाग Creative होना जरूरी है। ध्यान दे कि आप युनिक और क्वालिटी वीडियो ही बनाए ताकि लोगों को कुछ नया देखने को मिले।

6. Video में पॉपुलर HashTag लगाए

Moj पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए वीडियो में पॉपुलर हैशटेग का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है, जैसे की #Moj #Trending #Reels_Video आदि। लेकिन ध्यान दे कि आप वीडियो में ज्यादा हैशटेग का इस्तेमाल न करें।

हैशटेग आपकी वीडियो को वायरल होने में काफी मदद करते है और साथ ही आपके Followers बढ़ाने में काफी योगदान देते है। अत: वीडियो में पॉपुलर हैशटेग का पक्का इस्तेमाल करें।

7. Video में Viral Song का इस्तेमाल करे

Moj App Par Followers Kaise Badhaye, इसके लिए एक Pro Tip यह है कि आप अपने वीडियो में वायरल Song का इस्तेमाल करे। क्योंकि बहुत सारे लोगों को लेटेस्ट गाने सुनने का काफी शौक होता है। अगर आप ऐसे Song को अपनी वीडियो में इस्तेमाल करेंगे तो लोग Song को सुनने के साथ-साथ आपका वीडियो भी देखेंगे।

आपका वीडियो Latest Song पर होने की वजह से आपका वीडियो वायरल भी हो सकता है। और अगर आपका वीडियो एक बार वायरल होते है तो इससे आपको हजारों में फॉलोअर्स मिल सकते है। अत: आप लेटेस्ट मूवी के सॉंग की तलाश करें और उन्हे अपने वीडियो में इस्तेमाल करें।

8. Collaboration Video बनाए

अगर आप Moj App Par Followers Kaise Badhaye सोचते है तो इसके लिए Collaboration के जबरदस्त Pro Trick है। आप Collaboration यानी बड़े-बड़े Moj Creators के साथ मिलकर वीडियो बनाए। इससे आपके अकाउंट पर बहुत जल्दी फॉलोअर्स बढ़ जाएंगे।

हालांकि अधिकतर बड़े क्रिएटर्स Collaboration Video बनाने के लिए चार्ज लेते है, तो अगर आप चार्ज दे सकते है तो Collaboration वीडियो अवश्य बनाए। अन्यथा आप कम पॉपुलर लोगों के साथ साझेदारी करके Collaboration Videos बना सकते है।

इसके अलावा आप अपने वीडियो में Popular Trading Video या GIF का इस्तेमाल करके Collaboration वीडियो बना सकते है। लेकिन आप अपने वीडियो में किसी भी अन्य वीडियो का 10 सैकंड ज्यादा पार्ट इस्तेमाल न करे।

9. Video को ज्यादा से ज्यादा Share करे

आप अपने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से फॉलोअर्स को Moj App पर ला सकते है। इससे आपके Moj Profile पर Followers बढ़ने के काफी चांस है क्योंकि ऐसे लोग आपको पहले से ही फॉलो कर रहे है। इसके लिए आपको अपनी Moj Video को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि Facebook, Instagram, Telegram आदि शेयर करना है।

अगर आपके अन्य फॉलोअर्स को आपके वीडियो पसंद आते है तो वे अधिक वीडियो के लिए आपको Moj पर भी जरूर फॉलो करें।

10. Moj Challenge को Accept करे

Moj App में लगातार चैलेंज आते रहते है जिसमें आपको अपने Competitor के साथ गेम खेलना पड़ता है। Moj में चैलेंज वीडियो को काफी लोग देखते है और ऐसे वीडियो वायरल भी होते है। इन वीडियो को Moj के ज्यादा से ज्यादा यूजर्स देखते हैं।

अब अगर आप Moj के चैलेंज को स्वीकार करते है और जीत जाते है तो आपके फॉलोअर्स की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ेगी। यह मोज़ एप पर फॉलोअर्स बढ़ाने का काफी बेहतरीन तरीका है, जिसे आप फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

11. सभी वीडियो एक कैटेगरी में बनाए

Moj के अधिकतर क्रिएटर अपनी मर्जी से किसी भी कैटेगरी में वीडियो को अपलोड करते रहते है, तो ऐसे में जो लोग आपके वीडियो में Interested है, वे आपको फॉलो नही कर पाते है। क्योंकि आप कुछ वीडियो उनकी पसंद के डालते है और कुछ वीडियो उनकी पसंद के नही होते है।

अत: आप Moj पर किसी एक कैटेगरी में लगातार वीडियो बनाए जिसमें आप सबसे ज्यादा Comfort है। वैसे अगर आप अलग-अलग कैटेगरी में वीडियो बनाते है तो उन वीडियो को अपलोड करते समय वीडियो से संबंधित कैटेगरी में जरूर Add करे। इससे आपके वीडियो को उसी कैटेगरी के लोगो को दिखाए जाएंगे, जिससे आपके फॉलोअर्स बहुत तेजी से बढ़ सकते है।

12. Follow Back Trick का इस्तेमाल करें

आप Moj एप पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए Follow Back Trick का इस्तेमाल कर सकते है। इसमें आपको किसी दूसरे के Moj Account को फॉलो करना है और फिर उन्हे अपने अकाउंट को Follow Back करने के लिए कहना है।

लेकिन ध्यान दे कि आपका फॉलोअर बढ़ने पर उसे Unfollow न करें। क्योंकि इससे वह व्यक्ति भी आपको Unfollow नही करेगा। ऐसे में आपकी प्रोफाइल उस व्यक्ति के फॉलोअर्स को भी दिखेगी। अगर आपकी प्रोफाइल अच्छी है तो इस ट्रिक से आपको प्रत्येक फॉलो पर 10 से 50 फॉलोअर्स फ्री में मिल जाएंगे।

FAQs:

अगर आप Moj ऐप पर ढेर सारे फॉलोअर्स बना लेते है तो आप मोज़ एप्प से लाखों रूपये भी कमा सकते है। चलिए मैं आपको Moj से जुड़े कुछ ख़ास FAQs के बारे में बताता हूँ।

Q1. Moj किस देश का App है?

उत्तर: Moj एक भारतीय एप है जिसे Mohalla Tech Pvt. Ltd. कंपनी ने बनाया है, और यह Share Chat की पैरंट कंपनी भी है।

Q2. Moj App पर Followers कैसे बढ़ाएं?

उत्तर: Moj App पर फॉलोअर्स बढ़ाने के कई तरीके हैं, जिसमें Legal और Safe तरीके निम्नलिखित हैं-
1. Attractive Profile बनाए
2. Regular Video Upload करे
3. Thumbnail Attractive बनाए
4. Quality Content video बनाए
5. Popular Hashtag को Use करे
6. Video में Viral Song Use करें
7. Collaboration वीडियो बनाएं आदि।

इस आर्टिकल में मैने Moj App पर फॉलोअर्स बढ़ाने के अनेक तरीके बताएँ हैं.

Q3. Moj ऐप पर Likes कैसे बढ़ाएं?

उत्तर: अगर आप मोज़ एप्प पर लाइक बढ़ाना चाहते है तो इसके लिए वीडियो को युनिक और क्वालिटी कंटेंट के साथ बनाए। इसके साथ ही आप वीडियो में आकर्षक Thumbnail और Popular Hashtag का इस्तेमाल करें।

इसके अलावा अपने वीडियो को Viral Song के साथ बनाए। इससे आपके वीडियो के वायरल होने के चांस बढ़ जाएंगे जिससे लाइक्स भी बढ़ने के चांस बढ़ेंगे।

Q4. Moj ऐप पर Video कैसे बनाएं?

उत्तर: Moj App पर वीडियो बनाना काफी आसान है। आप निम्नलिखित तरीके से वीडियो बना सकते हैं।
1. आपको Moj App को ऑपन करना है
2. इसके बाद नीचे दिख रहें “+” वाले आइकन को क्लिक करें
3. अब आप कैमरे के आइकन को सेलेक्ट करके वीडियो बनाना शुरू कर सकते है
4. इसमें आप बहुत सारे फिल्टर, इफेक्ट्स और टूल्स का इस्तेमाल कर सकते है
5. इसके बाद आपको वीडियो अपलोड करने के लिए टाइटल, Description देना है
6. और फिर वीडियो की कैटेगरी को चुनना है
7. इसके बाद आपको वीडियो को अपलोड करना है

इस तरह आप Moj App पर वीडियो बना सकते है।

Q5. Moj ऐप पर Famous कैसे बने?

उत्तर: अगर आप Moj ऐप पर फैमश बनना चाहते है तो इसके लिए आप अपने वीडियो की क्वालिटी को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाएं और वीडियो को अपने Face के साथ सूट करें

इसके साथ ही आप वीडियों में Popular Hashtag और Viral Song का इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप Moj के चैलेंज में भाग ले, जिससे आप Moj App पर पॉपुलर या फैमश बन सकते है।

Q6. क्या Moj App से पैसे कमा सकते है?

उत्तर: हां, Moj App से पैसे कमा सकते है। मोज़ ऐप आपको वीडियो बनाने पर Mints देता है जिन्हे आप पैसे में बदल सकते है।

लेकिन इसके अलावा भी बहुत सारे तरीके है जिससे आप Moj App से पैसे कमा सकते हैं, जैसे की Sponsorship, Affiliate Marketing, Collaboration, Cross Promotion आदि।

निष्कर्ष:

Moj एक Short Video Entertainment एप्लीकेशन है जिसमें आप मनोरंजन के लिए वीडियो बना सकते है।

अगर आपके पास वीडियो बनाने की कोई स्कील है तो आप Moj App पर वीडियो अवश्य बनाए। इसमें आपको अनेक कैटेगरीयां मिल जाएगी, जिसमें आप अपने Interest वाली कैटेगरी में वीडियो बना सकते है।

अगर आपके अकाउंट पर ज्यादा फॉलोअर्स हो जाते है तो आप लाखों रूपये भी कमा सकते है। लेकिन सवाल आता है कि Moj App Par Followers Kaise Badhaye? इसके लिए मैने इस आर्टिकल में बहुत सारे तरीके बताएं हैं।

यदि आपको हमरा यह Moj Par Followers Kaise Badhaye पसंद आया है तो अपने दोस्तों या फॅमिली के साथ जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी यह जानकारी प्राप्त हो सकें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
आर्टिकल को शेयर करें 🙂:

नमस्कार! में दीपक भंडारी, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने अपनी पढाई B.A तक की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग के साथ-साथ ब्लॉगिंग का काम कर रहा हु। deepakbhandari.in एक बेस्ट हिंदी ब्लॉग लिस्ट में सामिल है जिसपर पैसे कमाने के साथ-साथ अपना खुदका ब्लॉग शुरू कैसे करें सम्पूर्ण जानकारी दे रहा हु। हमारे दी गई जानकारी से लाखों-करोड़ो लोग ऑनलाइन कमाई कर रहा है। यदि आपको इससे जुड़े कोई जानकारी चाहिए तो हमारे साथ बने रहे।

Leave a Comment