Tiki App Par Paise Kaise Kamaye 2023 – टिकी ऐप डाउनलोड करे और कमाए

Rate this post

यदि आप टिकी वीडियो ऐप का इस्तेमाल करते है तो आपके मन में भी यह ख़याल जरुर आया होगा कि Tiki App Se Paise Kaise Kamaye, इसीलिए आज मैं आपको Tiki App Kya Hai और टिकी ऐप डाउनलोड करके पैसे कैसे कमाए के बारे में बताऊँगा।

आप यह जरूर जानते होंगे कि टिकी ऐप से पैसे कमा सकते है लेकिन Tiki App Par Paise Kaise Kamaye, इसका जवाब आप शायद ही जाने होंगे। यह ऐप Tiktok की तरह ही पैसे कमाने वाला गज़ब का ऐप है, जिसमें आप वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते है।

टिकी वीडियो ऐप डाउनलोड करें और Tiki App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जाने

Tiki App एक पॉपुलर Tiki Short Video App है, जिसमें आप शॉर्ट वीडियो बना सकते है। इस ऐप की मदद से आप एक पॉपुलर सेलिब्रिटी भी बन सकते है। Tiki App से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जिससे आप एक महीने में लाखों रूपये भी कमा सकते हैं।

इस आर्टिकल में, मैं आपको Tiki App से जुड़े कई सवालों के जवाब दूंगा, जैसे- Tiki App Kya Hai? Tiki एप से पैसे कैसे कमाए? Tiki ऐप डाउनलोड कैसे करें? टिक्की पर लाइक कैसे बढ़ाए? (Tiki Video App Which Country) टिकी ऐप कौन सा देश का है?

तो चलिए अब हम यह जान लेते है कि Tiki App Se Paise Kaise Kamaye, लेकिन इससे पहले हम यह जानेंगे कि टिकी ऐप क्या है?

Table of Contents

Tiki App Kya Hai – टिकी ऐप क्या है?

Tiki App एक Short Video Sharing Application है, जिसमें आप शॉर्ट वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है और पैसे भी कमा सकते है। Tiki App Official Website से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, जैसे- Star एकत्रित करना, Live Video बनाना, Affiliate Marketing, Collaboration, Sponsorship, Self Promotion, Tiki Creator Promotion आदि।

Tiki App बिल्कुल Youtube Shorts और Instagram Reels की तरह ही है, जिसमें आप 60 सैकंड तक शॉर्ट वीडियो बना सकते है। इसमें आप अनेक कैटेगरी में वीडियो बना सकते है, जैसे- कॉमेडी, मनोरंजन, हँसी मज़ाक, मोटिवेशनल, आर्ट एंड क्राफ्ट, फनी वीडियो आदि।

इसमें आपको बहुत सारे फिल्टर भी मिलते हैं, जैसे-  ग्राफ़िक्स, कलर, इफ़ेक्ट और म्यूज़िक आदि। इसलिए वर्तमान में टिकि काफी पॉपुलर पैसे कमाने वाला ऐप बन चुका है, जिसे बहुत सारे लोग इस्तेमाल कर रहे हैं और ढेर सारे पैसे भी कमा रहे हैं।

उम्मीद है कि आपको अब तक पता चल चुका होगा कि Tiki App क्या है और Tiki App Se Paise Kaise Kamaye? मैं आपको इस आर्टिकल में टिकी वीडियो ऐप से पैसे कमाने के तरीको के बारे में विस्तार से भी बताऊंगा।

Tiki App Kis Desh Ka Hai – Tiki Video App Which Country

काफी लोग जानना चाहते है कि Tiki Short Video App Which Country? अगर आप भी जानना चाहते है तो मैं आपको बता दूं कि यह ऐप Singapore का है और इसका मुख्यालय भी Singapore में ही है। इसलिए आप इस Tiki App Official एप्लीकेशन से डॉलर में पैसे कमा सकते है।

यह “Paise Kamane Wala Real App” है, जिससे आप महीने में लाखों रूपये भी कमा सकते है। वर्तमान में Tiki ऐप्लीकेशन को करोड़ो लोग इस्तेमाल कर रहे हैं, अत: यह एक लोकप्रिय और सुरक्षित एप्लीकेशन है।

Tiki App Download कैसे करे? – टिकी ऐप डाउनलोड

टिकी ऐप डाउनलोड करना काफी आसान है क्योंकि यह ऐप आपको Play Store पर आसानी से मिल जाएगा। ध्यान दे कि Play Store पर Tiki नाम से एक अन्य दूसरा ऐप भी है, अत: निम्नलिखित प्रक्रिया से Real Tiki ऐप डाउनलोड करें।

  1. आप सबसे पहले अपना Play Store App ऑपने करे।
  2. इसके बाद सर्च बॉक्स में “Tiki Short Video App” लिखकर सर्च करें।
  3. अब आपको सबसे “Tiki – Short Video App” वाले ऐप को इंस्टॉल करना है, जिसे Dol टेक्नॉलोजी ने लांच किया है।
  4. इंस्टॉल करने के लिए आपको हरे “Install” बटन पर क्लिक करना है।
  5. कुछ समय बाद यह ऐप डाउनलोड हो जाएगा, जिसमें आप अकाउंट बनाकर पैसे कमा सकते है।
App Nameटिकी वीडियो ऐप
Total Downloads10 Cr+
Rating4.4/5 Stars
Review By5.54 L
App CategoryEntertainment
Launch ByDol Technology Pvt. Ltd.
App Size48 Mb
Tiki App LinkClick Here

Tiki App में अकाउंट कैसे बनाए?

टिकी एप्प से पैसे कैसे कमाए, यह जानने से पहले आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना होगा। Tiki App में आप Mobile Number, Google या Facebook से अपना Account बना सकते है। चलिए मैं आपको Tiki App में अकाउंट कैसे बनाए, की पूरी प्रक्रिया बताता हूं।

स्टेप 1. आपको सबसे पले Tiki एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।

स्टेप 2. अब आपको Tiki एप ऑपन करना है, जिसमें आपको “Tiki Short Video” दिखाई देंगे।

Advertisement

स्टेप 3. आपको इसमें सबसे नीचे दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना है, और अपना Account Create करना है।

स्टेप 4. प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर या गूगल से अकाउंट बना सकते है।

स्टेप 5. आपको नंबर दर्ज करना है, और फिर “Sign Up/Log In With Phone” पर क्लिक करना है।

स्टेप 6. अब आपको एक Otp मिलेगा, उसे दर्ज करके “Verify” करें।

स्टेप 7. इसके बाद आपको एक पासवर्ड डालना है जिसे आप याद रख सके।

स्टेप 8. पासवर्ड बनाने के बाद आपको अपना Username डालना है. यूजरनेम बिल्कुल युनिक होता है, जैसे- Premjatol12. यूजरनेम डालने के बाद आपको “Create” पर क्लिक करना है, लेकिन ध्यान दे कि आपको यूजरनेम और पासवर्ड हमेशा याद रखना है।

स्टेप 9. अब आपको अपना प्रोफाइल फोटो अपलोड करना है। वैसे आप चाहे तो इसे Skip भी कर सकते है।

स्टेप 10. अब आपका Tiki App Account बन गया है। अगर आप अपनी प्रोफाइल को और अधिक “Edit” करना चाहे तो इंस्टाग्राम की तरह एडिट कर सकते है।

चलिए अब हम बात करते है कि Tiki एप से पैसे कैसे कमाए?

Tiki App Se Paise Kaise Kamaye – टिकी ऐप पर पैसे कैसे कमाए?

जैसा की मैने आपको बताया कि Tiki App से पैसे कमाने के एक नही बल्कि बहुत सारे तरीके हैं। अब आप टिकी ऐप में अपने अकाउंट को Monetize करके पैसे कमा सकते है। और इसके अलावा भी अनेक तरीकों से आप पैसे कमा सकते हैं, जो निम्नलिखित हैं।

1. Star एकत्रित करके Tiki App से पैसे कमाए

अगर आपने टिकी वीडियो ऐप को इस्तेमाल किया है तो आपने वीडियो में शेयर के नीचे “Star” का आइकन जरूर देखा होगा, जिसे यूजर वीडियो पसंद आने पर क्लिक करते है। और इन्ही Stars की मदद से आप पैसे कमा सकते है।

टिकी ऐप पर जितने ज्यादा Stars मिलेंगे, आपको उतने ही ज्यादा पैसे भी मिलेंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि Tiki App Se Kitna Paisa Milta Hai. तो मैं आपको बता दूं कि आप 500 Stars से 1 डॉलर कमा सकते है, यानी लगभग 78 रूपये कमा सकते है।

ऐसी Earning के लिए आपके अकाउंट में Grey Verification Badge होना चाहिए, जिसके लिए आपको Tiki के कुछ Criteria के अनुसार ही वीडियो बनाने होंगे। Tiki Short Video बनाने पर आपको T-Coins भी मिलते हैं, जिन्हे आप Star में बदल सकते है और फिर Star को पैसो में बदल सकते है।

2. Tiki App पर Live आकर पैसे कमाए

Tiki App में क्रिएटर्स Live आकर ऑडियंस के साथ बातचीत कर सकते है। अगर आप ऑडियंस के पूछे गए Tiki App Questions And Answers के जवाब अच्छे से देते है तो ऑडियंस आपको Star और Gift देती है। आप Gift को स्टार में बदल सकते है, और फिर Star को पैसे में, जिससे आप ढेर सारे पैसे कमा सकते है।

आप Live मे Pk Battle खेलकर और अधिक Star कमा सकते है। इसमें दो टिकि एक साथ कुछ मिनट के लिए लाइव रहते है, जिसमें ऑडियंस पसंदीदा क्रिएटर को Star और गिफ्ट देती है। इस गेम में जिस क्रिएटर को ज्यादा Star मिलते है, वह जीत जाता है।

3. Collaboration से Tiki App से पैसे कमाए

Tiki App Par Paise Kaise Kamaye जानने के लिए इसे पढ़े। आप अपने Tiki Account पर बहुत सारे Followers और Views ला सकते है। अगर आप ऐसा कर पाते है तो आप Tiki की मदद से एक सैलिब्रिटी बन जाएंगे। इसके बाद आप Collaboration करके ढेर सारे पैसे कमा सकते है।

Tiki पर बहुत सारे छोटे टिकी क्रिएटर्स होते हैं जो अपने वीडियो को Viral करने के लिए बड़े टिकी क्रिएटर्स से संपंर्क करते है ताकि वे उनके वीडियो को प्रमोट कर सके।

अगर आपके अकाउंट पर ज्यादा फॉलोअर्स और व्यूज है तो आप छोटे टिकी क्रिएटर्स के साथ कॉलेब्रेशन वीडियो बना सकते है और इसके लिए आप कुछ पैसे चार्ज कर सकते है।

4. Refer And Earn से Tiki App से पैसे कमाए

आपको गूगल में बहुत सारी रेफरल वेबसाइट और ऐप मिल जाएंगे जिन्हे आप Tiki App में रेफर करके पैसे कमा सकते है। उदाहरण के लिए आप Tiki App से Upstox App को रेफर कर सकते है, जिसके बदले Successful Refer पर आपको 1200 रूपये मिलेंगे।

वैसे अलग-अलग ऐप और वेबसाइट रेफर करने पर आपको अलग-अलग कमीशन देती है। आप Tiki App की मदद से Upstox App, Paytm Money, Phone Pe, Ezioc, Link Shortener आदि को रेफर करके ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं।

5. Url Shortener से Tiki App से पैसे कमाए

Link Shortener वेबसाइट की मदद से भी आप Tiki से पैसे कमा सकते है। Link Shortener किसी भी Url या लिंक को छोटा कर सकता है, जिसे आप कहीं भी शेयर करके पैसे कमा सकते है। अगर कोई व्यक्ति आपकी बनाई हुई शॉर्ट लिंक को क्लिक करता है तो उसके बदले आपको पैसे मिलेंगे।

इसमें आप जब किसी Url को छोटा करके शेयर करते है और अगर कोई उसे क्लिक करता है तो उसे कुछ सेकंड के लिए विज्ञापन दिखाई देता है। और उसी विज्ञापन को दिखाने के लिए आपको पैसे मिलते हैं।

आपको गूगल पर बहुत सारी Url Shortener Websites मिल जाएगी, जैसे:-

  1. Shorte.St
  2. Adf.Ly
  3. Za.Gl
  4. Shrinkme.Io
  5. Shortzon.Com
  6. Ouo.Io आदि।

6. Affiliate Marketing से Tiki App से पैसे कमाए

Tiki ऐप की मदद से आप एफिलिएट मार्केटिंग करके ढेर सारे पैसे कमा सकते है, जिसके लिए आपको एक एफिलिएट प्रोग्राम (जैसे- Amazon) को ज्वॉइन करना होगा। इसके बाद आपको Amazon के कुछ प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक को जनरेट करना होगा।

अब आप इस लिंक को Tiki Video में शेयर कर सकते है। अगर आपकी कोई व्यक्ति आपकी एफिलिएट लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसके बदले आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिल जाएगा। इस तरह आप बहुत सारी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन करके Tiki पर प्रोडक्ट बेच सकते है और पैसे कमा सकते है।

7. Self-Promotion करके Tiki App से पैसे कमाए

आप Tiki Short Video App की मदद से खुद का प्रमोशन करके भी पैसे कमा सकते है, लेकिन कैसे? चलिए मैं आपको बताता हूं। अगर आपके पास कोई यूट्यूब चैनल या ब्लॉग है तो उसकी लिंक को Tiki Video में शेयर करके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर और ब्लॉग पर ट्राफिक बढ़ा सकते है।

इसके बाद आप अपने यूट्यूब चैनल और ब्लॉग को Google Adsense से Monetize करके ढेर सारे पैसे कमा सकते है। आप Tiki की ऑडियंस को Instagram, Telegram, Facebook, Twitter इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी ले जा सकते है और पैसे कमा सकते है।

8. Sponsorship की मदद से Tiki App से पैसे कमाए

बहुत सारी कंपनीयां सोशल मीडिया पर पॉपुलर लोगों की तलाश करती है ताकि उनकी मदद से वे अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सके। Tiki Video App एक बहुत ही पॉपुलर ऐप है, जिसमें अगर आपके अकाउंट पर बहुत सारे फॉलोअर्स और व्यूज आते हैं तो कोई न कोई कंपनी आपको स्पोंसर्शिप का ऑफर जरूर देगी।

आप अपनी पॉपुलर्टी के हिसाब से उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए अपनी मर्जी से पैसे ले सकते है। आप एक प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए लाखों रूपये भी ले सकते है, लेकिन इसके लिए आपके अकाउंट पर मिलियन में फॉलोअर्स और व्यूज होने चाहिए।

9. ब्रांड प्रमोशन से Tiki App से पैसे कमाए

अगर आप Tiki App पर एक सैलिब्रिटी बन चुके है तो आपको ब्रांड प्रमोशन के लिए भी ऑफर आ सकते है। आप यह जरूर जानते होंगे कि अभी हाल ही में “अक्षय कुमार” ने विमल पान मसाला के लिए ब्रांड प्रमोशन का काम किया था।

इसी तरह आप भी किसी ब्रांडेड कंपनी के लिए ब्रांड प्रमोशन का काम कर सकते है, जिसके लिए आपको बहुत सारे पैसे मिलेंगे जिसके बारे में आपने पहले कभी सोचा भी नही होगा। आप किसी ब्रांडेड कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर भी बन सकते है।

10. खुद के प्रोडक्ट बेचकर Tiki App से पैसे कमाए

अगर आपका खुद का कोई बिज़नेस है तो आप अपने प्रोडक्ट को Tiki ऐप की मदद से बेच सकते है। हालांकि इसके लिए आपको सबसे पहले एक ई-स्टोर या ई-कॉमर्स वेबसाइट बनानी होगी। आप चाहे तो Amazon, Meesho आदि में अपना ऑनलाइन स्टोर बना सकते है।

इसके बाद आप अपने प्रोडक्ट की लिंक को Tiki Video में शेयर कर सकते है। अगर आपको कोई भी ऑर्डर आता है तो उसके डिलीवर करके ढेर सारे पैसे कमा सकते है। इससे आपका बिज़नेस भी ऑनलाइन बन जाएगा, और कमाई भी कई गुना बढ़ जाएगी।

टिक्की पर लाइक कैसे बढ़ाए?

अभी हमने जाना कि Tiki App Se Paise Kaise Kamaye? लेकिन टिकी ऐप से पैसे कमाने के लिए वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा Likes और Views लाने की जरूरत होती है।

अगर आप टिक्की पर लाइक बढ़ाना चाहते है तो आप निम्नलिखित तरीके से अपने लाइक बढा सकते हैं।

  1. हमेशा लगातार वीडियो अपलोड करें।
  2. वीडियो में कंटेंट की क्वालिटी अच्छी हो।
  3. वीडियो को पॉपुलर गाने पर बनाए।
  4. शॉर्ट्स में ट्रेंडिंग हैशटेग का इस्तेमाल करे।
  5. वीडियो को एक सही समय पर अपलोड करे।
  6. टिकी वीडियो को अपनी सोशल मीडिया पर अपलोड करे।
  7. लाइक बनाने के लिए गूगल से कुछ वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है।

Tiki App के Features क्या-क्या हैं?

टिकी एप में आपको बहुत सारे आसान फिचर मिल जाएंगे, जिसे आप बहुत आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे:-

  1. Home: जब आप टिकी एप को ऑपन करते है तो स्वत: ही टिकी वीडियो Play होने लगते है। इसी पेज को होम पेज कहा जाता है, जिसमें आपको नीचे की तरह कुछ फिचर मिलेंगे, जैसे- Search, Notification, Profile, Discover आदि।
  2. Live: इसमें आप किसी अन्य क्रिएटर के साथ लाइव भी आ सकते है और ढेर सारे पैसे भी कमा सकते है।
  3. Search: इस फिचर से आप कोई भी वीडियो और टिकी अकाउंट को ढूंढ सकते है।
  4. Profile: इस ऑप्शन में आप अपनी प्रोफाइल को Edit करके प्रोफेशन बना सकते है। इसमें आप अपने Followers, Following और Likes देख सकते है।
  5. Discover: होम पेज पर सबसे ऊपर आपको एक Discover का फिचर मिलता है जिसमें आप पॉपुलर टिकी वीडियो देख सकते है।
  6. Notification: इसमें आपको Like, Comment, Follow आदि की नॉटिफिकेशन मिलती है।
  7. Follow: Discover ऑप्शन के पास में ही Follow का बटन मिलता है, जिससे आप किसी भी पसंदीदा टिकी क्रिएटर को फॉलो कर सकते है।
  8. For You: टिकी एप बाई डिफॉल्ट इसी पर सेट रहता है जिसमें आपको Feed की बहुत सारी वीडियो दिखाई देगी।

Tiki App में Video कैसे Upload करे?

Tiki एप में वीडियो बनाना काफी आसान है क्योंकि इसमें आपको वीडियों बनाने के लिए कई सारे आसान फिचर मिल जाएंगे। और वैसे भी इसमें आपको 15 से 60 सैकंड का ही वीडियो बनाना पड़ता है।

टिकी एप पर वीडियो अपलोड करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें:-

स्टेप 1. आपको सबसे पहले App ऑपन करना है और “+” आइकन को क्लिक करना है।

स्टेप 2. अब कैमरा ऑपन हो जाएगा, जिसमें आप वीडियो सूट कर सकते है। वैसे आप चाहे तो गैलरी से भी वीडियो को सीधा अपलोड कर सकते है।

स्टेप 3. टिकी ऐप में वीडियो सूट करते वक्त आप म्यूज़िक, स्टीकर, टेक्स्ट, इफेक्ट और फिल्टर आदि फिचर का इस्तेमाल करके Attractive वीडियो बना सकते है।

स्टेप 4. शॉर्ट वीडियो बनाने के बाद आपको अपने वीडियो का Title और Description देना होगा। इसके बाद कुछ पॉपुलर Hashtag का इस्तेमाल करना है।

स्टेप 5. अंत में आपको अपना वीडियो अपलोड करना है।

Faqs – Tiki App Se Paise Kaise Kamaye – टिकी एप्प से पैसे कैसे कमाए?

Tiki App से जुड़े कुछ Faqs के बारे में जाने:-

टिकी ऐप किस देश का है?

उत्तर: यह ऐप Singapore देश का है, जिसे Dol Technology Pte कंपनी ने बनाया है।

Tiki में 1 डॉलर कब मिलता है?

उत्तर: अगर आप 500 Stars प्राप्त कर लेते है तो आपको 1 डॉलर मिलेगा, यानी लगभग 78 रूपये।

टिकी एप्प से पैसे कैसे कमाए?

उत्तर: टिकी एप में पैसे कमाने के लिए Grey V Badge प्राप्त करना जरूरी है, तभी आप Star और Live ऑप्शन की मदद से पैसे कमा सकते है। हालांकि आप अन्य तरीको से भी पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

Conclusion:- Tiki App Par Paise Kaise Kamaye

अगर आप जानना चाहते है कि घर पर रुपए कैसे कमाए, तो इसके लिए Tiki एक गज़ब का एप है। इसमें आपको पैसे कमाने के लिए एक नही बल्कि बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे। टिकी ऐप डाउनलोड Mp3 ऐप में आपको केवल लगातार शॉर्ट वीडियो बनाने पड़ते है, जिसके बाद फॉलोअर्स, लाइक, व्यूज और स्टार मिलने पर आप पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

इस आर्टिकल में, मैने Tiki App Se Paise Kaise Kamaye, के लिए ढेर सारे तरीके बताए हैं, जिससे आप मस्त पैसे कमा सकते है।

दूसरे ऐप से पैसे कमाने के लिए इसे पढ़े:-

DSL App क्या है और इसे घर बैठे पैसे कमाए

Sikka App क्या है और इसे पैसे कैसे कमाए

Taxaal App Se Paise Kaise Kamaye – टक्साल एप से पैसे कैसे कमाए सभी तरीका जाने

Sharing Is Caring:
digitalbhandari

DeepakBhandari.in एक बेस्ट हिंदी ब्लॉग लिस्ट में सामिल है जिसपर घर बैठे पैसे कैसे कमाए और पैसा कमाने वाला गेम और पैसा कमाने वाला ऐप साथ-साथ अपना खुदका ब्लॉग शुरू कैसे करें सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है जिसे पैसिव इनकम कर सके | यदि आपको इसे जुड़े कोई जानकारी चहिये तो यह हिंदी के बेहतरीन ब्लॉग आपके लिए है |

Leave a Comment