Facebook Page Monetize Kaise Kare 2023 – फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करें जाने डिटेल में

3/5 - (2 votes)

Facebook Page Ko Monetize Kaise Kare: यदि आपके पास एक बढ़िया फॉलोअर्स वाले फेसबुक पेज है और फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी में जानना चाहते है तो आज का लेख जरुर पढ़े। आज के लेख में मैं आपको फेसबुक पेज कैसे बनाए, फेसबुक पेज पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए और फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करें? सभी तरीकों के बारे में जानकारी दूँगा।

Facebook एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जो लगभग हर इंटरनेट यूजर के मोबाइल फोन में आपको मिल जाएगा फेसबुक पर यूजर अपनी प्रोफाइल बनाकर फोटो, वीडियो और Text मैसेज के रूप में अपने विचार, भावनाएं, कंटेंट आदि को अपने फेसबुक फ्रेंड के साथ शेयर कर सकते हैं।

फेसबुक को मार्क जुकरबर्ग के द्वारा बनाया गया था अभी हाल ही में फेसबुक का नाम बदलकर Meta कर दिया गया है। फेसबुक पर आप अपनी प्रोफाइल पर अधिकतम 5000 दोस्तों को ही जोड़ सकते हैं।

अगर आप उससे ज्यादा लोगों से दोस्ती करना चाहते हैं। तो आपको एक फेसबुक पेज बनाना पड़ता है फेसबुक पेज बनाकर आप नियमित रूप से कंटेंट उस पर अपलोड कर सकते हैं।

अगर आप Facebook Page Monetize Kaise Kare (फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करें) सही, सटीक और Complete Information लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट के साथ अंत तक जुड़े रहे।

उससे पहले हम आपको फेसबुक के बारे में जानकारी देते है। अगर आपने अभी तक फेसबुक पेज नहीं बनाए है तो पिछली आर्टिकल को पढ़े, Click Here: नया फेसबुक पेज कैसे बनाए?

Table of Contents

फेसबुक क्या है?

Facebook एक Social Media Platform है, जो एप्लीकेशन और वेबसाइट दोनों रूपों में उपलब्ध है आप फेसबुक को मोबाइल फोन, लैपटॉप और टेबलेट की मदद से Access कर सकते हैं।

फेसबुक पर आप देश और विदेश के दोस्त बना सकते हैं और उन तक अपने विचारों और भावनाओं आदि को शेयर कर सकते हैं फेसबुक पर आप अपने दोस्तों के साथ मैसेज के जरिए चैट भी कर सकते हैं।

फेसबुक पेज क्या है? – What Is Facebook Page In Hindi?

फेसबुक पेज, फेसबुक के द्वारा दिया गया एक ऐसा फीचर है। जहां पर यूजर Digital Marketing, Sponsorship, या फिर अपने खुद के Product और वीडियो आदि पोस्ट कर सकता है।

किसी भी फेसबुक पेज को अनगिनत लोग देख सकते हैं और अनगिनत लोग उससे जुड़ सकते हैं फेसबुक पेज की आवश्यकता विशेष रूप से इसलिए होती है, क्योंकि फेसबुक प्रोफाइल पर अधिकतम 5000 लोगों को ही जोड़ा जा सकता है।

फेसबुक पेज पर पोस्ट करने का अधिकार सिर्फ पेज एडमिन के पास ही रहता है फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो भी किया जा सकता है, साथ ही उस पेज की पोस्ट पर प्रतिक्रिया भी जाहिर की जा सकती है।

ज्यादातर फेसबुक पेज पैसा कमाने के लिए बनाए जाते हैं बहुत से लोग तो ऐसे हैं, जो फेसबुक पेज बना कर और उसे मुद्रीकरण करके पैसा कमाते हैं यहां हम फेसबुक पेज मोनेटाइजेशन की ही बात करेंगे।

पैसा कमाना चाहते है तो इसे पढ़े:

Free Me Paise Kaise Kamaye 2023 – घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाए 2023 | घर बैठे फ्री में पैसे कमाने का तरीका 30+ जाने और कमाए ₹ 1000 रोज से ज्यादा

Best Paisa Kamane Wala Game Download – फ्री में पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड | पैसा कमाने वाला गेम डाउनलोड करे और रोजाना पैसा कमाओ

Advertisement

50+ Paisa Kamane Wala App APK Download – पैसा कमाने वाला ऐप | रियल पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करे और ₹4000 तक कमाओ

फेसबुक पेज कैसे बनाएं – Facebook Page Create Kaise Kare

Facebook Page Create Kaise Kare इसके लिए हम आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने के लिए कहेंगे:-

  • सबसे पहले आपको फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल आईडी और पासवर्ड डालकर “with facebook login” करनी है।
  • इसके बाद आप अपनी प्रोफाइल में दाई ओर तीन बिंदु देखेंगे उस पर क्लिक करें।
  • जब आप पेज को नीचे की तरफ स्क्रोल डाउन करेंगे तो वहां पर आपको Pages का ऑप्शन दिखाई देगा आपको वही क्लिक करना है।
  • अब अगली इंटरफेस में आपको सबसे ऊपर Left Side में “Create” वाला बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप फेसबुक पेज बना सकते हैं।

फेसबुक पेज की आवश्यकता क्यों पड़ती है?

  • अपने विचारों और कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए।
  • फेसबुक की मदद से पैसा कमाने के लिए।
  • Digital Marketing करने के लिए।
  • स्पॉन्सरशिप और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए।
  • फेसबुक मोनेटाइजेशन प्रोग्राम (Facebook Creator Studio Monetization 2023) के तहत पेज को मोनेटाइज करके पैसा कमाने के लिए।

फेसबुक पेज मोनेटाइजेशन के लिए योग्यता – Facebook Page Monetization Eligibility 2023

  • आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आपके फेसबुक पेज पर लाइक या Followers की संख्या 10,000 या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आपके पेज पर अपलोड की गई वीडियो पर पिछले 60 दिनों में कम से कम 10,000 घंटों का वॉच टाइम होने चाहिए।
  • Monetization के तहत आपकी उसी वीडियो पर Ads दिखाए जाएंगे जो 3 मिनट से अधिक की है।
  • User द्वारा आपकी वीडियो को 1 मिनट से अधिक समय पर देखने के बाद ही View Count होगा।
  • आपकी वीडियो में किसी भी तरह का हिंसक, सांप्रदायिक, आतंकवाद समर्थित और अश्लील प्रकार का Content नहीं होना चाहिए।

फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करें? (Facebook Page Monetize Kaise Kare)

Facebook Page Monetize Kaise Kare - Facebook Page Create Kaise Kare - Facebook Page Ko Monetize Kaise Kare

Facebook Page Ko Monetize Kaise Kare के लिए सभी आवश्यक शर्तें पूरी करने के बाद अब आप नीचे दिए गए स्टेप फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको फेसबुक की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करके आईडी और पासवर्ड डालकर अपनी प्रोफाइल को ओपन करना है।
  • आपको वहां पर “फेसबुक क्रिएटर स्टूडियो मुद्रीकरण” का विकल्प दिखाई देगा उसे ओपन करें।
  • वहीं पर बाई तरफ आपको “Monetization” का विकल्प मिलेगा उसे चुने।
  • अगर आपका पेज मोनेटाइजेशन की सभी शर्तें पूरी करता है, तो आपको In-Steam Ads का विकल्प दिखाई देगा।
  • In-Steam Ads को ON करने के बाद अब आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स देनी है जिसमे फेसबुक आप की कमाई भेजेगा।

आप इसी तरह इन स्टेप्स को फॉलो करके अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

लेटेस्ट पैसे कमाने के तरीके:

Ads Exchange Se Paise Kaise Kamaye – अड्स एक्सचेंज क्या है और गूगल से पैसा कैसे कमाए?

Gaon Me Paise Kaise Kamaye Tarike – गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका 15 – 20 हजार आसानी से कमाओ

Youtube Channel Monetization Kaise Kare – यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं और यू ट्यूब से पैसा कैसे कमाए घर बैठे हिंदी में पढ़े

Facebook Page Se Earning Kaise Kare – फेसबुक पेज मुद्रीकरण करने के अन्य तरीके

#1. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए

Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye जानने के लिए इसे पढ़े। आप किसी Affiliate Marketing के द्वारा भी अपने फेसबुक पेज को Monetize कर सकते हैं। हालाकि यह फेसबुक पेज मोनेटाइज करने का एक Indirect तरीका है लेकिन इस तरीके से कमाई बहुत ज्यादा होती है।

इस तरीके से फेसबुक मुद्रीकरण पात्रता के लिए आपको किसी अच्छे Affiliate Program से जुड़ कर अपने फेसबुक पेज पर उस नेटवर्क के प्रोडक्ट का प्रमोशन करना होता है।

जब आप के फेसबुक पेज से कोई प्रोडक्ट खरीदा जाता है। तो Affiliate Network के द्वारा आपको पैसा दिया जाता है।

#2. FB Page पर पेड प्रमोशन करके पैसे कमाए

Facebook Page Se Earning Kaise Kare के बारे में यहाँ बताया जाएगा। यह भी फेसबुक पेज को मोनीटाइज करने का एक अप्रत्यक्ष तरीका है लेकिन इसकी मदद से भी बहुत अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।

फेसबुक पेज को इस तरीके से मोनेटाइज करने के लिए आप के पेज पर अच्छी खासी संख्या में फॉलोअर्स का होना जरूरी है। फेसबुक पेज पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? हमने अच्छी तरह जानकारी दी है जिसे पढ़ सकते हैं।

फिर आप अपने फेसबुक पेज पर किसी भी ब्रांड कंपनी या संगठन के प्रोडक्ट या सर्विस को Promote कर सकते हैं और उसके बदले में उनसे पैसे Charge कर सकते हैं।

इन सबके अलावा आप अपने फेसबुक पेज पर Sponsor पोस्ट शुरू करके और किसी अन्य फेसबुक यूजर का प्रमोशन करके भी इस तरीके से फेसबुक रील मुद्रीकरण कर सकते हैं।

#3. प्रोडक्ट खेलकर करके पैसे कमाए

Facebook Page Monetize करने के लिए यह भी एक बहुत शानदार तरीका है अगर आप कोई ऐसा काम या बिजनेस करते हैं जिसमें आप खुद के Product Manufacture करते हैं। तो आप उनकी Branding और Marketing अपने फेसबुक पेज के जरिए कर सकते हैं।

इस तरीके से अपने फेसबुक पेज को Monetize करके बेसिकली आप अपने बिजनेस को बढ़ाते हैं और फेसबुक पेज की मदद से अपने बिजनेस के लिए नए-नए कस्टमर लाते है।

जब आप अपनी Products फेसबुक पेज पर Promote करते हैं और लोगों के द्वारा वह खरीदे जाते हैं तो आप की कमाई होती है।

#4. Audience Network से पैसे कमाए

यह फेसबुक का ही एक Monetization प्रोग्राम है जिसमें आप किसी भी फेसबुक पेज को गूगल ऐडसेंस की तरह मोनेटाइज कर सकते हैं और पैसे कमा सकते है।

जब आप इस तरह से अपने Facebook Page Monetisation करके उस पर वीडियो और आर्टिकल पोस्ट करते हैं और वह Content अन्य यूजर्स के पास पहुंचता है तो आप की कमाई होती है।

फेसबुक पेज से पैसे कमाने का यह बहुत ही शानदार तरीका है जिसे आज के समय में बड़े-बड़े सोशल मीडिया Owner इस्तेमाल करके अच्छा पैसा कमा रहे हैं।

फेसबुक प्रोफाइल मोनेटाइज प्रोग्राम सबसे खास बात यह है कि आपको यहां पर Google Adsense की तरह ही CPC और RPM मिलता है।

इसे पढ़िए:

30+ Cricket Se Paise Kamane Wala Apps 2023 | क्रिकेट में पैसा कमाने वाला ऐप डाउनलोड और ऑनलाइन फैंटेसी क्रिकेट खेलकर हजारों कमाओ

Sawal Ka Jawab Dekar Paise Kamaye – क्विज खेलो पैसा जीतो 2023 | सवालों का जवाब देकर पैसे जितने वाला ऐप डाउनलोड की पूरी जानकारी (क्विज़ वाला गेम चलाओ)

Teen Patti Game Paytm Cash Apk Download – तीन पत्ती पैसा कमाने वाला गेम | तीन पत्ती रियल कैश गेम Paytm डाउनलोड करे और ₹5000 हजार तक कमाओ

फेसबुक पर पेज बनाने के फायदे

फेसबुक पेज के फायदे कई सारे है जैसे:

  • फेसबुक पेज की मदद से आप खुद की एक Audience Build कर सकते हैं।
  • फेसबुक पेज की हेल्प से आप कई तरीकों से पैसा कमा सकते हैं।
  • अगर आप इस तरह का पेज बनाते हैं तो आप Creator के रूप में प्रसिद्ध हो जाते हैं।
  • आप अपने पेज की मदद से अपनी भावनाओं, विचारों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
  • Facebook Page पर वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं।
  • और Facebook Monetization Eligibility Appeal करके अपने फेसबुक से ढेर सारा पैसे कमा सकते हैं।

संबंधित प्रश्न (FAQs) – Fb Page Monetization Eligibility 2023

Facebook Page Monetize करने की क्या शर्ते हैं?

Monetization Facebook Page Eligibility में आपकी फेसबुक पेज पर कम से कम 10,000 लाइक या फॉलोअर्स होने चाहिए यह सबसे महत्वपूर्ण शर्त है।

फेसबुक पेज मोनेटाइज होने पर कैसे कमाई होती है?

जब आपका फेसबुक पेज Monetize हो जाता है, तो आपके फेसबुक पेज की वीडियो में In-Steam Ads दिखाई देते हैं जिससे आपकी कमाई होती है।

फेसबुक पेज पर कम से कम कितनी वीडियो हो ताकि वह मोनीटाइज हो सके?

फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए आपके पेज पर कम से कम 5 वीडियो होनी चाहिए।

फेसबुक पेज क्या होता है?

यह एक तरीके से यूजर प्रोफाइल अकाउंट ही होता है जहां पर आप 5000 से ज्यादा लोगों को जोड़ सकते हैं।

फेसबुक पेज से पैसे कमाने के अन्य तरीके क्या है?

1. In Stream Ads
2. Fan Subscription
3. Stars
4. Instant Articles
5. Paid Online Event
6. In Stream Ads For Live
7. Brand Collabs Manager

सारांश:- फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करें – Facebook Page Monetize Kaise Kare

दोस्तों इस लेख के द्वारा हमने आपको आज फेसबुक पेज मोनेटाइजेशन के बारे में Complete Information दी है। हम उम्मीद करते हैं, कि इस पोस्ट के अलावा आपको Facebook Page Monetize के बारे में जानने के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

अगर आपको फेसबुक पेज पर पैसे कैसे कमाए जानकारी के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के अन्य तरीके से बारे में जानना चाहते है तो digitalbhandari.in को अवस्य फॉलो करे।

अगर आप इंटरनेट से जुड़ी हुई इसी तरह की शानदार जानकारी पढ़ना पसंद करते हैं तो हमारी इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

पैसे जितने के लिए इसे पढ़िए:

Paisa Wala Carrom Board Game Download – पैसा जीतने वाला कैरम बोर्ड 2023 | बेस्ट पैसे कमाने वाला कैरम बोर्ड डाउनलोड करे और पेटीएम कैश कमाओ

Call Break Game Paytm Cash Apk Download 2023 – कॉल ब्रेक गेम पैसा कमाने वाला खेले और पैसे कमाए (Daily Earning Call Break Games)

कपड़े हटाने वाला ऐप कौन सा है और फोटो से कपड़ा कैसे हटाए? जाने? (Best Photo Se Kapde Hataye App Download)

Paytm Spoof APK Download 2023 – स्पूफ पेटीएम डाउनलोड करना सीखे! जाने कैसे? (Spoof Paytm 10.6 Apk Download)

Video Dekh Kar Paise Kamane Wala Apps (Daily ₹700+) | वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला एप डाउनलोड करे और कमाओ

Sharing Is Caring:
digitalbhandari

DeepakBhandari.in एक बेस्ट हिंदी ब्लॉग लिस्ट में सामिल है जिसपर घर बैठे पैसे कैसे कमाए और पैसा कमाने वाला गेम और पैसा कमाने वाला ऐप साथ-साथ अपना खुदका ब्लॉग शुरू कैसे करें सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है जिसे पैसिव इनकम कर सके | यदि आपको इसे जुड़े कोई जानकारी चहिये तो यह हिंदी के बेहतरीन ब्लॉग आपके लिए है |

Leave a Comment