Onecode App: आज के समय इंटरनेट पर ऐसे कई सारे ऐप उपलब्ध है जहां पर आप आसानी से कुछ काम करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते है। बढ़ती टेक्नोलॉजी के कारण कई सारे लोग इन ऐप्स के बारें में जान रहे है और उनको अपनी सर्विस देकर अपने अनुसार अतिरिक्त पैसा कमा रहे है। इस तरह की ऐप्लिकेशन में Onecode App भी शामिल है जो कि हाल ही में काफी ज्यादा चर्चा में आ रहा है।
क्या है Onecode App
यह एक ऐसा ऐप है जो आपको आसान तरीके से पैसे कमाने की अनुमति देता है। इसे App Vistas TechnoLabs Pvt Ltd द्वारा लॉच किया गया है। इसमें उपयोगकर्ता कई सारे Demat Account बना सकता है, लोगो के Bank Account बना सकते है और क्रेडिट कार्ड भी बेंच सकते है।
इसके अलावा आप इस ऐप का इस्तेमाल करके विभिन्न बिलो का भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज आदि के लिए ऑनलाइन भुगतान कर सकते है और पैसे कमा सकते है। इस ऐप का इस्तेमाल करके प्रतिदिन 400 रुपये से 500 रुपये तक आसानी से कमाये जा सकते है।
पैसे कमाने वाले ऐप्ससे पैसे कमाने के लिए इसे पढ़ें:
टक्साल एप से पैसे कैसे कमाए सभी तरीका जाने
कैसे बनाए Onecode App पर अपना अकाउंट
Onecode App को एक्सेस करने के लिए इस ऐप में अपना अकाउंट बनाना होता है। इसके लिए सबसे पहले मोबाइल में ऐप को ऑपन करे और उसमें अपनी भाषा चुने।
इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर Continue विकल्प क्लिक करें। इसके बाद अपना नाम डाले और Sign Up के विकल्प पर क्लिक करें।
अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे डालकर मोबाइल नंबर को वेरीफाई करें। इसके बाद अपने एरिया का पिन कोड डालकर अपनी लोकेशन सेलेक्ट करें।
अब आपको अपना वन कोड दिखाई देगा जिसे आप Choose Different के ऑप्शन पर क्लिक करके बदल सकते है।
इस तरह से आपका अकाउंटर बन तैयार हो जाएगा लेकिन अब आपको अपनी KYC कंप्लीट करनी होगी। इसके लिए Proceed के विकल्प पर क्लिक करें।
इसके बाद आपका जो नाम पैन कार्ड में लिखा है वही नाम यहां पर लिखे और आप किन किन केटेगिरी के अंदर काम करना चाहते है उन्हे सेलेक्ट करें। इसके बाद अपनी जन्म तिथि, पैन कार्ड नंबर, एजुकेशन संबधित जानकारी भरें।
अब आपको अपनी सेल्फी लेनी होगी। इसके बाद आपको डिजिटली हस्ताक्षर करने होंगे। इस तरह से आपकी केवाईसी कंप्लीट हो जाएगी। अब आप अपना आईडी कार्ड और ऑफर लैटर डाउनलोड कर सकते है।
सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप से पैसे कमाने के लिए इसे पढ़े:
Toloka App क्या है और टोलोका एप से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी जाने
कौन कौनसे तरीके है Onecode App से पैसा कमाने के
Onecode App में आप मुख्य रुप से दो तरीको से पैसे कमा सकते है जिसमें पहला तरीका रेफर एंड प्रोग्राम है और दुसरा तरीका विभिन्न ब्रांडो की सर्विस को प्रमोट करके पैसा कमा सकते है।
रेफर करके
वनकोड ऐप अपने यूजर्स को ऐप रेफर करके पैसा कमाने का विकल्प भी प्रदान करता है। अगर कोई यूजर अपने दोस्तो को ऐप रेफर करता है और वह आपकी रेफरल लिंक की मदद से ऐप को डाउनलोड करता है तो आपको उसके लिए कुछ कमीशन मिलता है।
ऐप को रेफर करने के लिए ऐप को ऑपन करना है और वहां पर Profile के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Share Now के विकल्प पर क्लिक करके जिस माध्यम से फ्री में पैसा कमाने वाला गेम को रेफर करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे और अपने दोस्तो को ऐप रेफर करें।
अकाउंट ऑपन करवाकर
हम आपको बता दे कि यह ऐप 20 ब्रांड के साथ मिला हुआ है और पार्टनरशिप में काम करता है जिसमें Upstox , HDFC PayZapp, Angel Broking, Razorpay शामिल है
ये सभी ब्रांड अपने अकाउंट खुलवाने के लिए आपको कमीशन देते है यानि कि अगर आप इन ब्रांड में अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार का अकाउंट ऑपन करवाते है तो आपको इसके लिए पैसे मिलते है।
यहां पर आपको Kotak mahindra Bank, Axis Bank, Demat Account आदि के लिए अलग अलग कमीशन मिलता है। इसके लिए सबसे पहले ऐप को ऑपन करे और उसके बाद Brands के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपके सामनें बहुत सारी कैटेगिरी आ जाएगी। जैसे Recharge & Bill Payments, Bank Account, Demat Account, Payment Getaway, Wallet & Payment Apps, Personal Loans, Investment, Credit Card loans, Insurance, Credit Builder.
इसमें आप जिस कैटेगिरी में काम करना चाहते है उस पर क्लिक करें। जैसे कि अगर आप Demat Account ऑपन करवाना चाहते है तो इस पर क्लिक करें।
अब आपको यहां पर डिमेट अकाउंट ऑपन करवाने के लिए कई सारे ब्रांड मिलेंगे। इसमें से आप जिसका डिमेंट अकाउंट खुलवाना चाहते है उस पर क्लिक करें और उसके बाद Share Now के बटन पर क्लिक करें।
अब आप जिन दोस्तो को भी यह लिंक शेयर करना चाहते है उसे शेयर करें और जब वह आपकी लिंक की मदद से अकाउंट ऑपन करेगें तब आपको उसका कमीशन Onecode App के वॉलेट में आ जाएगा।
इसमें आप विभिन्न ब्रांड की सर्विस प्रमोट करके जितना भी पैसा कमाते है वो सभी पैसा आपको Onecode App के वॉलेट में दिखाई देगा जिन्हे आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट या पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।
गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप से पैसे कमाने के लिए पढ़ें:
Moocash App क्या है और इससे और इससे प्रति दिन $30/Day कैसे कमाए 2024