Cloudways Hosting Review In Hindi: जब हम अपना खुदक ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के सोचते है तो हमे डोमेन के साथ एक अच्छी होस्टिंग खरीदना जरूरी होता है। ऐसे मे हम सबसे अच्छा होस्टिंग कौन सी है और वेब होस्टिंग कैसे खरीदे जानकारी ढूंढने लगते है।
अगर आप अपने ब्लॉग अथवा वेबसाइट के लिए सबसे अच्छा होस्टिंग कंपनी ढूंढ रहे है तो आप Cloudways.com से Affordable Hosting खरीद सकते है।
लेकिन, Cloudways Web Hosting खरीदने से पहले Cloudways Hosting Price, Features, Server Locations, Payment Methods, Backup, Is Cloudways Free Trial Or Not, Cloudways Promo Code 2024 आदि के बारे मे पता होनी चाहिए।
इतना है नहीं, Cloudways Web Hosting Affiliate Program से हर महीने अच्छी कमाई कर सकती हैं।
आप Affiliate Marketing करके अच्छे खासे पैसे कमाना चाहते है, अगर हां तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होने वाला है। आप यह तो जानते ही होंगे कि Cloudways एक वेब होस्टिंग प्लेटफॉर्म है जिससे वेबसाइट बना सकते है। लेकिन आपको शायद ही पता होगा कि Cloudways Se Paise Kaise Kamaye?
अगर आप Cloudways से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको इसके Cloudways Affiliate Program को ज्वाइन करना होगा। इसके एफिलिएट प्रोग्राम से आप केवल एक प्लान पर कम से कम $50 कमा सकते है, जिसका मतलब है कि आप 4000 रूपयें कमा सकते है। इस तरह आप Cloudways Affiliate Program से आप लाखों रूपयें कमा सकते है।
आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा कि Cloudways Hosting क्या है, इसके फायदे और नुकसान क्या है, इसके फीचर्स क्या है और Cloudways Hosting से पैसे कैसे कमाए?
इसे पढ़े: Cloudways Hosting Kaise Kharide Step-By-Step (Unlimited Website Host)
Cloudways Hosting क्या है?
Cloudways एक Hosting Provider Platform है जो Managed Hosting प्रदान करता है, और इसीलिए इसका इस्तेमाल करने के लिए Technical Knowledge की ज्यादा जरूरत नही होती है।
यह कंपनी 2022 में आयी थी जो अपने ग्राहकों को Amazon, Digitalocean और Google जैसे बड़े-बड़े प्लेटफॉर्म से Cloud सेवाओं की शक्तिओं का लाभ देता है।
इसके कस्टमर रिव्यू से पता चला है कि Cloudways Uptime और Speed प्रदान करता है।
इसकी हॉस्टिंग अन्य हॉस्टिंग प्लेटफॉर्म की तुलना में थोड़ी अलग है और Cloudways Cpanel नही मिलता है, बल्कि Files को Access करने के लिए Filezilla जैसा सॉफ्टवेय मिलता है. अत: यह काफी एडवांस प्रकार की हॉस्टिंग है।
इस हॉस्टिंग कंपनी का मुख्यालय European द्वीप Malta के Mosta में स्थित है। हालांकि कंपनी के ऑफिस बहुत सारी जगहों पर हैं, जैसे- Barcelona, Spain, Dubai और United Arab Emirates आदि।
वर्तमान में यह हॉस्टिंग 60 से ज्यादा अलग- अलग देशों में इस्तेमाल हो रही है, और 2.5 लाख शहरों में इसकी सर्विस प्रदान की जा रही है।
यहां पर आपको 5 ग्रुप में अलग – अलग प्रकार की हॉस्टिंग मिलती है, जिसमें भी आपको अलग – अलग प्रकार के हॉस्टिंग प्लान मिलते हैं। ये हॉस्टिंग ग्रुप्स निम्न लिखित हैं-
- Digitalocean (Bangalore Server),
- VULTR
- Linode
- Amazon AWS
- Google Cloud
Cloudways Web Hosting की महत्वपूर्ण जनाकारी:
Official Website | Cloudways.com |
Cloudways Customer Support | Click Here |
Cloudways Social Media Profile | Facebook, Twitter, linkedin |
Cloudways Offcial Blog | यहाँ पर क्लिक करें |
Cloudways Pricing | Starting Price $12/ Month (Unlimited Domain) |
Cloudways Free Trial | 3 Days Free Trial मिलेगा |
Cloudways Coupon Code | Cloudways.com पर मिल जाएगा |
Cloudways Affiliate Link | Click Here For 3-day trial without credit card |
Cloudways Hosting के फायदे:
Cloudways की हॉस्टिंग से पैसे कमाने के लिए आपको इस हॉस्टिंग कंपनी के फायदे और कमियों के बारे पता होना जरूरी है। तभी आप इस हॉस्टिंग को ज्यादा आसानी से बेच पाएंगे।
Cloudways Hosting को Use करने के अनेक तरह के फायदे हैं, जैसे-
- यह कंपनी आपको 5 Cloud Hosting Providers की होस्टिंग को Manage करने का सुनहरा मौका देती है।
- इसका कस्टमर सपोर्ट (Cloudways Support) आपको 24*7 और 365 दिन मिलता रहता है।
- इसके आपको बहुत ही अच्छी क्वालिटी Security भी मिलती है, और तो और यह छोटे- छोटे Issue को खुद ही Fix कर देती है।
- इसमें आपको Free Site Migration का फिचर मिलता है, जिससे आप अपनी एक वेबसाइट को फ्री में माइग्रेट कर सकते है।
- यहां पर आप दूसरी साइट को भी Cloudways Site Migration Plugin द्वारा आसानी से माइग्रेट कर सकते है।
- इसमें आप अपनी वेबसाइट का फ्री में बिल्कुल हुबहु क्लोन बना सकते है।
- यहां पर आपको कम कीमत रोजना Daily Backup का फिचर मिल जाएगा।
- इसमें आपको Powerful Super-Fast Free Word Press Cache Plugin “Breeze” मिलता है, जिससे आप अपनी वेबसाइट को Optimize कर सकते है।
- यह आपको बहुत कम कीमत पर Best CDN यानि Content Delivery Network देता है।
- यहां पर आपको फ्री में ही SSL सर्टिफिकेट भी मिल जाता है।
- Cloudways बहुत कम दाम में बहुत ज्यादा ट्राफिक को हैंडल कर सकता है। मतलब कम से कम दाम के प्लान में भी 1 लाख तक का Traffic Handle किया जा सकता है।
- इसमें आपको वेबसाइट की अच्छी स्पीड मिल जाएगी।
- Coudways Hosting में Downtime बिल्कुल भी नही है, मतलब आपकी वेबसाइट हमेशा गूगल पर लाइव रहेगी और सर्वर में कोई भी समस्या नही होगी।
- इसके हर प्लान में आप Unlimited Website को होस्ट कर सकते है।
इसे भी पढे:
Top Hindi Bloggers Blog List 2024 – भारत के सर्वश्रेष्ठ हिंदी ब्लॉग की सूची
Blog Kya Hai – जानिए ब्लॉग क्या है और ब्लॉग कितने प्रकार के होते है?
बैकलिंक क्या है और अपनी वेबसाइट के लिए High Quality Backlink कैसे बनाये? जाने
Vlogger Kaise Bane – सफल ब्लॉगर कैसे बने 10+ टिप्स एक सफल Vlogger बनने के लिए
Cloudways Hosting की कमियाँ
आप उपरोक्त फायदों को बताते हुए क्लाउडवे की हॉस्टिंग को आसानी से बेच सकते है और इससे पैसे भी कमा सकते है। तो चलिए अब हम इसके कुछ कमियों को भी देख लेते हैं।
- एक New Blogger के लिए Cloudways से हॉस्टिंग ले पाना थोड़ा महंगा है, हालांकि इसकी इसके Traffic Handle Capacity को देखे तो यह एक अच्छी और सस्ती होस्टिंग है।
- इसमें यूजर्स को Cpanel नही मिलता है, बल्किल इसकी जगह पर Files को Access करने के लिए Filezilla जैसा सॉफ्टवेयर मिलेगा।
- यह अपने यूजर्स को फ्री में ईमेल नही मिलती है।
Cloudways Plans And Price Details In Hindi
चलिए अब मैं आपको Cloudways Hosting के प्लान की प्राइस के बारे में भी बता देता हूं।
वैसे यह हॉस्टिंग अपने यूजर्स को 3 दिनों Cloudways Free Trial देता है जिसमें यूजर तीन दिन तक इसका इस्तेमाल करके हॉस्टिंग के प्रफोर्मेंस को देख सकता है।
Digital Ocean | $12/ Month | $26/ Month | $50/ Month | $96/ Month |
VULTR | $13/ Month | $26/ Month | $50/ Month | $100/ Month |
Linode | $12/ Month | $24/ Month | $50/ Month | $90/ Month |
Amazon AWS | $36.51/ Month | $86.77/ Month | $176.26/ Month | $274.33/ Month |
Google Cloud | $33.18/ Month | $73.50/ Month | $138.52/ Month | $225.53/ Month |
Cloudways का Affiliate पार्टनर कैसे बने
अगर आप जानना चाहते है कि Cloudways Se Paise Kaise Kamaye? तो मैं आपको बता दूं कि इससे पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका एफिलिएट प्रोग्राम है।
एफिलिएट प्रोग्राम का मतलब Cloudways Hosting को आगे से आगे शेयर करना और अन्य लोगों को यह हॉस्टिंग बेचना।
अगर आप इससे पैसे कमाना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा और फिर इसे एफिलिएट लिंक को आगे से आगे और ज्यादा से ज्यादा शेयर करना होगा।
अब अगर कोई व्यक्ति आपकी लिंक से Cloudways की हॉस्टिंग को खरीदता है तो इसके बदले में आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है।
यहां पर आपको केवल एक प्लान को बेचने पर ही आपको $50 यानी 4000 रूपयें मिल जाएंगे। और अगर आपने हर दिन भी एक – एक हॉस्टिंग प्लान भी बेचा न तो आप 1.2 लाख रूपयें तक कमा सकते है।
अत: पैसे कमाने के लिए Coudways काफी जबरदस्त प्लेटफॉर्म है। तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि Cloudways के Affiliate Program में Join कैसे हो सकते है?
स्टेप 1.
Cloudways के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2.
इसकी वेबसाइट के होम पेज पर आपको एक “Affiliate” का विकल्प मिलेगा, उसे क्लिक करें।
स्टेप 3.
अब इसका एफिलिएट पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको इसके एफिलिए प्रोग्राम से संबंधित बहुत सारी जानकारीयां मिल जाएगा। आप चाहते तो इन सभी जानकारीयों को पढ़ सकते है.
स्टेप 4.
सभी जानकारीयों को देखने के बाद आपको “Become An Affiliate” पर क्लिक करना है। तब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।
स्टेप 5.
इस फॉर्म में आपको अपना First और Last Name डलाना है, और अपनी ईमेल आईडी व एक पासवर्ड भी डालना है। इसके बाद आपको कुछ विकल्प मिलेंगे, जिसे आप अपने इच्छानुसार सेलेक्ट कर सकते है।
स्टेप 6.
अब आपको एक Promo Code डालना है जिससे आपको डिस्काउंट मिलेगा। इसके बाद आप I Agree To The Cloudways Terms And Condition को Tick करना है और “Start Free” पर क्लिक करना है।
स्टेप 7.
अब आपकी ईमेल पते पर एक मेल आएगा, उसे क्लिक करके आप अपने अकाउंट को वैरीफाई करना है। इसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफेस वाला डेसबोर्ड खुल जाएगा।
स्टेप 8.
नए पेज पर आपको अपनी कुछ जानकारियां देनी होगी, और यह जानकारीयां आपको बिल्कुल सही और सोच समझकर देनी है।
स्टेप 9.
सभी जानकारीयां देने के बाद आपको Submit पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपका अकाउंट 24 घंटे तक रिव्यु के लिए जाएगा। अगर आपको अप्रूवल मिलता है तो आपको एक Mail आ जाएगा।
स्टेप 10.
Mail में आपको “Access Your Affiliate Panel” वाला एक बटन मिलेगा, उसे क्लिक करना है। और फिर अपने पासवर्ड से लॉग इन करना है।
स्टेप 11.
अब आपको एक नया डेसबॉर्ड मिलेगा जिसमें आपको Cloudways Hosting के सभी प्लान और उनकी डिटेल्स मिल जाएगी। अब आप उनके प्रोडक्ट को शेयर कर सकते है, और एफिलिएट कमीशन कमा सकते है।
Cloudways Se Paise Kaise Kamaye – क्लाउडवे होस्टिंग से पैसे कैसे कमाएं
अब बात आती है कि आखिर Cloudways से पैसे कैसे कमाए, तो मैं आपको बता दूं कि आप बहुत ही आसानी से यहां पर पैसे कमा सकते है। इससे पैसे कमाने के लिए बिल्कुल आसान से तीन स्टेप को फॉलो करना है।
स्टेप 1.
आपको सबसे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से एक एफिलिएटर बनना है। और इसके लिए एफिलिएटर बनने के लिए आपको उपरोक्त प्रक्रिया को अच्छे से फॉलो करना है।
स्टेप 2.
इसके बाद आपको अलग-अलग तरह हॉस्टिंग प्लान की एफिलिएट लिंक को Create करना है, और उसे अपने अनेक तरह के अलग अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर करना है। आप Promotional Banners, Exclusive Deals, और Seasonal Campaigns को भी प्रमोट कर सकते है।
स्टेप 3.
अब अगर कोई व्यक्ति आपकी एफिलिएट लिंक से वह हॉस्टिंग प्लान खरीदता है तो आपको उसका एक निश्चित High Commission मिल जाएगा। इस तरह आप Cloudways से पैसे कमा सकते हैं।
क्लाउडवे होस्टिंग एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें?
पैसे कमाने के लिए आपको एफिलिएट मार्केटिंग को सिखना होगा, तभी तो आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को हॉस्टिंग बेच पाएंगे।
वैसे मैं बताना चाहता हूं कि आजकल बहुत सारे एफिलिएटर्स है जो एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं। अत: अगर आपको पैसे कमाने है तो आपको अच्छी मेहनत भी करनी होगी।
अगर आप सोच रहे है कि एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बाद आसानी से पैसे कमा सकते है, तो यह गलत है। क्योंकि प्रोडक्ट को Sale करना आसान नही होती है, और इसके लिए आपको अलग – अलग तरीके की मार्केटिंग रणनीतियां सीखनी होगी। आज के समय में आपको एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे।
मैने यहां पर कुछ एफिलिएट मार्केटिंग के तरीके बताए हैं, जिसकी मदद से आप अपनी हॉस्टिंग को ज्यादा से ज्यादा लोगों को बेच सकते हैं। जैसे-
#1. ई-कॉमर्स वेबसाइट
आपने Hostinger, Bluehost, A2 Hosting जैसी अनेक हॉस्टिंग वेबसाइट को देखा होगा, जिसे ई-कॉमर्स वेबसाइट ही कहते है। तो आप भी इसी तरह की ई-कॉमर्स वेबसाइट बना सकते है, और हॉस्टिंग को बेचकर अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते है।
#2. ब्लॉग बनाकर
आप एक हॉस्टिंग से संबंधित ब्लोग भी बना सकते है, जिसके लिए आपको डोमेन और हॉस्टिंग की जरूरत होगी। एक बार ब्लॉग बनाने के बाद आप उस पर अनेक तरह की हॉस्टिंग के रिव्यू को लिखकर उन्हे बेच सकते है।
एफिलिएट मार्केटिंग के लिए यह तरीका सबसे अच्छा माना जाता है, क्योंकि इससे हम ज्यादा लोगों को प्रोडक्ट या सर्विस बेच सकते हैं।
#3. यूट्यूब चैनल
आप एक हॉस्टिंग रिव्यू देने वाला एक चैनल भी बना सकते है। जहां पर आप अनेक तरह की अलग-अलग हॉस्टिंग के रिव्यू को दे सकते है।
अगर आपका यूट्यूब चैनल फैमश हो जाता है तो आप हॉस्टिंग एफिलिएट के साथ- साथ गूगल एडसेंस से भी बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। यह भी एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए काफी प्रचलित तरीका है।
#4. फेसबुक
हॉस्टिग को बेचने का एक अच्छा तरीका फेसबुक भी है क्योंकि फेसबुक पर मिलियन की संख्या में लोग विजिट करते है। तो आप फेसबुक पर अपना एक हॉस्टिंग से संबंधित पेज बना सकते है।
और वहां पर आप अपने हॉस्टिंग के प्लान को शेयर कर सकते है, और ज्यादा से ज्यादा लोगों को हॉस्टिंग प्लान दिखाकर Sale कर सकते है। इसके अलावा आप यहां पर Paid Advertisement देकर भी हॉस्टिंग को बेच सकते है।
#5. इंस्टाग्राम
यह भी एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जहां देश की अधिकतर जनसंख्या अपना समय व्यतीत करती है। यहां पर हॉस्टिंग बेचने के लिए आपको विज्ञापन देने होंगे लेकिन इन विज्ञापन के लिए आपको पैसे भी देने होंगे।
अगर आप अच्छे से विज्ञानपन देना जानते है तो आप इंस्टाग्राम से हॉस्टिंग प्रोग्राम को बेच सकते है और अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते है।
#6. टेलीग्राम
किसी भी चीज को खरीदने और बेचने के लिए यह एक बहुत जबरदस्त प्लेटफॉर्म है। क्योंकि यहां पर आप हजारों -लाखों लोगों का ग्रूप बना सकते है, और फिर उनके साथ अपने किसी प्रोडक्ट या सर्विस को शेयर कर सकते है।
एफिलिएट मार्केटिंग के लिए टेलीग्राम एक बहुत ही जबरदस्त प्लेटफॉर्म है। और हॉस्टिंग एफिलिएट के लिए बात करूं तो आप यहां पर आसानी से अपने हॉस्टिंग प्लान को बेच सकते हैं।
Cloudways से कितने पैसे कैसे कमा सकते हैं
जैसा की मैने आपको बताया कि आप Cloudways के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके बहुत सारे पैसे कमा सकते है।
अगर आप Cloudways के एक भी हॉस्टिंग प्लान को बेच देते है तो आपको 50 डॉलर मिलेंगे। यही चीज आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते है।
Cloudways ने बताता है कि वह अपने एफिलिएटर को प्रत्येक Sale पर $50 देगा। मतलब 5 कस्टमर को हॉस्टिंग प्लान बेचने पर $250 यानी लगभग 20,000 रूपये मिलेंगे। इसकी तरह जितने ज्यादा कस्टमर होंगे, आपको उतना ही ज्यादा फायदा मिलेगा।
Hosting Plans | Customers | Per Sale | Total Estimated Price |
SLAB 1 | 1-5 Customers | $50 Per Sale | $250 |
SLAB 2 | 6-20 Customers | $75 Per Sale | $1500 |
SLAB 3 | 21-45 Customers | $100 Per Sale | $4500 |
SLAB 4 | 46-80 Customers | $25 Per Sale | $10000 |
Super Affiliate | 80+ Customers | Contact | Contact |
उपरोक्त प्रकार से प्रत्येक कस्टमर पर आपको भारी कमीशन मिलेगा। अगर आप 80 कस्टमर को यह हॉस्टिंग बेच देते है तो आप $10,000 यानी लाख रूपयें कमा सकते हैं।
इसके अलावा इसमें आपको Hybrid प्लान भी मिलते है, जिन्हे बेचकर आप और भी ज्यादा कमीशन वाले प्लान बेच सकते है।
अगर आप 10 लोगों को Digital Ocean का 1 GB वाला हाइब्रिड प्लान बेचते है तो आपको पूरे $4,801 यानी 3.80 लाख रूपयें कमा सकते है।
इस तरह अनेक बड़े बड़े प्लान है जिन्हे आप बेचकर लाखों रूपयें कमा सकते हैं। इसमें आपको 7% लाइफटाइम कमीशन भी मिलता रहता है।
रिलेटेड आर्टिकल:
PPC Kya Hai? पीपीसी क्या है इन हिंदी ? PPC Marketing क्या हें पूरी जानकारी
ईमेल मार्केटिंग क्या है और इसे पैसे कैसे कमाए ? Email Marketing Kya Hai In Hindi में पूरी जानकारी
FAQs – Cloudways से पैसे कैसे कमाएं
इस आर्टिकल में, मैने आपको Cloudways से पैसे कमाने के बारे में विस्तार से बताया है। आप इसके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन करके बहुत सारे पैसे कमा सकते है। तो चलिए अब मैं आपको Cloudways Hosting Company से संबंधित Faqs के बारे में बताता हूं।
Q1. Cloudways Se Paise Kaise Kamaye?
उत्तर: अगर आप Cloudways से पैसे कमाना चाहते है तो आपको निम्न लिखित तीन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
1. आपको सर्वप्रथम Coudways के Affiliate Program को ज्वॉइन करना होगा।
2. एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बाद आपको हॉस्टिंग प्लाइन की एफिलिएट लिंक को जनरेट करना होगा।
3. इसके बाद आपको अपनी एफिलिएट लिंक को आगे शेयर करना है, और हॉस्टिंग प्लान को बेचना है। अगर सामने वाला प्लान खरीदता है तो आपको उसका एफिलिएट कमीशन मिल जाएगा।
4. इस तरह आप Cloudways से डॉलर करेंसी में पैसे कमा सकते हैं।
Q2. Cloudways से कितने पैसे कमा सकते हैं?
उत्तर: अगर आप Cloudways के SLAB Plans को Sale करते है तो आपको प्रत्येक Sale पर $50 मिलेंगे। मतलब 80 कस्टमर को प्लान बेचने पर $10,000 मिलेंगे जिसका मतलब लगभग 8 लाख रूपयें है।
Q3. Cloudways Hosting Price क्या क्या हैं?
उत्तर: यह कंपनी आपको पांच अलग बड़ी बड़ी कंपनी की Cloud Hosting प्रदान करती है। और प्रत्येक कंपनी के और भी अलग अलग प्लान है। अगर प्राइस की बात करूं तो आपको $12 प्रति माह से $274.33 प्रति माह के हिसाब से अलग- अलग तरह हॉस्टिंग प्लान मिल जाएंगे।
Q4. Cloudways Free Trial कितना मिलता है?
उत्तर: यह हॉस्टिंग कंपनी आपको 3 दिनों का Free Trial देती है जिसमें आप तीन दिनों तक इसकी हॉस्टिंग को इस्तेमाल कर सकते हैं।
Q5. Cloudways के एफिलिएट प्रोग्राम को कैसे Join करें?
उत्तर: इसके एफिलिएट प्रोग्राम को Join करना बहुत ही आसान है। जैसे-
1. इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।
2. मैनू में “Affiliate” विकल्प पर क्लिक करें।
3. अब “Become An Affiliate” पर क्लिक करें।
4. एक आसान फॉर्म भरे।
5. अब अपनी ई-मेल से वैरीफाई करे।
6. अपने एफिलिएट प्रोफाइल को पूरा करे और सबमिट करे।
7. इसके बाद 24 घंटों एफिलिए अप्रूवल का Mail आपको मिल जाएगा।
Conclusion – Cloudways Se Paise Kaise Kamaye – क्लाउडवे होस्टिंग अफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कैसे कमाए
अगर आप ऑनलाइन एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना चाहते है तो Cloudways एक जबरदस्त कंपनी है। यह कंपनी कस्टमर को अच्छी कीमत पर हाई परफोर्मेंश के हॉस्टिंग प्लान देता है।
इसमें आपको पांच बड़े-बड़े प्लेटफॉर्म से Cloud Hosting मिलती है, जैसे Amazon, Digital Ocean, Google, Linode, VULTR.
अगर आप इसके हॉस्टिंग को बेचते है तो आपकों $50 Per Sale पर मिलेंगे, जो 4000 रूपयें होते है। मतलब अगर आप रोजाना एक होस्टिंग प्लान बेचते है तो आप 1 लाख रूपयें से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
इस आर्टिकल में, मैने आपको Cloudways से पैसे कैसे कमाए, के बारे विस्तार से बताता है, और साथ ही एफिलिए मार्केटिंग के तरीकों के बारें में भी बताया है।
पैसा कमाना चाहते है तो इसके बारे में जाने: