Vlogger Kaise Bane 2024 में: यदि हम अपने पैरों पर खड़ा होकर कुछ करते है तो हम और हमारा परिवार सब खुस रहते है। यूट्यूब ने आज बहुत से लोगों के करियर बनाया है। जिस में से कई लोग व्लॉगर बनकर यूट्यूब पर अपना करियर बनाया है।
यदि आप सोच रहे है की एक सफल यूट्यूब ब्लॉगर कैसे बने?, Equipment For Vlogging और व्लॉगर बनने के लिए क्या करना पड़ता है? तो इस आर्टिकल को पढ़े।
इस आर्टिकल में हम आपको Youtube Blogger Kaise Bane, Travel Blogger Kaise Bane, Blogger Kaise Banaya Jata Hai, और Video Vlog बना कर पैसे कैसे कमाए? साथ-साथ Sourav Joshi जैसा ब्लॉग कैसे बनाए? सभी जानकारी मिल जायेगा।
हम सबको पता है, पहले भारत में इंटरनेट का उपयोग करने वाले लोगो की संख्या काफी कम थी लेकिन जिओ के आने के बाद इंटरनेट का उपयोग करने वाले लोगो की संख्या तो बढ़ी ही परन्तु साथ में लोगो को नियमित तौर पर उपयोग करने के लिए एक अच्छे काजे क्वांटिटी में डाटा मिलने लगा.
तो ऐसे में लोग ना केवल सामान्य चीजों के लिए बल्कि साथ में Video Streaming जैसे कार्यो के लिए भी इस Data का उपयोग करने लगे तो ऐसे में YouTube का उपयोग करने वाले लोगो की संख्या भी अचानक से काफी बढ़ गयी।
Youtube पर बढ़ी भारतीय ऑडियंस के चलते वर्तमान समय में भारतीय यूट्यूबर्स भी यूट्यूब से काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं। Youtube से जो युट्यूबर सबसे अच्छा पैसा कमा रहे है, उनमे से काफी सारे Vloggers भी है।
अगर आप भी Vlogger बनाना चाहते हो परन्तु आपको पता नहीं की एक सफल ‘Vlogger Kaise Bane’ और ‘Vlogger बनके पैसे कैसे कमाए’ तो यह लेख पूरा पढ़े
क्युकी इस लेख में आपको Vlogger Hindi Meaning, ब्लॉगर कैसे बने – Blogger Kaise Bane, Youtuber Kaise Bane, Famous Youtuber Kaise Bane और Successful Vlog Kaise Banaye एवं विडियो कैसे बनाए, विडियो ब्लॉगर कैसे बने सभी के बारे में जानकारी आसान भाषा में मिलेगी।
Related Article:
Top Hindi Bloggers List 2024 – भारत के सर्वश्रेष्ठ हिंदी ब्लॉग की सूची
यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं 2024 – अपना Youtube Channel Kaise Banaye Mobile Se जाने हिंदी में
Facebook Page Kaise Banaye – फेसबुक पेज कैसे बनाये और फेसबुक पेज से पैसा कैसे कमाए पूरी जानकारी
Vlogger क्या होता है? What A Vlogger Meaning In Hindi?
यह बात हम सभी भली भांति जानते है की वर्तमान समय में पहले के मुकाबले इंटरनेट काफी ज्यादा विस्तृत हो चुका है और आज के समय में हर किसी के पास इंटरनेट का एक्सेस मौजूद है।
कोई भी व्यक्ति बेहद ही आसानी से इंटरनेट के माध्यम से किसी भी सुचना की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकता है और साथी इंटरनेट का उपयोग अन्य कई चीजों में भी किया जाता है।
आज के समय में देश में अधिकतर लोगों के पास इंटरनेट का एक्सेस मौजूद है और यही कारण है कि लोग इंटरनेट पर काफी ज्यादा सक्रीय हो चुके हैं और Youtube जैसे प्लेटफॉर्म्स को भी काफी यूज करते है। Youtube पर अचानक से भारतीय क्रिएटर्स की संख्या बढ़ गयी और लोग उन्हें काफी देखने लगे।
वर्तमान समय में Youtube दुनिया में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले Video Streaming Platforms में से एक है जिसका उपयोग करते हुए आप बेहद ही आसानी से किसी भी तरह की वीडियोज को ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकते हो।
Youtube पर आज के समय में जिन Creators को देखा जाता है, उनमे से काफी सारे Vloger भी है। Vlog Meaning In Hindi में समझाने के लिए आपको बता दू वह लोग है जो Vlog Video बनाते है और उस Vlog को Youtube पर पब्लिश करते हुए लोगो को पैसे कमाने का मौका देते है।
Vlogs आज के समय में दुनिया में सबसे अधिक देखे जाने वाले कॉन्टेंट्स में से एक है जिनके द्वारा Vloggers ना केवल पैसा कमाते है बल्कि साथ में काफी सारी लोकप्रियता प्राप्त करने का मौका भी उन्हें मिलता है।
अगर आप Vloggers के बारे में नहीं जानते अर्थात नहीं जानते की Vlog और Vlogger का क्या मतलब होता है ? किस टाइप के वीडियो बना सकते है? Vlog Kaise Banaye और Vlogger बनकर पैसे कैसे कमाए? अगले सवालो का जवाब आपको आगे लेख में मिलेगा लेकिन सबसे पहले आपको यह जानना होगा की आखिर Vlogger क्या होता है?
तो जानकारी के लिए बता दे की Vlogger लोगों को कहा जाता है जो Vlog बनाते है और Vlog हम कहते है Video Blogs को। Vlogs में काफी सारे वीडियो पार्ट्स को जोड़कर Vlogger यह दिखाता है
की उसके जीवन में क्या चल रहा है अर्थात वह क्या देख रहा है, क्या एक्सपीरियंस कर रहा है आदि। Vloggers कई तरह के होते हैं जैसे कि Travel Vloggers, Moto Vloggers या फिर Lifestyle Vloggers आदि।
मोबाइल से ज्यादा पैसा कमाना चाहते है तो इन आर्टिकल को पढ़े:
Vloggers के Types क्या क्या होते है? किस टाइप के वीडियो बना सकते है?
Vloggers, Vlogging और Hindi Blogger आज के समय में Youtube में सबसे अधिक देखे जाने वाले लोग है जिन्हे लोग न केवल देखना पसंद करते हैं बल्कि साथ में उनसे इनफ्लुएंस भी होते हैं अर्थात उन्हें एक सेलिब्रिटी की तरह माना जाता है और वह अपनी लोकप्रियता का उपयोग करते हुए ब्रांड प्रमोशन आदि तरीकों के द्वारा काफी अच्छा खासा पैसा भी कमाते हैं।
Vloggers उन लोगों को कहा जाता है जो यूट्यूब या विभिन्न प्लेटफार्म पर Video Blog बनाते हैं परंतु इसका मतलब यह नहीं होता की Vlogger एक ही तरह के होते है क्योंकि Vloggers कई तरह के होते है अर्थात उनके कई Types होते है, अगर आप नहीं की Vloggers के Types क्या क्या होते है तो बता दे की वह कुछ इस प्रकार है:
#1. Beauty Vlogger से Blogger Kaise Bane
यूट्यूब का उपयोग करने वाले लोगों में एक अच्छी खासी संख्या लड़कियों की भी है और लड़कियां मुख्य रूप से यूट्यूब पर Beauty Vlogs देखना पसंद करती है और यही कारण है कि यूट्यूब पर जितने भी Beauty Vloggers है, उन्हें काफी अच्छे खाते व्यूज मिलते हैं।
इसके अलावा वर्तमान समय में लड़के भी इस चीज में काफी ज्यादा रुचि लेने लगे हैं तो लड़को के लिए भी Beauty Vlogger बनना एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है। Beauty Vlogger वह होते है जो Makeup आदि पर वीडियोस बनाते हैं और इस तरह के क्रिएट्स को भी लोगों के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।
#2. Gaming Vloggers – Vlog Video Kaise Banaye
पिछले कुछ सालों में दुनिया में हुए इंटरनेट के विस्तार की वजह से ऑनलाइन गेम खेलने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई जिसके चलते इस क्षेत्र में क्रिएटर्स की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ी और उनमें से काफी सारे क्रिएटर काफी कम समय में लोकप्रिय हुए.
और उन्होंने लोकप्रियता और पैसा दोनों काम आया। भारत में ऑनलाइन गेमिंग करने वाले काफी लोग रहते हैं और Gaming के क्षेत्र में क्रिएटर्स की भी कमी नहीं है। जो लोग Gaming से जुडी हुई वीडियोज बनाते हैं उन्हें Gaming Vloggers कहते हैं और इस प्रकार के Vloggers भी काफी सफल होते हैं।
#3. Travel Vloggers से Travel Blogger Kaise Bane
यह बात हम सभी भली-भांति जानते हैं कि वर्तमान समय में घूमना फिरना हर किसी को पसंद होता है परंतु जो लोग अधिक घूम फिर नहीं पाते या फिर घूमने का शौक भी रखते हैं तो उनके लिए Travel Vlogs जगहों को देखने के लिए या फिर उनकी जानकारी देने के लिए काफी बेहतर होते हैं
और यही कारण है कि Travel Vloggers की संख्या विदेश में काफी ज्यादा है और यह लोग काफी अच्छी लोकप्रियता और पैसा भी कमा पाते हैं। Travel Vlogs होते हैं जो Travel पर Videos बनाते है, इस तरह की वीडियोस को लोग काफी ज्यादा देखना पसंद करते हैं और साथ ही यह Vloggers भी काफी सफल होते हैं।
#4. Technology Vloggers से Blogging Kaise Kare
यह बात हम सभी साथी ग्रुप से जानते हैं कि पिछले कुछ सालों में प्रौद्योगिकी अर्थात Technology काफी तेजी से आगे बढ़ी है और लगातार आगे बढ़ रही है और लोग इसमें काफी ज्यादा रुचि भी ले रहे हैं और इसी का फायदा उठाते हुए काफी सारे क्रिएटर टेक्नोलॉजी के बारे में लोगों को बताते हुए ना केवल अपनी लोकप्रियता बना रहे हैं
बल्कि काफी अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे हैं। Youtube पर काफी सारे Tech Vloggers उपलब्ध है। Tech Vloggers वह होते है जो Technology पर वीडियोस बनाते हैं और इन Vloggers के भी सफल होने की संभावनाए भी काफी ज्यादा रहती है।
इसको भी पढ़े:
#5. Health And Fitness Vloggers में Vlog Kaise Banate Hain
तनाव से भरपूर आजकल के जीवन में यह जरूरी है कि व्यक्ति का स्वास्थ्य बेहतर रहे और वह अपनी फिटनेस का भी ध्यान रखें। कोरोना के बाद सुबह लोगों ने अपना स्वास्थ्य प्रथम स्थान पर रखना शुरू कर दिया है
अर्थात लोग अब अपने स्वास्थ्य पर काफी ज्यादा ध्यान देते हैं और यही कारण है कि Youtube पर Health And Fitness Vloggers के काफी अच्छे व्यूज आते हैं। अगर आप नहीं जानते की Health And Fitness Vloggers क्या है तो बता दें कि यह वह लोग होते हैं जो हेल्थ और फिटनेस पर वीडियोस बनाते हैं और इनके सफल होने की संभावनाएं भी काफी अधिक रहती है।
#6. Cooking Vloggers से Successful Blogger Kaise Bane
अच्छा और बेहतरीन खाना खाना हर किसी को पसंद है परंतु हर कोई नहीं जानता कि खाना बनाते कैसे हैं और यही कारण है कि वर्तमान समय में Cooking Vloggers और Food Vloggers काफी ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं।
अगर आप नहीं जानते की Food Vloggers या Cooking Vloggers क्या होते है तो जानकारी के लिए बता दें कि यह वह लोग होते हैं जो कुकिंग और फ़ूड पर वीडियोस बनाते हैं और इन लोगों के सफल व लोकप्रिय होने की संभावना भी काफी ज्यादा रहती है। अगर आप चाहे तो बेहद आसानी से Cooking और Food Vlogging के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।
#7. Lifestyle Vlogger से Youtube Vlog Kaise Banaye
बढ़ती समृद्धता के बीच में वर्तमान समय में लोग अपनी लाइफ स्टाइल को लेकर काफी ज्यादा सोच विचार में रहते हैं। हर कोई चाहता है कि वह एक बेहतरीन अटल जी और यही करने की वर्तमान समय में यूट्यूब और अन्य विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर लोग Lifestyle Vlogs बनाना पसंद करते है।
अगर आप नहीं जानते की Lifestyle Vlogger किसे कहते हैं तो जानकारी के लिए बता दें कि यह वह Vlogger होते हैं जो लाइफस्टाइल से जुड़ी हुई वीडियोस बनाते हैं। अगर आप भी इस क्षेत्र में रुचि रखते हैं तो क्षेत्र में Vlogging करके अपना करियर बना सकते हैं।
#8. Moto Vlogger – Youtube Blogger Kaise Bane
आज के समय में लोग Automotive अर्थात गाड़ियों का काफी ज्यादा शौक रखते हैं और लोगों की इसी शौक के चलते वर्तमान समय में जो लोग क्षेत्र में नॉलेज रखते हैं वह यूट्यूब पर आटोमोटिव से जुड़े ही वीडियोस डालते हैं
और इस प्रकार के लोगों को Moto Vloggers कहां जाता है जो कार या फिर बाइक्स से जुडी हुई वीडियोज बनाते है। Moto Vloggers आज के समय में यूट्यूब पर सबसे अधिक देखे जाने वाले हैं Vloggers में से एक है जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद भी आते हैं तो ऐसे में अगर आप ही क्षेत्र में रुचि रखते हैं तो इसमें Vlogging करके भी अपना करियर बना सकते हैं।
इसको भी पढ़ सकते है:
30+ Dollar Kamane Wala Game Download – डॉलर कमाने वाला गेम ऐप डाउनलोड करें और रोंज $5 – $10 कमाए
पैसे की बारिश – पैसा वाला गेम डाउनलोड करे और पैसा कमाओ (Money Earning Games Real Review)
#9. Daily Vloggers – Blogger Kaise Start Kare
आज के समय में लोग यूट्यूब अन्य काफी सारे वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर काफी सारे Daily Vloggers को भी देखते है जो रोजाना अपने जीवन में चल रही चीजों को दिखाते हैं और लोग उन्हें देखने में काफी रूचि रखते हैं।
ऐसे काफी सारे Vlogger यूट्यूब व काफी सारे अन्य वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद है। अगर आप नहीं जानते की Daily Vloggers कौन होते है तो बता दे की यह वह Vloggers होते हैं जो अपनी लाइफ में चल रही थी जो लोगों को दिखाते हैं और लोग उन्हें देखना पसंद करते हैं। अगर आप भी एक बेहतर होस्ट बनकर लोगो को एंटरटेन कर सकते है तो यह आपका करियर भी बना सकता है।
यूट्यूब पर ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाते है? Can Blogger Earn Money
ऊपर यूट्यूब पर ब्लॉग कैसे बनाएं जानकारी प्राप्त कर चुके है, Vloggers के बारे में हम आपको बता चुके हैं कि Vlogger वह लोग होते हैं जो बेहद आसानी से Video Blogs बनाकर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड करते हैं और उससे काफी अच्छा पैसे कमाते हैं तो ऐसे में अगर आप Vlogger बनकर मोटा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए की Youtube Pe Vlog Kaise Banaye?
इस बारे में हम आपको आगे बताएंगे लेकिन पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आखिर Vloggers पैसे कैसे कमाते है क्युकी काफी सारे लोग यूट्यूब पर काफी सारे व्लॉगर्स और उनकी लाइफस्टाइल को देखते है परंतु समझ नहीं पाते की आखिर यह Vloggers इतना पैसा कैसे कमाते हैं वह भी केवल Vlogging करके और बेहद ही आसानी से।
तो जानकारी के लिए बता दें कि जब कोई Vlogger सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या फिर यूट्यूब आदि वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर वीडियो आदि बनाता है तो वह एक तरह से अपनी ऑडियंस बनाता है और उस ऑडियंस का उपयोग करते हुए वह पैसा कमाता है।
Vloggers यूट्यूब के मोनेटाइजेशन सिस्टम अर्थात Ads के द्वारा तो पैसे कमाते हैं परंतु वर्तमान समय में उससे अधिक पैसा यह लोग Brand Deals, Brand Promotion, Refer आदि के द्वारा कमाते है जिसमे ब्रांड्स उन्हें अपने प्रमोशन के लाखो ही नहीं करोड़ो रूपये तक भी देते है|
और यही कारण है कि यह लोग वीडियोस बनाते हुए इतना अच्छा पैसा बेहद ही आसानी से कमा पाते है। अर्थात वीडियो बनाकर भी करोड़ो कमाए जा सकते है।
इसको भी पढ़े:
Paisa Kamane Wala Game Ludo – गेम खेलो पैसा जीतो 2024 Ludo जुपी से पैसे कैसे कमाए? जाने पूरी जानकारी
Youtube Blogger Kaise Bane – यूट्यूब ब्लॉगर कैसे बने?
Vloggers के बारे में हम आपको बता चुके हैं कि यह वह लोग होते हैं जो यूट्यूब आदि प्लेटफार्म पर विभिन्न प्रकार की वीडियोस अपलोड करते हैं और उससे काफी अच्छा खासा पैसा भी कमाते हैं और हम आपके लिए भी बना चुके हैं कि Vlogger पैसे कैसे कमाते हैं परंतु अब अगर आप भी इनके काम में रुचि रखते हो और आप चाहते हैं कि आप लोकप्रियता और पैसा दोनों एक साथ कमा पाओ.
वह भी एक Vlogger बनके तो इसके लिए आपको Vlogger बनना होगा। अगर आप भी एक Vlogger के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हो परंतु नहीं जानते कि “Vlogs Kaise Banate Hain” तो बता देगी इसके लिए आपको Step By Step चलना है और जो Step आपको फॉलो करने है, वह कुछ इस प्रकार है:
Step 1 – अपना विषय चुने:
अगर आप एक सफल Vlogger बनना चाहते हैं इसके लिए आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपको कोई ऐसी विषय चुनने होगी जिसमें आप सबसे बेहतरीन वीडियो बना सके और लोगों को सबसे बेहतरीन कांटेक्ट प्रोवाइड कर सके जिससे कि लोग आपको देखना पसंद करें
और किसी भी अन्य Vlogger की जगह आप उनकी प्राथमिकता बन सके। ऐसे में आपको किसी भी अन्य क्रिएटर को देखने की जगह यह खुद ही चुनना होगा कि आप कौन से विषय पर सबसे बेहतरीन वीडियो जो बना सकते हो जिससे की आप लोगों को इनफॉर्मेटिव वीडियोस देख सको या उन्हें एंटरटेन कर सको।
Step 2 – यूट्यूब चैनल बनाये:
एक बार जब आप ‘Vlogger Kaise Bane’ की प्रक्रिया में अपने विषय का चयन कर लोगे तो उसके बाद आपको अगले Step की तरफ बढ़ना होगा और वह अगले Step है एक Youtube Channel बनाना। अगर आप नहीं जानते की Youtube Channel कैसे बनाए?
तो बता दे की यह काम बेहद ही आसान है। आप मात्र कुछ मिनट नहीं अपने मोबाइल से ही अपने यूट्यूब चैनल का निर्माण कर सकते हो और इसके लिए आपको यूट्यूब पर काफी सारे ट्यूटोरियल भी मिल जाएंगे। ध्यान रखे की Youtube Channel का नाम कुछ ऐसा रखें जो लोगों को आपकी तरफ आकर्षित करें।
Also Read:
Frizza Paisa Kamane Ka App – Frizza App क्या है और फ्रिज्जा एप से पैसे कैसे कमाए? जाने
Step 3 – वीडियोज बनाकर डालना शुरू करे:
Vlogger Kaise Bane की इस प्रक्रिया में जब आप अपना विषय चुनने के बाद एक बार यूट्यूब पर अपना चैनल बना लोगे और उसका सेटअप कर लोगे तो उसके बाद आपका अगला काम यूट्यूब पर वीडियोस डालना होगा।
यदि आप India No 1 Vlogger Sourav Joshi Vlogs को Follow करते है तो उनका विडियो काफी अच्छी होती है जिसे लोगों द्वारा काफी प्यार मिलते है।
शुरुआत में हो सकता है की आपको Growth ना मिले परन्तु अगर आप लगातार अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियोस डालते रहोगे तो धीरे-धीरे आपकी ग्रोथ होने लगेगी और एक समय पर आप एक सफल यूट्यूबर के तौर पर देखे जाने लगोगे। अर्थात आपको बस काम करते रहना है, अगर आप यह करोगे तो एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी।
यूट्यूब ब्लॉग कैसे बनाएं से सम्बंधित – FAQs
India No 1 Vlogger कौन है?
India’s No. 1 Vlogger @Sourav Joshi Vlogs है।
व्लॉगिंग शुरू करने के लिए मुझे कौन से उपकरण चाहिए?
कैमरा (स्मार्टफोन या आईपैड) ऑप्टिक्स (कैमरा लेंस) माइक्रोफोन और हेडफोन चाहिए।
निष्कर्ष: Vlog Video Kaise Banaye – यूट्यूब पर ब्लॉग कैसे बनाएं?
पिछले कुछ सालों में जिओ के आने के बाद से हमारे देश में इंटरनेट का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी जिसके चलते हमारे देश में डिजिटल क्रिएटर अर्थात इंटरनेट आधारित प्लेटफॉर्म्स जैसे कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर काम करने वाले क्रिएटर की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ गयी।
ऐसे काफी सारे लोग हैं जो यूट्यूब आदि प्लेटफार्म पर वीडियो बनाकर डालते हैं और उनसे काफी अच्छा पैसा कमाते हैं और इन लोगों को Vlogger कहा जाता है। यह लोग ना केवल पैसा कमाते हैं बल्कि यूट्यूब से ही या फिर अन्य वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म से ही काफी अच्छा खासा लोकप्रिय भी हो जाते हैं,
अर्थात पैसा और लोकप्रियता दोनों ही यह इंटरनेट के द्वारा कमा लेते हैं। ऐसे में काफी सारे लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर ‘Youtube Vlog Kaise Banaye In Hindi‘ और इसी विषय के बारे में हमने पूरी जानकारी आसान भाषा में एक लेख में दी है।
यह भी पढ़े:
Upstox Refer And Earn कैसे करें? प्रति रेफ़र Rs.700 कैसे पाए जाने हिंदी में
Loco क्या है और 2024 में Loco Refer And Earn Kaise Kare पूरी जानकारी हिंदी में जाने
Paytm Me Paisa Kamane Wala App – पेटीएम रेफर एंड अर्न करके प्रति रेफर रु.100 रुपये कैसे कमाए? जाने
Hii sir Mera maam naushad alam hii please subscribe Nahin badh Raha hai YouTube par video upload nahin ho raha hai upload ho Raha hai Tu video par views Nahin ja raha hai please sar mere ko kuchh taklif dijiye (mera contact number 7782941496 hi sir)
Ham jarur madad karenge