लोको रेफर एंड अर्न कैसे करें

Loco Refer And Earn Kaise Kare:-आज के इस आर्टिकल में हम रिव्यू करने वाले हैं Loco एप्लीकेशन के रेफर एंड अर्न प्रोग्राम (loco refer and earn programme) का यहां पर हम आपको बताएंगे कि आप किस तरीके से Loco एप्लीकेशन को रेफर करके पैसा कमा सकते हैं और लोको गेम से पैसे कैसे कमाए?

Loco क्या है और 2023 में Loco Refer And Earn Kaise Kare (लोको रेफर एंड अर्न कैसे करें)

लोको एप्लीकेशन से पैसा कमाने की वैसे तो कई सारे तरीके हैं लेकिन जो भी लोग पैसा कमाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहते उनके लिए रेफर करके पैसे कमाना सबसे ज्यादा आसान होता है।

ऐसे ही लोगों को ध्यान में रखते हुए हमने इस पोस्ट में Loco एप्लीकेशन को रेफर करके पैसे कमाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी है जानने के लिए आर्टिकल के साथ अंत तक जुड़े रहे।

Loco Refer And Earn Kaise Kare की इस पोस्ट में आज आप Loco क्या है, लोको एप में क्या होता है?, रियल कैश गेम paytm, रियल कैश गेम ऐप, पेटीएम कैश कमाने वाला गेम 2024 और लोको एप डाउनलोड (loco app download) कैसे करते हैं और इस पर अकाउंट कैसे बनाते हैं जैसी बातों के बारे में भी जानकारी हासिल करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढ़े:

Paise Kamane Wala Apps 2024 – 50+ रियल पैसा कमाने वाला ऐप डाउनलोड करे और रोजाना ₹100 से ₹4000 रुपये तक कमाओ, कैसे? पढ़े

30+ Dollar Kamane Wala Apps – डॉलर कमाने वाला ऐप डाउनलोड करें और रोंज $5-$10 कमायें

Paisa Kamane Wala Game Download 2024 – 20+ पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करे और हजारो रूपिये कमाए

Loco क्या है? What Is Loco App In Hindi?

App NameLoco: Live Game Streaming
Loco App Size88M
Requires Android5.0 and up
Offered ByStoughton Street Tech Labs Private Limited
Loco App sign up bonusEarn ₹20 On Signup Bonus
Loco App Download LinkGoogle Play Store

Loco App के बारे में बात करें तो यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जहां पर आप वीडियो गेम से संबंधित लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं और सभी प्रकार की इंटरनेट Sports व गेमिंग से जुड़ी हुई वीडियो देख सकते हैं।

Loco एप भारत का सबसे बड़ा लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है जो विशेष रूप से भारतीय गेमर्स कम्युनिटी के लिए बनाया गया है आप यहां पर बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया, फ्री फायर, कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे बड़े-बड़े रॉयल बैटल गेम्स की लाइव स्ट्रीमिंग कर भी सकते हैं और देख भी सकते।

आप यहां पर खुद भी Streamer बन सकते हैं और अपने गेमिंग कौशल को लाइव स्ट्रीमिंग के रूप में दिखाकर अपनी खुद की गेमिंग कम्युनिटी स्थापित कर सकते हैं।

अगर आप किसी बड़े Gamer को लाइक करते हैं तो उसे यहां पर Follow और सपोर्ट भी कर सकते हैं।

लाइव स्ट्रीमिंग के अलावा आप यहां पर मल्टीप्लेयर गेम्स जैसे लूडो, कैरम, पूल और बुल बस और अन्य दोस्तों के साथ बातचीत भी कर सकते हैं।

गेमिंग के क्षेत्र में यह एप्लीकेशन इतना पॉपुलर है कि इसे 3 लाख से ज्यादा यूजर्स के द्वारा 4.0 की रेटिंग दी गई है और वर्तमान समय में 10 मिलियन से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं।

इस एप्लीकेशन का साइज और इसे 12 साल से अधिक आयु लोग इस्तेमाल कर सकते हैं।

Loco App को डाउनलोड कैसे करें? Loco App Download Earn Money

Loco App आपको Play Store में बिलकुल मुफ्त में मिल जाता हैं यानि की आप Play Store से Loco Application को बढ़ी ही आसानी से Download कर सकते हैं। चलिए जानते हे Loco app download करने के steps के बारे में –

STEP 1.

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ओपन करें और वहां पर सर्च बॉक्स में Loco टाइप करें।

STEP 2.

अब आप अगले इंटरफेस में ऐप से जुड़ी हुई कुछ सामान्य जानकारी और एप का Logo देखेंगे।

STEP 3.

वहां पर नीचे की तरफ आपको इंस्टॉल वाला बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है।

loco app download earn money

Loco App, Loco Earning App, Loco Ga me App पर अकाउंट कैसे बनाएं

आप चाहे किसी भी रूप में इस ऐप को इस्तेमाल करें आपको यहां पर सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना पड़ता है अकाउंट बनाने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप फॉलो कर सकते हैं।

STEP 1.

एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें और फिर ओपन करें।

STEP 2.

अब आपको यहां पर साइन अप करने के लिए तीन विकल्प दिखाई देंगे, Continue With Google, Continue With Facebook, और Continue With Truecaller।

STEP 3.

आप जिस भी तरीके से साइन अप करना चाहते हैं उसे चुने।

STEP 4.

इसके बाद आपको यहां पर 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना है।

STEP 5.

फिर आपके द्वारा रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर पर एक चार अंको का ओटीपी आएगा।

STEP 6.

आप ओटीपी दर्ज करेंगे और Next वाले बटन पर क्लिक करेंगे।

STEP 7.

ओटीपी वेरीफिकेशन हो जाने के बाद अब आप यूजरनेम चुनेंगे और Create My Profile वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे।

STEP 8.

फिर आपको अगले पेज में आप की Date Of Birth डालकर Proceed वाले बटन पर क्लिक करना है।

STEP 9.

अब आपके सामने कुछ गेम्स की लिस्ट आएगी उनमें से आपको किसी एक गेम को चुनकर Proceed वाले विकल्प पर क्लिक करना है।

इस तरह आप यहां पर इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके बहुत आसानी से अपना अकाउंट बना सकते हैं।

Loco Refer And Earn App क्या है? Loco Referral Code

लोको एप्लीकेशन के रेफर एंड अर्न प्रोग्राम से पैसा कमाना एक अच्छा तरीका माना जाता है इस ऐप के रेफर एंड अर्न प्रोग्राम के अनुसार जब आप किसी अन्य User को रेफर करके इस ऐप को डाउनलोड करवाते हैं तो आपको रेफरल बोनस के रूप में 30 गोल्ड मिलते हैं।

इसके साथ साथ जब कोई यूजर किसी के रेफरल लिंक से ऐप को डाउनलोड करके साइन अप करता है तो उसे साइनअप बोनस के रूप में ₹20 मिलते हैं।

Loco Refer And Earn Kaise Kare

  • लोको एप को ओपन करें वहां पर आप बाएं तरफ नीचे की ओर My Profile का विकल्प देखेंगे उसे चुने।
  • अगले इंटरफेस में आप नीचे की तरफ रेफर एंड अर्न का विकल्प देखेंगे आपको उस पर क्लिक करना है।
  • वहां पर क्लिक करते ही आपके सामने इस ऐप को रेफर करने के कई सारे तरीके आ जाएंगे आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी तरीके से इसे रेफर कर सकते हैं।

Note- लोको एप पर ₹20 का अतिरिक्त साइनअप बोनस प्राप्त करने के लिए आप हमारे द्वारा नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

Download

Loco App के फीचर्स

  • एप्लीकेशन पर आप लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।
  • स्ट्रीमिंग के द्वारा आप यहां पर अपनी खुद की एक Community स्थापित कर सकते हैं।
  • लाइव गेम भी खेल सकते हैं।
  • जब आप यहां पर लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं और जितने ज्यादा व्यूज आपकी वीडियो पर आते हैं आप इतना ज्यादा पैसा कमाते हैं।
  • लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान आप यहां पर दर्शकों के साथ चैट भी कर सकते हैं।
  • यह पूरी तरीके से एक भारत निर्मित एप्लीकेशन है।
  • टीम के द्वारा आपको 24 घंटे का सपोर्ट किया जाता है।
  • आप यहां पर वीडियो ऑन डिमांड की सुविधा भी पाते हैं।
  • सिंगल प्लेयर गेम टूर्नामेंट भी खेल सकते हैं।
  • एप्लीकेशन का Interface बहुत ही आसान और यूजर फ्रेंडली है।

Loco App से पैसे कैसे निकाले

  • एप्लीकेशन को ओपन करें और My Profile वाली विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आप वहां पर Wallet का विकल्प देखेंगे उस पर क्लिक करें।
  • जहां पर आप अपने द्वारा कमाया हुआ पैसा देख सकते हैं यहीं पर आपको Withdraw का विकल्प मिलेगा उसे चुने।
  • अब आप जितनी भी राशि निकालना चाहते हैं उसे दर्ज करें और फिर पेमेंट मेथड(पेटीएम या गूगल पे) चुनकर पैसे निकाल सकते हैं।

Loco के लाभ

  • Streaming करके Gaming Community में फेमस हो सकते हैं।
  • अपनी खुद की कम्युनिटी स्थापित करके पैसा कमा सकते हैं।
  • बड़े-बड़े गेमर्स के साथ कुछ नया सीख सकते हैं।
  • मोबाइल फोन की मदद से ही लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।

Loco के नुकसान

Loco App का नुकसान यही है कि अगर आप स्टूडेंट हैं और यहां पर स्ट्रीमिंग वगैरह में ज्यादा समय देते हैं तो आपकी पढ़ाई पर बुरा असर पड़ता है।

Loco App से पैसे कैसे कमाए – Loco App Se Paise kaise kamaye 

Loco App, Loco game app से पैसे कमाना बहुत ही आसान हैं। इसमें आपका मनोरंजन भी हो जाता हैं और साथ ही साथ आप पैसे भी कमा सकते हैं।

Loco App से पैसे कमाने के लिए आप इसमें होने वाला Quiz में भाग ले सकते हैं जो की दिन में दो बार ( 2 Times per Day) आयोजित होती हैं और इसमें आपसे 10 सवाल पूछे जाते हैं और आपको प्रत्येक सवाल के जवाब के लिए 10 Seconds का समय मिलता और आपको सभी सवालों के सही जवाब देने होते हैं।

अगर आप किसी सवाल का गलत जवाब देते हैं तो आप Quiz से बाहर हो जाते हैं और अगर आपके दिए सभी जवाब सही होते हैं तो आप जीत सकते हैं ढेर सारे पैसे और उन्हें आप अपने PayTm Account में ट्रांसफर कर सकते हैं

इसके अलावा आप Loco App से और भी बहुत सारे गेम खेल सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं और बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। और साथ ही साथ आप अपने दोस्तों को Loco App पर Invite करके भी पैसे कमा सकते हैं।

loco refer and earn program के अंतर्गत अगर आप अपने किसी दोस्त को लोको ऍप रेफर करते है और अगर आपका दोस्तों आपके लिंक से इस ऍप को डाउनलोड करके इस्तेमाल करता है तो भी आप इससे कमाई कर सकते है।

इस प्रकर आप इस Application की मदद से अपना मनोरंजन भी कर लेते हैं और अपने लिए कुछ पैसे भी कमा सकते हैं जिससे आपकी जरूरते पूरी हो सके।

Loco Real है या Fake? is loco app safe?

बहुत से लोगो को यह भी Confusion रहता है की आखिर लोको ऍप रियल है या Is Loco App Safe? तो आपको बताना चाहेंगे की लोको ऍप पूरी तरह से एक जेन्युइन एप्लीकेशन है।

लोको एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और प्ले स्टोर पर उपलब्ध हर एप्लीकेशन गूगल की सभी गाइडलाइन को फॉलो करता है।

इसके साथ-साथ इस ऐप को 4.0 की रेटिंग, 3 लाख से अधिक रिव्यू और 10 मिलियन से ज्यादा की डाउनलोडिंग प्राप्त है।

जो भी इस ऐप को इस्तेमाल करके लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं वह इस से पैसा कमा कर उन्हें बिना किसी समस्या के अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर रहे हैं।

इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर हम निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि लोको एप पूरी तरह रियल ऐप है आप यहां से रियल कैश कमा सकते हैं।

संबंधित प्रश्न

1. लोको ऐप कहाँ का एप्लीकेशन है?

लोको एप्लीकेशन हमारे इंडिया का ही एप्लीकेशन है

2. लोको ऐप को डाउनलोड कैसे करें?

लोको एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है आप उसे वहां से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

3. लोको एप से रेफर करके कितना कमाया जा सकता है?

जब आप इस ऐप को रेफर करते हैं तो आपको एक रेफर पर 30 Gold मिलते हैं, जिन्हें आप यहां पर लाइव स्ट्रीमिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. सभी तरीकों से लोको एप से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

अगर आप यहां पर गेम खेलते हैं, लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं और इस ऐप को रेफर करते हैं तो आप यहां पर 1 महीने में ₹10000 से लेकर ₹20000 तक कमा सकते हैं।

5. Loco से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है?

अगर आप यहां पर बिना मेहनत के पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए रेफर करके पैसा कमाना सबसे अच्छा है वहीं अगर आप गेमर है तो आप स्ट्रीमिंग करके ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

सारांश:

दोस्तों यहां पर हमने आपको Loco App के रेफर एंड अर्न प्रोग्राम और रेफर करके पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी दी है।

अगर आप समझते हैं कि इस पोस्ट को पढ़कर आप को Loco के रेफर एंड अर्न प्रोग्राम के बारे में अच्छी जानकारी मिली है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे उन्हें भी इस शानदार एप्लीकेशन के बारे में जानकारी मिल सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
आर्टिकल को शेयर करें 🙂:

नमस्कार! में दीपक भंडारी, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने अपनी पढाई B.A तक की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग के साथ-साथ ब्लॉगिंग का काम कर रहा हु। deepakbhandari.in एक बेस्ट हिंदी ब्लॉग लिस्ट में सामिल है जिसपर पैसे कमाने के साथ-साथ अपना खुदका ब्लॉग शुरू कैसे करें सम्पूर्ण जानकारी दे रहा हु। हमारे दी गई जानकारी से लाखों-करोड़ो लोग ऑनलाइन कमाई कर रहा है। यदि आपको इससे जुड़े कोई जानकारी चाहिए तो हमारे साथ बने रहे।

Leave a Comment