Safe Mode Off Kaise Kare Safe Mode Kaise Hataye या Safe Mode Ko Kaise Hataye | Safe Mode Kaise Hatate Hain और सेफ मोड कैसे हटाए सभी जानकारी
अगर आपके मोबाइल में सेफ मोड ऑन हो गया है, गलती से और आप अपने मोबाइल से सेफ मोड को ऑफ़ करना चाहते है तो इस लेख में बने रहे आज हम बताएँगे की सेफ मोड क्या होता है और सेफ मोड कैसे हटाये या सेफ मोड ऑफ कैसे बंद करें?
Android Smartphones मे Safe Mode मोबाइल फोन की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए दिया जाता है लेकिन अभी के समय में कुछ Users इस फीचर के एक्टिवेट होने के कारण परेशानी का सामना कर रहे हैं।
इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि जब एंड्राइड मोबाइल फोन में Safe Mode Activate हो जाता है तो कोई भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन काम नहीं करती है ऐसी स्थिति में कुछ मोबाइल फोन यूजर्स को ऐसा लगता है कि उनका मोबाइल खराब हो गया है।
लेकिन परेशान होने वाली बात नहीं है ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आपका फोन पूरी तरह सुरक्षित है बस सेफ मोड एक्टिवेट होने की वजह से मोबाइल फोन में थर्ड पार्टी ऐप काम नहीं कर रही हैं।
अगर आप भी इसी तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं और इंटरनेट पर Safe Mode Off Kaise Kare और Safe Mode Kaise Hataye के बारे में जानना चाहते हैं। तो यहां पर हमने पूरी जानकारी दी है आप आर्टिकल पूरा पढ़ें।
इस पोस्ट में हम आपको सेफ मोड हटाने के 5 तरीके बताएंगे क्योंकि अलग-अलग फोन में सेफ मोड हटाने के अलग-अलग तरीके होते हैं। इसलिए आप इन सभी तरीकों को जानने के बाद किसी भी मोबाइल फोन में Safe Mode On भी कर सकते हैं और Off भी कर सकते हैं।
मोबाइल से ज्यादा पैसा कमाना चाहते है तो इन आर्टिकल को पढ़े:
सेफ मोड क्या होता है? – What Is Safe Mode In Hindi
Basically Safe Mode एंड्राइड द्वारा यूजर्स के लिए दिया गया एक ऐसा फीचर है जो फोन की सुरक्षा में काफी काम आता है।
इस फिचर की मदद से आप अपने मोबाइल को हैंगिंग समस्या से बचा सकते हैं साथ ही साथ यह फीचर आपके मोबाइल फोन की बैटरी पर लोड कम करके उसकी लाइफ को भी बढ़ाता है।
इतना ही नहीं अगर आपके मोबाइल फोन में कहीं से कोई मालवेयर या वायरस आ गया है तो सेफ मोड फीचर आपके मोबाइल को उस वायरस से भी सुरक्षित करता है।
अगर आपके स्मार्टफोन में कोई एप्लीकेशन सही से काम नहीं कर रही है या फिर कोई ऐसी एप्लीकेशन है जो थर्ड पार्टी है और उसे Uninstall करने में आपको दिक्कत आ रही है तो आप अपने मोबाइल फोन में Safe Mode On करके उस Third Party App को Uninstall कर सकते हैं।
जब आप अपने मोबाइल फोन में सेफ मोड चालू कर देते हैं तो जितनी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन आपके फोन में मौजूद हैं वह काम करना बंद कर देते हैं इस तरह आप समझ सकते हैं कि सेफ मोड कितना पावरफुल फीचर है जो आपके मोबाइल फोन की Overall सुरक्षा करता है।
लेकिन अगर आपने गलती से Safe Mode On कर दिया है और आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आप किस तरीके से उसे हटा सकते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें। लेकिन उससे पहले हम आपको जानकारी देंगे कि आप किस तरीके से अपने मोबाइल फोन में Safe Mode चालू कर सकते हैं।
सेफ मोड ओन कैसे करते है? – Mobile Me Safe Mode On Kaise Kare
इस पोस्ट में हम आपको Safe Mode चालू करने के 2 तरीके बताएंगे आप उन्हें पढ़ कर अंदाजा लगा सकते हैं कि आपने किस तरीके से अपने मोबाइल फोन में Safe Mode Activate किया है।
#1. सेफ मोड सेटिंग पहला तरीका
इस तरीके से मोबाइल फोन में Safe Mode Activate करना बहुत आसान है इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन का पावर वाला बटन ठीक उसी प्रकार दबाकर रखना है जिस प्रकार आप अपने मोबाइल फोन को स्विच ऑफ करने के लिए दबा कर रखते हैं।
अब आपके सामने कई सारे बटन दिखाई देंगे जिसमें Power Off, Restart शामिल है अगर आप Power Off वाले बटन को दबाते हैं तो आपका मोबाइल स्विच ऑफ हो जाता है लेकिन अगर आप इसी प्रकार को 10 सेकंड तक दबाकर रखते हैं।
तो आपके सामने एक नया इंटरफेस ओपन हो जाता है जहां पर आपको Reboot To Safe Mode को On करने का विकल्प दिखाई देता है। जैसे ही आप यहां पर OK वाला बटन पर क्लिक करते हैं तो आपके मोबाइल फोन में Safe Mode चालू हो जाता है।
हो सकता है कि आपको मोबाइल फोन में Safe Mode लगाने का तरीका बिल्कुल यही हो लेकिन कुछ मोबाइल फोन ऐसे होते हैं जहां पर Safe Mode लगाने के लिए हमें दूसरा तरीका अपनाना पड़ता है।
Safe Mode Activate करने के लिए दूसरा तरीका हमने नीचे बताया है।
Related Article:
यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं 2024 – अपना Youtube Channel Kaise Banaye Mobile Se जाने हिंदी में
Facebook Page Kaise Banaye – फेसबुक पेज कैसे बनाये और फेसबुक पेज से पैसा कैसे कमाए पूरी जानकारी
Top Hindi Bloggers Blog List 2024 – भारत के सर्वश्रेष्ठ हिंदी ब्लॉग की सूची
#2. Safe Mode On दूसरा तरीका
अगर Safe Mode चालू करने के लिए आपके मोबाइल फोन में पहले वाला तरीका लागू नहीं हो रहा है तो निराश ना हो दूसरे तरीके से निश्चित रूप से ही आप मोबाइल फोन में Safe Mode लगा सकते हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन को स्विच ऑफ करें।
- जब आपके मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो जाए तब आपको अपने मोबाइल फोन के Power वाले बटन को दबाकर रखना है।
- जैसे ही आपकी मोबाइल फोन की कंपनी का Logo मोबाइल फोन की स्क्रीन पर दिखाई देगा तब आपको Power वाले बटन को छोड़ना है और Volume Down वाले बटन को दबाना है।
- अब जैसे ही आपका मोबाइल फोन ओपन होगा उसमें Safe Mode On हो चुका होगा।
आप इन दोनों तरीको से अलग-अलग मोबाइल फोन में Safe Mode Activate कर सकते हैं। आइए अब जानते है कि Safe Mode Ko Kaise Hataye जानते है।
Mobile Safe Mode Off Kaise Kare 2024 – सेफ मोड कैसे हटाये जाने सभी तरीका
जिस तरह अलग-अलग मोबाइल फोन में Safe Mode लगाने के तरीके अलग-अलग होते हैं उसी तरह प्रत्येक मोबाइल में Safe Mode हटाने का तरीका भी अलग होता है।
यहां पर हम आपको चार अलग-अलग तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अच्छे से पढ़ कर किसी मोबाइल फोन में Safe Mode Off कर सकते हैं।
#1. पहला तरीका – Safe Mode Kaise Off Karen
अधिकतर मोबाइल फोनों में सेफ मोड हटाने का यह सबसे आसान तरीका और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले तरीका है।
- अपने मोबाइल फोन के पावर वाले बटन को दबाकर रखें और फिर नया पॉप अप ओपन होने पर Restart वाले बटन पर Click करें।
- अब जैसे ही आपका मोबाइल फोन Restart होगा आपके मोबाइल फोन से Safe Mode Off हो जाएगा।
- अगर आप पुराने मॉडल का स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो हो सकता है आप को Restart वाला बटन दिखाई ना दे आप किसी अन्य तरीके से अपने फोन को Restart कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
Upstox Refer And Earn कैसे करें? प्रति रेफ़र Rs.700 कैसे पाए जाने हिंदी में
Loco क्या है और 2024 में Loco Refer And Earn Kaise Kare पूरी जानकारी हिंदी में जाने
Paytm Me Paisa Kamane Wala App – पेटीएम रेफर एंड अर्न करके प्रति रेफर रु.100 रुपये कैसे कमाए? जाने
Pikashow Apk — Free Download: पिकासो ऐप डाउनलोड करे और पिकासो टीवी लाइव मुफ़्त में देखे
#2. दूसरा तरीका – Mobile Safe Mode Off Kaise Kare
अगर आप Samsung, Lenovo, Huawei का मोबाइल फोन या फिर कोई ऐसा मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं जिसमें पावर वाले बटन को दबाने पर आपको Restart का विकल्प नहीं मिलता है तो आप इस वाले तरीके से अपने मोबाइल फोन से Safe Mode हटा सकते हैं।
- अपने मोबाइल फोन के पावर बटन और Volume Down के बटन को एक साथ 5 सेकंड के लिए दबाकर रखें।
- इस प्रक्रिया से आपका मोबाइल फोन रीस्टार्ट होना शुरू हो जाएगा और आपके मोबाइल फोन से 100% Safe Mode हट जाएगा।
#3. तीसरा तरीका – Safe Mode Off Kaise Kare In Hindi
अधिकतर फोनों में आप ऊपर बताए गए दोनों तरीकों से Safe Mode Remove कर सकते हैं लेकिन अगर फिर भी आप अपने मोबाइल फोन में Safe Mode Disable नहीं कर पा रहे हैं तो आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अपने मोबाइल फोन में Safe Mode On करें और फिर नोटिफिकेशन पैनल को नीचे की तरफ Scroll Down करे।
- बहुत से फोन में ऐसा होता है कि आप नोटिफिकेशन पैनल में जाकर ही Safe Mode Off कर सकते हैं।
- अगर आप भी इसी तरह का मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं तो सीधे नोटिफिकेशन पैनल में जाएं और “Tap Here To Turn Off Safe Mode” वाले विकल पर सिर्फ एक बार क्लिक करें।
- आपके मोबाइल फोन से Safe Mode हट जाएगा।
#4. चौथा तरीका – Safe Mode Kaise Hatega
उम्मीद है कि इन 3 तरीकों से आप 90% से अधिक Mobile Phones के Safe Mode को बंद कर सकते हैं, लेकिन अगर आप बहुत पुराना वर्जन वाला मोबाइल फोन या फिर कोई ऐसा मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं जिसको अभी तक अपडेट नहीं किया गया है तो आप चौथे तरीके से वहा से Safe Mode हटा सकते हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन को स्विच ऑफ करें।
- अब आपको अपने मोबाइल फोन को ऑन करने के लिए पावर वाले बटन को दबाकर रखना है।
- जब आपके मोबाइल फोन में मोबाइल कंपनी का Logo दिखाई देने लगे तब आपको पावर वाला बटन छोड़ देना है।
- अब आपको तुरंत Volume Down वाली बटन को कुछ सेकंड के लिए दबाकर रखना है।
- कुछ सेकंड के इंतजार के बाद आपका मोबाइल फोन On हो जाएगा और उसमें से Safe Mode Off हो जाएगा।
Also Read:
Frizza Paisa Kamane Ka App – Frizza App क्या है और फ्रिज्जा एप से पैसे कैसे कमाए? जाने
गूगल की सहायता से सेफ मोड को कैसे हटाये? – Mobile Se Safe Mode Kaise Hataye
अगर आप ऊपर बताए गए चारों तरीकों को इस्तेमाल करके भी अपने मोबाइल फोन से Safe Mode नहीं हटा पा रहे हैं तो आप गूगल की मदद ले सकते हैं यह एक ऐसा तरीका है जिसके द्वारा आप किसी भी मोबाइल फोन से 2 मिनट के अंदर Safe Mode Remove कर सकते हैं।
गूगल की मदद से “Safe Mode Kaise Hatega” इसके लिए आपको अपने मोबाइल का नंबर, नाम और मॉडल पता होना चाहिए इसके लिए आप अपने मोबाइल फोन के सेटिंग वाले विकल्प में जाकर About Phone वाले Section में जा सकते हैं।
- इसके लिए पहले आपको अपने Mobile Phone में किसी भी Browser को Open करना है। आप चाहे तो गूगल क्रोम ब्राउज़र भी यूज कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको ब्राउज़र में Exit Safe Mode [Mobile Name] सर्च करना है।
- जैसे आपके पास अगर Vivo V5 मोबाइल है तो आप Mobile Name में वह दर्ज करेंगे।
- उदाहरण- Exit Safe Mode Vivo V5 (वीवो में सेफ मोड कैसे हटाये)
- सर्च करने के बाद अब आप सबसे पहले वाले लिंक पर क्लिक करके ओपन करेंगे।
- Congratulations अब आपकी मोबाइल फोन से Safe Mode Remove हो चुका है और आपने गूगल की मदद से से Safe Mode हटाना भी सीख लिया है|
Safe Mode के फायदे
- सेफ मोड चालू करके आप अपने मोबाइल फोन को वायरस से बचा सकते हैं।
- सेफ मोड आपके मोबाइल की बैटरी पर पड़ने वाले लोड को भी कम करता है और यह बैटरी की जीवन अवधि को भी बढ़ाता है।
- सेफ मोड चालू करके आप अपने मोबाइल फोन की सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकते हैं।
- अगर आपको लगता है कि आपके मोबाइल फोन से कोई डाटा चोरी कर रहा है तो आप Safe Mode Use कर सकते हैं।
- अगर आपके मोबाइल फोन में किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की वजह से किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है और आप उस ऐप को Uninstall भी नहीं कर पा रहे हैं तो आप Safe Mode On करके इस समस्या से बच सकते हैं।
- मोबाइल हैंगिंग की समस्या से बचने के लिए भी आप Safe Mode Activate कर सकते हैं।
- अगर आप एक Android Developer हैं तो उस स्थिति में सेफ मोड आपके लिए किसी भी वरदान से कम नहीं है। Safe Mode में आप एंड्रॉयड में किसी भी प्रकार का चेंज करने पर वापस उसे वैसा ही कर सकते हैं।
इसको भी पढ़ सकते है:
30+ Dollar Kamane Wala Game Download – डॉलर कमाने वाला गेम ऐप डाउनलोड करें और रोंज $5 – $10 कमाए
पैसे की बारिश – पैसा वाला गेम डाउनलोड करे और पैसा कमाओ (Money Earning Games Real Review)
संबंधित प्रश्न – Safe Mode Off Kaise Kare In Hindi
सेफ मोड से बाहर कैसे जाएं?
सेफ मोड से बाहर आने के लिए अलग-अलग फोन में अलग-अलग तरीके अपनाए जाते हैं जैसे कुछ फोन में आप नोटिफिकेशन पैनल से Safe Mode Off कर सकते हैं, वहीं कुछ फोन में आपको पावर वाला बटन कुछ सेकंड के लिए दबाना पड़ता है।
सेफ मोड क्यों आता है?
सेफ मोड, एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा दिया गया एक ऐसा फीचर है जिससे मोबाइल फोन की सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है।
सेफ मोड ऑफ कैसे करें?
सेफ मोड ऑफ करने के लिए आप ब्राउज़र की हेल्प ले सकते हैं, पावर बटन और वॉल्यूम बटन को एक साथ दबा सकते हैं और अपने मोबाइल फोन को रीस्टार्ट करके सेफ मोड ऑफ कर सकते हैं।
कैसे पता करें कि सेफ मोड हट गया है या नहीं?
अगर आपके मोबाइल फोन में थर्ड पार्टी ऐप काम कर रहे हैं और स्क्रीन पर सेफ मोड लिखा हुआ नहीं आ रहा है इसका मतलब यह है कि सेफ मोड हट गया है।
क्या सेफ मोड ऑन करना सुरक्षित है?
Safe Mode, Android द्वारा सुरक्षा के लिए बनाया गया है इसे मोबाइल फोन में On करना पूरी तरह सुरक्षित है। Safe Mode On करके आप कई समस्याओं से छुटकारा भी पा सकते हैं।
सारांश: Safe Mode Kaise Hataye – सेफ मोड कैसे हटाये
इस पोस्ट के द्वारा आज आपने सेफ मोड ऑफ से जुड़ी हुई सभी तरह की जानकारी जैसे Safe Mode On कैसे करते हैं और Safe Mode Off Kaise Kare के कौन-कौन से तरीके होते हैं के बारे में विस्तार से जाना है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको किसी भी मोबाइल में जैसे वीवो में सेफ मोड कैसे हटाये के बारे में इस पोस्ट से अच्छी और पूरी जानकारी मिली होगी और आप इसे अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करने में हमारी मदद करेंगे।
इसको भी पढ़े:
Paisa Kamane Wala Ludo Game – गेम खेलो पैसा जीतो 2024 Ludo जुपी से पैसे कैसे कमाए? जाने पूरी जानकारी