गरीब आदमी अमीर कैसे बने? – बेस्ट उपाय

यदि किसी का सपना है की वह Amir Kaise Bane? तो अब उसका सपना पूरा होगा। कई सारे लोग है जो रातों-रात अमीर कैसे बने? सोच रहे होते है।

ऐसे में जल्दी से अमीर कैसे बने? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है क्योंकि जिंदगी को जीने के लिए पैसे चाहिए। बहुत सारे लोग “बिना पैसे के अमीर कैसे बने“, “कम उम्र में अमीर कैसे बने?” या “गरीब आदमी अमीर कैसे बने?” इस तरह के सवाल भी पूछते हैं।

मुझे पता है कि आप भी अमीर बनना चाहते है इसीलिए digitalbhandari.in पर उपलब्ध इस ब्लॉग पोस्ट पर आए है। वैसे मैं आपको बता दूँ कि आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं क्योंकि मैं आपको 100% रियल में अमीर बनने के तरीके और अमीर बनने के बिजनेस बताऊँगा। बशर्ते आपको अमीर बनने के सभी टिप्स को अच्छे से फॉलो करना है।

1 दिन में अमीर कैसे बने रातों रात अमीर कैसे बने ₹100000 कमाए (Rato Rat Amir Kaise Bane)

मैं आपको एक बात बता दूँ कि अमीर बनने के तरीके बहुत सारे हैं लेकिन इसके लिए आपको अच्छी मेहनत करनी होगी। आप किसी भी अमीर व्यक्ति की हिस्ट्री को पढ़ सकते है, सभी ने कठिन मेहनत की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप इस आर्टिकल में अमीर बनने के लिए कौन सा बिजनेस करें? और जल्दी अमीर बनने के लिए क्या करें सभी तरीके बताऊंगा साथ-साथ मुकेश अंबानी अमीर कैसे बने अच्छी जानकारी दूंगा जिससे फॉलो करते है तो आने वाले समय में आप 100% अमीर आदमी बन जाएंगे।

तो चलिए अब मैं आपको बताता हूँ की गरीब से अमीर कैसे बने?

Table of Contents

रातों रात अमीर कैसे बने (Garib Se Amir Kaise Bane)

जल्दी अमीर बनने से पहले आप यह जरूर जान ले कि अमीर किसे कहते है? अमीर उस व्यक्ति को कहा जाता है जिसके पास बहुत सारे पैसे हों, लेकिन यह वास्तव में सच नही है! आपको दुनिया में ऐसे बहुत सारे ऐसे लोग मिल जाएंगे, जिसके पास बहुत सारे पैसे, महंगी गाड़ी और महंगा घर है लेकिन वे कर्ज में डुबे हुए है।

अत: अमीर (Rich People) उस व्यक्ति को कहा जा सकता है जो अपने पैसों से खुश हैं, भले ही उसके पास सबसे ज्यादा पैसे न हो। मेरे अनुसार आपको उतने ही पैसे कमाने चाहिए, जितनी आपकी जरूरते हैं। इसके अलावा कुछ पैसे आप अपने फ्यूचर के लिए सेव कर सकते है।

कम समय में अमीर बनने के लिए आपको अमीर बनाने वाला बिजनेस शुरू करना पड़ेगा। क्योंकि अरबपति बनने का बिजनेस से ही आप अनलिमिटेड पैसे कमा सकते है।

ध्यान दे कि अमीर बनने के लिए आपको सबसे पहले अपनी सोच को अमीर बनाना होगा, अमीर बनने के विचार से ही आप अमीर बन सकते है।

चलिए अब मैं आपको अमीर बनने के कुछ उपाय बताता हूँ।

Jaldi Amir Kaise Bane – बिना पैसे के अमीर कैसे बने आसान उपाय

Bahut Jaldi Ameer Kaise Bane सोच रहे है तो अमीर बनने के लिए सबसे जरूरी है कि आपको अपना एक लक्ष्य तय करना होगा, और फिर उसके लिए मेहनत करनी होगी। आज के समय में अमीर बनना आसान नही है क्योंकि हर क्षैत्र में Competition बहुत ज्यादा बढ़ गया है।

लेकिन अगर आप मेहनत करेंगे और कभी हार नही मानेंगे तो आप एक दिन अमीर जरूर बनेंगे। अमीर बनने के लिए आपको अपने अंदर कुछ बदलाव करने होंगे यानि कुछ अमीर बनने का फार्मूला या अमीर बनने के उपाय को फॉल करना होगा, जो हम बता रहे हैं।

1. अपना सपना और लक्ष्य तय करें

बहुत सारे लोग Ameer Kaise Bane सपने देखते हैं लेकिन उनका कोई भी लक्ष्य नही होता है। अत: आपको सबसे पहले अमीर बनने का लक्ष्य को चुनना है। और फिर उसके बारे खुली आंखो से सपने देखने हैं। आपको उस लक्ष्य को पूरा करने की पूरी तैयारी करनी है।

मान लीजिये हमें एक गाँव से दुसरे गाँव जाना है और हमने रोड की सभी जानकारी पता है। ऐसे में हम आसानी से एक गाँव से दुसरे गाँव में चले जायेंगे।

वही पर किसी व्यक्ति को रोड के बारे में जानकारी पता नहीं तो वह गूगल माप या किसी व्यक्ति से पूछ कर दुसरे गाँव में जा सकता है।

इसलिए, जल्दी अमीर बनने के लिए अपना लक्ष्य तय कर लेना चाहिए।

इंटरनेट पर आपको बहुत सारे करोड़पति बनने के व्यापार मिल जाएंगे जिससे आप अमीर बन सकते हैं। आपको केवल एक टारगेट बनाना है और फिर उसकी तैयारी शुरू कर देनी है।

बहुत सारे लोग पुछ रहे है कि बिना पैसे के अमीर कैसे बने?, मैं आपको बता दूँ कि आप ब्लॉगिंग और यूट्यूब जैसे ऑनलाइन बिज़नेस से लाखों करोड़ो रूपये कमा सकते है।

“बिना दुरी तय किये हुए कही दूर आप नहीं पहुंच सकते I”

2. नियमित काम करें

Ek Garib Aadmi Amir Kaise Bane इसके लिए एक बहुत बड़ा राज़ Consistency भी है यानी हर काम को दिल और दिमाग से रेगुलर करना है। बहुत सारे अमीर लोगों ने अपने बिज़नेस को बड़ा और सफल बनाने के लिए Consistency के साथ काम किया है।

वैसे मैं आपको बता दूँ कि कभी भी एक दिन में अमीर नही बन सकते है लेकिन एक दिन अमीर जरुर बन सकते है। अमीर बनने के छोटे-छोटे कदम लेना जरुरी है।

अमीर बनने के लिए आपको रोजाना लगातार कड़ी मेहनत करनी होगी। अगर आप कहीं भी बीच में हार कर बैठ गए तो आपका वह सपना अधुरा ही रह जाएगा।

आज पुरी दुनिया सफल होने के लिए दौड़ रही है, तो आपको भी सफल होने के लिए लगातार दौड़ना होगा।

3. अमीर लोगों की सोच रखें

गरीब और अमीर लोगों की सोच में काफी फर्क होता है। एक गरीब आदमी केवल पैसे कमाकर उसे खर्च करने के बारे में सोचता है, जबकि अमीर आदमी कुछ पैसे कमाकर उसे और अधिक बढ़ाने की सोचता है।

अमीर आदमी हमेशा कुछ बड़ा करने की सोचता है और इसके लिए वह रिस्क भी लेता है। अगर आप भी अमीर बनना चाहते है तो आपको अपनी सोच बदलनी होगी। 

बहुत सारे लोग अमीर बनने का सोचते भी नही है क्योंकि उन्हे लगता है कि वे कभी अमीर नही बन सकते है। लेकिन आपको यह दृढ़ निश्चय करना होगा कि आप भी अमीर बन सकते है।

“अपना सोच बदलो दुनिया बदल जायेगा”

4. समय बिल्कुल बर्बाद ना करें

अमीर बनने का मंत्र है कि समय बिल्कुल भी बर्बाद नही करना चाहिए। क्योंकि हर व्यक्ति के पास समय बहुत सीमित है। इस किमती समय को बर्बाद करना बहुत बड़ी भूल है। बहुत सारे लोग अमीर बनने का केवल सपना देखते रहते है और समय बर्बाद करते है।

लेकिन आपको ऐसा बिल्कुल भी नही करना है। अगर आपने कुछ भी सोचा है तो आप उसी समय काम पर लग जाइए। अपना समय ज्यादा सोचने में बर्बाद न करें, लेकिन जल्दबाजी भी बिल्कुल न करे। आप अपने समय को मैनेज करना सिखे।

5. कमाई के एक से अधिक सोर्स बनाएं

परिवर्तन संसार का नियम है, मतलब अगर आप आज अमीर है तो कल गरीब हो सकते है। बेस्ट कारण जिससे व्यक्ति गरीब बन जाते है, जिसके बारे में सभी को पता होना चाहिए।

हमने पिछली आर्टिकल में अमीर गरीब कैसे बने (Garib Kaise Bane) – बेस्ट कारण बताए है जिस के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए।

इसलिए आपको कमाई के एक से अधिक सोर्स बनाने चाहिए। इससे पैसा आपके पास हर वक्त आता रहेगा।

आप भारत के सभी अमीर बिज़नेस मैन लोगों को देख सकते है, जिनके पास कमाई के बहुत सारे अलग-अलग सोर्स हैं। उनके पास पैसा हमेशा आता रहता है। इसलिए आपको भी कुछ पैसिव इनकम सोर्स (Passive Income Source) बनाने होंगे जिससे आपको पैसे मिलते रहे।

digitalbhandari.in पर घर बैठे पैसे कैसे कमाए – आसान से आसान तरीके बताए है जिसके बारे में हर कोई जान चुके है।

अगर आप 12 महीने चलने वाला बिजनेस शुरू कर रहे है और उससे 1 महीने में 20,000 रूपये मिल रहे हैं, और ऐसे ही 6 बिज़नेस हैं तो आप महीने में 1 लाख रूपये आराम से कमा सकते हैं।

6. सही जगह पर एसेट में इन्वेस्ट करें

अमीर बनने का एक और बड़ा फॉर्मुला सही जगह इन्वेस्टमेंट करना है। यह बहुत जरूरी फॉर्मुला है। क्योंकि बहुत सारे लोग गलत जगह पर अपने पैसे लगा देते है जिससे उन्हे कोई लाभ ही नही होता है। गरीब लोग अपने पैसे सीधे लाइबिलिटी में खर्च कर देते हैं, जैसे- कपड़े खरिदना, गाड़ी खरीदना, iPhone खरिदना।

लेकिन अमीर सोच के लोग अपने पैसे एसेट में खर्च करते है, जिससे उन्हे खर्च किए हुए पैसों से वापिस पैसे मिलते हैं, जैसे कि प्रॉपर्टी, बिज़नेस, स्टॉक्स, रियल एस्टेट आदि। अत: आपको सही जगह पर सोच समझकर पैसे खर्च करने चाहिए।

पैसे से पैसा कैसे कमाए सोच रहे है तो अपना पैसा को ऐसे जगह इन्वेस्ट करना चाहिए जिससे कुछ दिन में पैसा डबल हो सके।

7. फिजूलखर्ची बिल्कुल बंद कर दे

फिजूलखर्ची लाइबिलिटी को कहा जाता है जिससे हमे कोई फायदा नही होता है। आजकल iPhone का काफी ज्यादा ट्रैंड चल रहा है। बहुत सारे लोग लाखों रूपये का iPhone खरीदते है लेकिन यह कभी नही सोचते है कि उन्ही पैसों से एक अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकते है।

और फिर कुछ समय बाद हर महीने उसी बिज़नेस से लाखों रूपये कमा सकते है। अत: आप अपने हर छोटे से छोटे पैसे को सेव करें और फिजूलखर्ची को बंद करें।

ध्यान दे: जो व्यक्ति लाखो रुपये कैसे कमाए सोच रहे है तो उनके लिए अपना स्वं का बिजनेस शुरू कर लेना चाहिए। बिजनेस में बहुत सारा पैसा है

digitalbhandari.in – Best Hindi Blog In India

8. लोगों की हार-जीत से सिखें

अमीर आदमी बनने के लिए आपको लोगों की हार और जीत से सिखना बहुत जरूरी है। ताकि आप कोई भी ऐसा काम न करे जिसमें आपकी हार पक्की हो। आपको अपनी हार और जीत से भी सिखना चाहिए। अगर आपको किसी काम में हार मिलती है तो उस हार का कारण पता करे और आगे से सावधान रहे।

और अगर किसी काम में जीत मिलती है तो उससे भी सिखे और अपनी जीत को दोगुना करने की कोशिश करें। इस तरह आप हार – जीत से सिखकर अमीर आदमी बन सकते है।

यूट्यूब पर कई ऐसे चैनल है जिसपर Business Case Study In Hindi में बताया जाता है जिससे फॉलो करके सभी बिजनेस के बारे में अच्छी तरह जान सकते है।

Best Business Case Study YouTube Channel:

Dr. Vivek Bindra: Motivational SpeakerVisit YouTube Channel
CA Rahul Malodia: Business CoachVisit YouTube Channel
Sahil Khanna (Intellectual Indies)Visit YouTube Channel
FinnovationZ by PrasadVisit YouTube Channel
Aditya SainiVisit YouTube Channel
Live HindiVisit YouTube Channel
जोश TalksVisit YouTube Channel

9. हमेशा सिखने का प्रयास करें

जिंदगी में सिखना एक बहुत अच्छी कला है क्योंकि इससे आप अपने आप को और अधिक बेहतर बना सकते है। बहुत सारे लोग एक स्टेज के बाद सिखना बंद कर देते है और उस समय उनकी ग्रोथ भी रूक जाती है।

इसलिए अगर आपको अमीर बनना है तो आपको हमेशा सिखना होगा। कहा जाता है कि सिखने की कोई उम्र नही होती है, और यह बिल्कुल सच भी है। आपके सिखने की कला आपको हमेशा अमीर बनाएगी।

10. हमेशा सकारात्मक और बड़ा सोचे

कम समय में अमीर कैसे बने सोच रहे है तो हमेशा सकारात्मक सोचना बहुत जरूरी हैं। अगर आपके अंदर एक बार भी नेगेटिविटी आ जाती है तो आपकी करियर खत्म हो सकता है। सकारात्मक सोच आपको हर समस्या से बाहर निकलने का रास्ता देती है।

अगर आपके साथ कुछ भी गलत होता है तो आप उसमें कुछ अच्छा ढुंढने की कोशिश करें। अपनी सोच को सकारात्मक रखे और दोबारा प्रयास करें। बहुत सारे लोग अमीर बनने की सोच रखने वाले लोगों को नेगेटीव कमेंट देते हैं, तो आपको उनसे बचना है।

आपको हमेशा सकारात्मक सोच रखते हुए कुछ बड़ा करने के बारे में सोचना है। कभी भी लोगों की Negative बातों से या घटनाओं से घबराना नही है। 

11. खुद पर आत्मविश्वास रखें

गरीब कैसे बने करोड़पति? इसके लिए खुद पर विश्वास होना चाहिए कि आप एक दिन अमीर बन सकते है। बहुत सारे लोगों के पास आत्मविश्वास नही होता है तो ऐसे में वे कभी अमीर नही बन पाते हैं।

आत्मविश्वास आपको अमीर बनाने के लिए एक बहुत बड़ी चीज़ है, जो आपके पास होनी ही चाहिए। 

12. ईमानदारी से कार्य करते रहे

बहुत सारे लोग सोचते है कि अमीर बनने के लिए दो नंबर से पैसा कैसे कमाए? और वह पैसे कमाने का गलत तरीका पर चलना पड़ता है। लेकिन यह बिल्कुल भी सच नही है। बहुत सारे बिज़नेसमैन अपनी ईमानदारी से अमीर बने है।

अगर आप ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका अपनाते है तो आपको आने वाले समय में कोई भी समस्या नही होगी।

अगर आप एक अच्छी और शांत जिंदगी जिना चाहते है तो इसके लिए आपको ईमानदारी से काम करना होगा। आपको अपने कुछ उसुल बनाने होंगे, ताकि आप अमीर बनने के साथ – साथ एक अच्छी जिंदगी जी पाए।

13. कभी भी जल्दबाजी ना करें

जल्दी अमीर आदमी कैसे बने इसके लिए एक और बड़ा मूल मंत्र है कि कभी भी जल्दबाजी नही करनी चाहिए। जल्दबाजी में अक्सर काम बिगड़ जाते हैं, अत: धैर्य से सोच समझकर हर काम करना चाहिए। आपने देखा होगा कि अमीर लोग बहुत शांत रहते है और काफी सोच समझकर फैसला लेते हैं।

क्योंकि आपका एक फैसला आपको अमीर भी बना सकता है और गरीब भी बना सकता है। किसी भी फैसले को लेने से पहले किसी अनुभव व्यक्ति से सलाह अवश्य ले। क्योंकि अच्छी सलाह आपको अमीर बना सकती है।

14. रिस्क लेना सिखे

1 दिन में अमीर कैसे बने जानना चाहते है तो इसके लिए हमेशा रिस्क लेना सीखे, क्योंकि यह अमीर बनने का एक और बड़ा गुरूमंत्र रिस्क लेना है। आप बिना रिस्क लिए कभी अमीर नही बन सकते है। आप किसी भी अमीर व्यक्ति की हिस्ट्री को देख सकते है, उन्होने अपनी जिंदगी में पक्का एक बार रिस्क जरूर लिया होगा।

आप एलॉन मस्क अमीर कैसे बने इसका एक उदाहरण ले सकते है जो आज दुनिया के सबसे लोगों में से एक है। उनके अमीर बनने का सबसे बड़ा कारण यही था कि वे हमेशा रिस्क लेते है। अत: आपको भी रिस्क लेना सिखना होगा।

गरीब आदमी अमीर कैसे बन सकता है (Garib Se Billionaire Kaise Bane)

जल्दी अमीर बनने के लिए आपको इस आर्टिकल में दिए गए सभी Amir Banne Ke Tarike को अच्छे से फॉलो करना होगा। आप जितनी जल्दी इन सभी चीज़ों को सिखेंगे, आप उतने ही जल्दी अमीर बन पाएंगे। चलिए मैं आपको Amir Banne Ke Liye Kya Karen कुछ आइडिया देता हूं।

  1. शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके,
  2. कौन बनेगा करोड़पति शॉ में भाग लेकर,
  3. फैंटेसी पैसे कमाने वाला गेम खेलकर,
  4. कोई भी अमीर बनने के तरीके Business शुरू करके आदि।

बिना पैसे के अमीर कैसे बने? (Bina Paise Ke Amir Kaise Bane)

यह सवाल बहुत सारे लोगों ने पुछा है कि बिना पैसे के अमीर कैसे बने? वैसे मैं आपको बता दूँ कि बिना पैसे के अमीर बन सकते है। ऐसे बहुत सारे अमीर बनने के टिप्स हैं जिससे आप बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते है। जैसे कि।।।

  1. ब्लॉगिंग शुरू करें,
  2. यूट्यूब पर काम करें,
  3. एफिलिएट मार्केटिंग करें,
  4. ड्रॉप शिपिंग शुरू करें,
  5. नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन करें,
  6. फ्रीलांसिंग घर बैठे काम करें,
  7. कंटेंट राइटिंग आदि।

FAQs – गरीब आदमी अमीर कैसे बने?

कुछ जरूरी FAQs भी अवश्य पढ़े:

1 दिन में अमीर कैसे बने? (Rato Rat Amir Kaise Bane)

Amir Aadmi Kaise Bane इसके लिए आपको एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, क्योंकि बिना मेहनत के आप अमीर नही बन सकते है। हालांकि कुछ Ameer Kaise Bane Tips है जिससे आप लीगली 1 ही दिन में अमीर बन सकते है। जैसे- कौन बनेगा करोड़पत्ति शॉ, फैंटेसी पैसा कमाने का गेम, शेयर मार्केट आदि।

मुकेश अंबानी अमीर कैसे बने? (Mukesh Ambani Amir Kaise Bane)

मुकेश अंबानी ने अमीर बनने के लिए कई सालों तक मेहनत की है, इसीलिए आज उनके पास Reliance Industries, Reliance Petroleum, Reliance Communications जैसे कई व्यवसाय हैं। उनकी सफलता के मुख्य कारण अच्छी रणनीति, विशाल नेटवर्क, अच्छे उत्पाद व सेवाएं और अधिक से अधिक ग्राहक बेस आदि हैं।

गरीब आदमी अमीर कैसे बने? (Garib Amir Kaise Bane)

एक गरीब आदमी को अमीर बनने के लिए कुछ तरीकों को फॉलो करना होगा। जैसे-
1. कोई लक्ष्य निर्धारित करना
2. सही जगह पर निवेश करना
3. फिजूलखर्ची न करना
4. कमाई के लिए ज्यादा सोर्सेज बनाना
5. हमेशा सकारात्मक सोच रखना
6. खुद का बिज़नेस शुरू करना
7. ईमानदारी से काम करना
8. आत्मविश्वास रखना
9. आलस्य को त्यागना आदि।

रातो रात अमीर बनने के लिए क्या करें?

अगर आप Paise Wale Kaise Bane जानना चाहते है तो ऐसे भी कुछ तरीके हैं, जैसे – रियल एस्टेट, स्टॉक मार्केट, क्रिप्टोकरेंसी, साइड हसल, ब्लॉगिंग आदि।

1 मिनट में करोड़पति कैसे बने?

1 मिनट में एक अच्छा करोडपति बनने के लिए आपको अपना एक लक्ष्य सेट करना होगा। और फिर उसके लिए तैयारी शुरू करनी होगी। इसके बाद वह वक्त भी आएगा जिस दिन आप 1 मिनट करोड़ो रुपये कमाएंगे।

बिजनेस के लिए कौन सी बुक पढ़े?

अमीर कैसे बने Book के बारे में हमें पता होना चाहिए क्योंकि अमीर लोग हमेशा सिखने पर विस्वाश करते है। अमीर बनाने वाली किताब इस प्रकार है:
1. रिच डैड पुअर डैड
2. सोचिए और अमीर बनिए
3. बिजनेस स्ट्रेटजी
4. बेचना सीखो और सफल बनो
5. जीरो टू वन
6. बिजनेस स्कूल
7. कारपोरेट चाणक्य
8. टाइम मैनेजमेंट
9. रॉबर्ट टी कियोसाकी आदि।

दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है?

आपने गरीब अमीर की कहानी तो जरुर सोने होंगे। यहाँ पर हम दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट दी है:
1. एलन मस्क (Elon Musk)
2. बर्नार्ड अर्नोल्ट एंड फैमिली (Bernard Arnault & family)
3. जेफ बेजोस (Jeff Bezos)
4. लैरी एलिसन (Larry Ellison)
5. बिल गेट्स (Bill Gates)
6. वारेन बफेट (Warren Buffett)
7. स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer)
8. लेरी पेज (Larry Page)
9. कार्लोस स्लिम हेलू (Carlos Slim Helu)
10. मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg)

Conclusion:

आज के समय मे भी आप अमीर बन सकते है, भले ही आप अभी किसी भी स्थिति में हो। लेकिन आपको मेहनत करनी पड़ेगी। इस आर्टिकल में, मैने रातों रात अमीर कैसे बने (Rich Kaise Bane), के लिए कुछ तरीके बताए हैं, जिसे फॉलो करके आप अमीर बन सकते है।

इसलिए, Garib Amir Kaise Bane सोच रहे थे तो यह आर्टिकल उन सभी भाई-बहनों के लिए है जो कम समय में अमीर कैसे बने सोच रहे है।

अब आपको एक काम करना है, आपके दोस्त, घर परिवार में अमीर कैसे बने उपाय ढूंढ रहे है उन लोगों के पास इस आर्टिकल को शेयर कर देना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
आर्टिकल को शेयर करें 🙂:

नमस्कार! में दीपक भंडारी, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने अपनी पढाई B.A तक की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग के साथ-साथ ब्लॉगिंग का काम कर रहा हु। deepakbhandari.in एक बेस्ट हिंदी ब्लॉग लिस्ट में सामिल है जिसपर पैसे कमाने के साथ-साथ अपना खुदका ब्लॉग शुरू कैसे करें सम्पूर्ण जानकारी दे रहा हु। हमारे दी गई जानकारी से लाखों-करोड़ो लोग ऑनलाइन कमाई कर रहा है। यदि आपको इससे जुड़े कोई जानकारी चाहिए तो हमारे साथ बने रहे।

Leave a Comment