IAMO Bazaar Se Paise Kaise Kamaye: क्या आप आईएमओ बाजार ऐप के ज़रिए घर बैठे कुछ पैसे कमाना चाहते है तो आज के लेख में आपको IAMO Bazaar Kya Hai, IAMO Bazaar App Download Apk, IAMO Bazaar New Registration, IAMO Bazaar Referral Code और IAMO Bazar App Se Paise Kaise Kamaye, सब कुछ बताने वाला हूँ।
हमारे देश में तेजी के साथ ऑनलाइन पैसा कमाने वाले ऐप लांच हो रहे हैं, जिनमें से कुछ एप्लीकेशन के रूप में सामने आ रहे हैं, तो कुछ वेबसाइट के रूप में सामने आ रहे हैं।
आईएमओ बाजार ऐप भी एक ऐसा पैसे कमाने की साईट/ऐप है जो अपने साथ लोगों को बिजनेस करके कमाई करने का मौका देता है।
इसलिए अगर आप भी इंटरनेट पर यह सर्च करते हैं कि Online Shopping Se Paise Kaise Kamaye, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।
क्योंकि आज आपको इस पेज पर इसके बारे में सारी जानकारी प्राप्त होगी। इस आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे कि “आईएएमओ बाजार क्या है” और “IAMO Bazaar Apps से पैसा कैसे कमाए?”
इसे जुड़े आर्टिकल:
Bina ATM Ke Paise Kaise Nikale 2024 – बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकाले
Top 15 Paisa Double Karne Wala Apps – पैसा डबल करने वाला ऐप डाउनलोड करके अपने पैसे को लाखों गुना करे
आईएमओ बाजार ऐप क्या है? – IAMO Bazaar Kya Hai Hindi
यह एक प्रकार का एग्रीगेटर बिजनेस प्लेटफार्म है। जिस पर आप अपना अकाउंट पंजीकृत कर सकते हैं और इस प्लेटफार्म के द्वारा अपना बिजनेस करना चालू कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको थोड़ा बहुत कमीशन आईएएमओ बाजार को देना होगा। इनके द्वारा अपने साथ पंजीकृत ऑफलाइन स्टोर को बिजनेस दिया जाता है।
बिजनेस स्टोर का आकार बड़ा भी हो सकता है या फिर छोटा भी हो सकता है और इसके ऑफलाइन स्टोर किसी शहरी इलाके में भी उपलब्ध हो सकते हैं या फिर ग्रामीण इलाके में भी उपलब्ध हो सकते हैं। इनके द्वारा हर कैटेगरी से संबंधित प्रोडक्ट पर कमीशन की दर अलग-अलग होती है।
इस प्लेटफार्म के द्वारा आप घर बैठे ही ऑनलाइन शॉपिंग जैसी प्रक्रिया को अंजाम दे सकते हैं। सिर्फ यही नहीं आप यहां से पैसे भी कमा सकते हैं। इसलिए इंटरनेट पर इसके बारे में काफी चर्चा होती है कि आईएएमओ बाजार से पैसा कैसे कमाया जाए।
अगर आप ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं। तो आपको अधिक से अधिक लोगों को इस प्लेटफार्म के साथ जोड़ना पड़ेगा। कुल मिलाकर यह एक नेटवर्किंग मार्केटिंग की तरह काम करती है।
आपको इस प्लेटफार्म पर शामिल होने के लिए कोई भी फीस नहीं भरनी पड़ती है। बॉलीवुड के अभिनेता गोविंदा के द्वारा इस प्लेटफार्म का एडवर्टाइजमेंट किया जाता है जो इसे भरोसेमंद पैसा कमाने वाला एप की लिस्ट में शामिल करता है।
IAMO Bazar Review In Hindi – IAMO Bazaar Details
पैसा कमाने वाला ऐप का नाम | आईएमओ बाजार ऐप | IAMO Bazar App |
कंपनी का नाम | IAMO Solution Privet Limited |
कब लांच किया गया | 2017 |
कॉरपोरेट ऐड्रेस | भुबनेश्वर ओड़िसा |
एप्प रेटिंग | 3.9 बढ़िया रेटिंग |
पंजीकरण साल | 2017 |
IAMO Bazaar Website | iamobazaar.com |
IAMO Bazaar Contact Number | 0674 254 9991 |
Iamo Bazaar App Referral Code | यह नंबर इस्तेमाल कीजिये: “8696966673” |
IAMO Bazaar Whatsapp Group Link | ऑफिसियल ग्रुप पर जाए |
IAMO Bazaar App Download Link | IAMO Bazaar Apk Download |
पैसा कमाना चाहते है तो इसे पढ़े:
आईएएमओ बाजार एप की विशेषताएं
आईएमओ बाज़ार (IAMO Bazar) एप्लीकेशन की कई विशेषताएं हैं जिसके बारे में नीचे आपको जानकारी दी जा रही है।
- इस प्लेटफार्म के द्वारा अपने कस्टमर को विभिन्न प्रकार की शानदार सर्विस दी जाती है, जिसका फायदा आप उठा सकते हैं अर्थात आप इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे कि ऐसी रिपेयरिंग की सर्विस और कार रिपेयरिंग की सर्विस इत्यादि।
- आपको इस पोर्टल के द्वारा अपने प्लेटफार्म पर खुद की दुकान ओपन करने की सुविधा भी दी जाती है।
- आपको इस प्लेटफार्म पर मौजूद सर्विस का लाभ उठाने का मौका तो मिलता ही है। इसके अलावा प्लेटफार्म के द्वारा आपको इनके साथ जुड़ कर पैसे कमाने का मौका भी दिया जाता है।
- जब आप यहां से खरीदारी करते हैं तब आपको कैशबैक भी हासिल होता है। इस प्रकार से आप शॉपिंग करने के बदले में कैशबैक के तौर पर थोड़ी बहुत बचत कर सकते हैं।
- IAMO Bazaar App Refer And Earn Program चला जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप प्रति सक्सेसफुल रेफरल पर पैसा कमा सकते हैं।
आईएएमओ बाजार का रेफर कोड – IAMO Bazaar App Referral Code
इस एप्लीकेशन के द्वारा पैसा कमाने के लिए और अपने बिजनेस को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए आप IAMO Bazaar Referral Code का इस्तेमाल कर सकते हैं।
IAMO Bazaar Registration पर रेफर कोड डालने का ऑप्शन में आपको अकाउंट बनाने के दरमियान मिलता है। आपको इंटरनेट से कई रेफर कोड मिल जाएंगे जैसे: IAMO Bazaar Referral Code: “8696966673” जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। रेफर कोड मोबाइल नंबर के फॉर्मेट में होते हैं।
आईएमओ बाजार ऐप डाउनलोड कैसे करें? – IAMO Bazaar App Download Apk
आप को इस बात से अवगत करवा दे कि पहले यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है, कुछ दिन पहले यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं थे। इस बात की पुष्टि हमने स्वयं की थी। इसीलिए आप गूगल प्ले स्टोर या इंटरनेट से इस IAMO Bazaar App Download Apk को डाउनलोड करना पड़ेगा, जिसकी प्रक्रिया नीचे बताए अनुसार है।
1: आईएएमओ बाजार एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है। हम यहां पर यूसी ब्राउजर का इस्तेमाल कर रहे हैं।
2: ब्राउज़र ओपन करने के बाद आपको ऊपर दिखाई दे रहे सर्च बॉक्स पर क्लिक कर देना है।
3: अब आपको मोबाइल के कीबोर्ड के द्वारा अंग्रेजी भाषा में “आईएएमओ बाजार” एप्लीकेशन लिख कर सर्च कर देना है।
4: सर्चिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपकी स्क्रीन पर यह “IAMO Bazaar App Link” आ जाएगी।
5: अब आपको बगल में हरे रंग के बॉक्स में जो “IAMO Bazaar Install” वाली बटन दिखाई दे रही है उसी पर क्लिक कर देना है।
इतनी प्रक्रिया करने के पश्चात एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल हो जाएगी।
पैसा कमाना चाहते है तो इसे पढ़े:
Rummy Paytm Cash Apk Download 2024 – न्यू रमी गेम पैसे वाला डाउनलोड और रोज ₹3000 तक कमाओ, कैसे? पढे!
आईएमओ बाज़ार (IAMO Bazar) एप पर अकाउंट कैसे बनाएं? – IAMO Bazaar New Registration
आईएएमओ बाजार प्लेटफार्म से पैसा कमाने के लिए अथवा इनकी सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको इनके साथ अकाउंट पंजीकृत करने की आवश्यकता होती है।
अकाउंट बनाने के लिए आपके पास आईएएमओ बाजार एप्लीकेशन होनी चाहिए। इसे डाउनलोड करने का तरीका हमने आर्टिकल में बताया हुआ है। एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करके IAMO Bazaar Id Kaise Banaye के बारे में जान सकते है।
1: आईएएमओ बाजार प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले IAMO Bazaar Download Apk को ओपन कर लेना है।
2: एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपके सामने वेलकम पेज ओपन हो जाता है, जिसके बाद आपको नीचे दिखाई दे रही नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होता है।
3: अब आपकी स्क्रीन पर लॉगिन वाला ऑप्शन आ जाता है। परंतु हम पहली बार इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं इसलिए हमें न्यू यूजर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। ऐसा करने पर आपकी स्क्रीन पर यूजर रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होता है।
4: अब आपसे रेफर कोड एंटर करने के लिए कहा जाएगा। अगर आपके पास रेफर कोड है। तो उस एंटर करें और उसके बाद वेरीफाई बटन पर क्लिक कर दें अन्यथा “Skip” बटन पर क्लिक करें।
5: अब आपकी स्क्रीन पर एंटर मोबाइल नंबर वाला एक खाली बॉक्स आएगा। आपको उस खाली बॉक्स में अपना फोन नंबर इंटर कर देना है और वेरीफाई बटन पर क्लिक करना है।
6: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज आएगा जिसमें आपको कुछ आवश्यक जानकारियों को दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। जैसे कि अपना पूरा नाम, अपना राज्य, जिला और जॉन इत्यादि।
7: सभी जानकारियों को उनकी निश्चित जगह में दर्ज करने के बाद नीचे दिखाई दे रही रजिस्टर वाली बटन पर क्लिक करें।
8: रजिस्टर वाली बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपके फोन नंबर पर एप्लीकेशन के द्वारा एक वन टाइम पासवर्ड सेंड किया जाएगा। आपको उसे स्क्रीन पर दिखाई दे रहे इंटर ओटीपी बॉक्स में डालकर वेरीफाई बटन पर क्लिक कर देना है।
9: अब आप से लॉगिन करने के लिए कहा जाएगा। इसके लिए आपको यूजरनेम वाले बॉक्स में अपना फोन नंबर इंटर करना है और उसके बाद आपको पासवर्ड वाले बॉक्स में पासवर्ड एंटर करना है। पासवर्ड आपके फोन नंबर के मैसेज बॉक्स में आया होगा।
10: दोनों जानकारियों को भरने के बाद आपको लॉगइन बटन पर क्लिक करना है।
इस प्रकार से ऊपर दी गई प्रक्रिया का पालन करके इस प्लेटफार्म पर आपका अकाउंट बन करके तैयार हो जाता है।
आईएमओ बाजार से पैसा कैसे कमाए? – IAMO Bazaar Se Paise Kaise Kamaye
यही वह मुख्य वजह है, जिसकी वजह से इस प्लेटफार्म की चर्चा बड़े पैमाने पर हो रही है, क्योंकि इस प्लेटफार्म के द्वारा अपने यूजर को तीन अलग-अलग प्रकार से पैसा कमाने का मौका दिया जाता है, जिनमें पहले तरीके में आप रेफर एंड अर्न के द्वारा पैसा कमा सकते हैं।
दूसरे तरीके में पैसा कमाने के लिए आपको कैशबैक इनकम की सुविधा मिलती है और तीसरे तरीके में आपको इस प्लेटफॉर्म के फ्रेंचाइजी मॉडल से पैसा कमाने का मौका मिलता है। आइए अब IAMO Bazaar Se Paise Kaise Kamaye इन तीनों ही तरीके की चर्चा करते हैं।
1: रेफरल प्रोग्राम से ऑनलाइन पैसा कमाए
अब मैं आपको IAMO Bazar App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताऊँगा। आप इस प्लेटफार्म के द्वारा लेवल 5 तक रेफरल प्रोग्राम के द्वारा ऑनलाइन तगड़ी इनकम कर सकते हैं।
अगर आप अधिक से अधिक लोगों को इस प्लेटफार्म के साथ जोड़ने में कामयाब हो जाते हैं। तो आपकी हर महीने की कमाई लाखों रुपए के भी पार हो जाएगी। नीचे हम आपको इसके रेफरल प्रोग्राम से पैसे कमाने के प्लान की जानकारी दे रहे हैं।
● Level 1 – 5 रूपये X 20 लोग = 100 रूपये
● Level 2 – 4 रूपये X 400 लोग = 1600 रूपये
● Level 3 – 3 रूपये X 8000 लोग = 24,000 रूपये
● Level 4 – 2 रूपये X 160,000 लोग = 320,000 रूपये
● Level 5 – 1 रूपये X 32,00,000 लोग = 32,00,000 रूपये
पहले वाले लेवल के अंतर्गत आपको 20 लोगों को जोड़ने पर ₹100 की प्राप्ति होती है, क्योंकि प्रति रेफरल आपको ₹5 प्रदान किया जाता है।
इसके बाद जब आपने जिन 20 लोगों को जोड़ा हुआ है वह अन्य लोगों को जोड़ते हैं। तो उसके भी कुछ पैसे आपको प्राप्त होते हैं। इसके बाद 20 लोगों के द्वारा जोड़े गए लोगों के द्वारा अन्य लोगों को शामिल किया जाता है तो उनके पैसे भी आपको प्राप्त होते रहते हैं।
इस प्रकार से आप का काफिला बढ़ता जाता है। अगर आपके द्वारा रोजाना 4 से 6 घंटे इस Paise Kamane Wala App पर सिर्फ रेफरल प्रोग्राम से ही कमाई करने के तरीके पर अमल किया जाता है। तो आसानी से आप हर महीने ₹100,000 से लेकर के ₹200,000 की कमाई कर लेंगे।
2: आईएएमओ बाजार के कैशबैक से ऑनलाइन इनकम करें
IAMO Bazaar Se Paise Kaise Kamaye जानने के लिए इसे पढ़े। अगर आपके द्वारा अथवा किसी भी यूजर के द्वारा इस प्लेटफार्म से खरीदारी की जाती है। तो आपको ऑनलाइन पेमेंट करने के बदले में कैशबैक की प्राप्ति होती है। यहां पर एक साफ फंडा यह है कि जितने अधिक रुपए का आप पेमेंट करेंगे आपको उतना ही ज्यादा कैशबैक मिलेगा।
कई लोगों को यह पता नहीं होता है कि आखिर कैशबैक होता क्या है। तो बता दे कि आप जब पेमेंट करते हैं तो उसी में से थोड़ा बहुत पैसा जब किसी प्रोग्राम के तहत वापस आता है तो उसे ही कैशबैक कहा जाता है। अर्थात आपने जो पेमेंट की है उसमें से थोड़ा पैसा वापस आना।
इसे भी पढ़े:
3: आईएएमओ बाजार की फ्रेंचाइजी लेकर पैसा कैसे कमाए
अगर आप IAMO Bazaar App से पैसे कमाना चाहते है तो इस तरीक़े को जरुर पढ़े। आप इसकी फ्रेंचाइजी लेकर पर भी अच्छी इनकम कर सकते हैं।
हालांकि फ्रेंचाइजी पाने के लिए आपके पास एक अच्छे लोगों की टीम होना आवश्यक है। अगर आपके पास अच्छी टीम मौजूद है तो आप अपने एरिया की अथवा अपने जिले की या फिर अपने राज्य की फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अगर आप अपने जिले की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो आपको कम से कम Level-5 में 80,000 लोगों को शामिल करना पड़ेगा। वहीं अगर आप जब एरिया अथवा जिले की फ्रेंचाइजी लेते हैं तो आपके जिले में जो भी दुकान इस प्लेटफार्म के साथ पंजीकृत होती है।
अगर वहां से किसी भी व्यक्ति के द्वारा खरीदारी की जाती है तो इसका कुछ परसेंट हिस्सा आपको प्राप्त होता है। इस प्रकार से आप सफल फ्रेंचाइजी का संचालन करके हर महीने अपनी इनकम को लाखों रुपए में कन्वर्ट कर सकते हैं।
आईएएमओ बाजार ऐप से पैसा कैसे निकालें? – IAMO Bazaar Se Paise Kaise Nikale
जब आप इस प्लेटफार्म के द्वारा कम से कम ₹100 कमाने में कामयाब हो जाते हैं तब आप पैसे निकालने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं। आप अपने वॉलेट में जाकर यह देख सकते हैं कि ₹100 हुए हैं अथवा नहीं। IAMO Bazaar Se Paise Kaise Nikale के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन स्टेप बाय स्टेप करना होता है।
1: पैसा निकालने के लिए आपको IAMO Bazaar Login करना है और ऊपर दिखाई दे रहे “3dot” वाले आइकन पर क्लिक करना है।
2: अब आपकी स्क्रीन पर जो रिडीम स्टेटस वाला ऑप्शन आपको दिखाई दे रहा है, उस पर आप को क्लिक करना है।
3: अब एप्लीकेशन के द्वारा आपसे केवाईसी वेरीफाई करवाने की डिमांड की जाएगी। इसके लिए आपको एडिट प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करके बैंक डिटेल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
4: अब आपको अपने बैंक की सभी जानकारियों को दर्ज करना है। जैसे कि बैंक अकाउंट होल्डर, व्यक्ति का नाम, अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड इत्यादि।
5: सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको आधार कार्ड वाले ऑप्शन का सिलेक्शन करके अपनी केवाईसी को करवा लेना है।
6: अब आपको अपने पैन कार्ड की डिटेल को भी भर देना है।
सभी जानकारियों को भरने के बाद आप आसानी से इस प्लेटफार्म के द्वारा कमाए गए पैसे को निकालने की रिक्वेस्ट कर सकेंगे।
IAMO Bazaar Business Plan Pdf Download
अगर आपको IAMO Bazaar Plan Pdf Download करने की जरुरत है टी हिंदी या इंग्लिश में डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें:
FAQs:- IAMO Bazaar Kya Hai
आईएएमओ बाजार की शुरुआत कब हुई?
आई एम बाजार ऐप की शुरुवात 2017 में हुई है।
आईएएमओ बाजार से कितना पैसा कमा सकते हैं?
इसपर कमाने का सीमा नहीं है, हर महीने लाखों रुपये कमा सकते है लेकिन उसके लिए अच्छी मेहनत करनी होगी।
आईएएमओ बाजार से पैसे कब निकाल सकते हैं?
IAMO Bazaar App Withdwaral Limit ₹100 है यानि 100 रुपये होने पर अपने अकाउंट में पैसे निकासी कर सकते है।
क्या आईएएमओ बाजार भरोसेमंद है?
पूरी तरह तो नहीं कह सकते है लेकिन यह गूगल प्ले स्टोर से आईएमओ डाउनलोड किया जा सकता है इसलिए कई हद तक विस्वाश किया जा सकता है।
IAMO Bazaar Referral Number क्या है?
यदि आपको IAMO Bazaar Referral Code चाहिए तो इस नंबर का इस्तेमाल कर सकते है “8696966673”
आपने क्या सिखा: IAMO Bazaar Se Paise Kaise Kamaye
आईएमओ ऑनलाइन सामान मंगाने वाला ऐप्स की लिस्ट में आती है इसलिए IAMO Bazaar Create Account करके भी शौपिंग कर सकते है।
सबसे बढ़ी बात इसपर शौपिंग करते है तो अच्छी डिस्काउंट पर कोई भी सामान खरीद सकते है।
हमने इस पेज पर IAMO Bazaar App Kya Hai, IAMO Bazaar Download Apk, IAMO Bazaar App Referral Code तथा IAMO Bazaar App से पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी अच्छी तरह जाने है।
अगर आपको IAMO बाज़ार क्या है और IAMO Bazaar App से पैसे कैसे कमाए जानकारी से जुड़े कुछ सवाल है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
इस के बारे मे भी जाने: