बेस्ट 10 ऐप बनाने वाला ऐप डाउनलोड करें (App Banane Wala App)

दोस्तों स्वागत है आपको एक और नये ब्लॉग पोस्ट में, में आपको इस लेख में ऐप बनाने वाला ऐप (App Banane Wala App) की जानकारी शेयर करूँगा, जिसका इस्तेमाल करके आप भी एक एप्लीकेशन निर्माण कर सकते है।

यदि आप Application Banane Wala App तलाश में है तो आपके लिए यह लेख बहुत ही महत्पूर्ण होने वाले है क्योंकि इस लेख में हम आपको टॉप 10 ऐप बनाने वाला ऐप लिस्ट की जानकारी दिया है, जिसे पढ़कर आप भी आसानी से एप्लीकेशन बनाकर पैसे कमा सकते है।

बेस्ट 10 ऐप बनाने वाला ऐप डाउनलोड करें (App Banane Wala App)

अगर आप App Banane Wala App Download करना चाहते है तो हमने आपको इस Make Free App For Android की जानकारी बताये है जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है और App Banane Wala App Apk इस्तेमाल करके बना सकते है। वर्तमान के समय में लगभग हर वेबसाइट की अपनी खुद की आधिकारिक एप्लीकेशन है।

क्योंकि दुनिया भर में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले लोग अधिक है, उस पर भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन चलाने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है। इसलिए हर वेबसाइट के द्वारा अथवा बिजनेस चलाने वाले व्यक्ति के द्वारा अपनी अधिकारी एप्लीकेशन का निर्माण अवश्य किया जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस प्रकार से अगर आप भी कोई बिजनेस चलाते हैं या फिर अन्य कोई काम करते हैं जिसके लिए आपको ऐप की आवश्यकता है तो आपको एप्लीकेशन का निर्माण अवश्य करना चाहिए।

इस पेज पर हम आपको जानकारी देंगे कि “ऐप बनाने वाला ऐप कौन सा है” और “ऐप बनाने वाला ऐप डाउनलोड कैसे करें” ताकि आप अपनी खुद की एप्लीकेशन का निर्माण कर सकें।

Table of Contents

ऐप बनाने वाला ऐप (App Banane Wala App)

ऐप बनाने के लिए हमें Free App Maker का इसलिए इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि App Banane Wala App Apk का यूजर इंटरफेस बहुत ही आसान होता है, साथ ही हमें यह आसानी से पता चल जाता है कि हमें कौन से ऑप्शन का इस्तेमाल करने पर कैसी सुविधा मिलेगी।

जबकि वेबसाइट से एप्लीकेशन का निर्माण करने में हमें काफी दिक्कत होती है, क्योंकि वेबसाइट ठीक प्रकार से कंप्यूटर अथवा लैपटॉप में ही ओपन हो पाती है।

परंतु Google App Maker Free आसानी से हमारे डिवाइस में इंस्टॉल हो जाती है। इसलिए एंड्राइड ऐप बनाने के लिए लोगों के द्वारा बड़े पैमाने पर एप मेकर ऐप का इस्तेमाल किया जाता है।

ऐप बनाने वाला ऐप क्या है?

इस प्रकार की एप्लीकेशन को अंग्रेजी भाषा में Free App Maker कहा जाता है और जैसा कि इसके नाम से ही प्रतीत हो रहा है कि इस प्रकार की एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके हम अपनी मनपसंद एप्लीकेशन अपने आप से ही बना सकते हैं।

कुछ एप्लीकेशन ऐसी होती है जिसमें हमें एप्लीकेशन का निर्माण करने के लिए कोडिंग की आवश्यकता होती है।

परंतु कुछ ऐसे भी एप मेकर एप्लीकेशन है जिसमें अपनी खुद की एप्लीकेशन बनाने के लिए हमें कोडिंग की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं पड़ती है। ऐसी Apps Banane Wala App को नो कोडिंग एप मेकर एप कहा जाता है।

इस प्रकार की ऐप बनाने वाला ऐप में हमें कुछ ऐसे टूल प्राप्त होता है जिसके द्वारा हम अपने एप को तैयार कर सकते हैं और उसे अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं ताकि वह लोगों के लिए उपयोगी साबित हो।

ऐप बनाने के लिए आवश्यकता

ऐसा नहीं है कि आपको सिर्फ ऐप बनाने वाला ऐप के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाए, तो उसके पश्चात आप एप्लीकेशन का निर्माण करना चालू कर सकते हैं, क्योंकि कुछ ऐसी आवश्यक चीजें हैं जो आपके पास उपलब्ध होंगी।

तभी आप ऐप बनाने वाला एप्लीकेशन के जरिए अपने काम की एप्लीकेशन का निर्माण कर सकेंगे। नीचे उन सभी आवश्यक चीजों की जानकारी दी जा रही है।

आपके पास एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना चाहिए क्योंकि एंड्रॉयड स्मार्टफोन उपलब्ध होने पर ही आप ऐप बनाने वाला ऐप को गूगल प्ले स्टोर से या फिर इंटरनेट से डाउनलोड कर सकेंगे और उसका इस्तेमाल कर सकेंगे

आपके स्मार्ट फोन में डाटा कनेक्शन भी होना चाहिए, क्योंकि कुछ एप्लीकेशन ऐसी है जिस पर काम करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती है, वही एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए भी इंटरनेट आवश्यक है।

उपरोक्त चीजों के अलावा आपको थोड़ी बहुत अंग्रेजी की भी जानकारी होनी चाहिए, क्योंकि ऐप बनाने वाला ऐप में अधिकतर अंग्रेजी भाषा का ही काम होता है, ताकि आप विभिन्न टूल और उनके फंक्शन को समझ सके।

ऐप बनाने वाला ऐप लिस्ट 2023

नीचे हमने आपको उन App Banane Wala App की लिस्ट दी है, जिसकी जानकारी इस आर्टिकल में आपको दी जाएगी और जिन पर हम चर्चा करेंगे।

  1. Mobiroller app maker by mobiroller
  2. Andromo
  3. App maker app by appy pie llp
  4. Apper make an app without codi by apps ltd LLC
  5. ‌Apphive previewer by apphive
  6.  Android app maker by app maker for part time income
  7. Mobeasy app by mobeasy
  8. teta app builder by onda teta
  9. App builder by Serakont
  10. App maker by app & game maker

1: Mobiroller App Maker By Mobiroller

मोबीरोलर एप्लीकेशन का निर्माण मुख्य तौर पर मोबीरोलर यूजर के लिए किया गया है ताकि वह इस Application Banane Wala App के द्वारा अपने द्वारा निर्मित एप्लीकेशन की टेस्टिंग कर सकें। इस एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करने के पश्चात आपको सिर्फ मोबीरोलर अकाउंट में लॉगिन करना होता है।

उसके पश्चात आप अपने सभी Mast App Banane Wala Apps Name की लिस्ट यहां पर देख सकते हैं और जिस एप्लीकेशन को आप टेस्ट करना चाहते हैं उस पर क्लिक करके आप यह देख सकते हैं कि वह एप्लीकेशन एंड्राइड डिवाइस में कैसे दिखाई देगी।

MobiRoller क्लाउड पर आधारित एक एप क्रिएटर एप्लीकेशन है, जिसके द्वारा आप को मोबाइल एप्लीकेशन बिना किसी कोडिंग की जानकारी के बनाने के कई ऑप्शन दिए जाते हैं।

आपको इस प्लेटफार्म पर एप्लीकेशन क्रिएट करने के लिए अपनी वेबसाइट का यूआरएल और सोशल मीडिया अकाउंट नेम डालना होता है।

इसके पश्चात एप्लीकेशन खुद ही कुछ आवश्यक काम कर लेती है। इसके बाद आप मोबाइल एप्लीकेशन में मेनू शामिल कर सकते हैं और फाइनल तौर पर एप्लीकेशन क्रिएट कर सकते हैं।

Mobiroller App Maker से ऐप कैसे बनाएं?

1: आपको गूगल प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद इस एप्लीकेशन को ओपन करना है।

2: एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको नीचे की साइड जो don’t have Account? Sign up वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है।

3: अब नीचे दी गई जानकारियों को दर्ज करें।

Email Address: यहां पर अपनी ईमेल आईडी दर्ज करें।

Full name: यहां पर पूरा नाम दर्ज करें।

Password: यहां पर पासवर्ड दर्ज करें।

4: अब नीचे दिखाई दे रहे Create new Account ऑप्शन पर क्लिक करें।

5: इस प्रकार से आपका अकाउंट बन जाता है। अब आपको वापस इस एप्लीकेशन के लॉगइन पेज पर आना है और निश्चित जगह में ईमेल आईडी/पासवर्ड डालकर login बटन पर क्लिक करना है। ऐसा करने पर आप एप्लीकेशन के होम पेज पर चले जाते हैं।

6: अब आपको स्क्रीन पर जो Create New App वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

7: अब आपको स्क्रोल डाउन करके नीचे आना है। नीचे आने पर आपको App Name वाले खाली बॉक्स में अपनी एप्लीकेशन का नाम डालकर Continue बटन दबानी है।

8: अब आपकी स्क्रीन पर टेंप्लेट का सिलेक्शन करने वाला पेज आएगा। आपको थोड़ा सा नीचे आना है, वहां पर आपको अलग-अलग प्रकार के टेंपलेट दिखाई देंगे। जिस टेंपलेट का सिलेक्शन आप करना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करें। ऐसा करने पर आपको स्क्रीन पर select & Continue बटन दिखाई देगी, उस पर क्लिक कर देना हैं।

9: अब एप्लीकेशन थोड़ी देर लोडिंग लेगी और उसके पश्चात आपको नीचे की साइड जो go to Control Panel कंट्रोल पैनल वाला ऑप्शन दिखाई देता है, उस पर क्लिक कर देना होता है।

10: अब आपकी एप्लीकेशन 80 परसेंटेज बन जाती है।

इसके बाद आप एप्लीकेशन के अंदर कई ऑप्शन देखते हैं जिसका इस्तेमाल आप अपनी आवश्यकता के अनुसार कर सकते हैं।

Mobiroller App Maker By Mobiroller Details

App name:mobiroller  
Total Download:100k  
Devloper:mobiroller  
Size:20 mb  
Rating:3.5  
Download link:  यहाँ से डाउनलोड करे

2: Andromo

Andromo App Creator App की सहायता से आप एंड्रॉयड के लिए तो एप्लीकेशन बना ही सकते हैं। इसके अलावा आप आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए भी एप्लीकेशन का निर्माण कर सकते हैं, जो इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात है, क्योंकि आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए एप्लीकेशन बनाना आसान काम नहीं होता है।

Andromo एप्लीकेशन की सबसे बेस्ट बात यह है कि यहां का यूज़र इंटरफ़ेस बहुत ही बढ़िया है। इसलिए आपको एप्लीकेशन का निर्माण करने में किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

आप जब इस एप्लीकेशन पर ऐप बनाना चालू करेंगे तब आपको इजी स्टार्ट वर्जन 1,2,3 दिखाई देता है और वर्जन जितना अधिक होता है उतना ही प्रोफेशनल एप्लीकेशन यहां पर बनती है।

हालांकि याद रखे कि इसके लिए आपको यहां पर थोड़े बहुत पैसे भी देने की आवश्यकता होगी। गूगल प्ले स्टोर से इसे 50,000 से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है और इसे 3.8 स्टार की रेटिंग दी है तथा एप्लीकेशन का आकार सिर्फ 2.7 एमबी है। यह Best Mobile App builder for Android 2023 है।

Andromo kakilima2u details

App name:  Andromo
Total Download:50k  
Devloper:kakilima2u
Size:2.7  
Rating:3.3  
Download link:  अभी डाउनलोड करें

3: App Maker App By Appy Pie Llp

4.5 स्टार की रेटिंग वाली तथा 20mb के आकार वाली और 5 मिलियन से अधिक डाउनलोड वाले इस एप क्रिएटर एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इस पर एप्लीकेशन क्रिएट करना स्टार्ट कर सकते हैं।

हमने इस एप्लीकेशन को इसलिए ऐप बनाने वाला ऐप लिस्ट में पहले स्थान पर रखा हुआ क्योंकि यह एप्लीकेशन एक खास सुविधा के साथ गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड की गई है।

खास बात यह है की आपको इस एप्लीकेशन पर किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन का निर्माण करने के लिए कोडिंग की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है अर्थात जो लोग कोडिंग नहीं जानते हैं वह लोग आसानी से इस एप्लीकेशन के द्वारा अपनी मनपसंद एप्लीकेशन का निर्माण कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन के द्वारा आप तुरंत एपीके फाइल जनरेट कर सकते हैं।एप्लीकेशन का यूजर इंटरफेस आसान है। इसलिए सरलता से इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको यहां पर अलग-अलग ऐप कैटेगरी मिलती है जिसमें से आप पसंदीदा कैटेगरी पर ऐप बना सकते हैं।

यहां पर एप्लीकेशन के लिए अलग-अलग प्रकार की बेस्ट थीम की भरमार है। पुश नोटिफिकेशन के द्वारा यूजर को इंस्टेंट अपडेट भेजने की सुविधा यहां मौजूद है। इस ऐप के द्वारा आप खुद की फोटो और टेक्स्ट का इस्तेमाल करके एप्लीकेशन बना सकते हैं।

यहां पर आप अपनी एप्लीकेशन में फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर को शामिल कर सकते हैं।

एप्लीकेशन का निर्माण करने के बाद आप उसे सरलता से गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड कर सकते हैं।

 इस एप्लीकेशन में जब आप ऐप बनाते हैं तब आपको about, contact, home, map, chat, quiz, document, survey, portfolio जैसे ऑप्शन शामिल करने का मौका मिलता है।

App Maker App By Appy Pie Llp Details

App name:App maker app
Total Download:5 million
Devloper:appy pie llp
Size:20 mb
Rating:4.5
Download link:डाउनलोड करे

4: Apper Make An App Without Codi By Apps Ltd LLC

15mb जैसे छोटे आकार वाली इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से 1 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है और इसका इस्तेमाल Free App Maker करने के लिए कर रहे हैं।

अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं कि एप्लीकेशन का निर्माण कैसे किया जाता है और आप अपने बिजनेस, टीम, ग्रुप, ऑर्गेनाइजेशन या फिर इवेंट के लिए एप्लीकेशन का निर्माण करना चाहते हैं तो आपको इस बेस्ट एप्लीकेशन क्रिएशन टूल का इस्तेमाल करना चाहिए।

क्योंकि यहां पर बिना कोडिंग के आपको बेस्ट और अपनी आवश्यकता के हिसाब से एप्लीकेशन का निर्माण करने के लिए अलग-अलग टूल प्राप्त होते हैं, जिसके अनुसार आप अपनी एप्लीकेशन का निर्माण कर सकते हैं और उसमें यूजर के लिए अलग-अलग ऑप्शन प्रदान कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपनी खुद की एप्लीकेशन का डिजाइन कर सकते हैं और उसे बना करके पब्लिश कर सकते हैं। आपको ना तो यहां पर प्रोग्रामिंग की जानकारी रखने की आवश्यकता है, ना ही कोडिंग लैंग्वेज की इंफॉर्मेशन रखने की आवश्यकता है। इस एप के

Code Less Developer Tool‌ से आप सरलता से एप डिजाइन कर सकते हैं।

Apper Make An App Without Codi By Apps Ltd LLC Details

App name:  Apper make an app without codi
Total Download:1 million  
Devloper:apps ltd LLC  
Size:15 mb  
Rating:3.7  
Download link:अभी डाउनलोड करे

5: ‌Apphive Previewer By Apphive – ऐप बनाने वाला ऐप

अगर आपको कोडिंग की नॉलेज नहीं है परंतु उसके बावजूद आप एप्लीकेशन का निर्माण करना चाहते हैं तो आपको Apphive previewer by apphive का इस्तेमाल करना चाहिए।

इसकी विशेषता यह है कि यहां पर एप्लीकेशन बनाने के लिए जाते हैं तब आपको कई बेहतरीन फंक्शन मिलते हैं और प्लस पॉइंट यह है कि इस एप्लीकेशन पर एप्लीकेशन का निर्माण करना बिल्कुल मुफ्त है।

इसकी आधिकारिक वेबसाइट भी इंटरनेट पर मौजूद है जिसका apphive.io लिंक है, परंतु इसकी एंड्राइड एप्लीकेशन आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। एप्लीकेशन यह दावा करती है कि आप यहां पर सिर्फ 3 से 5 आसान सी प्रक्रिया का पालन करके अपनी मनपसंद एप्लीकेशन का निर्माण कर सकते हैं।

आपको इस एप्लीकेशन में Template, Media, Container, Form Elements(button,text,switch) जैसे कई ऑप्शन प्राप्त होते हैं, साथ ही आप यहां पर ड्रैग एंड ड्रॉप कर सकते हैं और सरलता से अपनी ऐप को क्रिएट कर सकते हैं और उसके पश्चात उसे एप्पल एप स्टोर पर या फिर प्ले स्टोर पर अपलोड कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपके पास एप्पल एप स्टोर की आईडी अथवा गूगल प्ले स्टोर की पब्लिशर आईडी होनी चाहिए।

Apphive Previewer By Apphive Details

App name:Apphive previewer
Total Download:N/A
Devloper:apphive
Size:19 mb
Rating:3.3
Download link:डाउनलोड करे अभी

6: Android App Maker By App Maker For Part Time Income

यह भी एक बहुत ही शानदार एप्लीकेशन बनाने वाला ऐप है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। अभी तक इसके डाउनलोडिंग का आंकड़ा गूगल प्ले स्टोर पर 100000 के पार पहुंचा है और इसका एमबी साइज सिर्फ 14mb है।

हालांकि कम साइज का होने का मतलब यह नहीं है कि आपको यहां पर एप्लीकेशन बनाने के लिए बेहतरीन सुविधाएं नहीं मिलेंगी। आपको यहां पर कई टूल प्राप्त होंगे जिसके द्वारा आप एप्लीकेशन का निर्माण कर सकते हैं।

यह Free App Maker है। आप इस एप के द्वारा बिना कोडिंग के अपने मोबाइल के द्वारा ही एप्लीकेशन का निर्माण कर सकते हैं, साथ ही एप्लीकेशन में ही आप अपने एप्लीकेशन का डाउनलोडिंग के आंकड़े को भी देख सकते हैं। आपको यहां पर यूजर एक्सपीरियंस सपोर्ट फीचर भी मिलता है।

आप चाहे तो इस एप्लीकेशन के द्वारा जो एप बनाते हैं उस पर ऐड लगाकर कमाई भी कर सकते हैं। इस एप के द्वारा आप अपने कस्टमर के लिए भी उनके हिसाब से एप्लीकेशन का निर्माण कर सकते हैं। आपको यहां पर कंट्रोल पैनल और एडमिन पैनल भी मिलता है। किसी भी समस्या के लिए इस ऐप की आधिकारिक वेबसाइट goodmydeal@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Android app maker by app maker for part time income details

App name:  Android app maker
Total Download:100k  
Devloper:app maker for part time income  
Size:14mb
Rating:3.9  
Download link:डाउनलोड करे अभी

7: Mobeasy app by mobeasy

MobEasy App Creator दुनिया का पहला ऐसा नेटिव प्लेटफार्म है जहां पर आप सिर्फ चंद मिनट में ही बिना कोडिंग की जानकारी के मोबाइल एप्लीकेशन का निर्माण कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको अपने पसंदीदा एप्लीकेशन का निर्माण करने के लिए यूनीक फीचर दिए जाते हैं।

इस प्रकार से अब आपको अपनी एप्लीकेशन का निर्माण करने के लिए बिल्कुल भी देर नहीं करनी चाहिए और आज ही मोबइजी एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इसके द्वारा ऐप बनाना चालू करना चाहिए।

MobEasy App Creator के द्वारा आप simple app without coding, music app without coding, quiz without coding, game without coding, cross word without coding, gallery app without coding, HTML based app without coding, story telling app without coding, news app without coding, complicated multi-pages app without coding जैसी चीजों का निर्माण कर सकते हैं।

एक बार इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद बिना गूगल प्ले स्टोर पर इसे अपडेट किए हुए भी आप अपने कंटेंट को ऑनलाइन एडिट कर सकते हैं।

आप इसके द्वारा बिजनेस के लिए ऐप बना सकते हैं या फिर व्यक्तिगत कामों के लिए भी ऐप का निर्माण कर सकते हैं। यहां से ऐप का निर्माण करने के बाद आप उसे एडमॉब एड्स, फेसबुक नेटवर्क ऐड या फिर स्टार्ट ऐप एडवर्टाइजमेंट के द्वारा मोनेटाइज भी कर सकते हैं।

Mobeasy App By Mobeasy Details

App name:  Mobeasy app  
Total Download:1 million  
Devloper:mobeasy  
Size:24mb  
Rating:4.6  
Download link:डाउनलोड करे

8:  Teta App Builder By Onda Teta

जब आप गूगल पर ऐप बनाने वाला ऐप सर्च करते हैं तो तीसरे स्थान पर यह Teta App Builder आपको दिखाई देती है जिससे यह साबित होता है कि वास्तव में इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके लोग अपनी पसंदीदा एप्लीकेशन बना रहे हैं।

इस एप्लीकेशन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर एंडरिया है। Teta App Builder ‌App के द्वारा आप सरलता से क्रॉस प्लेटफॉर्म मोबाइल एप्लीकेशन का निर्माण इस एप्लीकेशन के विजुअल इंटरफेस के द्वारा कर सकते हैं।

teta app builder के द्वारा यह दावा किया जाता है कि आप इसके द्वारा बनाए गए एप्लीकेशन के अंदर ही यूजर ऑथेंटिकेशन को मैनेज कर सकते हैं और उसके पश्चात शायद आप अपने द्वारा बनाए गए एप्लीकेशन को एप्पल एप स्टोर पर और गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड कर सकते हैं। आप यहां से एप्लीकेशन के सोर्स कोड को भी डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको यहां पर 150 विजेट, 50 से भी अधिक डिफॉल्ट फंक्शन, एप्पल पे, गूगल पे के साथ पेपर इंटीग्रेशन के साथ ही मल्टीलेंग्वेज का सपोर्ट भी मिलता है। 

इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने एप में डार्क और लाइट थीम को ऐड कर सकते हैं। 21 एमबी वाली इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से अभी तक 100000 से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है।

Teta app builder by onda teta details

App name:teta app builder
Total Download:100k  
Devloper:onda teta  
Size:21mb
Rating:3.4
Download link:अभी डाउनलोड करे

9: App builder by Serakont

आप यहां से अपनी खुद की एप्लीकेशन का निर्माण कर सकते हैं और उसके पश्चात उसे गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश कर सकते हैं। यहां से एप्लीकेशन बनाने के लिए आपको कोडिंग की जानकारी रखने की कोई भी आवश्यकता नहीं है। बिना कोडिंग के भी आप इस एप्लीकेशन के द्वारा खुद की ऐप बना सकते हैं।

यही नहीं आप यहां से एप्लीकेशन का निर्माण करने के बाद उस पर एडमॉब की एडवर्टाइजमेंट लगाकर अपनी एप्लीकेशन से कमाई भी कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन के द्वारा जो ऐप आप बनाते हैं वह ऐप बैनर ऐड साथ ही interstitial ads को सपोर्ट करती है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपको डेस्कटॉप अथवा कंप्यूटर की आवश्यकता नहीं पड़ती है। आपको यहां पर Android API का फुल एक्सेस मिलता है।

App builder by Serakont पर Editor with syntax highlighting (HTML, CSS, JavaScript, Java, JSON, XML) and code folds, External libraries (.jar, .dex, .aar) जैसी विशेषता आपको मिलती हैं।

आप यहां से अपनी ऐप में साइन इन करने के लिए यूनीक कीस्टोर बना सकते हैं। App builder by Serakont Android App Bundle फॉर्मेट को भी सपोर्ट करती है। यह एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इन जावास्क्रिप्ट और एंड्रॉयड एप डिजाइन सीखने के लिए भी महत्वपूर्ण है।

App Builder By Serakont Details

App name:App builder
Total Download:100k
Devloper:Serakont
Size:21mb
Rating:3.4
  Download link:यहाँ से डाउनलोड करे

10:  App Maker By App & Game Maker

यह एक बहुत ही बेहतरीन एंड्राइड एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप अपने टेबलेट या फिर मोबाइल में बिना प्रोग्रामिंग की जानकारी के ही एंड्रॉयड एप्लीकेशन तैयार कर सकते हैं। आप इस एप्लीकेशन को बिल्कुल मुफ्त में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन के द्वारा आप जो एंड्राइड एप्लीकेशन बनाएंगे वह किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन या फिर टेबलेट में डाउनलोड हो जाएगी या फिर आप चाहे तो उस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर भी अपलोड कर सकते हैं।

सामान्य एप्लीकेशन बनाने के लिए आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप के द्वारा आप अबाउट पेज, ऑडियो प्लेयर ऐप, r.s.s. फील्ड ऐप, वेब एप्लीकेशन, ईमेल एप्लीकेशन, फेसबुक जैसी एप्लीकेशन, मैप जैसी एप्लीकेशन का निर्माण कर सकते हैं।

इसके अलावा आप फोन कॉल ऐप, पीडीएफ बिल्डिंग ऐप का भी निर्माण कर सकते हैं। 500000 से अधिक लोगों ने गूगल प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया हुआ है, जिसका आकार 20mb है।

App Maker By App & Game Maker Details

App name:  App maker
Total Download:500k  
Devloper:app & game maker  
Size:10 mb  
  Rating:3.1  
  Download link:यहाँ से डाउनलोड करे

ऐप बनाने वाला ऐप डाउनलोड कैसे करें?

अगर आप App Banane Wala App Download करना चाहते हैं तो फिकर नॉट क्योंकि हम नीचे आपको जो प्रक्रिया बता रहे हैं उस प्रक्रिया का  पालन करके आप सरलता से ऐप बनाने वाला ऐप डाउनलोड कर सकते हैं अथवा ऐप बनाने वाला ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं।

  • android apk maker app download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में डाटा कनेक्शन ऑन कर देना है और उसके बाद सीधा आपको गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन कर देना है।
  • गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन ओपन हो जाने के पश्चात आपको ऊपर जो सर्च बॉक्स दिखाई दे रहा है उसी पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अंग्रेजी भाषा में App Maker App 2024 लिख कर सर्च कर देना है।
  • सर्चिंग की प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद गूगल प्ले स्टोर के स्क्रीन पर अलग-अलग प्रकार की एप आ जाएंगी।
  • अब आप जिस App Banane Wala App को डाउनलोड करना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करें।
  • अब आपको एप्लीकेशन के बगल में जो इंस्टॉल की बटन दिखाई दे रही है उसी बटन पर क्लिक कर देना है। यह बटन हरे रंग के बॉक्स में होगी।

अब आपको थोड़ी देर शांति से बैठना है, क्योंकि एप्लीकेशन इंस्टॉलिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जैसे ही एप्लीकेशन की इंस्टॉलिंग की प्रक्रिया 100 परसेंट हो जाएगी, वैसे ही ऐप इंस्टॉल हो जाएगी, जिसके बाद आप एप्लीकेशन को ओपन करके उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐप बनाने वाले एप से ऐप बनाने के फायदे

  • जब आप एप्लीकेशन का निर्माण करने वाली एप्लीकेशन के द्वारा ऐप बनाते हैं तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप जो खर्चा किसी एप डेवलपर को एप्लीकेशन का निर्माण करवाने के लिए देते हैं वह खर्चा आप देने से बच जाते हैं।
  • इसके अलावा आपको कोडिंग की भी जानकारी रखने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि कुछ एप्लीकेशन ऐसी है जो बिना कोडिंग के ही आपको एप्लीकेशन का निर्माण करने का मौका देती है।
  • इसके साथ ही आप जब चाहे तब अपनी एप्लीकेशन में किसी भी प्रकार का बदलाव कर सकते हैं। आपको एप्लीकेशन मेकर एप्लीकेशन के द्वारा अलग-अलग प्रकार के टूल दिए जाते हैं।
  • जिसका इस्तेमाल आप अपनी एप्लीकेशन को बेहतरीन बनाने के लिए कर सकते हैं, साथ ही आप को कंट्रोल पैनल भी प्राप्त हो जाता है, जिसके द्वारा एप्लीकेशन के सभी ऑप्शन को आप कंट्रोल कर सकते हैं।

FAQs:

Q: अपना खुद का ऐप कैसे बनाएं?

ANS: हमने आर्टिकल में आपको जो तरीका बताया है वह अपना खुद का ऐप बनाने का तरीका ही है। इसलिए आर्टिकल में बताए तरीके को ध्यान से देखें और सभी प्रक्रिया को फॉलो करके अपना खुद का ऐप बना ले।

Q: ऐप बनाने के लिए कौन सा ऐप है?

Q: प्ले स्टोर पर अपना ऐप कैसे बनाएं free?

Q: प्ले स्टोर पर अपना ऐप कैसे बनाएं free?

ANS: mobeasy एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप सरलता से अपनी एप्लीकेशन बना सकते हैं और उसे प्ले स्टोर पर अपलोड कर सकते हैं।

Q: सबसे बढ़िया ऐप कौन है?

ANS: Instagram, facebook, whatsapp, telegram, zoom

CONCLUSION:

इस आर्टिकल में आपने जाना है कि बेस्ट App Banane Wala App कौन सा है। हमने आपको इस आर्टिकल में ऐसे अलग-अलग प्रकार की एप्लीकेशन के बारे में बताया, जो किसी भी यूजर को उनकी आवश्यकता के हिसाब से एप्लीकेशन बनाने की परमिशन देती है और इसके लिए अलग-अलग प्रकार के टूल्स और ऑप्शन भी प्रदान करती है।

आप आर्टिकल में बताई हुई किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं और सरलता से घर बैठे ही अपनी एप्लीकेशन बना सकते हैं। यही नहीं आप एप्लीकेशन बनाने के पश्चात अपनी इच्छा के अनुसार उसे गूगल प्ले स्टोर पर या फिर एप्पल एप स्टोर पर पब्लिश कर सकते हैं।

वही जो लोग एप्लीकेशन बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं वह भी आर्टिकल में बताई गई किसी भी एप्लीकेशन से ऐप डिवेलप कर सकते हैं और उस पर गूगल एडमॉब का विज्ञापन लगाकर कमाई भी कर सकते हैं। आपके मन में अगर आर्टिकल से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछे। हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने का प्रयास करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
आर्टिकल को शेयर करें 🙂:

नमस्कार! में दीपक भंडारी, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने अपनी पढाई B.A तक की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग के साथ-साथ ब्लॉगिंग का काम कर रहा हु। deepakbhandari.in एक बेस्ट हिंदी ब्लॉग लिस्ट में सामिल है जिसपर पैसे कमाने के साथ-साथ अपना खुदका ब्लॉग शुरू कैसे करें सम्पूर्ण जानकारी दे रहा हु। हमारे दी गई जानकारी से लाखों-करोड़ो लोग ऑनलाइन कमाई कर रहा है। यदि आपको इससे जुड़े कोई जानकारी चाहिए तो हमारे साथ बने रहे।

Leave a Comment