नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी आशा करता हूं आप सभी अच्छे होंगे आज कि इस पोस्ट में हम बात करेंगे की Apna App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए साथ-साथ अपना ऐप में Account कैसे बनाएं? संपूर्ण जानकारी आपके साथ साझा करेंगे।
यदि आप सोच रहे है की जॉब के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है तो जानकारी के लिए बता दू Apna App आजकल Online Job के आवेदन करने के लिए एक बहुत उपयोगी एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप कोई भी Job प्राप्त कर सकते हैं।
यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप कोई भी Skill सीख सकते हैं और एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
दोस्तों इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने Skill को बढ़ा सकते हैं और अपने Skill के आधार पर बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
आइये जानते है Apna App Download करने के साथ-साथ Apna App Se Paise Kaise Kamaye?
अपना ऐप क्या है?
यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप भारत में कोई भी नौकरी ढूंढ सकते हैं। Apna App एक भारतीय एप्लीकेशन है जिसको Nirmit Parikh ने 26 जुलाई 2019 को लांच किया था।
Apna App में आपको 10 लाख से अधिक नौकरियां मिल जाते हैं जैसे Part Time, Full Time, Work From Home जैसी नौकरी प्राप्त करके पैसे कमा सकते हैं।
इस एप्लीकेशन में आप अपनी योग्यता के अनुसार नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं और इंटरव्यू पास करके नौकरी पा सकते हैं। अपना जॉब अप्प आपको भारत में नौकरियों जैसे Online Work, Digital Work, Marketing Work जैसी सेवाएं उपलब्ध कराता है।
जिनमें आप अपनी कुशलता के आधार पर बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और साथ ही अपनी कुशलता को ओर अच्छा कर सकते है। अपना नौकरी वाला ऐप का उपयोग लाखों बेरोजगार युवक नौकरी की रिक्तियों को खोजने के लिए और अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए करते हैं यह एप्लीकेशन नौकरी ढूंढने के लिए एक बहुत अच्छा एप्लीकेशन है।
Apna App Review In Hindi
Name Of App | Apna App |
Size | 30 MB |
Rating | 4.5 |
Downloads | 10M |
Category | Job Search |
Download Link | गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें |
अपना ऐप पर नौकरी कैसे मिलती है (Apna App Se Job Kaise Paye)
यदि आप Apna ऐप की मदद से नौकरी लेना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़े।
दोस्तों, जब आप इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में Download करते हैं और इसे Open करते हैं तो आपको इसमें अपना कार्ड बनाना होता है जिसमें आपको अपना Work Experience भी भरना होता है।
उसके बाद आपको आपकी योग्यता के आधार पर कंपनी से कॉल आती है जिसके बाद आप उस कंपनी में जाकर अपना इंटरव्यू देकर Job पा सकते हैं।
Apna App पर अपना Account कैसे बनाएं
यदि आप Apna App पर अपना खाता बनाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दी गई जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें–
- सबसे पहले अपने Play Store से जाकर इस एप्लीकेशन को Install कर ले जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया है
- उसके बाद इस एप्लीकेशन के Open पर Click करें जैसा कि नीचे दिखाया गया है
- जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में खोलते हैं तो आपके सामने मोबाइल नंबर दर्ज करने का Option दिखाई देगा जिसमें आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- उसके बाद आपके मोबाइल पर 4 अंकों का OTP आता है।
- उसके बाद अपनी भाषा का चयन करें जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया उसके अनुसार आप अपनी भाषा चुन सकते हैं
- दोस्तों को उसके बाद आप नीचे दिए गए फोटो में Create वाले Option पर जाकर अपना Card बना सकते हैं
- फिर अपना मूल विवरण जैसे अपना नाम, अपने शहर का नाम और अपने लिंग का चयन करें।
- दोस्तों नीचे दिए गए 4 Steps अच्छे से भरे जिसमें आपको अपनी Gmail I’d, DOB और बाकी सभी Details को अच्छे से भरे, उसके बाद Next के Option पर क्लिक कर दे।
- अपने कार्य का अनुभव, उच्चतम शिक्षा तथा अपनी भाषा का भी चयन करें और Next पर Click करें।
- उसके बाद आप अपनी योग्यता के आधार पर नौकरी चुने।
- फिर अपनी Profile को Complete कर ले।
दोस्तों यदि आप ऊपर दी गई जानकारी को Step By Step फॉलो करते हैं तो आप इस एप्लीकेशन में बहुत ही आसानी से नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए तैयार हो जाते हैं।
Apna App पर Job के लिए कैसे Apply करे
दोस्तों यदि आप Apna App पर जॉब के लिए Online Apply करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दी गई जानकारी को अच्छे से स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें –
- दोस्तों सबसे पहले आपको अपनी एप्लीकेशन को खोलना होगा और Job वाले Section में जाना होगा।
- उसके बाद आप अपने अनुसार नौकरियों की श्रेणी चुने।
- जो भी आप अपनी Job Profile चाहते हैं उस पर क्लिक करें और नौकरी से संबंधित सभी विवरण को अच्छे से पढ़ें।
- उसके बाद Apply For Job पर Click करें।
- दोस्तों इंटरव्यू से पहले HR आपसे कुछ सवालों के जवाब चाहता है जिनके जवाब आपको बहुत ही सावधानी पूर्वक देने होंगे।
- इस एप्लीकेशन में आप एक दिन में अनेक नौकरियों के लिए आवेदन दे सकते हैं।
यदि आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी को अच्छे से फॉलो करते हैं तो आप इस एप्लीकेशन में बहुत ही आसानी से एक अच्छी जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपनी योग्यता के अनुसार एक अच्छी नौकरी पाकर अपने जीवन को अच्छा बना सकते हैं।
Apna App पर Resume कैसे डालें
दोस्तों Apna App पर आप Visit Card के अलावा अपना Resume भी डाल सकते हैं जिसमें आप अपनी सारी Details भर सकते हैं तो आइए जानते हैं इसमें अपना Resume कैसे Upload करें–
- Apna App में Resume Upload करने के लिए आपको एप्लिकेशन के Profile वाले Option पर जाकर Click करना होगा।
- उसके बाद नीचे दी गई फोटो के अनुसार Resume पर Click करें
- इसमें आप अपने बनाए हुए Resume को Upload कर सकते हैं जिसका Size Max. 5MB का होना चाहिए।
दोस्तों यदि आप ऊपर दिए गए Step को फॉलो करते हैं इसमें आप आसानी से अपना Resume को Upload कर लेते हैं।
Apna App की विशेषताएं
Apna App में आपको बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के Option देखने को मिल जाते हैं जो इस एप्लीकेशन को अन्य Online Job Search Application से अलग बनाते हैं इसकी कुछ विशेषताओं के बारे में नीचे बताया गया है–
1. Groups
Apna App में एक Option आपको Group Members का मिल जाता है जिसमें आप Group Members से Chat भी कर सकते हैं।
Apna App में आप नीचे दिए गए ग्रुप से जुड़ सकते हैं–
- Business Group
- Learning English
- BD/Sales Group
- Government Exam
- Computer Group
- Data Entry Group
इस ग्रुप में जुड़ कर आप अपनी किसी भी समस्या का समाधान ले सकते हैं।
2. Notification Alert
Apna App का यह Features बहुत ही Amazing है क्योंकि जैसे ही कोई व्यक्ति आपकी प्रोफाइल देखता है तो आपके पास एक नोटिफिकेशन आ जाता है जिससे आपको यह पता चल जाता है कि आपकी प्रोफाइल को किन-किन व्यक्तियों ने देखा है।
इस एप्लीकेशन का यह Features इस एप्लीकेशन को अन्य एप्लीकेशन से बहुत अलग करती है।
3. Website
दोस्तों इस एप्लीकेशन पर अपना खाता बनाने के बाद आपकी एक वेबसाइट बनकर तैयार हो जाती है।
Website के लिए आपको Card के Option पर जाकर Click करना होता है उसके बाद वेबसाइट में प्रोफाइल के साथ-साथ आपकी प्रोफाइल पर कितने View आए हैं तथा आपका Content कितने लोगों ने देखा है जैसी सभी जानकारी आपको मिल जाती हैं।
4. Free App
यह बिल्कुल फ्री एप्लीकेशन है जिसे आप Play Store से Download कर सकते हैं और आसानी से किसी भी नौकरी को पा सकते हैं।
5. Call HR
इसमें आपको एक बहुत बेहतरीन Feature देखने को मिलता है जिसमे आप Direct HR को Call या Whatsapp से बात कर सकते है जिसमे आपके साथ Scam होने का खतरा नहीं होता है ओर एक अच्छी नौकरी पा सकते है।
6. Card
Apna App में आप अपना Visiting Card भी बना सकते हैं और अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं। इसमें आपको यह भी पता चलता है कि आपका Visiting Card कितने लोगों ने देखा है इसका यह Feature इसे अन्य एप्लीकेशन से बहुत अलग करता है।
7. Connect
Apna App के Connect वाले Option पर जाकर आप यहां पर अपने दोस्त भी बना सकते हैं और उनसे बातचीत कर सकते हैं ओर साथ ही अपने Field के Experience लोगों से बातचीत कर सकते हैं।
8. Job Alert
Apna App आपको Job Alert Feature भी देती है जैसे कोई भी कंपनी है जो उसकी पोस्ट डालती है तो इसका Notification आपके पास आ जाता है।
9. Claps
दोस्तों जिस तरह आप Social Media पर Post करते है तो आपको Likes मिलते हैं उसी प्रकार Apna App में भी है जैसे ही आप App में अपने Business Idea, Working Tips डालते है और यदि लोगों को पसंद आती है तो वह आपको Claps देते हैं यह Claps जितने ज्यादा होंगे आपकी Profile उतनी ही ज्यादा Professional लगेगी।
Apna App Se Paise Kaise Kamaye – अपना ऐप से पैसे कैसे कमाए जाते है?
यदि आप इस एप्लीकेशन से पैसे कमाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़ें जिसे पढ़ने के बाद आप बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। दोस्तों की यदि आपके अंदर कोई Skill है तो आप इस एप्लीकेशन के द्वारा पैसा कमा सकते हैं।
यह एप्लीकेशन आपको अपनी कुशलता और योग्यता के आधार पर नौकरियां प्राप्त करा सकती है और उस नौकरी में काम करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
Apna App में आपको बहुत कंपनियां ऐसी देखने को मिल जाती हैं जो घर से ही काम करने का अवसर देती है जैसे आप घर से Digital Marketing कंपनी में Online काम कर सकते हैं या Call Centre की Job कर सकते हैं।
अगर Apna App से पैसे कमाने की बात करें तो इससे ऐसा कोई भी तरीका नहीं है कि जो इस एप्लीकेशन से पैसा कमा सकते हैं। परंतु आप इस एप्लीकेशन में अपनी कुशलता के आधार पर नौकरी ढूंढ कर पैसे कमा सकते हैं।
Apna App Jobs के लिए जरूरी दस्तावेज
यदि आप Apna App से जॉब के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास नीचे दिए गए Documents होना बहुत जरूरी है–
- Aadhar Card
- Pan Card
- Driving Licence
- RC
- Mobile No
यदि आपके पास ऊपर दिए गए हैं दस्तावेज हैं तो आप बहुत आसानी से इस एप्लीकेशन में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और नौकरी पा सकते हैं।
Apna App Contact Number
दोस्तों यदि आप Apna App की सर्विस से संतुष्ट नहीं है तो आप इन तरीके से Contact कर सकते हैं–
- Support@Apna.Co पर अपनी ईमेल भेज सकते हैं।
- आप उनके ऑफिस में जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं जिसका पता 1st Floor B Block,Indiqube Arial, Silicon 30/1, 7th Block Bengaluru Karnataka (560095) है।
आप ऊपर दिए गए पते पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं या Email ID दोबारा भेज सकते हैं।
निष्कर्ष:
दोस्तों आज इस पोस्ट में हमने Apna App क्या है? अपना ऐप से कैसे पैसे कमा सकते हैं? Apna App में Account कैसे बनाएं? के बारे में विस्तार से आपको जानकारी दी है इसे पढ़ने के बाद आप बहुत आसानी से एक अच्छी नौकरी पा सकते हैं।
मैं उम्मीद करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे मेरी इस पोस्ट को उन दोस्तों तक अवश्य शेयर करें जो बेरोजगार है नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं जिसे पढ़ने के बाद बेरोजगार युवा एक अच्छी नौकरी पा सकते हैं।
दोस्तों यदि आप इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव देना चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं जिसका जवाब जल्द ही आपको दिया जाएगा।
संबंधित प्रश्न
Apna App क्या है?
यह एक Online Platform है जिसकी मदद से हम अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी ढूंढ सकते हैं।
Apna App को किस देश ने बनाया है?
Apna App एक भारतीय एप्लीकेशन है जिसको Nirmit Parikh ने 26 जुलाई 2019 को लांच किया था।
Apna App पर नौकरी के लिए आवेदन किन-किन शहरों के लिए कर सकते हैं?
Apna App से 31 शहरों के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनमें दिल्ली, पुणे, मुंबई, बेंगलुरु, जयपुर, कोलकाता, सूरत, हैदराबाद, रांची, अहमदाबाद, लखनऊ, इंदौर, जयपुर, नागपुर, पटना, राजकोट, वडोदरा, सूरत, लुधियाना, धनबाद, सहारनपुर, बरेली, गोरखपुर, जामनगर और भावनगर आदि शहरों में यह नौकरियां देता है।
Apna App को कैसे डाउनलोड करें?
इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने फोन के प्ले स्टोर में जाकर इसे Install कर सकते हैं।
क्या हम Apna App से पैसे कमा सकते हैं?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हम Apna App से पैसे नहीं कमा सकते हैं परंतु इस एप्लीकेशन की मदद से नौकरी प्राप्त करके पैसे कमा सकते हैं।
Apna App Fake है या Real?
Apna App एक भारतीय Online Platform है जिस पर Urban, Byju’s, Zomato जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां Advertisement करती है और इसमें आपको Job Apply करने के लिए कोई भी पैसा नहीं लिया जाता है।
Apna App सुरक्षित है या नहीं?
Apna App एक सुरक्षित एप्लीकेशन है क्योंकि इस एप्लीकेशन में बड़ी-बड़ी कंपनियां Add चलती है इसके अतिरिक्त इसमें आपका Data सुरक्षित रहता है।