Whatsapp Par Channel Kaise Banaye Step-By-Step

आपने इंस्टाग्राम चैनल, टेलीग्राम चैनल, यूट्यूब चैनल के बारे में तो सुना ही होगा, परंतु क्या आप जानते हैं की हाल ही में व्हाट्सएप के द्वारा एक नई विशेषता को लांच किया गया है, जिसे व्हाट्सएप चैनल का नाम दिया गया है।

अर्थात यदि आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो अब आप अपने व्हाट्सएप एप्लीकेशन के द्वारा आसानी से किसी भी नाम से Whatsapp Channel Creation कर सकते हैं।

व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाए सिर्फ 1 मिनट में (Whatsapp Channel Kaise Banaye)

हालांकि व्हाट्सएप के द्वारा कहा गया है कि, अभी यह सुविधा सभी लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है। इसलिए हो सकता है कि, आपको अभी इस सुविधा का फायदा उठाने का मौका ना मिले।

हालांकि जिन लोगों को यह सुविधा प्राप्त हो चुकी है, वह अपना व्हाट्सएप का चैनल बना चुके हैं और जिन लोगों को सुविधा मिली है, परंतु उन्हें यह नहीं पता है कि, व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानकारी देंगे कि “व्हाट्सएप चैनल क्या है?” और “व्हाट्सएप पर चैनल कैसे बनाएं?”

Whatsapp Channel बनाने से जुड़ी सामान्य जानकारी

एप्लीकेशन का नाम:Whatsapp Business
कंपनी का नाम:  मेटा
डाउनलोड:5 बिलियन (एंड्राइड)
गूगल प्ले स्टोर रेटिंग:4.3
गूगल प्ले स्टोर रिव्यू:181 मिलियन
जारी:18 अक्टूबर 2010
श्रेणी:  Whatsapp
संस्करण:2.23.18.79
साइज:50 एमबी
उपलब्धता:एंड्रॉयड, आईफोन, वेब
आधिकारिक साइट:Whatsapp.Com

इससे जुड़े आर्टिकल को पढ़े:

व्हाट्सएप डीपी चेंज कैसे करते है पूरी जानकारी

यूट्यूब शार्ट चैनल कैसे बनाएं “स्टेप-बाय-स्टेप गाइड”

यूट्यूब पर दूसरा चैनल कैसे बनाएं – सिर्फ 2 मिनट में लगेगा

यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं और पैसे कैसे कमाए Step-By-Step

व्हाट्सएप चैनल क्या है? (Whatsapp Channel Kya Hai)

व्हाट्सएप चैनल व्हाट्सएप के द्वारा लांच किया गया एक नया फीचर है, जिसके माध्यम से आप अपने फॉलोअर के साथ किसी भी प्रकार की इनफार्मेशन को शेयर कर सकते हैं और अपनी लेटेस्ट एक्टिविटी को चैनल के माध्यम से असंख्य लोगों के पास एक साथ पहुंचा सकते हैं।

Whatsapp Channel Update के द्वारा आप देश के पॉपुलर व्यक्ति, फेमस न्यूज़ पोर्टल, फेमस ब्लॉगर, वेबसाइट, पॉलीटिकल पार्टी, पॉलिटिकल नेता, यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर, लेखक और अन्य सभी लोगों के व्हाट्सएप चैनल को देख सकते हैं।

और आपको जो चैनल अच्छा लगता है, आप उसे फॉलो भी कर सकते हैं। इसके पश्चात आपने जिस चैनल को फॉलो किया है, उस चैनल के द्वारा जो कुछ भी पोस्ट किया जाएगा, उसका नोटिफिकेशन आपको मिलता रहेगा।

Whatsapp Channel Kaise Banaye – व्हाट्सएप पर चैनल कैसे बनाएं जाते है?

व्हाट्सएप पर हर कोई अपना खुद का चैनल नहीं बना सकता है, बल्कि व्हाट्सएप के द्वारा चैनल बनाने के लिए कुछ क्राइटेरिया को रखा गया है, जिसके अनुसार यदि आपका व्हाट्सएप बिजनेस प्रोफाइल वेरीफाइड है और उस पर ब्लू टिक मौजूद है, तो ही आप व्हाट्सएप बिजनेस पर अपना खुद का चैनल बना सकते हैं।

अर्थात कहने का मतलब है कि, व्हाट्सएप पर चैनल क्रिएट करने के लिए आपका व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट होना चाहिए। इसके अलावा बताना चाहेंगे कि, आप नॉर्मल व्हाट्सएप ऐप में चैनल क्रिएट नहीं कर सकते हैं।

व्हाट्सएप बिजनेस ऐप आता है, उसमें ही आप खुद का चैनल ऑनलाइन क्रिएट कर सकते हैं।

यहाँ पर हम Laptop और Mobile में Whatsapp Par Channel Kaise Banaye सभी जानकारी दे रहे है।

एंड्रॉयड में व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाए?

एंड्रॉयड में व्हाट्सएप चैनल का निर्माण करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन आपको करने की आवश्यकता होती है।

1: सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड मोबाइल में व्हाट्सएप बिजनेस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है और उसके बाद आपको अपडेट वाले टैब पर चले जाना है।

Whatsapp Channel Name - व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं

2: अब आपको + वाले आइकन पर क्लिक करना है और न्यू चैनल वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Whatsapp Par Channel Kaise Banaye - व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाया जाता है

3: इसके पश्चात आपको Continue बटन पर क्लिक करना है और स्क्रीन पर जो प्रॉन्प्ट आ रहे हैं उसके साथ आगे बढ़ना है।

4: इसके बाद आपको इंटर चैनल नेम वाले बॉक्स में अपने चैनल का नाम दर्ज कर देना है। आप बाद में जब चाहे तब व्हाट्सएप चैनल का नाम चेंज कर सकते हैं।

यहीं पर आपको अपने चैनल को कस्टमाइज करने का ऑप्शन भी मिलता है। आप चाहे तो अपने Whatsapp Channel Description को दर्ज कर सकते हैं या आइकन को चेंज कर सकते हैं।

व्हाट्सएप पर चैनल कैसे बनाए (WhatsApp Channel Kaise Banta Hai)

5: उपरोक्त प्रक्रिया को कंप्लीट करने के बाद आपको सबसे नीचे जो क्रिएट चैनल वाली बटन दिखाई दे रही है, इस पर क्लिक कर देना है।

इस प्रकार से आसानी से व्हाट्सएप बिजनेस एप पर आपका WhatsApp Channel Create हो जाता है। अगर आपको अपने चैनल की इनफार्मेशन चाहिए तो आपके चैनल वाले आइकन पर क्लिक करके चैनल को ओपन करना है।

इसके बाद चैनल पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपने चैनल के नाम के ऊपर क्लिक करना है। इसके बाद आपको कॉपी लिंक वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

आईफोन में व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं?

यदि आप आईफोन का इस्तेमाल करते हैं और आईफोन में व्हाट्सएप चैनल क्रिएट करना चाहते हैं, तो आपके आईफोन में Whatsapp Business App मौजूद होनी चाहिए। यदि है, तो निम्न प्रोसेस का पालन करें।

1: आपको आईफोन में Whatsapp Business Update App को ओपन करके अपडेट टैब में चले जाना है।

Whatsapp Channel Download - व्हाट्सएप बिजनेस ऐप डाउनलोड

2: अब आपको प्लस वाले निशान पर क्लिक करना है और उसके बाद क्रिएट चैनल वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Whatsapp Channel Set Karna Hai

3: अब आपको Continue वाली बटन मिलेगी, इस पर क्लिक करें और आगे बढ़ जाए।

4: अब आपको ऐड चैनल नेम वाले बॉक्स में अपने चैनल का नाम डालना है।

इसके बाद आपको चैनल डिस्क्रिप्शन वाला बॉक्स मिलता है, जहां पर अपने चैनल के बारे में आप थोड़ी बहुत जानकारी दे सकते हैं। वही उसके बाद आपको चैनल आइकन को चेंज करने का ऑप्शन मिलता है, जिसके अंतर्गत आप अपने चैनल का आइकन सेट कर सकते हैं।

Whatsapp Channel Update In India

5: अब सबसे आखरी में क्रिएट चैनल बटन पर क्लिक कर देना होता है।

डेस्कटॉप में व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं?

जिस प्रकार से आईफोन में और एंड्रॉयड स्मार्टफोन में व्हाट्सएप चैनल बनाया जा सकता है, उसी प्रकार से आप डेस्कटॉप में भी व्हाट्सएप चैनल क्रिएट कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन आपको करना है।

1: सबसे पहले आपको व्हाट्सएप वेब ओपन करना है, उसके बाद आपको चैनल वाले आइकन पर क्लिक करके चैनल ऑप्शन पर चले जाना है।

2: अब आपको प्लस वाले आइकन पर क्लिक करके क्रिएट चैनल ऑप्शन पर क्लिक कर देना होता है।

3: इसके बाद कंटिन्यू बटन दबाना होता है।

4: इसके बाद स्क्रीन पर चैनल के नाम को दर्ज करने का ऑप्शन आता है, तो आपको निश्चित जगह में चैनल के नाम को दर्ज कर देना है और साथ ही साथ चैनल का डिस्क्रिप्शन भी दर्ज करना है और चैनल के लिए एक अच्छा सा आइकॉन अपलोड कर देना है।

5: अब सबसे आखरी में क्रिएट चैनल बटन मिलेगी, इस पर क्लिक करने की आवश्यकता होती है।

बस आपका व्हाट्सएप चैनल बन गया।

व्हाट्सएप चैनल लिंक शेयर कैसे करें?

व्हाट्सएप चैनल लिंक शेयर करने के लिए आपको व्हाट्सएप बिजनेस लॉगिन करके ओपन करना है और चैनल वाले आइकन पर क्लिक करना है। ऐसा करने से चैनल ओपन होगा। अब आपको अपने चैनल के नाम के ऊपर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको कॉपी लिंक वाला ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करना है। फिर आपका चैनल कॉपी करने का लिंक आपको दिखाई देगा, उसे कॉपी कर लेना है और इसे अलग-अलग सोशल मीडिया पर शेयर कर देना है।

इस प्रकार से लिंक पर क्लिक करके कोई भी आसानी से आपके चैनल पर आ सकेगा और आपके चैनल को फॉलो कर सकेगा।

FAQs:

Q: व्हाट्सएप चैनल कैसे खोजें?

उत्तर: व्हाट्सएप चैनल खोजने के लिए व्हाट्सएप बिजनेस डाउनलोड करके ओपन करना है और स्क्रॉल डाउन करके नीचे आना है, वहां पर आपको अलग-अलग व्हाट्सएप चैनल मिल जाएंगे।

Q: मेरे व्हाट्सएप में चैनल बनाने का ऑप्शन नहीं आ रहा क्या करूं?

उत्तर: सामान्य व्हाट्सएप में यह ऑप्शन आपको नहीं मिलेगा। व्हाट्सएप बिजनेस एप्लीकेशन में ही यह ऑप्शन आपको मिलेगा।

Q: क्या व्हाट्सएप चैनल बनाने का ऑप्शन सभी के लिए उपलब्ध नहीं?

उत्तर: अभी इसे सिर्फ कुछ ही लोगों के लिए उपलब्ध करवाया गया है।

Q: मैं व्हाट्सएप चैनल क्यों नहीं बना सकता?

उत्तर: यदि आपकी व्हाट्सएप बिजनेस प्रोफाइल वेरीफाइड नहीं है, तो आप व्हाट्सएप चैनल नहीं बना सकते हैं।

अंतिम शब्द:

यदि आप YouTube Channel, Telegram Channel, Facebook Channel और Instagram Channel इस्तेमाल करते है तो व्हाट्सएप खोलो और अपना चैनल बना लो।

अभी व्हाट्सएप चैनल बनाना काफी फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इसपर जल्दी ग्रो होने का चांस हैं।

तो साथियों इस लेख को पढ़ने के बाद Whatsapp Channel कैसे बनाएं? अब आप अच्छी तरह समझ गए होंगे। इसके बावजूद मन में कोई प्रश्न है तो बेझिझक आप अपना सवाल Whatsapp Par शेयर कर सकते हैं, साथ ही जानकारी को अधिक से अधिक शेयर कर दें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
आर्टिकल को शेयर करें 🙂:

नमस्कार! में दीपक भंडारी, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने अपनी पढाई B.A तक की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग के साथ-साथ ब्लॉगिंग का काम कर रहा हु। deepakbhandari.in एक बेस्ट हिंदी ब्लॉग लिस्ट में सामिल है जिसपर पैसे कमाने के साथ-साथ अपना खुदका ब्लॉग शुरू कैसे करें सम्पूर्ण जानकारी दे रहा हु। हमारे दी गई जानकारी से लाखों-करोड़ो लोग ऑनलाइन कमाई कर रहा है। यदि आपको इससे जुड़े कोई जानकारी चाहिए तो हमारे साथ बने रहे।

Leave a Comment