Prompt Engineering क्या है और कैसे सीखें – लाखों रुपये कमाए

यदि आप ChatGPT, Github, Midjourney, Fotor AI Image Generator, DALL-E 2, Adobe Firefly आदि इस्तेमाल कर रहे है या इस्तेमाल करने की सोच रहे है तो प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग के बारे में जरुर सुने होंगे।

जैसे जैसे तरह तरह के एआई टूल सामने आ रहे है, उन्हे मैनेज करने के लिए अलग अलग नौकरियां भी सामने आ रही है, इन्ही में से एक प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग जॉब (AI Prompt Engineering Jobs) हैं।

में दीपक कुमार एक डिजिटल मर्केटर हु और AI Tools For Content Writing के लिए काफी इस्तेमाल कर रहे है इसलिए इस लेख में आपको Prompt Engineering क्या है?, प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग कैसे सीखें? और प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग से पैसे कैसे कमाए विस्तार से इस विषय पर जानकारी मिलेगी।


प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग से पैसे कैसे कमाए (Prompt Engineering Se Paise Kaise Kamaye)

AI Prompt Engineering एक प्रकार की प्रोसेस होती हैं जिसके जरिए अगर आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) के जरिए कोई भी काम करवाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले कुछ न कुछ टेक्स्ट या अन्य तरह से जानकारी देनी होती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिसके बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के द्वारा इसे समझा जाता है और इस पर काम किया जाता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में Prompt का इस्तेमाल करके ही आप इनपुट दे सकते हैं।

इसे ऐसे समझा जा सकता है की जब भी हम चैट जीपीटी या किसी दुसरे एआई टूल का इस्तेमाल करते है तो हमे अपना काम करवाने के लिए कुछ न कुछ मैसेज टाइप कर भेजना होता है जिसके बाद ही एआई आपके काम को कर पाता है। आपके द्वारा बताए गए मैसेज एआई को समझ आए इसके लिए शीघ्र इंजीनियरिंग इस्तेमाल में ली जाती है।

Table of Contents

प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग क्या है? (What Is Prompt Engineering In Hindi)

प्रॉम्पट इंजीनियरिंग का इस्तेमाल आज के समय में हर बड़े Free AI Tools Online में होता ही है, जिस तकनीक का इस्तेमाल मशीन लर्निंग के लिए एलोगोरिथम बनाने के लिए होता है वह प्रॉम्पट इंजीनियरिंग कहलाती है।

Prompt Engineering Works में एआई आपके द्वारा दिए गए इनपुट को अच्छे से समझता है जिसके बाद ही आपको एआई के द्वारा अलग अलग आउटपुट या रिजल्ट दिखाए जाते है।

प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग कैसे सीखें? | प्रॉम्प्ट इंजीनियर कैसे बने?

इंजीनियरिंग करने वाले ज्यादातर लोग आईटी सेक्टर में अपना करियर बनाने की सोचते हैं ऐसे में आज के समय में AI Tools And Technologies सीखना और एक प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग में करियर बनना एक अच्छा कैरियर ऑप्शन हो सकता है।

अगर आप जानना चाहते है एक Prompt Engineering Kaise Bane? तो आप नीचे प्रॉम्प्ट इंजीनियर बनने के लिए जरूरी जानकारी पा सकते हैं।

#1. सबसे पहले ग्रेजुएशन पूरा करे

अगर आप AI Prompt Engineering में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको ग्रेजुएशन पूरा करना होगा। आप कंप्यूटर साइंस से जुड़े विषयों से बी टेक/ बीई या बीएससी कर सकते है। इसके अलावा आपको अपनी प्रोग्रामिंग स्किल को सुधारना होगा।

#2. प्रोग्रामिंग सीखें

अगर आप एक अच्छा Prompt Engineer बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्रोग्रामिंग आना बहुत जरूरी है हालाकि प्रोग्रामिंग और कोडिंग आने पर आप Prompt Engineers के साथ साथ बहुत सी अन्य अच्छी प्राइवेट नौकरी पा सकते हैं।

Prompt इंजीनियर अपने काम के दौरान अलग अलग प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल करते हैं। जिनके कारण एआई लोगो तक बेहतर रिजल्ट पहुंचा पता है। अगर आप Prompt इंजीनियरिंग सीखना चाहते हैं तो आपको ये प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखनी चाहिए।

  • पायथन
  • जावास्क्रिप्ट
  • आर
  • जावा

इन सभी लैंग्वेज को सीखने के साथ ही आपको गिटहब और अन्य AI Tools In Education का इस्तेमाल करना चाहिए साथ ही में ऑनलाइन और ऑफलाइन तौर पर होने वाले कंपटीशन पर भाग लेना होगा। इन सभी चीजों से आपकी नॉलेज अच्छी हो जायेगी।

#3. एनएलपी और एनएलयू को अच्छे से सीखें

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एनएलयू नेचुरल लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग के साथ साथ नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग का भी इस्तेमाल किया जाता है अगर आप एक अच्छे Prompt इंजीनियर बनना चाहते है तो आपको इन तकनीकों के बारे में भी अच्छी नॉलेज होनी चाहिए।

#4. मशीन लर्निंग और डाटा साइंस सीखें

एआई में भी तरह तरह की मशीन लर्निंग तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है जिसके चलते अगर आप Propmt इंजीनियर बनना चाहते है तो आपको मशीन लर्निंग (Machine Learning) के साथ साथ डाटा साइंस (Data Science) भी अच्छे से आना चाहिए।

प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग के लिए जरूरी कोर्स (Best Course For Prompt Engineer)

प्रॉम्प्ट इंजिनर बनने पर अगर आप इस छेत्र में अच्छा कर पाते हैं तो आपके पास देश के साथ साथ विदेशों में भी रोजगार का अच्छा अवसर होगा। अगर आप एक कंप्यूटर इंजिनियर हैं या आपने कंप्यूटर साइंस से जुड़े विषयों से ग्रेजुएशन किया है तो आप कुछ कोर्स कर Prompt Engineering में अपना भविष्य बना सकते हैं।

1. पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज

अगर आपने कंप्यूटर साइंस से ग्रेजुएशन किया है तो जाहिर सी बात है की आप पाइथन लैंग्वेज के बारे में जानते होंगे। हालाकि अगर आप इसके बारे में नहीं जानते तो आज के समय में आपके आस पास बहुत से ऐसे इंस्टीट्यूट होंगे जिनके जरिए आप पाइथन कोर्स सीख सकते है। अगर आप ऑनलाइन यह लैंग्वेज सीखना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म की मदद ले सकते हैं।

2. Nlp/Nlu कोर्स

एनएलपी और एनएलयू Prompt इंजीनियर बनने के लिए बेहद जरूरी है, इस टेक्नोलॉजी के जरिए लोगो के द्वारा किया गया इनपुट एआई समझ सकता है। Prompt इंजीनियर बनने के लिए आपको यह प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग कोर्स भी करना चाहिए। इसके लिए आप ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म की मदद ले सकते है।

3. डाटा साइंस और एमएल का कोर्स करे

डाटा साइंस और एमएल यानी मशीन लर्निंग दोनो ही एक दूसरे से जुड़े हुए कोर्स है अगर आप Prompt Engineering Ai में खुद को एक्सपर्ट बनाना चाहते है तो आपको Prompt Engineering Course Free में भी कर लेना चाहिए।

प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग कोर्स (Prompt Engineering Course In Hindi)

यदि आपको Prompt Engineering Online Course करना है तो गूगल पर कई सारे वेबसाइट मिल जायेगा जहा से पेड अथवा फ्री प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग कोर्स कर सकते है।

Best Prompt Engineering Course In India के लिए इन वेबसाइट पर जाए:

AI Prompt Engineering Course for ChatGPTwww.coursera.org
ChatGPT Prompt Engineering for Developerswww.deeplearning.ai
The Complete Prompt Engineering for AI Bootcamp (2024)www.udemy.com
ChatGPT Prompt Engineering Coursewww.classcentral.com
Prompt Engineering for ChatGPT FreeBeginner

Best Prompt Engineering 2024 Course चाहिए तो इन वेबसाइट से प्राप्त करें। अभी तक का काफी बढ़िया शीघ्र इंजीनियरिंग कोर्स है।

आपकी जानकारी के लिए बता दू यदि आप “AI Prompt Engineer Certification” लेने की सोच रहे है तो इन वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है जो Free अथवा Paid भी हो सकते है।

ChatGPT Prompt Engineering Course For Beginners

प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग कोर्स फॉर बेगिनेर (Prompt Engineering Course For Beginners) के लिए यह सबसे बढ़िया है जिसमे प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग के लिए शुरुआती गाइड दी है।

इसलिए, Ai Prompt Engineering कैसे सीखें सोच रहे है तो इस वीडियो को देखें:



Prompt Engineering Full Course In Hindi| Prompt Engineering Free Course With Certificate

यदि आपको Prompt Engineering Free Course के साथ-साथ Prompt Engineering Certification चाहिए तो यह वीडियो आपके लिए सही साबित हो सकता है।



प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग जॉब (Ai Prompt Engineering Jobs)

आजकल दुनिया भर में Prompt Engineering Job Vacancy निकाली जा रही हैं। Prompt Engineering Highest Salary के लिए इन जॉब्स को देखें:



प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग सैलरी कितनी होती है? (Prompt Engineering Salary In India)

2024 में Prompt Engineering Jobs में औसत वार्षिक वेतन INR 3.7 लाख है लेकिन यह समय अनुसार काफी ज्यादा हो सकता है।

प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग से पैसे कैसे कमाए (Prompt Engineering Se Paise Kaise Kamaye)

यदि आप AI Se Paise Kaise Kamaye सोच रहे है तो AI Prompt Engineer Course करने की आवश्यकता होगी।

प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग (Prompt Engineering) को विभिन्न ढंगों से उपयोग किया जा सकता है और एआई पैसे कमाने के कई तरीके हो सकते हैं। यह आपके दक्षता, अनुभव, और प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग का इस्तेमाल करने के तरीके पर निर्भर करेगा।

यहां कुछ एआई प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग से पैसे कमाने के तरीके हैं जिनसे माध्यम से पैसे कमा सकते हैं:

1. प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग से लिखकर पैसे कमाए

आप प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग के जरिए वेबसाइट, ब्लॉग, कंटेंट या विज्ञापन के लिए आर्टिकल लिख सकते हैं और इसके लिए कंपनी तथा क्लाइंटों से वेतन प्राप्त कर सकते हैं।

आपकी लेखन कला और आपके प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग कौशल (Prompt Engineering Skills Required) के आधार पर, आप इंटरनेट मार्केटप्लेस या फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म पर अपनी सेवाओं को प्रदान कर सकते हैं।

2. प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग बुक लिखकर कमाए

आप अपने प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग कौशल का उपयोग करके एक ई-बुक लिख सकते हैं और उसे ऑनलाइन विक्रेता जैसे Amazon Kindle Store तथा अन्य Book Selling Platform पर प्रकाशित कर सकते हैं।

यदि आपका प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग कौशल उच्चतर स्तर का है, तो आप इसे अपडेट करने या विभाजन के रूप में उपयोग करने के लिए एक प्रीमियम कोर्स बना सकते हैं।

2. प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग जॉब करके लाखों रुपये कमाए

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका कई सारे है लेकिन हमें जल्दी और हर महीने पैसा कमाना है तो किसी कंपनी में नौकरी करना चाहिए।

आप प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग का उपयोग करके कंपनियों को सहायता प्रदान कर सकते हैं, जैसे कि ग्राफ़िक डिजाइन, प्रोटोटाइपिंग, या Engineering Dynamics Project Ideas, Prompt Engineering Business Ideas, Ai Projects For Engineering Students आदि।

Prompt Engineering Job Openings के लिए Prompt Engineering Websites, ऑनलाइन नौकरी पोर्टल, फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म, या अन्य संसाधनों का उपयोग कर सकते हैं।

3. प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग के ऑनलाइन पाठ्यक्रम के माध्यम पैसे कमाए

आप अपने प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग की कौशल को ऑनलाइन पाठ्यक्रम के रूप में साझा करके पैसे कमाने का मौका मिल रहा हैं। आप Webinars, Video Lessons, or Self-Study Courses के माध्यम से अपने Prompt Engineering Tips And Tricks को बेच सकते हैं।

इसके लिए आप अपने स्वयं के वेबसाइट, संस्थानों के संगठन, या ऑनलाइन पाठ्यक्रम प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी सेवाएं प्रदान कर सकते हैं।

इसके अलावा आपके पास अपार अवसर हो सकते हैं अपने प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग कौशल को उपयोग करके पैसे कमाने के लिए। सफलता प्राप्त करने के लिए, अपने Entrepreneurship, Marketing, and Sales Skills को भी मजबूत करना महत्वपूर्ण होगा।

FAQs:

प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग कौन कर सकता है?

अगर आप प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग सीखना चाहते है तो आपका कंप्यूटर साइंस या किसी और प्रकार की इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन होना जरूरी है। हालाकि अगर आप Prompt इंजीनियरिंग में रुचि रखते है तो आप तरह तरह के ऑनलाइन या ऑफलाइन कोर्स कर इसमें अच्छा कैरियर बना सकते है।

इंजीनियरिंग में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

इंजीनियरिंग के सभी कोर्स अच्छे होते है हालाकि अगर आप इंजीनियरिंग करने की सोच रहे है तो आपको अपने इंट्रेस्ट के अनुसार ही कोर्स चुनना चाहिए। आज के समय में भारत के साथ साथ दुनिया भर में आईटी सेक्टर तेजी से ग्रो कर रहा है जिसके कारण बहुत से लोग कंप्यूटर साइंस से जुड़े इंजीनियरिंग कोर्स करना पसंद करते है।

मैं फ्री में प्रॉम्प्ट इंजीनियर कैसे बन सकता हूं?

अगर आप फ्री में प्रॉम्प्ट इंजीनियर में करियर बनना चाहते है तो आपको Prompt इंजीनियर के पास होने वाली कुछ जरूरी स्किल्स होनी चाहिए। इन स्किल्स के लिए आप यूट्यूब या अन्य जगहों से फ्री कोर्स कर सकते है जिसके बाद आप एक Prompt इंजीनियर बन पाएंगे।

प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग कोर्स कब तक का है?

Prompt इंजीनियरिंग का कोर्स ज्यादा लंबा नहीं है हालाकि अगर आपके पास Prompt इंजिनियर बनने के लिए जरूरी स्किल्स नही है तो आपको एक Prompt इंजिनियर बनने में ज्यादा समय लग सकता है।

इंजीनियरिंग के 4 मुख्य प्रकार कौन से हैं?

अगर आप इंजीनियरिंग में अपना भविष्य बनाना चाहते है तो आपको इंजीनियरिंग के मुख्य प्रकारों के बारे में जान लेना चाहिए। मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और और केमिकल इंजीनियरिंग इसके मुख्य प्रकार है हालाकि आपके पास इसके अलावा भी इंजीनियरिंग के विकल्प मौजूद होते हैं।

अंतिम शब्द:

चैट GPT आने के बाद हमें कई सारे नौकरी में खतरा देखने को मिल रहा है। ऐसे में अगर आप Top 5 Career Skills सीखना चाहते है तो Prompt Engineering, Data Analysis, Artificial Intelligence and Machine Learning, Digital Marketing, & Blockchain Development आदि सीखें।

इसलिए हमने इस आर्टिकल में Most Demanding Skills In 2024 यानि प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग के बारे में अच्छी तरह जानकारी दी हैं।

इस लेख को पढ़ने के बाद AI Prompt Engineering क्या है? कैसे सीखें विस्तार से जान गए होंगे। इस लेख को पढ़कर मन में कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में बताएं साथ ही इस जानकारी को शेयर भी कर दें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
आर्टिकल को शेयर करें 🙂:

नमस्कार! में दीपक भंडारी, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने अपनी पढाई B.A तक की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग के साथ-साथ ब्लॉगिंग का काम कर रहा हु। deepakbhandari.in एक बेस्ट हिंदी ब्लॉग लिस्ट में सामिल है जिसपर पैसे कमाने के साथ-साथ अपना खुदका ब्लॉग शुरू कैसे करें सम्पूर्ण जानकारी दे रहा हु। हमारे दी गई जानकारी से लाखों-करोड़ो लोग ऑनलाइन कमाई कर रहा है। यदि आपको इससे जुड़े कोई जानकारी चाहिए तो हमारे साथ बने रहे।

Leave a Comment