Facebook App के इन नए फीचर्स का इस्तेमाल करके आप कमा सकते है पैसे

Facebook App के इन नए फीचर्स का इस्तेमाल करके आप कमा सकते है पैसे

Facebook App: यह एक बहुत ही लोकप्रिय Social Media Platform में से एक है, जो अपने यूजर्स को प्रोफाइल बनाने के लिए, उनमें फोटो और विडियो डालने के लिए, मैसेज भेजने के लिए, दोस्तो और रिश्तेदारो को एक दुसरे के संपर्क में रहने के लिए अनुमति देता है। यह सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप सभी यूजर्स के लिए फ्री है और इसे 37 अलग अलग भाषाओ में इस्तेमाल किया जा सकता है। वर्तमान में फेसबुक के 2.3 बिलियन से भी अधिक यूजर्स है।

4 फरवरी 2004 में Mark Elliot Zuckerberg और उसके कुछ साथियों ने मिलकर Facebook को लॉच किया था तब उसका नाम The Facebook रखा गया था। उनके फ्रेंड्स में Dustin Moskovitz, Eduardo Saverin, Chris Hughes, और Andrew McCollum शामिल है जिन्होने फेसबुक को बनानें में योगदान दिया था। फेसबुक का इ्स्तेमाल काफी सारे अलग अलग डिवाइस में इस्तेमाल किया जा सकता है जिनमें इंटरनेट कनेक्शन हो। इसमें कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्ट शामिल है।

App NameFacebook
Size66 MB
Downloads500 Cr+
Rating4/5
CategorySocial Media
EarningRs. 1- 1.5 Lakh/ Month

अभी जाने कैसे बनाए Facebook Account

फेसबुक में अपना Account बनाने के लिए सबसे पहले अपने फोन में Facebook ऑपन करें और Create New पर क्लिक करें। इसके बाद आप अपनी जन्म तिथी और अन्य जानकारी भरे। उसके बाद आपको अपना फेसबुक पासवर्ड बनाना होगा। अब आप Facebook पर login कर सकते है और एडिट प्रोफाइल में जाकर प्रोफाइल को एडिट भी कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या है फेसबुक मैसेंजर

Facebook messenger एक मैसेजिंग ऐप और प्लेटफॉर्म है। यह फेसबुक का ही एक प्रोडक्ट है जिसे Facebook द्वारा सन् 2011 लॉच किया गया था। यह iOS और Android डिवाइस दोनो को स्पोर्ट करता था।इसके बाद अप्रेल 2020 में डेस्कटॉप के लिए भी मैसेंजर लॉच कर दिया, जो कि Windows 10 और macOS दोनो को स्पोर्ट करता था।

फेसबुक मैसेंजर का इस्तेमाल किसी भी दुसरे फेसबुक यूजर को टेक्सट मैसेज, विडियो, स्टीकर्स, ऑडियो और फाइल आदि शेयर करने के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा वह किसी के मैसेज पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे सकता है।

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए जानने के लिए इसे पढ़ें:

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए 2024 में बेस्ट और रियल तरीके

सिर्फ ये काम करके आप भी कमा सकते है Facebook से पैसे

Facebook एक लोकप्रिय सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म के साथ साथ पैसा कमाने के लिए भी अच्छा और लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है। हालांकि यह अपने यूजर्स को सीधे फेसबुक से पैसे कमाने का कोई विकल्प प्रदान नही करता है लेकिन आप फेसबुक का इस्तेमाल करके कई सारे तरीको से पैसे कमा सकते है। इन तरीको में Facebook Ads, Facebook Page, Freelancing, URL Shortener, Facebook Group, Affiliate Marketing, Referral Program,Sponsorship, PPD Website, PPC Website आदि शामिल है जिनका इस्तेमाल करके आप फेसबुक से हर महीने 1 से 1.5 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते है।

22 फरवरी 2022 को फेसबुक रिल्स बनाने वाले कलाकारो को प्रोत्साहित करने के लिए फेसबुक द्वारा Facebook Reels Play Bonus फीचर्स शुरू किया जिसमें Facebook Users 15 सेकेंड से 1 मिनट तक के छोटे छोटे विडियो अपलोड कर सकते है और जब वे Facebook Criteria को पूरा कर लेंगे तब उनको Facebook द्वारा नियमानुसार पैसे दिए जाएंगे।

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए app से पैसे कमाने के लिए इसे पढ़ें:

पेटीएम कैश कमाने वाला गेम डाउनलोड करके रोज ₹1000 पेटीएम कैश कमाए

क्विज खेलो पैसा जीतो 2024 और सवालों के जवाब रोज ₹1000 रुपये कमाए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
आर्टिकल को शेयर करें 🙂:

नमस्कार! में दीपक भंडारी, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने अपनी पढाई B.A तक की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग के साथ-साथ ब्लॉगिंग का काम कर रहा हु। deepakbhandari.in एक बेस्ट हिंदी ब्लॉग लिस्ट में सामिल है जिसपर पैसे कमाने के साथ-साथ अपना खुदका ब्लॉग शुरू कैसे करें सम्पूर्ण जानकारी दे रहा हु। हमारे दी गई जानकारी से लाखों-करोड़ो लोग ऑनलाइन कमाई कर रहा है। यदि आपको इससे जुड़े कोई जानकारी चाहिए तो हमारे साथ बने रहे।

Leave a Comment