अगर आप इंटरनेट पर डॉलर कमाने वाला ऐप (Dollar Kamane Wala Apps) या डॉलर कमाने वाला गेम (Dollar Kamane Wala Games) के बारे में सर्च कर रहे हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े।
इस आर्टिकल में हम आपको Dollar Earning App Without Investment के साथ-साथ इंडिया में डॉलर कैसे कमाए (Dollar Me Paise Kaise Kamaye), डॉलर कमाने का आसान तरीका (Dollar Kamane Ka Tarika) क्या है विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे।
हम सब जानते है आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है और प्रत्येक व्यक्ति अपनी जॉब के साथ-साथ कुछ साइड इनकम भी करना चाहता है इसके लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं।

साइड इनकम करने के लिए लोग पैसे कमाने वाला गेम ऑनलाइन खेलते हैं और फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप डाउनलोड करके इस्तेमाल करते हैं।
इस पोस्ट में हम आपको यहां पर ऐसे 30+ Dollar Earning App In India के बारे में बताएंगे जो आपको डॉलर कमाने कि सुविधा प्रदान करते हैं।
इन Dollar Kamane Ka App से कमाए हुई डॉलर को आप अपने बैंक अकाउंट में भारतीय रुपए में कन्वर्ट करके ट्रांसफर कर सकते हैं तथा उन पैसों की मदद से अपनी जरूरत की चीजें खरीद सकते हैं।
यहां पर हमने डॉलर कमाने वाला एप्प, डॉलर वाला गेम एवं ऑनलाइन डॉलर कैसे कमाए तथा उन डॉलर गेम लाभ और हानि के बारे में भी आपको जानकारी दी है।
क्या सच में डॉलर कमाने वाला ऐप से डॉलर कमा सकते है?
इंटरनेट पर और गूगल प्ले स्टोर पर आपको ऐसे बहुत सारे Online Dollar Earning Websites और Dollar Earning Game Apps मिल जाएंगे जो डॉलर कमा कर देने का वादा करते हैं लेकिन इस तरह की American Money Earning Apps में मात्र 10% ही असली होते हैं बाकी सब फर्जी होते हैं।
अगर आप वास्तव में Us Dollar Earning Apps की मदद से डॉलर कमाना चाहते हैं तो आप जिस भी एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर रहे हैं उसके बारे में गहन जांच पड़ताल कर लें।
हालाकि थोड़ा सा आपके लिए मुश्किल हो सकता है, आप लोगों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हमने यहां पर जितने भी Dollars Earning Apps के बारे में बताया है वह पूरी तरीके से असली हैं तथा आप वहां से वास्तव में आप ऑनलाइन डॉलर कमा सकते हैं।
इस आर्टिकल में बताए गए Best Dollar Earning Apps को इस्तेमाल करना इतना आसान है कि आप इन्हें कहीं पर भी और किसी भी समय अपने मोबाइल फोन में इस्तेमाल करके डॉलर कमा सकते हैं।
तो चलिए जान लेते हैं कि डॉलर कमाने वाला ऐप कौन सा है?, ऑनलाइन डॉलर कैसे कमाए और किस तरह यह एप्लीकेशन काम करते हैं और आप इन्हें किस प्रकार इस्तेमाल करके Dollar कमा सकते हैं।
यहाँ पर हम मुख्यता तिन चीजों के ऊपर विस्तार पूर्वक चर्चा कि है। आप जिस चीज के बारे में जानकारी जानना चाहते है उसपर क्लिक करके पढ़े:
30+ Dollar Kamane Wala Apps – डॉलर कमाने वाला ऐप डाउनलोड करे और रोजाना $5 से 10 डॉलर कमाओ घर बैठे
यदि आप डॉलर कमाने वाला गेम और डॉलर कमाने वाला ऐप के बारे में जानकारी चाहिए तो नीचे पढ़े:
1. Foap App – बेस्ट डॉलर कमाने वाला ऐप

यह एक बहुत अच्छा ऑनलाइन डॉलर कमाने वाला ऐप है जहां पर आप रियल डॉलर कमा सकते हैं।
Foap Earn Money App को गूगल प्ले स्टोर पर 3.5 की Rating प्राप्त है बेसिकली यह एक फोटो बेचने वाला एप्लीकेशन है जहां पर आप फोटो बेच कर डॉलर कमा सकते हैं।
इस New Self Earning App में आप जितने ज्यादा फोटो अपलोड करते हैं आपको डॉलर मिलने की उतनी ही ज्यादा संभावनाएं होती हैं। अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है और आपके अंदर अच्छे फोटो खींचने का हुनर है तो आप यहां पर उन फोटो बेचकर बहुत आसानी से डॉलर कमा सकते हैं।
Foap Earn Money App Overview
डॉलर ऐप नाम | Foap Earn Money App |
फोप रेटिंग | 3.3 स्टार रेटिंग |
फोप ऐप डाउनलोड्स | 50 लाख से ज्यादा |
फोप ऐप साइज़ | 35MB |
फोप ऐप Requires Android | 5.0 and up |
फोप ऐप Offered by | Foap Poland SP Z. O O. |
फोप ऐप डाउनलोड लिंक | Click Here |
Foap App Se Dollar Kaise Kamaye
Foap Earn Money App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले से Foap App Download करें और वहां पर अपना अकाउंट बनाएं। डाउनलोड करने के लिए आप हमारी लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
अब आप यहां पर आपके द्वारा खींची गई अच्छी-अच्छी फोटो को लिस्ट करें जब भी कोई ग्राहक आपकी फोटो को खरीदेगा तो आपको उसके पैसे मिलते हैं। आप यहां पर $5 से लेकर $100 तक की कमाई एक फोटो बेचने पर कर सकते हैं।
Foap App के लाभ
- यह सबसे अच्छे America Earning App है।
- आप यहां पर अच्छी फोटो के बदले डॉलर कमा सकते हैं।
- यहां से Dollar कमाने के लिए आपको बस यहां पर अच्छी-अच्छी फोटो अपलोड करनी होती है।
- कमाए हुए पैसों को आप यूपीआई के माध्यम से बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं।
Foap App के नुकसान
- यहां पर आपको कमाई तभी होती है जब आपका कोई Photo Sell होता है।
- आप यहां पर केवल अपने द्वारा क्लिक किए हुए फोटो ही अपलोड कर सकते हैं।
2. Onead – डॉलर कमाने वाला गेम डाउनलोड

यदि आपको Real Dollar Earning App यानि डॉलर कमाने वाला गेम डाउनलोड करना है तो Onead App Download कर सकते है।
Onead Earn Money App उन Dollar Kamane Wala Game Online में से एक है। Onead Game में आपको छोटे-छोटे टास्क दिए जाते हैं जिन्हें कंप्लीट करने पर आपको पैसे मिलते हैं। यह पैसे डॉलर के रूप में होते हैं तथा आपके वन एड एप्लीकेशन के अकाउंट में आ जाते हैं।
आप यहां पर जितने ज्यादा Task पूरे करते हैं उतने ही ज्यादा डॉलर आप कमाते हैं इस एप्लीकेशन में लेवल 10 तक कमाई होती है जैसे-जैसे आप का लेवल बढ़ता रहता है वैसे वैसे आप की कमाई भी बढ़ती रहती है।
लेकिन आपको लगता है कि Onead App Is Real Or Fake तो आपकी जानकारी के लिए बता दू 100% Real Dollar Earning App है।
इस एप्लीकेशन को अपना लेवल बढ़ाने के लिए आप अपनी लिंक के माध्यम से अन्य लोगों को इस एप्लीकेशन से जोड़ सकते हैं।
वन एड ऐप डिटेल्स
डॉलर वाला गेम का नाम | वनएड गेम (Onead Game) |
वन एड गेम रेटिंग | 4.2 Rating |
डॉलर वाला गेम Requires Android | 4.4 and up |
डॉलर वाला गेम डाउनलोड | 1 M+ |
वनएड गेम Offered by | One Advantage |
Onead New Version Apk Download | OneAD – Play Games! |
Onead App Se Dollar Kaise Kamaye Online
वन एड ऐप से पैसे कमाने के लिए पहले से Onead Download करें और इंस्टॉल करें। अब आप को यहां पर छोटे-छोटे टास्क दिए जाते हैं जिन्हें पूरा करने पर आपको डॉलर के रूप में कमाई होती है। डॉलर को आप भारतीय रुपयों में कन्वर्ट करके पेटीएम की सहायता से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Onead के लाभ
- आप यहां पर कम से कम ₹5 निकाल सकते हैं।
- आपके द्वारा निकाले गए पैसे तुरंत ही आपके बैंक अकाउंट में पहुंच जाते हैं।
- आप यहां पर पेटीएम के जरिए विड्रॉल कर सकते हैं।
Onead के नुकसान
- आपको यहां पर पेटीएम के अलावा यूपीआई तथा बैंक ट्रांसफर की सुविधा नहीं मिलती है।
- जब आप यहां पर टास्क पूरा करते हैं आपको कमाई केवल तभी होती है।
3. Rojdhan – Paisa Kamane Wala Game Paytm Cash

यदि आप पेटीएम में पैसे कमाने वाला ऐप्स डाउनलोड करना है तो रोजधन एप डाउनलोड करे। यह एक डॉलर कमाने वाला एप तो नहीं है लेकिन रियल कैश घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प 2024 में से एक है।
रोजधन ऐप के जरिए भी आप घर बैठे पेटीएम कैश ऑनलाइन पैसा कमा सकते है। रोजधन एप्लीकेशन बेसिकली एक न्यूज़ एप्लीकेशन है जहां पर आप न्यूज़ पढ़कर तथा उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।
रोजधन एप इतना लोकप्रिय है कि इसे 4.0 की रेटिंग दी गई है और वर्तमान समय में एक करोड़ से ज्यादा लोग इसे इस्तेमाल करते हैं।
Rozdhan App डिटेल्स
ऐप का नाम | Roz Dhan App |
रोजधन ऐप रेटिंग | 4.1 स्टार रेटिंग |
रोजधन ऐप टोटल डाउनलोड | 1 करोड़ डाउनलोड |
रोजधन एप इनवाइट कोड | 0WESRD |
रोजधन ऐप साइन अप बोनस | 50 रूपिये इंस्टेंट पेटीएम कैश |
रोजधान ऐप रेफेरल बोनस | अभी का ऑफर रेफर करके रु.2332 प्राप्त करे |
रोजधान ऐप डाउनलोड लिंक | पेटीएम कैश तुरंत ₹55 (यहाँ से डाउनलोड करे) |
रोजधन एप से पैसे कैसे कमाए?
रोजधन एप्लीकेशन की मदद से पैसे कमाने के लिए आप यहां पर न्यूज़ पढ़ सकते हैं तथा उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस एप्लीकेशन को अपने दोस्तों को रेफर कर के भी पैसे कमा सकते हैं।
Rojdhan App के लाभ
- इस एप्लीकेशन पर आप देश-दुनिया की खबरों से परिचित रहते हैं।
- आप इस एप्लीकेशन पर खबर पढ़ने के साथ पैसे भी कमा सकते हैं।
Rojdhan App के नुकसान
- अगर आप यहां पर न्यूज़ नहीं पढ़ेंगे तो आप पैसे नहीं कमा पाएंगे।
- यह एप्लीकेशन आपको न्यूज़ पड़ने पर बहुत कम पैसे प्रदान करता है।
4. MPL – Best Paisa Kamane Wala Game Online

एमपीएल गेम एप्लीकेशन के बारे में तो आप ने सुना ही होगा कि यह एक Multi Gaming प्लेटफार्म है जहां पर कई सारे पैसे कमाने वाला गेम ऑनलाइन खेल सकते है, जैसे: कबड्डी, लूडो पैसे कमाने वाला गेम, फुटबॉल, सॉकर, पैसा वाला तीन पत्ती, रमी पैसे कमाने वाला और क्रिकेट से पैसे कमाने वाला गेम जैसे अनगिनत गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
MPL का पूरा नाम मोबाइल प्रीमीयर लीग है, आप यहां पर गेम खेलने के अलावा पजल सॉल्व करके तथा क्विज सॉल्व कर के भी पैसे कमा सकते हैं इस एप्लीकेशन पर आप जितना ज्यादा गेम खेलते हैं आप उतना ही ज्यादा पैसे कमाते हैं।
गेम ऐप का नाम | एमपीएल गेम |
एमपीएल ऐप रेटिंग | उपलब्ध नहीं है। |
एमपीएल साइन अप बोनस | 75 रुपये |
एमपीएल ऐप रेफेर एंड यार्न | Upto 2000 रुपये |
एमपीएल ऐप विथड्रॉ मेथड | पेटीएम, बैंक और अमेज़न पे |
एमपीएल ऐप सपोर्ट डिवाइस | एंड्राइड |
एमपीएल ऐप टोटल डाउनलोड | 9 करोड़+ |
एमपीएल ऐप डाउनलोड लिंक | mpl.com |
एमपीएल गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए?
एमपीएल एप से पैसे कमाने के कई तरीके हैं आप यहां पर कोई भी गेम अपने इंटरेस्ट के अनुसार खेल कर पैसे कमा सकते हैं तथा इस एप्लीकेशन को रेफर कर के भी पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप यहां पर गेम नहीं खेलना चाहते तो यहां पर क्विज सॉल्व करके, स्पिन एंड विन करके और पजल सॉल्व कर के भी पैसे कमा सकते हैं।
MPL App के लाभ
- जीते हुए पैसों को आप यूपीआई या पेटीएम के द्वारा सीधे बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं।
- यहां पर आपको अनगिनत के मिलते हैं जिन्हें आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार खेल सकते हैं।
- यह एप्लीकेशन आपको पैसे कमाने के साथ-साथ मनोरंजन करने की सुविधा भी देता है।
MPL App के नुकसान
- एमपीएल एप्लीकेशन से पैसे कमाने के लिए पहले आपको अपने पैसे लगाकर गेम खेलना पड़ता है।
- आप यहां पर गेम हार भी सकते हैं।
- इस तरह के एप्लीकेशंस की आदत बन सकती है।
5. Money Club – Online Dollar Kamane Ka App

मनी क्लब एक ऐसा एप्लीकेशन है जहां पर आप निवेश कर सकते हैं इस एप्लीकेशन पर आप सीधे रूप से पैसे नहीं कमा सकते लेकिन यहां पर अपने पैसे इन्वेस्ट करके अपनी आय को 2X तथा 3X कर सकते हैं।
मनी क्लब एप्लीकेशन को मोबाइल से ही इस्तेमाल किया जा सकता है तथा यह पूरी तरह सुरक्षित है आप इस एप्लीकेशन पर चिट एंड फंड में पैसों का लेनदेन कर सकते हैं।
आप यहां पर मनी क्लब मेंबर के सदस्य बन सकते हैं। मनी क्लब एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 4.2 की रेटिंग दी गई।
डॉलर वाला एप का नाम | MoneyClub: Online chit funds |
रेटिंग | 4.3 |
Requires Android | 4.4 and up |
डाउनलोड | 100,000+ downloads |
Offered by | TheMoneyClub |
डाउनलोड लिंक | MoneyClub Download |
Money Club से Dollar कैसे कमाए?
मनी क्लब एप्लीकेशन से सीधे तौर पर पैसे नहीं कमाए जा सकते आप यहां पर अपने पैसे इन्वेस्ट करके उसमें प्रॉफिट के तौर पर पैसे कमा सकते हैं आप मनी क्लब एप्लीकेशन में म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं तथा फिक्स डिपॉजिट में इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते हैं।
Money Club के लाभ
- यहां पर किसी भी म्यूचुअल फंड के मुकाबले ज्यादा ब्याज प्राप्त होता है।
- मनी क्लब एप्लीकेशन में आप लेनदेन करने के लिए यूपीआई, पेटीएम तथा फोन पे की मदद ले सकते हैं।
- मनी क्लब एप्लीकेशन में निवेश करके आप फिक्स डिपॉजिट से भी 4 गुना ज्यादा कमा सकते हैं।
Money Club के नुक़सान
- यहां पर पैसे कमाने के लिए आपको अपने पैसे इन्वेस्ट करने पड़ते हैं।
- यह 1 तरीके से शेयर मार्केट एप्लीकेशन ही है जिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता।
6. Appbucks App – Dollar Earning App Without Investment
एक बहुत शानदार एप्लीकेशन है जहां पर आप डॉलर कमा सकते हैं इस एप्लीकेशन पर आपको छोटे-छोटे टास्क मिलते हैं जिन्हें पूरे करने पर आपको कुछ पॉइंट मिलते हैं इन पॉइंट को आप डॉलर में चेंज करके पैसे कमा सकते हैं।

जब आप इस एप्लीकेशन को पहली बार साइन अप करते हैं तो आपको बोनस के रूप में $10 मिलते हैं इसके अलावा जब आप किसी के रेफरल कोड को इस्तेमाल करके साइन अप करते हैं तो आपको अतिरिक्त $5 मिलते हैं।
आप यहां पर टास्क करने के अलावा गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं जब आपके अकाउंट में $300 हो जाते हैं तब आप उन्हें पेटीएम के सहायता से बैंक में ले सकते हैं।
Appbucks App Se Dollar Me Paise Kaise Kamaye
इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने के लिए आप यहां पर छोटे-छोटे Task पूरे कर सकते हैं, गेम खेल सकते हैं और इस एप्लीकेशन को रेफर कर सकते हैं।
पहली बार इस एप्लीकेशन कस्टमर करने पर आपको $10 का बोनस मिलता है और Referral Code इस्तेमाल करने पर $5 अतिरिक्त बोनस मिलता है।
Appbucks App के लाभ
- आप यहां पर टास्क पूरे करने के साथ-साथ गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं।
- जीते हुए पैसों को आप पेटीएम मदद से बैंक अकाउंट में ले सकते हैं।
- $10 का बोनस आपको शुरुआत में ही मिल जाता है।
Appbucks App के नुकसान
- पेटीएम के अलावा किसी और तरीके से आप अपने जीते हुए पैसे प्राप्त नहीं कर सकते।
- पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको यहां पर $300 होने का इंतजार करना पड़ता है।
7. Loco – Paisa Kamane Wala Game App
लोको एप्लीकेशन एक ऐसा एप्लीकेशन है जहां पर आप लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं विभिन्न प्रकार के गेम खेल सकते हैं तथा क्विज गेम खेल कर पैसा कमा सकते हैं।

Loco की मदद से क्विज गेम खेल कर पैसा कमाना ज्यादा आसान होता है आप यहां पर दिन में सिर्फ दो बार क्विज गेम खेल सकते हैं। सुबह में 10:00 और 1:30 पर। क्विज गेम में 10 प्रश्न पूछे जाते हैं जो बहुत ही आसान होते हैं।
अगर आप इस गेम को जीत जाते हैं तो आपकी Position के हिसाब से आपको पैसे मिलते हैं। जीते हुए पैसों को आप तुरंत Bank Account में ले सकते हैं।
Loco Earning App Details
Paisa Wala App Ka Name | Loco Game |
Downloads | 12M+ |
Star Ratings | 4.1 |
Official Developer | Pocket Aces Picture Private Limited |
Requirements | 5.0 |
Sign Up Offer | Earn ₹20 On Signup Bonus |
Daily Income Limit | ₹400 to ₹600 Rupees/Daily |
Download Link | Loco Game Download |
Loco Par Online Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye
लोको एप्लीकेशन से पैसे कमाने के लिए आप यहां पर लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं विभिन्न प्रकार के गेम अपने इंटरेस्ट के अनुसार खेल सकते हैं और क्विज सॉल्व करके पैसा कमा सकते हैं।
इसके साथ-साथ आप इस एप्लीकेशन को अपनी यार दोस्तों को रेफर कर के भी पैसे कमाते हैं। जब आप इसे एप्लीकेशन को पहली बार इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ साइनअप बोनस भी मिलता है।
Loco App के लाभ
- कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
- जीते हुए पैसों को तुरंत यूपीआई के माध्यम से बैंक अकाउंट में ले सकते हैं।
Loco App के नुकसान
- आप यहां पर पैसे ट्रांसफर करने के लिए पेटीएम का इस्तेमाल नहीं कर सकते।
- इस एप्लीकेशन को लगातार यूज करने पर इसलिए आदत बन सकती है।
- यहां से ज्यादा पैसा कमाने के लिए ज्यादा समय देना पड़ता है।
8. Baazi Now – गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप
यह भी बहुत अच्छा एप्लीकेशन है जहां पर आप क्विज सॉल्व करके Dollar कमा सकते हैं इस एप्लीकेशन पर आप लाइव क्वीज, Trivia तथा गेमिंग करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

यह एप्लीकेशन इतना फेमस है कि इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 की रेटिंग प्रदान की गई है इस एप्लीकेशन में क्विज की मदद से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ प्रश्नों के जवाब देने होते हैं।
जब आप यहां पर कोई गेम जीत जाते हैं तो आपको आपकी पोजीशन के हिसाब से पैसे मिलते हैं जो आपके Baazi Now एप्लीकेशन के अकाउंट में आ जाते हैं।
Total Downloads | 1 Crore+ |
Paisa Wala Game Ka Name | Live Quiz Game App |
Type Of Games | Trivia, Bingo, Online Game |
Official Website | Www.Baazinow.Com |
Customer Support | Help@Baazinow.Com |
Live Quiz App Withdraw Method | Paytm And Mobikwik |
Baazi Now Par Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye
इस एप्लीकेशन से आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं आप यहां पर Quiz सॉल्व कर सकते हैं, लाइव गेमिंग कर सकते हैं तथा इस एप्लीकेशन को रेफर कर सकते हैं।
Baazi Now App के लाभ
- यहां पर आप कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं।
- जीते हुए पैसों को तुरंत यूपीआई के माध्यम से बैंक अकाउंट में ले सकते हैं।
Baazi Now App के नुकसान
- यहां से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा समय यहां पर बिताना पड़ता है।
- यहां पर आपको बहुत कम कमाई होती है।
9. MX Takatak – वीडियो देख कर पैसे कमाने वाला एप डाउनलोड

टिक टॉक प्रतिबंधित होने के बाद भारत में एक और एप्लीकेशन बहुत फेमस हुआ जिसका नाम है MX Takatak बेसिकली यह एक Short वीडियो एप्लीकेशन है जहां पर आप Short Video Create कर के अपने Talent को लोगों के सामने दिखा सकते हैं।
इस Video Dekhkar Paise Kamane Wala App पर आप अपनी खुद की वीडियो बनाकर उसे अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं तथा वीडियो देखकर भी पैसे कमा सकते हैं अगर आप यहां पर एक इनफ्लुएंसर बन जाते हैं तो आप यहां से अनगिनत पैसा कमा सकते हैं।
Mx Takatak App Online Video Dekh Kar Paise Kaise Kamaye
पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप इसे हमारी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें फिर अपना अकाउंट बनाएं।
अब आप यहां पर दूसरे क्रिएटर्स की वीडियो देखकर, अपनी खुद की वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा आप इस एप्लीकेशन को रेफर कर के भी पैसे कमा सकते हैं। MX Takatak एप्लीकेशन आपको इवेंट तथा स्पिन की सुविधा भी देता है जहां से भी आप पैसे कमा सकते हैं।
MX Takatak के लाभ
- यहां पर आप विभिन्न प्रकार की वीडियो देखकर मनोरंजन कर सकते हैं।
- आप यहां पर अपनी वीडियो बनाकर सेलिब्रिटी बन सकते हैं।
- अगर आप इस एप्लीकेशन को नियमित रूप से इस्तेमाल करते हैं तो आप यहां पर फेमस हो सकते हैं।
MX Takatak के नुकसान
- यह एप्लीकेशन इंटरनेट डाटा की खपत ज्यादा करता है।
- आप यहां पर वीडियो देखने की आदत के शिकार हो सकते हैं।
10. Roposo – Video Dekhkar Paise Kamane Wala App

Roposo App की मदद से भी आप डॉलर कमा सकते हैं जब आप इस ऐप को किसी को रेफर करते हैं तो, इसके बदले आपको पैसे मिलते हैं जब इस एप्लीकेशन को आपके अकाउंट में $200 हो जाते हैं तब आपने ट्रांसफर कर सकते हैं।
Overview
Name | Roposo Live |
Active Users | 1 Million+ |
User Rating | 4.1 Stars |
Total Installs | 100,000,000+ |
Offered By | Roposo |
Daily Income | ₹100+ |
Roposo App के फीचर्स
- वीडियो देखने के साथ-साथ वीडियो अपलोड भी कर सकते हैं।
- मिनिमम $5 का पेआउट है।
- रेफर कर के भी पैसे कमा सकते हैं।
Roposo App Par Online Video Dekhkar Paise Kaise Kamaye
इस एप्लीकेशन पर आप वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं इसके साथ-साथ आप इसे अपने यार दोस्तों को रेफर कर के भी पैसे कमा सकते हैं।
11. Fiverr – Best Dollar Earning Website
Fiverr एप्लीकेशन पर आप कोई सर्विस देकर डॉलर कमा सकते है। यह एक विदेशी वेबसाइट है जहां पर आपको काम करने के बदले में पैसे मिलते हैं।

आप यहां पर अपनी स्किल के अनुसार काम तलाश करते हैं और काम मिलने पर आर्डर पूरे करने पर आपको कमाई होती है।
डॉलर वाला ऐप का नाम | Fiverr – Freelance Service |
रेटिंग | 4.6 |
Requires Android | 5.1 and up |
डाउनलोड | 10,000,000+ downloads |
Offered by | Fiverr |
डाउनलोड लिंक | Click Here |
Fiverr वेबसाइट से डॉलर में पैसे कैसे कमाए?
- यहां पर बहुत सारी स्किल होती हैं जिनमें आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार काम कर सकते हैं।
- यहां पर आप विदेशी लोगों के साथ काम करने का अनुभव प्राप्त करते हैं।
- इस एप्लीकेशन पर आप कम से कम $5 की कमाई करते हैं।
Fiverr App से Dollar कैसे कमाए
यहां से डॉलर कमाने के लिए आप यहां पर अपना अकाउंट बनाएं और अपनी स्किल के अनुसार काम तलाश करें। जब आपको स्किल के अनुसार काम मिलेगा तो आप उन आर्डर को पूरा करके यहां से डॉलर कमा सकते हैं।
12. Google Opinion Reward – Paise Kamane Wala App Free Mein
इस एप्लीकेशन पर आपको गूगल की तरफ से छोटे-छोटे सर्वे मिलते हैं जिन्हें पूरे करने पर आपको डॉलर के रूप में कमाई होती है।

इस एप्लीकेशन पर सर्वे पूरा करने के लिए आपको अपने मोबाइल का GPS सिस्टम ऑन रखना पड़ता है आप इस एप्लीकेशन से कमाए हुए पैसों को बैंक अकाउंट में नहीं ले सकते।
Overview
Name | Google Opinion Rewards |
Active Users | 2 Millions+ |
User Rating | 4.5 Stars |
Total Installs | 50 Million+ |
Offered By | Google LLC |
Daily Income | ₹100 से 300 |
Google Opinion Reward App के फीचर्स
- छोटे-छोटे सर्वे पूरे करके पैसे कमा सकते हैं।
- पूरी तरह ट्रस्टेड एप्लीकेशन है।
- इसे मोबाइल फोन में ही इस्तेमाल किया जा सकता है।
Google Opinion Reward App Se Paise Kaise Kamaye
इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने के लिए आप इसे डाउनलोड करें और अकाउंट बनाएं, अकाउंट बनाने के बाद अब आप यहां पर छोटे-छोटे सर्वे पूरे करके Dollar कमा सकते हैं।
13. Sweatcoin – Free Dollar Earning App
यह एप्लीकेशन एक ऐसा एप्लीकेशन है जो आपको पैदल चलने पर पैसे प्रदान करता है। बेसिकली यह एक फिटनेस एप्लीकेशन है जहां पर आप वॉकिंग करते हैं तो आपको कमाई होती है।

जैसे जैसे आप यहां पर टास्क पूरे करते रहते हैं वैसे वैसे आपकी कमाई बढ़ती रहती है। यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
डॉलर वाला App का नाम | Sweatcoin |
रेटिंग | 4.4 |
Requires Android | 5.1 and up |
डाउनलोड | 50,000,000+ downloads |
Offered by | Sweatco Ltd |
डाउनलोड लिंक | Sweatcoin App |
Sweatcoin App के फीचर्स
- इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप फिटनेस पर ध्यान दे सकते हैं।
- यहां पर आप पैदल चलकर उसके बदले में पैसे कमा सकते हैं।
- कमाए हुए पैसों को आप पेटीएम की मदद से बैंक अकाउंट में ले सकते हैं।
How To Earn In Dollars From India Sweatcoin App
इस एप्लीकेशन से डॉलर कमाने के लिए आप इसे डाउनलोड करें और अकाउंट बनाएं अब आपके सामने वाकिंग करने से संबंधित Task आएंगे जिन्हें पूरा करने पर आप यहां से Dollar कमा सकते हैं।
14. Slidejoy – डॉलर कमाने वाला गेम
यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जो आप को मोबाइल अनलॉक होने के पैसे देती है। जी हां जब आप इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेते हैं और अपने मोबाइल फोन को अनलॉक करते हैं तो आपके सामने कुछ Ads दिखाई देती हैं जिनके आपको पैसे मिलते हैं।

इसे इस्तेमाल करने पर आपको डायमंड मिलते हैं 1000 डायमंड की वैल्यू $1 के बराबर होती है।
Slidejoy App के फीचर्स
- इस एप्लीकेशन से कमाए हुए पैसों से आप रिचार्ज कर सकते हैं तथा बिल पेमेंट कर सकते हैं।
- यहां पर आप बहुत ही कम मेहनत में पैसे कमा पाते हैं।
Slidejoy गेम से डॉलर कैसे कमाए?
पहले इसे डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें। इंस्टॉल करने के बाद जब आप अपने मोबाइल को अनलॉक करते हैं तो Ads दिखाई देती हैं जिनके आपको पैसे मिलते हैं। अगर आप इस एप्लीकेशन की Theme का भी प्रयोग करते हैं तो आपकी कमाई और ज्यादा होती है।
15. Glowroad – Dollar Kamane Wali Website
यह एप्लीकेशन बिल्कुल मीशो एप्लीकेशन की तरह है जहां पर आप प्रोडक्ट सेल करवाने पर पैसे कमाते हैं। यह एक Reselling App है जहां पर आप अपना ऑनलाइन आउटलेट बना सकते हैं।

जब आपकी लिंक के जरिए इस एप्लीकेशन से कोई प्रोडक्ट Sell होता है तो आपको कमीशन प्राप्त होता है।
Glowroad App के फीचर्स
- यहां पर आप किसी अन्य कंपनी के प्रोडक्ट सेल करवा कर पैसे कमा सकते हैं।
- आपके द्वारा कमाए गए पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं।
Glowroad ऐप और वेबसाइट से डॉलर कैसे कमाए?
यहां से Dollar कमाने के लिए आप इस पर अपना अकाउंट बनाएं और फिर इसके प्रोडक्ट को अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए सेल करवाएं जब Product बिक जाता है तो आपको कमीशन के रूप में कमाई होती है।
16. Taskbucks – डॉलर कमाने वाला ऐप डाउनलोड
जैसे कि नाम से पता चल रहा है कि यहां पर आप छोटे-छोटे टास्क पूरे करके पैसे कमाते हैं। आप यहां पर एडवर्टाइजमेंट, गेम खेलकर तथा क्विज सॉल्व कर के भी पैसे कमाते हैं।

इस एप्लीकेशन पर आप अन्य एप्लीकेशन को डाउनलोड कर के भी पैसे कमा सकते हैं। यह एप्लीकेशन प्रत्येक अन्य एप्लीकेशन को डाउनलोड करने पर ₹20 प्रदान करता है।
Overview
Name | Earn Wallet Cash & Recharge |
Active Users | 9 Lakhs+ |
User Rating | 4.0 Stars |
Total Installs | 10 Millions+ |
Offered By | Taskbucks |
Daily Income | ₹100 से 500 |
Taskbucks App Download Link | Click Here |
Taskbucks App के फीचर्स
- यहां पर आप अन्य एप्लीकेशंस को डाउनलोड कर सकते हैं।
- Task को पूरा करने के अलावा आप यहां पर गेम खेलकर तथा पजल सॉल्व करके पैसे कमा सकते हैं।
Taskbucks App Se American Dollar Kaise Kamaye
सबसे पहले इसे डाउनलोड करें और अकाउंट बनाएं अब आप यहां पर टास्क कंप्लीट करके, विज्ञापन पर क्लिक करके तथा अन्य एप्लीकेशंस को डाउनलोड करके Dollar कमा सकते हैं। यह एप्लीकेशन अन्य एप्लीकेशन को डाउनलोड करने पर ₹30 प्रदान करता है।
17. Ipoll – Dollar Wala Game
यह एक अमेरिकी प्लेटफार्म है जो आपको रिव्यू और ओपिनियन देने पर पैसे प्रदान करती हैं। यहां पर आपको किसी भी कंपनी ब्रांड या सर्विस का रिव्यु देना है और उसके बदले में आपको डॉलर के रूप में कमाई होती है।

Ipoll App के फीचर्स
- यहां पर आपको रिव्यू करने पर अमेजॉन गिफ्ट ब्राउजर तथा अन्य रीवार्ड मिलते हैं।
- यहां पर आपको छोटे-छोटे प्रश्नों का जवाब देकर रिव्यू करना होता है।
Ipoll Game Khelkar Dollar Kaise Kamaye
सबसे पहले इसे डाउनलोड करें और साइन अप करें अब आप यहां पर किसी भी ब्रांड कंपनी के सर्विस का रिव्यू करके और अपना ऑपिनियन देकर डॉलर के रूप में कमाई कर सकते हैं। यहां पर आपको Reward तथा अन्य गिफ्ट भी प्राप्त होते हैं।
18. Adsense – Best Online Dollar Earning Website
ऐडसेंस एक गूगल का प्रोडक्ट है जो आपकी Website या यूट्यूब चैनल पर विज्ञापन प्रदर्शित करके आपको डॉलर कमाने का मौका देता है। ऐडसेंस के जरिए डॉलर कमाने के लिए आपको पहले अपनी Website /यूट्यूब चैनल पर ऐडसेंस का अप्रूवल लेना पड़ता है उसके बाद आप यहां पर पैसे कमा सकते हैं।

यहां से आप किसी भी अन्य तरीके से ज्यादा कमाई कर सकते हैं।
Adsense App के फीचर्स
- यह आपकी Website या यूट्यूब चैनल पर ऑडियंस या कंटेंट के अनुसार विज्ञापन प्रदर्शित करता है।
- इससे आपको आपकी Website या यूट्यूब चैनल के अनुसार कमाई होती है।
- यहां पर $100 होने पर आप उन्हें अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं।
Adsense Se Dollar Kaise Kamaye Ghar Baithe
इसकी मदद से डॉलर कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी Website या युटुब चैनल को यहां पर अप्रूवल के लिए सबमिट करना पड़ता है। जब आप का प्लेटफार्म यहां पर अप्रूव हो जाता है तो उस पर विज्ञापन आने शुरू हो जाते हैं जिससे आपको कमाई होने लगती है।
19. Youtube App – फ्री में डॉलर कमाने वाला एप्प और वेबसाइट
यूट्यूब एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है जहां पर आप अपना चैनल बनाकर और उस पर वीडियो अपलोड करके डॉलर कमा सकते हैं। यूट्यूब एक बहुत बड़ा वीडियो प्लेटफार्म है जहां पर आप कई अन्य तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

यूट्यूब से डाउनलोड कमाने के लिए आपको पहले उसे गूगल ऐडसेंस मोनेटाइज करना पड़ता है।
डॉलर वाला गेम का नाम | वनएड गेम (Onead Game) |
रेटिंग | 4.2 |
Requires Android | Varies with device |
डाउनलोड | 10,000,000,000+ downloads |
Offered by | Google LLC |
डाउनलोड लिंक | YouTube Free Dollar Earning App |
Youtube App के फीचर्स
- आप यहां पर किसी भी तरह की वीडियो देख सकते हैं।
- यहां पर आप अपना चैनल बनाकर उस पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
- इसके जरिए आप मनोरंजन भी कर सकते हैं।
Youtube Se Paise Kaise Kamaye Dollar Me
यूट्यूब से डॉलर कमाने के लिए सबसे पहले आप एक चैनल बनाएं और उस पर वीडियो अपलोड करें जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइब तथा 4000 घंटे का वाच टाइम टाइम पूरा हो जाएगा तब आप उसे ऐडसेंस से मोनेटाइज कर के डॉलर कमा सकते हैं।
20. Swagbucks – Earn Dollar App
इस एप्लीकेशन पर आप सर्वे पूरे करके डॉलर कमा सकते हैं। इस एप्लीकेशन पर 150 मिलियन डॉलर तक के गिफ्ट कार्ड हैं जिन्हें आप छोटे-छोटे सर्वे पूरे करके प्राप्त कर सकते हैं।

Swagbucks App के फीचर्स
- आप यहां पर $2 से लेकर $25 तक के गिफ्ट ब्राउज़र प्राप्त कर सकते हैं।
- आप यहां पर जीते हुए पैसों को Paypal, अमेजॉन तथा वॉलमार्ट की मदद से इस्तेमाल कर सकते हैं।
Swagbuck से डॉलर कैसे कमाए ऑनलाइन
सबसे पहले इसे डाउनलोड करें और अपना अकाउंट बनाएं अब आप यहां पर छोटे-छोटे सर्वे देखेंगे जिन्हें पूरे करने पर आपको डॉलर मिलते हैं। इसके साथ-साथ आपको यहां पर सर्वे पूरे करने पर गिफ्ट कार्ड भी मिलते हैं।
21. Big Time Cash – डॉलर वाला गेम ऑनलाइन
यह एक बहुत ही कमाल का एप्लीकेशन है जहां पर आप वीडियो गेम खेलकर डॉलर कमा सकते हैं इस एप्लीकेशन को 3.9 की सेटिंग दी गई है तथा आप यहां पर किसी भी प्रकार के गेम खेलकर डॉलर के रूप में पैसे कमा सकते हैं।

Big Time Cash App के फीचर्स
- यहां पर आप वीडियो गेम खेलकर मनोरंजन और पैसे दोनों कमा सकते हैं।
- जीते हुए पैसों को आप यूपीआई के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
बिग कैश टाइम से डॉलर कैसे कमाए?
सबसे पहले इसे डाउनलोड करें और अकाउंट बनाने के बाद यहां पर विभिन्न वीडियो गेम खेलें और डॉलर कमाए। आप यहां पर स्पिन एंड रेफर के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं।
22. Inbox Dollars – Dollar money earning app
इनबॉक्स डॉलर्स एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन है जहां पर आप क्विज खेलकर पॉइंट्स जीत सकते हैं और उन्हें पैसों के रूप में कन्वर्ट कर सकते हैं। यहां पर आप विभिन्न प्रकार की क्विज खेल सकते हैं जिनके सही जवाब देने पर आपको पॉइंट मिलते हैं।

Inboxdollars के फीचर्स
- यहां पर आप क्विज सॉल्व करके पैसे कमा सकते हैं।
- पैसे कमाने के साथ-साथ आपके यहां पर जनरल नॉलेज भी इंप्रूव होती है।
Inboxdollars से डॉलर कमाने का आसान तरीका
इस एप्लीकेशन से डॉलर कमाने के लिए आप यहां पर क्विज सॉल्व कर सकते हैं तथा इस एप्लीकेशन को रेफर कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन रेफर करने पर 500 पॉइंट प्रदान करता है जिन्हें आप डॉलर में बदल सकते हैं।
23. Rakuten App – Dollar Kamane Wale Apps
यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जहां पर आप ऑनलाइन शॉपिंग करके कैशबैक प्राप्त करके डॉलर कमा सकते हैं। इस एप्लीकेशन के कूपन कोड समय-समय पर बदलते रहते हैं।

आप यहां पर किसी भी कैटेगरी से संबंधित ऑनलाइन शॉपिंग करके कैशबैक प्राप्त करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
Rakuten App के फीचर्स
- जब आप यहां पर पहली बार साइन अप करते हैं तो आपको बोनस के रूप में $10 मिलते हैं।
- आप यहां पर ऑनलाइन शॉपिंग करके अच्छा कैशबैक प्राप्त करते हैं।
Rakuten App से Us Dollar Kaise Kamaye
इस एप्लीकेशन से डॉलर कमाने के कई तरीके हैं आप यहां पर ऑनलाइन शॉपिंग करके कैशबैक प्राप्त करके Dollar कमा सकते हैं। इसके अलावा जब आप पहली बार इस एप्लीकेशन में साइन अप करते हैं तो आपको $10 बोनस के रूप में मिलते हैं।
इस एप्लीकेशन को आप रेफर कर के भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। यह एप्लीकेशन एक रेफर करने को $30 प्रदान करता है।
24. Freelancer – American Money Earning Apps/Websites
यह एप्लीकेशन बिल्कुल Fiverr एप्लीकेशन की तरह है जहां पर आप अपने Skill के अनुसार अलग-अलग काम करके डॉलर कमा सकते हैं अगर आपके पास कंटेंट राइटिंग, लोगो डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग तथा Website डिजाइनिंग जैसी स्किल है तो आप यहां से बहुत आसानी से और बहुत ज्यादा डॉलर कमा सकते हैं।

Freelancer App के फीचर्स
- यहां पर अनलिमिटेड स्किल के अनुसार काम मिलता है।
- अगर आप इस एप्लीकेशन को यूज करते हैं तो आप विदेशी लोगों के साथ काम करने का अनुभव प्राप्त करते हैं।
- फ्रीलांसर एप्लीकेशन पर आपके काम की बहुत अच्छी कीमत मिलती है।
Freelancer App से Dollar कैसे कमाए
यहां से डॉलर कमाने के लिए सबसे पहले से डाउनलोड करें और अकाउंट बनाएं अब आप यहां पर Post A Project वाले बटन पर क्लिक करके अपना प्रोजेक्ट पोस्ट कर सकते हैं।
जो भी लोग आपके प्रोजेक्ट में इंटरेस्टेड होंगे वह आपसे संपर्क करेंगे और आपसे अपने काम की Details बताएंगे अब आप उनके काम को करके यहां से डॉलर कमा सकते हैं।
25. Getmega – पैसे कमाने वाले गेम ऑनलाइन 2024
यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप रोमांचक गेम खेल सकते हैं और रियल पैसा कमा सकते हैं जब आप इस एप्लीकेशन को पहली बार यूज करते हैं तो आपको 100% Cashback मिलता है।

इस एप्लीकेशन को नियमित रूप से प्रयोग करते रहने पर आपको यहां पर तरह-तरह के ऑफर भी मिलते रहते हैं एप्लीकेशन के Statement के अनुसार आप यहां पर ₹1000000 रुपए महीने कमा सकते हैं।
Getmega App के फीचर्स
- Video Chat के जरिए ऑनलाइन दोस्तों के साथ रमी खेल सकते हैं।
- न्यूनतम एंट्री ₹10 के साथ शुरू होती है।
- जीते हुए पैसों को UPI तथा Paytm की मदद से ट्रांसफर कर सकते हैं।
Getmega पर गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए?
सबसे पहले से डाउनलोड करें और अपना अकाउंट बनाएं, अकाउंट बनाने के बाद अब आपके सामने बहुत सारे गेम दिखाई देंगे जिन्हें खेलकर और उन में जीत हासिल करके आप यहां से डॉलर कमा सकते हैं।
इसके अलावा इस एप्लीकेशन को आप रेफर करके तथा यहां पर Events में भाग लेकर भी डॉलर कमा सकते हैं।
26. Binomo – Earn Money In Dollars
यह एप्लीकेशन वर्ष 2014 से इंटरनेट पर मौजूद है और तब से लेकर अब तक यह इतना पॉपुलर हो गया है कि इसे 4.0 की रेटिंग प्राप्त है। बेसिकली यह एक Trading एप्लीकेशन है जहां आप के जीतने के भी चांस होते हैं और हारने के भी चांस होते हैं।

आप यहां पर कम से कम $1 से ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं यहां पर आपको Graph में Up और Down के बटन मिलते हैं जिन्हें आपको अपने अनुभव के आधार पर इस्तेमाल करना होता है। अगर आप के द्वारा दबाया गया बटन सही साबित होता है तो आप यहां पर जीत जाते हैं।
Binomo App के फीचर्स
- मिनिमम $1 से Trading शुरू कर सकते हैं।
- यहां पर आप अपने अनुभव के हिसाब से तुरंत पैसे कमा सकते हैं।
- यहां पर आप कम Investment में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।
Binomo Se Online Dollar Me Paise Kaise Kamaye
Binomo App से डॉलर कमाने का सिर्फ एक ही तरीका है कि आप यहां पर Trading करें अगर आप यहां पर अपने अनुभव के हिसाब से Trading करते हैं तो आप यहां पर बहुत आसानी से डॉलर कमा सकते हैं।
27. Toloka App – American Dollar Kaise Kamaye
अगर आप डॉलर कमाने की सोच रहे हैं तो यह एप्लीकेशन बहुत अच्छा है बेसिकली यह एक Gaming एप्लीकेशन है जहां पर आप छोटे छोटे Task कंप्लीट करके रोजाना $5 से $10 आसानी से कमा सकते हैं।

इस एप्लीकेशन पर आपको Quiz, Freelancing, जैसे छोटे छोटे काम मिलते हैं जिन्हें आप पूरा करके हैं बहुत आसानी से डॉलर कमा सकते हैं। कमाए हुए डॉलर को आप Paypal या UPI के माध्यम से बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं।
Toloka App के फीचर्स
- डॉलर कमाने के लिए आपको छोटे-छोटे टास्क पूरे करने पड़ते हैं।
- आपको यहां पर पैसे निकालने के लिए ज्यादा अमाउंट होने का इंतजार नहीं करना पड़ता है।
- UPI के माध्यम से पैसे निकाल सकते हैं।
Toloka Se American Dollar Kaise Kamaye
Toloka App से पैसे कमाने के लिए आप इसे डाउनलोड कर के यहां पर गेम खेल सकते हैं, क्विज सॉल्व कर सकते हैं तथा Freelancing जैसे छोटे-छोटे काम करके बहुत आसानी से डॉलर कमा सकते हैं।
इसके अलावा आप इस एप्लीकेशन को रेफर कर के भी यहां से डॉलर कमा सकते हैं यह एप्लीकेशन Spin करके भी डॉलर कमाने का मौका देता है।
28. Udemy – Foreign Earning Apps
अगर आप डॉलर कमाने वाला बेस्ट एप्लीकेशन तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए Udemy एप्लीकेशन अच्छा विकल्प हो सकता है बेसिकली यह एक Learning प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपनी Skill के अनुसार कोर्स बनाकर Upload कर सकते हैं और डॉलर कमा सकते हैं।

इस प्लेटफार्म में आपके द्वारा अपलोड किए गए कोर्स पर जितने ज्यादा स्टूडेंट होंगे आप उतना ही ज्यादा यहां से डॉलर कमा पाएंगे यहां से कमाए हुए डॉलर सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जाते हैं।
Udemy App के फीचर्स
- यह एक लर्निंग प्लेटफॉर्म है जहां पर आप कुछ सीख भी सकते हैं।
- यहां पर आप अपने कोर्स को अपलोड करके ऑडियंस बना सकते हैं।
Udemy Se Dollar Se Paise Kaise Kamaye
इस प्लेटफार्म के जरिए डॉलर कमाने का एक ही तरीका है कि आप यहां पर अपने Skill के अनुसार कोई कोर्स बनाकर अपलोड करें और उसकी कुछ फीस निर्धारित करें।
जो भी स्टूडेंट आपके कोर्स में Interested होंगे वह आपके कोर्स को Buy करेंगे और फिर इस तरीके से आप यहां से डॉलर कमा सकते हैं।
29. Quizistan – डॉलर कमाने वाला एप्प
दोस्तों अगर आप पढ़ाई लिखाई में अच्छे हैं और आप की सामान्य जानकारी भी ठीक-ठाक है तो आप इस एप्लीकेशन पर सवालों के जवाब देकर डॉलर कमा सकते हैं।

Quizistan एप्लीकेशन पर कुछ आसान से प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका आपको जवाब देना होता है अगर आपका जवाब सही होता है तो आपको उसके बदले में डॉलर मिलते हैं जिन लोगों की जनरल नॉलेज अच्छी है वह लोग यहां पर सवालों के जवाब देकर अनलिमिटेड डॉलर कमा सकते हैं।
Quizistan App के फीचर्स
- डॉलर कमाने के साथ-साथ है यहां पर आपकी जनरल नॉलेज अच्छी होती है।
- कमाए हुए डॉलर्स को आप UPI के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं।
Quizistan से डॉलर कमाने का तरीका
इस एप्लीकेशन से डॉलर कमाने के लिए सबसे पहले डाउनलोड करें डाउनलोड करने के बाद अब आप यहां पर सवालों के जवाब देकर डॉलर कमा सकते हैं।
30. Uc We Media – Earn Dollars Online App
यह एक चाइनीस प्लेटफार्म है जहां पर आप न्यूज़, हिस्ट्री, जॉब, एंटरटेनमेंट, रिलीजन, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स से संबंधित आर्टिकल लिखकर डॉलर कमा सकते हैं।

अगर आप लेखक हैं तो यह आपके लिए काम का प्लेटफार्म है आप यहां पर जो भी आर्टिकल लिखते हैं उन्हें UC न्यूज़ पर दिखाया जाता है इसके बदले में आप यहां से $50 से $100 की कमाई आसानी से कर सकते हैं।
Uc We Media App के फीचर्स
- आप यहां पर किसी भी कैटेगरी के अनुसार Article लिख सकते हैं।
- यह प्लेटफार्म आपको एक आर्टिकल लिखने के बदले में बहुत अच्छे पैसे देता है।
Uc We Media App पर डॉलर कमाने का आसान तरीका क्या है?
सबसे पहले इस प्लेटफार्म पर साइन अप करें और जिस भी कैटेगरी में आप आर्टिकल लिखना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें अब आप यहां पर आर्टिकल पोस्ट करें अगर आपके आर्टिकल Unique होंगे तो उन्हें Uc News पर दिखाया जाएगा उसके बदले में आपको डॉलर मिलेंगे।
Dollar Me Paise Kaise Kamaye – ऑनलाइन डॉलर कैसे कमाए और डॉलर कमाने का आसान तरीका क्या है जाने
अब हम आपको कुछ ऐसी Websites के बारे में जानकारी देंगे जिनकी मदद से आप डॉलर कमा सकते हैं।
#1. Amazon Affiliate Website से डॉलर में कमाए
आप Amazon के Affiliate Program को ज्वाइन करते हैं और उससे संबंधित एक Website बनाकर डॉलर कमा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको एक कैटेगरी (Niche) चुननी है और फिर उसी के अनुसार एक Website तैयार करनी है।
अब आप Amazon के Affiliate Program को ज्वाइन करके उसी कैटेगरी के प्रोडक्ट को अपनी Website पर प्रमोट कर सकते हैं। जैसे ही कोई User आपकी Website से Product खरीदता है तो आपको कमीशन के रूप में डॉलर मिलते हैं।
#2. ब्लॉगिंग करके घर बैठे डॉलर कमाए
Blogging आज के जमाने में ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बढ़िया जरिया बन गया है Blogging की मदद से आप घर बैठे बहुत ही आसानी से डॉलर कमा सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको एक Niche सेलेक्ट करके Website बनानी है Website बनाने के लिए आपको Hosting और Domain खरीदना पड़ता है।
Website बनाने के बाद अब आप अपनी Niche के अनुसार कंटेंट पब्लिश करते रहें कुछ समय बाद आप Google Adsense का अप्रूवल ले सकते हैं। धीरे-धीरे आपकी Website पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा और फिर आप यहां से डॉलर कमाने शुरू कर सकते हैं।
#3. यूट्यूब से फ्री में डॉलर कमाए
Youtube पर एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है जहां से आप डॉलर कमा सकते हैं वैसे तो Youtube से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके होते हैं लेकिन सबसे अच्छा तरीका है Google Adsense से डॉलर कमाना।
इसके लिए सबसे पहले आपको अपना एक Youtube चैनल बनाना है अब आप अपने Youtube चैनल पर नियमित रूप से वीडियो अपलोड करनी है धीरे धीरे आपका कंटेंट लोगों को पसंद आने लगेगा और आपके Subscribes बढ़ने लगेंगे।
जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का Watch पूरा हो जाए तब आप अपने चैनल को Google Adsense के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Google Adsense का Approval मिलते हैं आप यहां से डॉलर में कमाई करने लगेंगे।
#4. URL Shortener Websites से Dollar कमाए
Link Short करके और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करके भी आप डॉलर कमा सकते हैं इसके लिए आपको ऐसी Websites की मदद लेनी है जो Link Short करती हैं।
अब आप शार्ट की हुई लिंक को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं जितनी ज्यादा लोग आपके द्वारा शेयर की गई लिंक को ओपन करेंगे आप यहां से उतना ही ज्यादा डॉलर कमाएंगे। Link Short करने के लिए आप नीचे दी गई Website पर विचार कर सकते हैं।
- Adf.Ly
- Shorte.St
- Linkshrnk.Net
- Cc.Cc
#5. Quora पर सवालों का जवाब देकर डॉलर कमाए
Quora, एक ऑनलाइन Website है जहां पर आप सवाल पूछ सकते हैं और उनके जवाब भी दे सकते हैं बेसिकली यह एक क्वेश्चन आंसर Website है, जिसमें कोई व्यक्ति Quora को सवाल देता है और अन्य व्यक्ति उस सवाल के जवाब देते हैं तो Quora की तरफ से उस व्यक्ति को डॉलर में पैसे दिए जाते हैं।
यहां से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इसका अकाउंट बनाना होगा और यहां पर पूछे जाने वाले प्रश्नों का जवाब देना होगा अगर आप यहां पर पूछे जाने वाले प्रश्नों का बिल्कुल सही और बिना कॉपी पेस्ट किए हुए जवाब देते हैं तो आप यहां से $1000 प्रति महीना कमा सकते हैं।
सम्बंधित प्रश्न
1. क्या गेम खेलकर डॉलर कमाए जा सकते हैं?
जी हां गेम खेलकर निश्चित रूप से Dollar कमाए जा सकते हैं Onead, Slidejoy, Ipoll, तथा Big Time Cash जैसे एप्लीकेशन आपको गेम खेलकर ही डॉलर कमाने का मौका देते हैं।
2. मोबाइल से डॉलर कैसे कमाए?
मोबाइल से डॉलर कमाने के लिए आप डॉलर कमाने वाले एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करके इस्तेमाल कर सकते हैं, अमेजॉन एफिलिएट Website बना सकते हैं, ब्लॉगिंग कर सकते हैं और लिंक शार्ट करने वाली Website की मदद ले सकते हैं।
3. घर बैठे डॉलर कैसे कमाए?
अगर आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आप यूट्यूब चैनल खोल सकते हैं, Freelancing कर सकते हैं, ब्लॉगिंग कर सकते हैं, कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं तथा ऐसे एप्लीकेशन पर गेम खेल सकते हैं जो आपको डॉलर कमाने की सुविधा प्रदान करते हैं।
4. फ्री में डॉलर कैसे कमाए?
अगर आप बिल्कुल फ्री में डॉलर कमाना चाहते हैं तो इसके लिए ब्लॉगर पर Website बना सकते हैं, फ्री में Youtube चैनल बना सकते हैं, Fiverr जैसी Website पर अपनी Skill के अनुसार सर्विस दे सकते हैं, Quora जैसे प्लेटफार्म पर लोगों के सवालों के जवाब दे सकते हैं।
5. Dollar कमाने का सबसे Best तरीका कौन सा है?
अगर आप ऐसा तरीका ढूंढ रहे हैं जिसमें आप तुरंत ही डॉलर कमा सके तो आप गेम खेल सकते हैं, क्विज सॉल्व कर सकते हैं और लिंक शार्ट करने वाली Website इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आप ज्यादा डॉलर कमाए तो इसके लिए आप अमेजॉन एफिलिएट Website बना सकते हैं, ब्लॉगिंग कर सकते हैं और यूट्यूब चैनल खोल सकते हैं। हालांकि इस तरीके से डॉलर कमाने में कुछ समय लग सकता है।
सारांश:
इस पोस्ट के द्वारा आज हमने आपको dollar kamane wala app की मदद से Dollar कैसे कमाए, Website के द्वारा डॉलर कैसे कमाए तथा डॉलर कमाने के कुछ अन्य तरीकों के बारे में जानकारी दी है।
हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़कर आप घर बैठे डॉलर कमाने में सफल होंगे अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें।