सबसे बेहतर वेब होस्टिंग – Top 5 Best Hosting In India

Top 5 Best Hosting In India: पिछले कुछ सालों में जिओ के आने के बाद से हमारे देश में काफी तेजी से इंटरनेट का विस्तार हुआ है जिसके चलते वर्तमान समय में देश में करीब-करीब हर किसी के पास इंटरनेट का एक साथ मौजूद है। 

एक समय ऐसा था जब देश में गिने-चुने लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा हुआ करती थी लेकिन आज के समय में हमारे देश भारत का नाम दुनिया के उन देशों में आता है जहां सबसे अधिक इंटरनेट यूजर मौजूद है।

सबसे बेहतर वेब होस्टिंग - Top 5 Best Hosting In India

देश में इंटरनेट के विस्तार के कई फायदे हुए हैं और उन्हीं में से एक फायदा यह भी हुआ है कि आज के समय में देश में इंटरनेट से जुड़े हुए रोजगार हो और उस सेवाओ को आदि की संख्या भी काफी ज्यादा बड़ी है। 

ऐसे काफी सारे लोग हैं जो इंटरनेट का उपयोग करते हुए वर्तमान समय में अपनी वेबसाइट आदि ऑपरेट कर रहे हैं और उनसे अपने व्यवसाय को बढ़ावा दे रहे हैं या फिर उन वेबसाइट पर किसी एक स्पेसिफिक बिजनेस मॉडल का प्रयोग करते हुए उनसे पैसे कमा रहे हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप कोई वेबसाइट बनाना चाहते हो तो उसके लिए आपको Hosting In India की जरूरत पड़ेगी और इस लेख में हम आपको बताएंगे 5 सबसे बेहतर वेब होस्टिंग (Top 5 Best Hosting In India) के बारे में।

Web Hosting क्या होती है और क्यों जरुरी है?

इस लेख में हम आपको भारत में आज के समय में काम करने वाली 5 सबसे बेहतर वेब होस्टिंग के बारे में बताएंगे लेकिन उससे पहले आपका यह जानना भी जरूरी है कि आखिर Web Hosting क्या है और क्यों जरूरी है? 

वैसे अगर आप इंटरनेट डेवलपमेंट या फिर कहा जाए तो वेब डेवलपमेंट की दुनिया से वाकिफ हो तो आपको पता होगा कि वेब होस्टिंग क्या होती है लेकिन अगर आप वेब होस्टिंग के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं रखते 

तो जानकारी के लिए बता दे की वेब होस्टिंग एक ऐसी सेवा होती है जो आपको आपकी वेबसाइट को अस्तित्व में बनाए रखने के लिए वेब सर्वर प्रदान करती है क्योंकि कोई भी वेबसाइट तभी अस्तित्व में बनी रह पाएगी जब उसका डाटा किसी वेब सर्वर पर स्टोर रहेगा

 और वेब होस्टिंग आपको यही सुविधा प्रदान करती है। हर व्यक्ति वेब सर्वर अफोर्ड नहीं कर सकता तो ऐसे में लोग वेब होस्टिंग के द्वारा वेब सर्वर रेंट पर लेते हैं और उस पर अपनी वेबसाइट बनाते हैं।

वर्तमान समय में किसी भी वेबसाइट या फिर वेब प्लीकेशन आदि को बनाने के लिए जरूरी होता है कि आप एक वेब होस्टिंग खरीदें। 

अगर आप एक वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक वेब होस्टिंग की जरूरत पड़ेगी ही पड़ेगी क्योंकि बिना वेब होस्टिंग के आप अपनी वेबसाइट को अस्तित्व में नहीं लगाओगे। 

जब आप किसी फ्री प्लेटफार्म पर कोई वेबसाइट बनाते हो तब ऐसा नहीं होता कि आप वेब होस्टिंग नहीं खरीद रहे तो आपको वेब होस्टिंग की जरूरत नहीं पड़ रही बल्कि आप उस प्लेटफार्म के वेब सर्वर पर अपनी वेबसाइट को होस्ट कर रहे होते हो, क्योंकि बिना वेब सर्वर की कोई भी वेबसाइट अस्तित्व में आ ही नहीं सकती। 

अगर आप नही जानते कि Hosting In India क्यों जरूरी है तो इसका सीधा जवाब दीजिए कि किसी भी प्रकार की वेबसाइट को बनाने के लिए या फिर उसके संचालन के लिए Web Hosting की जरूरत होती है और इसीलिए Web Hosting जरूरी है।

Best Hosting In India video Tutorial देख सकते है:



Top 5 Best Hosting In India – सबसे बेहतर वेब होस्टिंग

यह बात हम सभी भली-भांति जानते हैं कि वर्तमान समय में हमारे देश में इंटरनेट का काफी तेजी से विस्तार हो रहा है जिसका मुख्य कारण पिछले कुछ सालों में जिओ के आने की वजह से टेलीकॉम इंडस्ट्री में आई क्रांति है जिसके चलते देश में इंटरनेट काफी जगह सस्ता हो गया।

देश में इंटरनेट के सस्ते हो जाने से लोगों के पास इंटरनेट का एक से साया और इसके कई फायदे में से एक फायदा यह भी हुआ कि हमारे देश में इंटरनेट का उपयोग करके पैसे कमाने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई। 

वर्तमान समय में देश में ऐसे काफी सारे लोग हैं जो अपनी वेबसाइट आदि चलाते हैं और उनका उपयोग करके या तो अपने व्यवसाय आदि को बढ़ावा देते हैं या फिर उनसे पैसे कमाते हैं। किसी भी तरह की वेबसाइट को बनाने के लिए जरूरी है.

 कि आपके पास एक Web Hosting मौजूद होनी चाहिए। अगर आप एक वेब होस्टिंग खरीदना चाहते हो तो Top 5 Best Hosting In India कुछ इस प्रकार है:

इसे पढ़ें: Cloudways Hosting Review – Cloudways सबसे अच्छा होस्टिंग कंपनी (Cloudways Affiliate Review)

1. Cloudways – Hosting Sites In India

यह बात हम सभी भली-भांति जानते हैं कि पिछले कुछ सालों में हमारे देश में इंटरनेट का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है लेकिन ना केवल इंटरनेट करने वाले लोगों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है बल्कि साथ में इंटरनेट को डिवेलप करने वाले लोगों की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ी है

 यानी कि जो लोग इंटरनेट का विकास करते हैं और इंटरनेट पर मौजूद वेबसाइट आदि का संचालन करते है। पिछले कुछ सालों में हमारे देश में काफी सारे नए-नए वेब डेवलपर और ब्लॉगर आदि निकल के आए हैं जो अपनी वेबसाइट का संचालन करते हैं और उसे पैसे कमाते हैं 

और उसके अलावा काफी सारे लोग अपनी वेबसाइट का उपयोग करते हुए अपने व्यवसाय आदि को भी बढ़ावा देते हैं जिससे उनका प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से मुनाफा होता है। किसी भी प्रकार की वेबसाइट को बनाने के लिए या फिर उस व्यक्ति को चलाने के लिए जरूरत होती है एक वेब होस्टिंग की।

आपकी वेबसाइट का अस्तित्व आपकी Web Hosting पर ही निर्भर करता है क्योंकि बिना वेब होस्टिंग के कोई वेबसाइट बनाई ही नहीं जा सकती। आपकी वेबसाइट का जितना भी डाटा होता है वह आपकी Web Hosting के द्वारा प्रदान किए जा रहे वेब सर्वर पर मौजूद रहता है

 तो ऐसे में आपकी Web Hosting जितनी अच्छी होती है, उतनी ही अच्छी आपकी वेबसाइट काम करती है यानी कि अगर आप चाहते हो कि आपकी वेबसाइट सटीक रूप से चलती रहे और वह लगातार ग्रोथ करती रहे 

इसके लिए यह जरूरी है कि आप पहले से ही अपनी वेबसाइट को आगे बढ़ाने के लिए एक बेहतरीन वेब होस्टिंग ले ले। आज के समय में हमारे देश में सैकड़ों की नहीं बल्कि हजारों की संख्या में विभिन्न प्रकार की वेब होस्टिंग काम करती है 

लेकिन इनमें से अधिकतर गुणवत्ता के साथ अपनी सुविधा प्रदान नहीं करते और केवल कुछ ही ऐसी कंपनियां हैं जिन लोगों को बेहतर वेब होस्टिंग प्रदान करती है।

अगर बात की जाए आज के समय में देश में सबसे उच्च स्तरीय गुणवत्ता पूर्वक बेहतरीन Best Hosting In India प्रदान करने वाली कंपनियों की तो उनमें सबसे आगे आने वाले नामों में से एक है Cloudways! 

Cloudways आज के समय में देश में सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली और लोगों के द्वारा सबसे अधिक पसंद की जाने वाली Web Hosting कंपनियों में से एक है जिसका मुख्य कारण यह है कि यह कंपनी लोगों को गुणवत्ता के साथ उच्च स्तरीय तेज, रिलाएबल और फ्लैक्सिबल वेब होस्टिंग प्रदान करती है। 

कोई भी व्यक्ति जो अपनी वेबसाइट के लिए एक बड़ा सपना रखता है और चाहता है कि उसकी वेबसाइट काफी तेज काम करें और आगे जाकर उसे ग्रोथ करने में भी कोई दिक्कत नहीं आए वह हमेशा एक गुणवत्ता वाली वेब होस्टिंग ही चुनता है और ऐसी ही वेब होस्टिंग है

 Cloudways, जो आपको काफी रिलाएबल और फ्लैक्सिबल Web Hosting In India सुविधा प्रदान करती है।

Cloudways वर्तमान समय में देश में सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली Hosting Providers In India में से एक है और लोग इसे इतना पसंद इसलिए करते हैं क्योंकि यह काफी कम कीमत में काफी उच्च स्तरीय वेब होस्टिंग लोगों को प्रदान करती है। 

Cloudways के Web Hosting Plans वर्तमान समय में $12 से शुरू होते हैं जिसमे आपको SSL जैसी काफी सारी बेहतरीन सुविधाएं मिलती है। वैसे तो बाजार में काफी सारी अन्य Cheap Hosting In India भी मौजूद है लेकिन उन्हें खरीदने जाने के बाद में पछताना होता है

 तो ऐसे में आप पहली बार में ही एक अच्छी वेब होस्टिंग लेकर आगे की चिंता त्याग सकते हो क्योंकि आपकी वेबसाइट तेज और बेहतरीन तरीके से काम करेगी तभी वह आगे बढ़ेगी 

और आपको अधिक मुनाफा करवाई और इसके लिए आपका एक बेहतरीन वेब होस्टिंग लेना भी जरूरी है। Cloudways आपके लिए वह बेहतरीन Web Hosting साबित हो सकती है, जो आप लेना चाहते हो।

2. Hostinger – Hosting Provider In India

आज के समय में हमारे देश में हजारों नहीं बल्कि लाखों की संख्या में काफी सारी अलग-अलग वेबसाइट काम करती है और उनका उद्देश्य भी अलग अलग रहता है क्योंकि कोई वेबसाइट किसी व्यवसाय को प्रोत्साहन देने के लिए बनाई जाती है तो कोई वेबसाइट एक ब्लॉग होता है जो लोगों को जानकारी देता है.

और उसका मालिक एडवर्टाइजमेंट आदि तरीकों का अनुसरण करते हुए हुए उससे पैसे कमाता है। इनमें से किसी भी प्रकार की वेबसाइट को बनाने के लिए एक वेब होस्टिंग जरूरी होती है क्योंकि बिना वेब होस्टिंग के कोई भी वेबसाइट अस्तित्व में नहीं लाई जा सकती यानी कि अगर आपको कोई वेबसाइट बनाई है 

या फिर किसी भी व्यक्ति का संचालन करना है तो उसके लिए आपको एक वेब होस्टिंग चाहिए ही होगी। आज के समय में देश में काफी सारी वेब होस्टिंग कंपनियां मौजूद है और उनमें से जो कुछ नाम सबसे बेहतर माने जाते हैं उनमें से एक Hostinger भी है, जो एक लोकप्रिय वेब होस्टिंग कम्पनी है।

किसी भी वेबसाइट का आधार उसकी वेब होस्टिंग होती है यानी कि जितनी अच्छी व्यक्ति वेब होस्टिंग खरीदेगा उतनी अच्छी उसकी वेबसाइट भी परफॉर्म करेगी और अगर आप अपनी वेबसाइट को लेकर बड़े सपने रखते हो 

यानी कि आप चाहते हो कि आपकी वेबसाइट काफी आगे बढ़े और सटीक रूप से संचालित होती रहे तो ऐसे में यह जरूरी है कि आप अपनी वेबसाइट को बनाने के लिए एक Best Hosting In India का चुनाव करें। 

आज के समय में देश में काफी सारी लोकल और सस्ती व पोस्टिंग कंपनियां मौजूद है जो आपको काफी कम कीमत में वेब होस्टिंग प्रदान कर देगी लेकिन उनकी गुणवत्ता और सर्विस वाकई में काफी घटिया होती है तो ऐसे में आपको किसी अच्छी Hosting Provider In India से ही वेब होस्टिंग लेनी चाहिये। 

अगर बात की जाए उच्चस्तरीय वेब होस्टिंग कंपनियों की तो उनमे जो नाम सबसे आगे आते हैं उनमें से एक Hostinger भी है, जो फ़ास्ट और रिलाएबल वेब होस्टिंग प्रदान करती है।

अगर आप Hostinger के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखता तो हम आपको बता दें कि यह वर्तमान समय में देश में सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली में वेब होस्टिंग कंपनियों में से एक है 

जो लोगों को उच्च गुणवत्ता वाले सरवर पर अपनी वेबसाइट होल्ड करने की सुविधा देती है जाने की कुल मिलाकर Hostinger आपको काफी उच्च स्तरीय और बेहतरीन वेब होस्टिंग सुविधा प्रदान करता है। Hostinger लंबे समय से Web Hosting के मार्केट में काम कर रहा है और लोगों को उच्चस्तरीय वेब होस्टिंग गुणवत्ता के साथ प्रदान कर रहा है

 वह भी काफी कम कीमत में। वर्तमान समय मे आप Hostinger से 149 रुपये प्रति माह तक की कम कीमत पर भी वेब होस्टिंग खरीद सकते हो। Hostinger आपको वेब होस्टिंग के साथ फ्री एसएसएल जैसी कई तरह की बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करता है।

 आज के समय में Hostinger लोगो को जिस कीमत में जो वेब होस्टिंग सुविधाए प्रदान करती है, कोई अन्य कम्पनी नही करती।

3. Bluehost – Web Hosting In India

आज के समय में हमारे देश में ऐसे काफी सारे लोग हैं जो विभिन्न प्रकार की वेबसाइट ऑपरेट करते हैं और वह उन वेबसाइट से अपने अपने उद्देश्यों की पूर्ति करते हैं फिर चाहे कोई अपने व्यवसाय को प्रोत्साहन दे रहा हो अपनी वेबसाइट के माध्यम से या फिर कोई अपनी वेबसाइट का उपयोग करते हुए उस वेबसाइट को मोनेटाइज करके ही

अपनी आय प्राप्त कर रहा हो। क्योंकि वर्तमान में काफी सारी वेबसाइट देश में काम कर रही है और वेबसाइट बनाने और उसके संचालन के लिए वेब होस्टिंग जरूरी है तो सामान्य से बातें की वर्तमान समय में देश में हजारों की संख्या में वेब होस्टिंग कंपनियां भी काम कर रही है लेकिन इनमें से अधिकतर कंपनियां 

लोगों को अच्छी गुणवत्ता वाली वेब होस्टिंग प्रदान नहीं करती। केवल कुछ गिनी चुनी वेब होस्टिंग कंपनियां ही हैं जिन पर भरोसा किया जा सकता है और उन गिनी चुनी वेब होस्टिंग कम्पनियों में से एक है Bluehost, जो आपको बेहतर Web Hosting प्रदान करती है।

अगर आप Bluehost के बारे में भी जानकारी नहीं रखते तो हम आपको बता दें कि यह भारत में सबसे पहले से काम करने वाली वेब होस्टिंग कंपनियों में से एक है 

जो जियो के आने से पहले और भारत में इंटरनेट के उच्च स्तरीय विस्तार से पहले से भी मौजूद है। Bluehost आज के समय में देश में सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली वेब होस्टिंग कंपनियों में से एक है और लाखों लोग अपनी वेबसाइट ब्लूहोस्ट की वेब होस्टिंग पर होस्ट करते हैं। Bluehost की Web Hosting की 

शुरुआती कीमत वर्तमान समय मे 169 रुपये प्रतिमाह है और इस कीमत में आपको Bluehost जिस स्तर की वेब होस्टिंग सुविधाएं प्रदान करती है उसी स्तर की Web Hosting सुविधाएं शायद ही कोई अन्य कंपनी प्रदान करते हो। 

Bluehost के द्वारा प्रदान की जाने वाली वेब होस्टिंग के साथ आपको Free SSL और One Year Free Domain जैसी सुविधाओ का लाभ उठाने का मौका भी मिलता है।

इसे पढ़ें: 000Webhost Free Hosting Review In Hindi 2024 – 000 Web Hosting Login के बारे में डिटेल जानकारी पाए हिंदी में

4. Hostgator – Hosting Providers In India

यह बरम सभी भली-भांति जानती है जिओ के आने के बाद हमारे देश में इंटरनेट का काफी तेजी से विस्तार हुआ है और इंटरनेट के विस्तार की कई फायदे हुए है और उन्हीं में से एक फायदा यह भी है कि वर्तमान समय में हमारे देश में काफी सारे वेब डेवलपर और ब्लॉगर आदि आ चुके हैं

जो अपनी वेबसाइट का संचालन करके या तो उससे अपने व्यवसाय आदि को बढ़ावा देते हैं या फिर उस वेबसाइट पर कोई बिजनेस मॉडल अप्लाई करके उस वेबसाइट से पैसे कमाते हैं। वेबसाइट कई तरह की होती है 

और इनमें से किसी भी तरह की वेबसाइट को चलाने के लिए व्यक्ति के पास वेब होस्टिंग का होना जरूरी होता है क्योंकि बिना वेब होस्टिंग के किसी भी वेबसाइट को अस्तित्व में लाया ही नहीं जा सकता तो फिर उसके संचालन की बात तो काफी दूर की है। 

वेब होस्टिंग ही किसी भी वेबसाइट का आधार होती है और यही कारण है कि जितनी अच्छी वेब होस्टिंग होती है उतना ही अच्छी वेबसाइट काम करती है।

वैसे तो आज के समय में हमारे देश में ज्यादा भी नहीं तो हजारों वेब होस्टिंग कंपनियां काम कर रही है और हर कोई यही दावा करती है कि वह सबसे बेहतरीन Hosting Sites In India सुविधा प्रदान करती है 

लेकिन ऐसा असलियत में नहीं होता क्योंकि अधिकतर लोकल वेब होस्टिंग कंपनियां आपको निम्न गुणवत्ता वाली वेब होस्टिंग प्रदान करती है जिससे आपकी वेबसाइट की ग्रोथ में दिक्कत होती है 

और आपकी वेबसाइट स्थिर रूप से काम नहीं करती। ऐसे में कुछ गिने-चुने कंपनियां ही है जिन पर भरोसा किया जा सकता है और उन कंपनियों में से एक है Hostgator जो लंबे समय से वेब होस्टिंग के क्षेत्र में काम कर रही है। 

Hostgator के Web Hosting Plans की शुरुआत 79 रुपये प्रतिमाह से भी होती है, और इसमें भी Hostgator आपको Free SSL और One Click Installation जैसी सुविधाओं का लाभ उठाने का मौका देता है तो ऐसे में यह वाकई में काफी प्रॉफिटेबल है।

5. Siteground – Best Hosting In India

जो भी लोग इंटरनेट के क्षेत्र में काम करते हैं या फिर वेबसाइट या वेब एप्लीकेशन आदि से जुड़ी समझ उन्हें है वह यह बात सटीक रूप से जानते हैं कि किसी भी प्रकार की वेबसाइट या फिर विवेक लिकेशन आदि को बनाने के लिए यह जरूरी होता है 

कि व्यक्ति वेब होस्टिंग खरीदें क्योंकि बिना वेब होस्टिंग के किसी भी वेबसाइट या वेब एप्लीकेशन आदि को अस्तित्व में नहीं लाया जा सकता। जितने अच्छे और Best Hosting In India में खरीदना है उतनी ही बेहतरीन उसकी 

वेबसाइट या फिर वेवएप्लीकेशन काम करता है और उतने ही अधिक चांस उसकी वेबसाइट के ग्रोथ के भी रहते हैं क्योंकि अगर आप चाहते हैं कि आपकी वेबसाइट आगे जाकर ग्रोथ करें और सटीक रूप से हमेशा संचालित होती रहे तो उसके 

लिए जरूरी है कि आप एक गुणवत्ता वाली बेहतरीन Best Hosting In India खरीदें। लेकिन समस्या यह है कि ऐसे कम ही Hosting Providers In India हैं जिन पर भरोसा किया जा सकता है।

वर्तमान समय में प्रोफेशनल लोग जिन वेब होस्टिंग कंपनियों के सबसे अधिक भरोसा करते हैं उनमें से एक है Siteground! Siteground वर्तमान समय में देश में काम करने वाली सबसे बड़ी और उच्च स्तरीय वेब होस्टिंग कंपनियों में से एक है

 जो लोगों को काफी कम कीमतों में काफी बेहतरीन वेब होस्टिंग संबंधित सुविधाएं प्रदान करती है। Siteground की वेब होस्टिंग के बारे में सबसे खास बात यह है कि इसे मैनेज करना काफी आसान होता है और इस पर आप आसानी से वन क्लिक के साथ अपनी वेबसाइट इंस्टॉल कर सकते है। 

Siteground की वेब होस्टिंग काफी रिलाएबल फ्लैक्सिबल और तेज होती है, तो आधी समस्याएं तो यही हाल हो जाती है। अब अगर बात की जाए कीमतों की, तो Siteground से आप आसानी से 3.99 डॉलर प्रति माह की शुरुआती कीमत के अनुसार भी वेब होस्टिंग खरीद सकते हो जिसमें आपको Free SSL जैसी सुविधाएं भी मिलेगी।

इसे पढ़ें: डोमेन नाम क्या है और गो डैडी से सस्ते में डोमेन कैसे खरीदें?

FAQs – Top 5 Best Hosting In India

Q1. भारत में सबसे अच्छी वेब होस्टिंग कौन सी है?

उतर: भारत में सबसे अच्छी सस्ती वेब होस्टिंग Cloudways – Best Web Hosting 2024.

Q2. भारत की सर्वश्रेष्ठ वेब होस्टिंग कंपनी कौनसी है?

उतर: Digital Ocean और SiteGround भारत की सबसे सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग प्रोवाइडर कम्पनीज है।

Q3. भारत में कौनसी होस्टिंग सबसे सस्ती है?

उतर: भारत में Bluehost होस्टिंग सबसे सस्ती है.

निष्कर्ष: Best Hosting In India

आज को कुछ सालों पहले तक हमारे देश में इंटरनेट काफी महंगा हुआ करता था और इंटरनेट को एक लग्जरी सुविधा माना जाता था क्योंकि है इतना महंगा था कि काफी कम लोग यह सपोर्ट कर पाते थे 

लेकिन वर्तमान समय में इंटरनेट इतना सस्ता हो चुका है कि आज के समय में हमारे देश का नाम दुनिया के उन देशों में आता है जहां सबसे अधिक लोगों के पास इंटरनेट का एक्सेस मौजूद है। जिओ के आने की वजह से भारत में काफी तेजी से 

इंटरनेट का विस्तार हुआ और वर्तमान समय में देश में करीब-करीब हर किसी के पास इंटरनेट का एक्सेस है। देश में हुए इस इंटरनेट के विस्तार के काफी सारे फायदे हुए हैं और उन्हीं में से एक फायदा यह भी है 

कि इंटरनेट से जुड़े हुए काफी सारे प्रोडक्ट के कामों में लगे हुए लोगों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी और वर्तमान समय में काफी सारे लोग अपनी वेबसाइट आदि चलाकर अपने व्यवसाय आदि का प्रोत्साहन इंटरनेट के माध्यम से कर रहे हैं।

किसी भी तरह की वेबसाइट को चलाने के लिए जरूरी होती है एक Best Hosting In India भी जरूरी होती है और यही कारण है कि हमने इस लेख में Top 5 Best Hosting In India के बारे में बात की है।

इसे पढ़ें: वेब होस्टिंग क्या है और कैसे काम करती है – पूरी जानकारी आसान भाषा मे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
आर्टिकल को शेयर करें 🙂:

नमस्कार! में दीपक भंडारी, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने अपनी पढाई B.A तक की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग के साथ-साथ ब्लॉगिंग का काम कर रहा हु। deepakbhandari.in एक बेस्ट हिंदी ब्लॉग लिस्ट में सामिल है जिसपर पैसे कमाने के साथ-साथ अपना खुदका ब्लॉग शुरू कैसे करें सम्पूर्ण जानकारी दे रहा हु। हमारे दी गई जानकारी से लाखों-करोड़ो लोग ऑनलाइन कमाई कर रहा है। यदि आपको इससे जुड़े कोई जानकारी चाहिए तो हमारे साथ बने रहे।

Leave a Comment