Best Paidal Chal Kar Paise Kamane Wala Apps

पैदल चलकर पैसे कमाने वाला ऐप: आपको यह जरूर सुनने को मिला होगा कि हम पैदल चलकर भी पैसे कमा सकते है, और यह बिल्कुल सच है। आप केवल पैदल चलकर अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते है, मैं आपको इस आर्टिकल में बहुत सारे Paidal Chal Kar Paise Kamane Wala App के बारे में बताऊँगा।

इस Paidal Chal Kar Paisa Kamane Wala App से फ्री में अच्छी कमाई कर सकते है।

फ्री में पैसा कमाना चाहते है तो Paidal Chal Kar Paise Kamane Wala App Download करके फ्री में कमा सकते है, यहाँ पर में पैदल चलकर पैसे कमाने वाला ऐप कौन सा है सभी जानकारी मिलेगा

पैदल चलते हुए पैसे कमाने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए जिसमें GPS फीचर भी होना चाहिए। इसके बाद आपको मेरी बतायी गयी पैदल चलकर पैसा कमाने वाला ऐप डाउनलोड करना है, और फिर आप भी पैदल चलकर पैसे कमा सकते है।

वैसे यह सुनने में काफी फालतू बात लगती है, लेकिन मैं आपको कुछ ऐसे रियल मनी अर्निंग एप्स इन इंडिया के बारे में बताऊँगा जिससे आप Walk Karke Paise Kama सकते है। तो चलिए अब मैं आपको Walk And Earn Paytm Cash कमाने वाले ऐप के बारे में बताता हूं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Paidal Chal Kar Paise Kamane Wala App – 15+ पैदल चलकर पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करे और फ्री में कमाए

जैसा की मैने आपको बताया कि आप सच में केवल पैदल चलकर पैसे कमा सकते है और ऐसे काफी रियल पैसे कमाने वाला ऐप हैं।

पैदल चलकर पैसे कमाने के लिए Bitwalking App Download करते है तो इससे सबसे अच्छा Chalte Chalte Paise Kamane Wala App माना जाता है क्योंकि इसमें आप पैदल चलकर डॉलर में पैसे कमा सकते है।

चलिए अब मैं आपको एक नही ब्लकि बहुत सारे पैदल चलकर ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट 2023 -24 के बारे में बताता हूँ।

1. BitWalking App

Bitwalking ऐप से आप पैदल चलकर पैसे कमा सकते है। यह पैसे कमाने वाले App फ़िटनेस उद्योग के विकास के लिए बनाया गया है। आपको केवल ऐप ऑन करके चलना है, और यह ऐप आपके कदमों की गिनती करेगा।

यह ऐप आपको प्रति दस हजार कदमों पर लगभग एक Bitwalking Dollars (BW$) देगा। आप इन पैसो को ऑनलाइन स्टोर में खर्च कर सकते है। आप App Store से Bitwalking App Download कर सकते है, और इसे आप अपने iPhone में इस्तेमाल कर सकते है।

आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से Walking Earning App Download करना है, और फिर एक Request Form भरना है। कुछ समय बाद ऐप की तरफ से आपको Mail आ जाएगा। यह एक अच्छा Walk And Earn Money ऐप है।

Bitwalking Download

2. Sweat Coin App

अगर आप एक एंड्रॉइड यूजर है तो Sweatcoin आपके लिए यह एक Best Walk And Earn App है जिससे आप केवल Walk करके पैसे कमा सकते है। इस एप्लीकेशन को 5 करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे है। यह एक रियल और सुरक्षित Real Money Earning App है।

गूगल प्ले स्टोर पर 17.9 लाख लोगों ने इसे 4.3 स्टार की रेटिंग भी दी हैं। आपको केवल ज्यादा से ज्यादा पैदल चलना है, जिसके बदले यह ऐप आपको SweatCoin देगा, जिससे आप इसके मार्केटप्लेस में शॉपिंग कर सकते है।

इसमें आपको Daily Bonuses और Rewards भी मिलेंगे। इस तरह आप SweatCoin से काफी अच्छे पैसे कमा सकते है। आप इस ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए App को Apple Watch में भी इस्तेमाल कर सकते है। आप Sweatcoin App को प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

Sweatcoin App Download

3. Winwalk App

Winwalk एक फ्री पेडोमीटर एप्लीकेशन है जिससे आप वॉकिंग के दौरान अपने कदमों को गिन सकते है। इस Paise Kamane Wala App Apk से भी आप केवल पैदल चलकर पैसे कमा सकते है। इसमें आपको प्रत्येक 100 कदम चलने पर एक सिक्का मिलेगा।

इसमें आप जॉगिंग, तेज चलने, चढ़ाई या सीढ़ियां चलने और दौड़ने के दौराना ज्यादा सिक्के कमा सकते है। इस रियल मनी अर्निंग एप्स इन इंडिया की मदद से आप अपने व्यक्तिगत फिटनेस ट्रैकर से भी जुड़ सकते है। मतलब आप व्यायाम या जिम करके और भी ज्यादा सिक्के प्राप्त कर सकते हैं।

वैसे मैं आपको बता दूं कि Winwalk को इस्तेमाल करना ज्यादा आसान नही है, लेकिन इसमें आपको 100 सिक्कों पर सीधा 1 डॉलर मिलता है जो काफी ज्यादा है। इस Dollar Kamane Wala App से आप पैदल जरूर चलें और पैसा कमायें।

winwalk – rewards for walking

4. Charity Miles App

Charity Miles ऐप के नाम से ही पता चलता है कि यह अमेरिका और विदेशों में चैरिटी के लिए काम करती है। यह Dollar Kamane Wala App केवल चैरिटी के लिए बनाया गया है जिसमें वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड, वाउंडेड वॉरियर प्रोजेक्ट, फीडिंग अमेरिका और बहुत कुछ शामिल हैं।

यह Walking App For Money में आपको पैदल चलने और चढ़ाई करने पर अंक देगा। आप इस ऐप की मदद से देख सकते है कि आप कितने कदम चले है और उसके लिए आपको कितने अंक मिले हैं। इसके बाद आप अपने अंको को किसी भी समय पसंद के चैरिटी को दान कर सकते है।

इससे बहुत सारी जरूरतमंद चैरिटी को काफी फायदा मिलेगा। यक़ीनन यह एक अच्छा वॉकिंग ऐप है।

Charity Miles Earn Money For Walking

5. Fit Potato App

Fit Potato भी एक गज़ब का Walking Money App है, लेकिन इसे आप केवल iPhone में ही इस्तेमाल कर सकते है। आप इस ऐप को आईफोन में App Store से आासानी से डाउनलोड कर सकते है।

यह Paise Dene Wala App से भी आपको पैदल चलने पर पैसे देता है। इसके लिए आपको सबसे Fit Potato App डाउनलोड करना है और फिर उसमें अपना रजिस्ट्रेशन करना है।

इसके बाद आप पैदल चलते हुए पैसे कमा सकते है। लेकिन ध्यान दे कि इसके लिए आईफोन जरूरी है। इसमें कई साप्ताहिक चुनौतियाँ भी मिलती हैं। आप इससे चलने, दौड़ने, जॉगिंग, व्यायाम और अन्य फिटनेस गतिविधियों को ट्रेक कर सकते है।

इसमें कई बार काटेस्ट भी होते है जिसमें अन्य वॉकर, जॉगर्स या धावकों से जीतना होगा। अगर आप जीत जाते है तो Fit Potato आपको पुरस्कार राशि देगा।

6. StepBet App

StepBet App वाकही गज़ब की एप्लीकेशन है जिसमें आपको खुद को चुनौती दे सकते है। आप इसमें $40 का दांव लगा सकते है जिसमें आपको एक सप्ताह में एक निश्चित संख्या में पैदल चलकर एक विशिष्ट लक्ष्य को पूरा करना होगा।

अगर आप अपने लक्ष्य को पूरा कर देते है तो StepBet App की तरफ से आपको $40 और साथ कुछ अतिरिक्त कैश इनाम के रूप में मिलेगा। आप इस Earn Money By Walking App In India में लगातार जीत सकते है, क्योंकि इसमें आपको लक्ष्य खुद ही निर्धारित करना पड़ता है।

अगर आप एक सप्ताह में करीब एक लाख कदम चल पाते है तो आपको लक्ष्य 1 लाख कदम के आसपास ही रखना है जिससे आप रेगुलर जीतकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

StepBet: Get Active & Stay Fit

7. Higi App

Higi के नवीनतम संस्करण एप्लीकेशन में आपको कई सारे तरीके मिल जाएँगे जिससे आप पैसे कमा सकते है। इसमें कमाए हुए पैसों का इस्तेमाल आप फार्मेसियों में स्वास्थ्य जांच और चुनिंदा दुकानों से फिटनेस संबंधी पूरक आहार खरीदने के लिए कर सकते है।

इसके लिए आपको केवल Higi App Download करना है और फिर उसमें अपना रजिस्ट्रेशन करना है। यह ऐप आसानी से आपके व्यक्तिगत फिटनेस ट्रेकर या किसी भी व्यक्ति से जोड़ सकता है। इसे आप एंड्राइड और आईफोन दोनों में इस्तेमाल कर सकते है।

Higi App Automatic आपके कदमों की संख्या को ट्रेक करता है। यह ऐप आपको जॉगिंग, व्यायाम और चढ़ाई के साथ-साथ अन्य फिटनेस गतिविधियों के लिए रिवार्ड्स देता है।

Higi Earn Money Walking

8. Map My Walk App

Paidal Chalne Wala App कई सारे है जिस में से Map My Walk भी एक गज़ब की पॉपुलर एप्लीकेशन है जिसे 1 करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं और तो और इसे 4.8 स्टार की रेटिंग भी मिली हुई है। अत: यह काफी लोकप्रिय और सुरक्षित ऐप है जिससे आप यक़ीनन पैदल चलकर पैसे कमा सकते है।

इस Paise Kamane Ke Application के दो और वेरिएंट भी हैं – Map My Fitness और Map My Run. आप किसी ऐप को इस्तेमाल कर सकते है और चलते हुए पैसे कमा सकते है। इससे आप अपने फिटनेस को ट्रेक कर सकते है और साथ ही कुछ पुरस्कार भी जीत सकते है।

आप Map My Walk App को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है और एंड्रॉइड मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते है।

Walk with Map Earning Money By Walking

9. Achievement App

Achievement App भी पैदल चलने पर आपको पैसे देता है। यह अमेरीकन के बीच काफी पॉपुलर एप्लीकेशन है जिससे आपके पैदल चलने पर अन्य ऐप की तुलना में ज्यादा पैसे देता है। यह ऐप आपको 10,000 कदम चलने पर $10 देता है जो अच्छे खासे पैसे है।

आप चाहे तो कुछ अतिरिक्त चलकर $30 भी कमा सकते है। इसमें आपको आसानी से पता चल जाएगा कि आपको $10 कमाने के लिए कितने अंक प्राप्त करने है। इसमें आपको पैदल चलने और कई अन्य फिटनेस गतिविधियों के लिए पैसे मिलेंगे।

आप Achievement App की मदद से दौड़ना, तैरना, बाइक चलाना या कोई खेल खेलना इत्यादि गतिविधियों से पैसे कमा सकते है। इसे आप गूगल से Apk File में डाउनलोड कर सकते है। वैसे आप चाहे तो Evidation Walk And Earn Money App भी डाउनलोड कर सकते है जिसके साथ आप वॉक करके रिवार्ड्स प्राप्त कर सकते है।

Evidation – Rewards for Health

10. Healthy Wage App

Healthy Wage App को मुख्य रूप से वजन कम करने के लिए ही बनाया गया है। अगर आप अपने वजन को किसी भी तरह से कम करते है तो यह Paise Kamane Ke Apps आपको उसके लिए पैसे देगी। इस ऐप की मदद से आप टहलना, व्यायाम करना और फिटनेस से जुड़ी कई अन्य गतिविधियों को ट्रेक कर सकते है। 

इस ऐप को सट्टेबाजी की तरह भी इस्तेमाल किया जाता है मतलब इसमें आपको दूसरों के साथ शर्त लगानी पड़ती है कि आप सप्ताह या महीने के दौरान कितना वजन कम कर सकते है। अगर आप बेट जीत जाते है तो आपको Bet के पैसे और साथ ही कुछ अतिरिक्त पैसे भी मिलेंगे।

इस Walk And Earn App का उद्धेश्य है कि वास्तव में अधिक वजन वाले अमेरिकियों को उनकी उम्र,  लिंग और ऊंचाई के अनुसार कई पाउंड वजन घटाने में मदद करना है। इसमें आपको सट्टेबाजी में हारने पर हानि भी हो सकती है।

Weight Loss Bet by HealthyWage

11. Life Coin App

lifeCoin भी ऐक विश्वसनीय ऐप्लीकेशन है जिससे आप पैदल चलकर पैसे कमा सकते है। इसमें आप जितने कदम चलेंगे, आपको उतने ही अंक मिलेंगे। आप इसे अपने व्यक्तिगत फिटनेस से आसानी जोड़ सकते है और ज्यादा अंक प्राप्त कर सकते है। 

इसमें आपको केवल चलने, जॉगिंग करने या दौड़ने के लिए अपने लक्ष्य को निर्धारित करना है, और अपने स्मार्टफोन को हमेशा खुद के साथ रखना है। आप जितने ज्यादा लक्ष्य को पूरा करेंगे आपको उतने ही ज्यादा सिक्के मिलेंगे। आप इन सिक्को का इस्तेमाल Amazon, Apple Store या अन्य मुफ्त शॉपिंग वाउचर के लिए कर सकते है।

इसमें आपको लाइफ कॉइन भी मिलते है जिसे आप किसी ऐसी चैरिटी को दान कर सकते है जिसके साथ उनका टाई-अप है। इसके अलावा आप इसमें और भी इनाम जित सकते है।

Life Coin Walk Earning App

12. Carrot App

Carrot भी एक जबरदस्त Fitness App है जिससे आप पैदल चलकर पैसे कमा सकते है। इसका इनबिल्ट पेडोमीटर आपके हर कदम की संख्या को गिनता है, और उसके लिए आपको अंक देता है। आप इस ऐप को अपनी जॉगिंग, दौड़ना या फिटनेस जैसी अनेक गतिविधियों के साथ जोड़ सकते है।

यह ऐप आपको अंको के बदले पैसे नही देता है बल्कि आपको शॉपिंग वाउचर और अन्य शानदार ईनाम देता है। अगर आप Carrot में 10,000 अंक प्राप्त कर लेते है तो इसकी तरफ से आपको ईनाम या शॉपिंग वाउचर मिल जाएगा।

आप इसमें वॉकर, जॉगर्स और धावकों के साथ-साथ फिटनेस से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अधिक अंक प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप USA में रहते है तो आप इसे गूगल से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

Carrot Walk And Earn App

13. Lympo App

यह एक बेस्ट Paidal Chalne Wala Apps में से एक हैं।

Lympo Money Chalo Apk की मदद से आप पैदल चलकर LYM क्रिप्टोकरेंसी प्राप्त कर सकते है। इस ऐप की एक अच्छी बात यह है कि यह Walk To Earn Money App आपको इनडोर वॉकिंग के लिए भी रिवार्ड देता है। इसका मतलब है कि आप अपने घर या अपने पड़ोस में चलने फिरने के लिए अंक प्राप्त कर सकते है।

इसके अलावा आप आउटडोर में डेली वॉक और जॉगिंग या रन के लिए भी अंक प्राप्त कर सकते है। अगर आपको अच्छी खासी LYM क्रिप्टोकरेंसी मिल जाती है तो उसे आप आकर्षक ईनाम जैसे मुफ्त शॉपिंग वाउचर और फिटनेस या खेल के सामान के लिए चुनिंदा शॉप पर एक्सचेंज कर सकते है।

इसमें आप सीधे पैसे नही कमा सकते है, लेकिन ज्यादा अंक अर्जित करने पर आकर्षक ईनाम जीत सकते है।

Lympo Earn By Walking

14. Yodo App

Yodo भी एक अच्छा Running App है जिससे आप पैदल चलकर पैसे कमा सकते है। इसमें आपको प्रत्येक 1500 कदम चलने पर 300 अंक मिलते हैं। अगर आप इसी तरह 10,000 अंक प्राप्त कर सकते है तो आप अपने पैसो को Paypal की मदद से Withdrawal कर सकते है।

इस Real Money Earning App को 10 लाख से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे है। इसमें आप Walking और Running से अंक प्राप्त कर सकते है। और इसके अलावा Smart Examination से भी अंक प्राप्त कर सकते है। इसमें आपको रोजाना आपकी फिटनेस की रिपोर्ट भी दी जाएगी।

आप इससे अपने दोस्तो को भी ढूंढ सकते है और चैट भी कर सकते है। प्ले स्टोर से आसानी से Earning App Download कर सकते है।

Yodo – Cash for walking & runn

15. Fit For Bucks App

Fit for Bucks भी एक शानदार ऐप है जिसमें आप 20,000 कदम चलने पर $20 के मूल्य का शॉपिंग वाउचर प्राप्त कर सकते है। आप अपने घर और कार्यालय में भी चलते हुए अंक प्राप्त कर सकते है और साथ ही पुरस्कार भी जीत सकते है।

यह ऐप आपको डांसिंग, जॉगिंग, रनिंग, क्लाइबिंग और अन्य फिटनेस गतिविधियों के लिए भी अंक देता है। इसमें आपको पैसे Withdrawal करने में एक सप्ताह से 10 दिन लग सकते है। आप इसे इसकी ऑफिशियल वेबसाइट “fitforbucks.com” से डाउनलोड कर सकते है।

इसलिए, यदि आप Dollar Kaise Kamaye सोच रहे है तो यह ऐप अभी Android User के लिए उपलब्ध नही है, लेकिन iPhone user इसका इस्तेमाल कर सकते है. आप इसे App Store से आसानी से डाउनोड कर सकते है।

Fit for Bucks Walking And Earn Money

16. Runtopia App

यदि आप Paidal Chal Ke Paise Kaise Kamaye सोच रहे है तो Runtopia भी एक फिटनेस एप्लीकेशन है जिससे आप फिटनेस गतिविधियों से अच्छे खासे पुरस्कार जीत सकते है।

इस Walk And Earn Paytm Cash App को इस्तेमाल करना काफी आसान है जिसमें आपको कई Easy Feature भी मिलते हैं। आप इसमें पैदल चलकर या वॉकिंग से Various Prizes के Rewards प्राप्त कर सकते है।

इसमें आपको Audio Alerts का भी एक फिचर मिलता है। आप इसमें अपने Daily Performance को देख सकते है और फिर एनालिसिस करके अपने प्रफोर्मेंश को बढ़ा भी सकते है। आप इसमें फिट लोग के साथ दोस्ती भी कर सकते है और उनसे मोटिवेट भी हो सकते है।

आप Runtopia को Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

Runtopia Running Workout

17. PK Rewards App

PK Rewards App आपको चलने फिरने, जॉगिंग, दौड़ने और व्यायाम करने सहित सभी प्रकार की फिटनेस गतिविधियों के लिए अंक देता हैं। आप जितनी ज्यादा इन फिटनेस गतिविधियों को करेंगे, आपको उतने ही ज्यादा अंक मिलेंगे। यह ऐप अमेरीका में काफी लोकप्रिय है और इसे बहुत सारे लोग इस्तेमाल भी कर रहे है।

यह ऐप आपको Effort Coin के रूप में भुगतान करता है। अगर आप इसमें वॉकिंग के माध्यम से 20 अंक भी प्राप्त करते है तो आपको $1 मिलेगा। हालांकि पैसे Withdrawal करने के लिए आपको कम से कम 200 अंक यानी $10 प्राप्त करने जरूरी है। 

Pk Rewards App को आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट या App Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते है। लेकिन यह ऐप एंड्रोइंड यूजर के लिए अभी उपलब्ध नही है।

PK Rewards Walk And Earn Money App India 2024

FAQs:

पैदल चलकर पैसे कमाने के लिए ढेर सारे Dollar Kamane Wala Apps हैं, जिनके बारे मे मैने इस आर्टिकल में विस्तार से बताया है। चलिए अब हम कुछ FAQs  के बारे मे जान लेते हैं-

Paisa Kamane Wala App डाउनलोड कैसे करे?

चलिए मैं आपको कुछ ऐसे ऐप के बारे में बताता हूं जिन्हे आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है और साथ ही उनसे आप ढेर सारे पैसे भी कमा सकते है। ये पैसे कमाने वाला ऐप निम्नलिखित हैं-
1. MPL App
2. Teen Patti Gold
3. Sikka Pro
4. Meesho
5. Big Cash
6. Paytm
7. ShareChat
8. RummyCircle
9. Upstox
10. Groww
11. Rozdhan
12. Swagbuck Answer आदि।

Real Money Earning App कौन सा हैं?

अगर आपको Jaldi Paise Kamane Wala App जाहिए जिससे आप रियल में पैसे कमा सकते है तो इसके लिए बहुत सारे ऐप है। मैं यहां पर आपको कुछ सबसे बेहतरीन ऐप के बारे में बता रहा हूं, जो निम्नलिखित हैं-
1. Winzo
2. EarnKaro
3. Rozdhan
4. Pocket Money
5. SwagBucks Answer
6. Google Opinion Rewards
7. Toloka
8. Taurus
9. Inbox dollars
10. Upstox
11. Dream11 आदि।

मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024?

अगर आप मोबाइल से घर बैठे ही ढेर सारे पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए भी ऐसे बहुत सारे तरीके हैं। चलिए मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताता हूं जिससे आप अपने घर बैठे मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं।
#1: YouTube Channel से पैसे कमाए
#2: Online Tutor से पैसे कमाए
#3: Instagram Reels से पैसे कमाए
#4: Facebook Page से पैसे कमाए
#5: Blogging से पैसे कमाए
#6: Content Writing से पैसे कमाए
#7: Virtual Assistant से पैसे कमाए
#8: Online Survey से पैसे कमाए
#9: Online Game से पैसे कमाए
#10: Share Market से पैसे कमाए

ऑनलाइन कमाई करने वाली वेबसाइट?

अगर आप इंटरनेट पर पैसे कमाने वाली वेबसाइट के बारे में सर्च करेंगे तो आपको ऐसी वेबसाइट भी बहुत सारी मिल जाएगी। तो चलिए मैं आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में बताता हूँ जो बिल्कुल सुरक्षित है और आप उससे ढेर सारे पैसे भी कमा सकते है।
#1: Ysense
#2: Facebook
#3: Quora
#4: Upload4Ever
#5: Fiverr
#6: Gplinks
#7: Linkshortener
#8: Google AdSense
#9: ShutterStock
#10: Dailyhunt
#11: Amazon Kindle
#12: iWriter
#13: Swagbucks
#14: Rapidworkers आदि.

घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प कौन सा हैं?

आप निम्लिखित ऐप की मदद से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं-
1. Winzo
2. MPL
3. Dream11
4. Meesho
5. Paytm
6. Groww
7. Upstox आदि।

Conclusion:

आपने यह कभी नही सोचा होगा कि हम पैदल चलकर भी पैसे कमा सकते है। लेकिन यह बिल्कुल सच है, जो लोग पैदल चलकर पैसे कैसे कमाए सोच रहे है वाकई में आप पैदल चलकर पैसे कमा सकते है।

Paidal Chal Kar Paise Kamane Wala App का उद्देश्य यही है कि लोग ज्यादा से ज्यादा पैदल चले ताकि उनका स्वास्थ्य अच्छा बना रहे।

इन पैदल चलकर पैसे कमाने वाला ऐप का इस्तेमाल विदेशो में काफी ज्यादा होता है, लेकिन भारत में आपको ऐसे ऐप काफी कम मिलेंगे। मैने इस आर्टिकल में पैदल चलकर पैसे कमाने वाले कई सारे ऐप के बारे में बताया है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
आर्टिकल को शेयर करें 🙂:

नमस्कार! में दीपक भंडारी, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने अपनी पढाई B.A तक की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग के साथ-साथ ब्लॉगिंग का काम कर रहा हु। deepakbhandari.in एक बेस्ट हिंदी ब्लॉग लिस्ट में सामिल है जिसपर पैसे कमाने के साथ-साथ अपना खुदका ब्लॉग शुरू कैसे करें सम्पूर्ण जानकारी दे रहा हु। हमारे दी गई जानकारी से लाखों-करोड़ो लोग ऑनलाइन कमाई कर रहा है। यदि आपको इससे जुड़े कोई जानकारी चाहिए तो हमारे साथ बने रहे।

Leave a Comment