Website Kaise Banaye: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस नये लेख में, आज के समय में लगभग हर किसी के पास एक एंड्राइड मोबाइल है यानी वह किसी न किसी प्रकार से इंटरनेट से जुड़ा हुआ है हम छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीज के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए सीधे इंटरनेट पर जाकर सर्च कर लेते हैं।
आपने अक्सर देखा होगा कि जब आप Google पर कोई भी चीज सर्च करते हैं तो कुछ Website की लिस्ट गूगल आपको दिखाता है और उन्हीं वेबसाइट में से किसी एक पर क्लिक करके आप उसके बारे में जानकारी पढ़ लेते हैं। आज हम आपको वेबसाइट कैसे बनाएं के बारे में बताने वाले हैं।
वेबसाइट कैसे बनाये के बारे में जानने के बाद आप भी अपनी खुद की वेबसाइट बना पाएंगे और जिससे आप ब्लॉगिंग करके पैसे कमा सकते हैं या फिर अपने बिजनेस से जुड़ी चीजों के बारे में वहां पर मेंटेन कर सकते हैं। और अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं।
वैसे तो आप सभी ने कभी ना कभी Website शब्द का नाम जरूर सुना होगा हो सकता है कि आपने किसी ना किसी काम के लिए किसी वेबसाइट पर विजिट भी किया हो लेकिन आज हम आपको बिल्कुल शून्य स्तर से बड़े स्तर तक वेबसाइट के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसमें हम वेबसाइट क्या है? वेबसाइट कैसे बनाएं? जैसे प्वाइंट को कवर करेंगे।
What Is Website In Hindi – वेबसाइट क्या है?
वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद कई Web Pages का एक समूह होता है यानी कि वेबसाइट Collection Of Web Pages होता है। अब आप सोच रहे होंगे कि यह वेब पेज क्या होते हैं Web Page एक साधारण से Page होते हैं जैसे कि आप किसी बुक में कोई लेशन खोजते हैं तो किसी एक पार्टी कूलर पेज पर वह आपको मिलता है।
जिस प्रकार वह पेज उस बुक का पेज कहलाता है उसी प्रकार यह इंटरनेट पर मौजूद Page होता है इसीलिए इसे Webpage कहते हैं। किसी Website में 100,200,300, कितने भी वेब पेज हो सकते हैं।
वेब पेज पर विभिन्न प्रकार की जानकारियां हो सकती है जैसे Colour, Graphics, Video, Audio Text. जैसे कि आपने अभी गूगल पर Professional Website Kaise Banaye के बारे में सर्च किया और गूगल ने आपको यह वेबसाइट दिखाई और इस वेबसाइट में कई सारे पेजेस हैं जिसमें से आपको आपके इस्तेमाल का पेज वेबसाइट कैसे बनाए दिखाया।
इस प्रकार यह जो वेबसाइट कैसे बनाएं का पेज है यह इस वेबसाइट का वेब पेज हुआ चूंकि इस वेबसाइट पर बहुत सारे पेज आर्टिकल के रुप में मौजूद हैं तो इन सबको मिलाकर यह वेबसाइट बनी हुई है।
इसे पढ़ें: Cloudways Hosting Review – Cloudways सबसे अच्छा होस्टिंग कंपनी (Cloudways Affiliate Review)
Website Kaise Banaye – वेबसाइट कैसे बनाएं
गूगल पर वेबसाइट बनाने के कई तरीके हैं जिनमें से कुछ तरीके Paid हैं और कुछ Unpaid हैं यानी कि कुछ तारीको में आपको वेबसाइट बनाने के लिए पैसे देने होते हैं तो कुछ फ्री होते हैं। जिनसे आप फ्री में अपनी वेबसाइट बना सकते हैं तो आज के इस लेख में हम आपको दोनों प्रकार के तरीकों के बारे में बताने वाले हैं।
वेबसाइट बनाने के प्रसिद्ध दो तरीके हैं जिनमें से पहला Blogger है और दूसरा WordPress है। ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाना फ्री होता है जबकि वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाना Paid होता है जहां पर आपको पैसे देने होते हैं।
- Blogger
- WordPress
How To Make A Website In 10 Minutes Video Tutorials:
फ्री में वेबसाइट कैसे बनाएं – Website Kaise Banaye Free
अगर आप फ्री में वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो नीचे हमने वेबसाइट बनाने के स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को बताया है जहां से आप पूरा पढ़ के फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं-
स्टेप.1- ब्राउज़र में Website पर जाये
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्शन चालू करके Blogger.Com को गूगल पर सर्च करके विजिट करना है और विजिट करने के बाद आपको अपनी Email Id और Password के माध्यम से Sign Up कर लेना है आपको उसी ईमेल आईडी से साइन अप करना है जिससे आप वेबसाइट बनाना चाहते हो।
स्टेप.2- Create New Blog पर जाये
जैसे ही आप ईमेल आईडी से साइन इन कर लेंगे आपको क्रिएट न्यू ब्लॉक का विकल्प दिखेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है क्लिक करने के बाद आपसे वेबसाइट बनाने के लिए टाइटल पूछा जाएगा कि आप अपनी वेबसाइट का क्या नाम रखना चाहते हैं वेबसाइट का नाम सदैव छोटा और आकर्षक रखें जिससे कि लोगों का रुझान ज्यादा बड़े और सर्च करने में भी आसान होगा।
Title सिलेक्ट करने के बाद आपसे आपकी वेबसाइट का Address पूछा जाएगा कि आप किस एड्रेस पर अपनी वेबसाइट को बनाना चाहते हैं वेबसाइट एड्रेस Xxxx.Blogspot.Com, Yyy.Blogspot.Com प्रकार के हो सकते हैं। जिसमें से जहां पर X,Y है वहां पर आप अपने Blog का नाम लिख सकते हैं।
लास्ट वाला Blogspot.Com यह गूगल द्वारा दिया जाने वाला Sub Domain है जिसे आप नहीं हटा सकते और अगर हटाना है तो आपको किसी दूसरी वेबसाइट से जैसे Godaddy वगैरह से Domain खरीद कर लगाना होगा।
Web Address सेलेक्ट करने के बाद आपको एक Theme सेलेक्ट करनी होगी जिस पर आप अपनी वेबसाइट को दिखाना चाहते हैं गूगल द्वारा कुछ Themes फ्री में Provide की जाती है जो आपको थीम सेलेक्ट करने के समय नीचे देखने को मिलेंगे उनमें से आप किसी एक थीम को सेलेक्ट करके लगा सकते हैं इसके अलावा आप अलग से थर्ड पार्टी वेबसाइट से Theme डाउनलोड करके भी अपलोड कर सकते हैं।
स्टेप.3- वेबसाइट कैसे बनाये हिंदी में फ्री
का सबसे महत्वपूर्ण और अंतिम स्टेप है इसमें आपको थीम अपलोड करने के बाद Create Blog बटन पर क्लिक कर देना है इतना करते से ही आपका Blog बन कर तैयार हो जाएगा इस प्रकार आपकी फ्री में वेबसाइट बन गई है अब इसे आप अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं।
Google पर वेबसाइट कैसे बनाए
गूगल पर वेबसाइट बनाने का दूसरा तरीका Paid है इसमें आपको डोमेन और होस्टिंग खरीदनी होगी जिसके लिए पेमेंट भी करना पड़ेगा हालांकि ऊपर हमने आपको फ्री में वेबसाइट कैसे बनाएं के बारे में बताया है जिसे अगर आप पढ़ लेते हैं तो अच्छे से इस दूसरे तरीकों को समझ पाएंगे। WordPress पर Website Kaise Banaye के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दी गई है-
1- Domain Name खरीदें
दोस्तो डोमेन नेम खरीदना वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने में सबसे महत्वपूर्ण स्टेप होता है डोमेन नेम ही आपकी वेबसाइट की पहचान होता है आपको डोमेन नेम ऐसा सिलेक्ट करना चाहिए जो कि आसान हो और लोगों को जल्दी याद हो जाए जिससे कि बार-बार ऑडियंस आपकी वेबसाइट पर विजिट करें।
इसके साथ ही साथ डोमेन नेम ज्यादा लंबा नहीं होना चाहिए छोटा डोमेन नेम होना चाहिए जैसे Hindiwavs.In। डोमेन नेम में मुख्यतः .Com,.In,.Net,.Org जैसे सर्वर उपयोग किए जाते हैं।
डोमेन नेम रजिस्टर करने के लिए सबसे प्रचलित और किफायती वेबसाइट Godaddy है। यहां पर आपको डोमेन नेम रजिस्टर करते समय और उसके बाद भी एक अच्छी कस्टमर सपोर्ट सर्विस दी जाती है अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप तुरंत कस्टमर सपोर्ट ले सकते हैं।
वह आपको आपकी समस्या को हल करने में मदद करेंगे इसके साथ ही साथ Godaddy में काफी डिस्काउंट ऑफर में Domain Name मिल जाते हैं अगर आप भी Godaddy से 2 महीने में खरीदना चाहे तो बिल्कुल खरीद सकते हैं।
डोमेन नेम खरीदने के बाद उसे आप अपने Blogspot वाले यूआरएल के साथ कनेक्ट कर सकते हैं और Automatic Redirection लगाकर अपने पुराने विवर्स को अपने नए यूज़र एड्रेस वाले Url पर ला सकते हैं।
2- Web Hosting खरीदें
जब आप ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाते हैं फ्री में तो वहां पर आपको पोस्टिंग गूगल देता है बिल्कुल फ्री में वह भी डॉट Blogspot.Com दो मन के साथ लेकिन अगर आप किसी दूसरे प्लेटफार्म जैसे वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाते हैं तो इसके लिए आपको एक वेब होस्टिंग खरीदनी पड़ती है।
किसी वेब होस्टिंग प्रोवाइडर के साथ जिससे आप जहां पर अपनी वेबसाइट को होस्ट करते हैं और आपकी वेबसाइट का सारा डाटा वहां पर इकट्ठा होता है वह गूगल पर सर्च करने पर उसी सोर्स के द्वारा आपका डाटा वहां तक पहुंचाया जाता है इसलिए वेबसाइट डिजाइनिंग में वेब होस्टिंग एक महत्वपूर्ण पार्ट है।
मार्केट में बहुत सारे वेब होस्टिंग प्रोवाइडर मौजूद हैं जिनमें से प्रचलित Hostinger ,Bluehost, Godaddy आदि है। इनमें से किसी एक में होस्टिंग प्रोवाइडर से अपने होस्टिंग खरीद सकते हैं। वेब होस्टिंग की मासिक कीमत आपके यूज के अनुसार के प्लान पर निर्भर करती है।
अगर आप हल्की होस्टिंग लेते हैं जिस पर आपको ज्यादा ट्रैफिक नहीं लाना है तो आप 100-150 रुपए के अंदर वाली होस्टिंग ले सकते हैं और अगर आपको अधिक ट्रैफिक लाना है तो आपको Premium Hosting लेनी होगी जिससे कि आपकी वेबसाइट ट्रेफिक आने पर क्रैश या डाउन नहीं होगी।
3- Domain और Hosting को कनेक्ट करें
Domain Hosting खरीदने के बाद के स्टेप आता है कि डोमेन होस्टिंग को एक साथ कनेक्ट करना अब आपको डोमेन और होस्टिंग को एक साथ कनेक्ट करना है जिसके लिए सबसे पहले आपको होस्टिंग में सेटअप करना है और वहां पर वर्डप्रेस इंस्टॉल करना है वर्डप्रेस इंस्टॉल करने के बाद डोमेन-होस्टिंग को जोड़ देना है।
वहां पर अपना कंटेंट डालना शुरू कर देना है जैसे जैसे आप अपना कंटेंट डालेंगे वैसे वैसे आपकी वेबसाइट ग्रो होती जाएगी और धीरे-धीरे गूगल सर्च में भी आने लगेगी। इस प्रकार आप अपनी वेबसाइट खुद बना सकते हैं।
अगर आपको इस लेख के पढ़ने के बाद भी Website Kaise Kamaye? के बारे में नहीं पता चल रहा है या फिर आपको बनाना नहीं आता तो आप किसी भी Web Designer से कांटेक्ट कर सकते हैं या फिर इस वेबसाइट में कमेंट करके बता सकते हैं वेब डिजाइनर एक अच्छी तरीके से वेबसाइट को डिजाइन कर सकता है।
Conclusion – Website Kaise Banye
नमस्कार पाठकों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Website Kaise Banaye के बारे में डिटेल में जानकारी दी जिसमें फ्री में वेबसाइट कैसे बनाएं और वर्डप्रेस पर वेबसाइट कैसे बनाएं पर चर्चा की और साथ ही साथ वेबसाइट क्या होती है यह भी बताया।
उम्मीद करता हूं कि यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो इसे अपने सोशल मीडिया पर पर जरूर शेयरों करें।
इसे पढ़ें: डोमेन नाम क्या है और गो डैडी से सस्ते में डोमेन कैसे खरीदें?