ऑनलाइन सामान मंगाने वाला ऐप कौन सा है और ऑनलाइन सामान कैसे मंगाए जाते हैं?

क्या आप ऑनलाइन सामान खरीदना नहीं जानते है तो यह लेख ख़ास कर आपके लिए ही है। आज इस लेख में Best Saman Kharidne Wala App और सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग साइट कौन सा है? इसके बारे में बताऊँगा।

ऑनलाइन सामान मंगाने वाला ऐप | ऑनलाइन सामान मंगाने वाला ऐप्स डाउनलोड करके अपना सामान मंबये (Best Saman Kharidne Wala Apps)

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं की आप ऑनलाइन सामान कैसे खरीद सकते है जब से भारत में डिजिटल इंडिया नाम की मुहिम शुरू की गई है तब से ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग ऐप में ज्यादा रुचि दिखा रहे है।

उसके अलावा आजकल लोगों की लाइफ स्टाइल बहुत ज्यादा बिजी हो गई है या फिर लोग बाजार जा कर शॉपिंग करने में टाइम खराब ना करते हुए ऑनलाइन सामान खरीदना पसंद करते हैं।

लेकिन फिर भी अभी भारत में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले बहुत से लोग Shopping Kaise Karte Hain या Online Saman Kaise mangaye Jata Hai के बारे में नहीं जानते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यहां इस पोस्ट के द्वारा हम आपको इस के बारे में सभी बातें बहुत ही अच्छे तरीके से समझाएंगे इसके लिए आर्टिकल को बस आपको पूरा पढ़ना है।

इस लेख में हम आपको बढ़िया ऑनलाइन सामान मंगाने वाला कौन सा ऐप्स है तथा ऑनलाइन सामान कैसे मंगाए जाता है यानि ऑनलाइन सामान खरीदने का पूरा Process और आप ऑनलाइन सामान कहां से खरीद सकते हैं उन प्लेटफार्म के बारे में भी बताएंगे।

Table of Contents

ऑनलाइन सामान खरीदना क्या होता है?

जब आप अपनी जरूरत की चीजों को बाजार जा कर नहीं खरीदते बल्कि अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर की मदद से घर बैठे “शॉपिंग बाजार Online” से ही मंगवा लेते हैं तो इसे ऑनलाइन सामान खरीदना कहते हैं।

अभी के समय में सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग साइट कई सारे है, जैसे: Amazon, Flipkart, Snapdeal और Meesho आदि। इन बड़ी-बड़ी कंपनियां ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा देती हैं जो प्रोडक्ट की खरीदारी करने पर फ्री होम डिलीवरी भी करती है।

इस तरह की “Saman Order Karne Wala Apps” से आपको ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए पहले यहां पर अपना अकाउंट बनाना पड़ता है फिर आप जिस भी पते पर सामान मंगवाना चाहते हैं उसे यहां पर दर्ज करना होता है।

ऑनलाइन सामान कैसे मंगाए जाते हैं?

Saman Kharidna है तो सबसे पहले आपको कुछ बिंदुओं पर विचार करना पड़ता है जैसे आप कौन सी कैटेगरी का प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं आप किस वेबसाइट से सामान खरीदना चाहते है आदि।

ऑनलाइन सामान खरीदने के लिए आप नीचे दिए गए बिंदुओं पर ध्यान दे सकते हैं।

  • सबसे पहले प्रोडक्ट का चयन करें।
  • अब आप को वह प्लेटफार्म चुनना है जिससे आप ऑनलाइन सामान खरीदना चाहते हैं।
  • उस प्लेटफार्म पर चेक करें कि आपका प्रोडक्ट उपलब्ध है या नहीं।
  • उपलब्ध होने की स्थिति में अब आप चेक करेंगे कि आप के पते पर प्रोडक्ट की डिलीवरी हो सकती है या नहीं।
  • Product की कीमत का सही तरीके से Analysis करें।
  • यह सुनिश्चित करें कि क्या प्रोडक्ट की डिलीवरी पर चार्ज है या नहीं।
  • Payment Method के बारे में जानकारी करें जैसे कुछ कंपनियां प्रोडक्ट खरीदते समय पैसे लेती हैं वहीं कुछ कंपनी डिलीवरी के समय पैसे लेती हैं।
  • सभी चीजें सही लगने पर आप अपने पते पर ऑनलाइन सामान मंगवा सकते हैं।
  • याद रहे कि आपको ऑनलाइन सामान खरीदने के लिए Trusted Shopping Apps/Websites जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल मीशो पर ही भरोसा करना है।

Online Saman Kharidne Wala Apps – ऑनलाइन सामान मंगाने वाला ऐप डाउनलोड करें और घर बैठे शॉपिंग करे

आप लोगों ने यह तो जान लिया है कि ऑनलाइन सामान खरीदते समय किन किन बिंदुओं पर ध्यान देना जरूरी है लेकिन अब समस्या यह आती है कि आखिर Shopping Kaise Karte Hain?

यूजर्स की समस्या को ध्यान में रखते हुए हमने यहां पर 5+ Shopping Karne Ka App Download के बारे में बताया है जहां पर आप ऑनलाइन शॉपिंग करके ऑनलाइन सामान अपने घर मंगवा सकते हैं।

#1. अमेजन ऐप (Amazon App) – Best Online Shopping Karne Wala App

अमेजन ऐप (Amazon App) – Best Online Shopping Karne Wala App

Amazon भारत के साथ-साथ दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी है जिसे एक अमेरिकी बिजनेसमैन जैफ बेजॉस के द्वारा बनाया गया है।

अमेजॉन पर आपको सभी प्रकार की केटेगरी से संबंधित उत्पाद जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, होम, किचन, फर्नीचर, सप्लीमेंट आदि मिल जाते हैं।

इस वेबसाइट पर जब आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो यह आपको आपके घर पर प्रोडक्ट डिलीवरी की सुविधा देती है हालांकि कुछ प्रोडक्ट की डिलीवरी पर आपको डिलीवरी चार्ज देना पड़ता है।

इसके अलावा अमेजॉन वेबसाइट या ऐप की मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन लेन-देन भी कर सकते हैं यह फीचर इसमें हाल ही में जोड़ा गया है।

इसकी शुरुआत 2014 में हुई थी अभी के समय इसके 100 मिलियन से भी ज्यादा यूजर हैं और इसे 4.2 की रेटिंग दी गई है।

Amazon Online Shopping Karne Wala App Download Details:

ऑनलाइन सामान ख़रीदने वाला ऐप का नामAmazon
कुल डाउनलोड100M+
रेटिंग4.2 स्टार रेटिंग
डाउनलोड साइज़72MB
शॉपिंग ऐप डाउनलोड लिंकक्लिक करे

Amazon से ऑनलाइन सामान खरीदने के लिए Step

  • सबसे पहले आप को Amazon की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर इसके ऐप को डाउनलोड करके ईमेल एड्रेस की मदद से अपना अकाउंट बनाना है।
  • फिर आप यहां पर अपनी प्रोफाइल वाले विकल्प पर जाकर अपना Home Address या Office Address जोड़ेंगे।
  • फिर आप अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी प्रकार के उत्पाद की खरीदारी कर सकते हैं जो आपके द्वारा यहां जोड़े गए पते पर डिलीवर कर दिया जाएगा।

#2. फ्लिपकार्ट ऐप (Flipkart App) – Online Saman Mangwane Wala Apps

फ्लिपकार्ट ऐप (Flipkart App) – Online Saman Mangwane Wala Apps

Flipkart भारत की दूसरी सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है जहां पर आप सभी प्रकार की कैटेगरी से जुड़े हुए उत्पाद की खरीदारी कर सकते हैं।

यह बहुत ही शानदार प्लेटफार्म है जहां पर आप के द्वारा खरीदे गए प्रोडक्ट पर डिलीवरी चार्ज भी नहीं लगता है यह वेबसाइट पूरे भारत में होम डिलीवरी की सुविधा देती है।

जब आप फ्लिपकार्ट पर अपना पहला ऑर्डर करते हैं तो आपको ₹100 वेलकम बोनस के रूप में मिलता है फ्लिपकार्ट को जुलाई 2011 में सचिन बंसल और बिन्नी बंसल के द्वारा बनाया गया था।

यहां पर खरीदारी के लिए आप UPI, Credit Card, Debit Card, Wallet और Cash On Delivery के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।

Saman Order Karne Wala Apps Download Details:

ऑनलाइन सामान ख़रीदने वाला ऐप का नामFlipkart
कुल डाउनलोड10 Cr+
ऐप रेटिंग4.4 स्टार रेटिंग
कुल रिव्यू33 M
शॉपिंग ऐप डाउनलोड लिंकक्लिक करे

Flipkart से ऑनलाइन सामान खरीदने के लिए Step

  • सबसे पहले फ्लिपकार्ट पर अपना अकाउंट बनाएं।
  • अकाउंट बनाने के लिए या तो आप इसकी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं या फिर इसके ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • फिर आपको अपनी प्रोफाइल को सही तरीके से Edit करना है।
  • अब आप यहां पर उस Address को दर्ज करेंगे जिस Address पर आप उत्पाद की डिलीवरी चाहते हैं।
  • अब आप यहां पर ऑनलाइन शॉपिंग खरीद सकते हैं जो आपके पते पर भेज दिया जाएगा।

#3. मीशो ऐप (Meesho App) – सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग साइट/एप्स

मीशो ऐप (Meesho App) – सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग साइट/एप्स

Meesho की मदद से भी आप ऑनलाइन सामान खरीद सकते हैं इस प्लेटफार्म पर आपको Fashion, Home और Kitchen कैटेगरी से जुड़े हुए Products बेहद ही सस्ते दामों पर मिलते है।

इस वेबसाइट पर आपको 7 दिनों की Product Replacement और Return Policy मिलती है यहां पर आप 100% सुनिश्चित हो कर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

इस प्लेटफार्म पर Every Product पर कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध रहती है साथ ही साथ यह पूरे भारत में फ्री होम डिलीवरी भी देता है।

Meesho को 2017 में लांच किया गया था शॉपिंग के क्षेत्र में इस प्लेटफार्म को 4.4 की रेटिंग दी गई है।

ऑनलाइन सस्ता सामान मंगाने वाला ऐप डाउनलोड डिटेल्स:

ऑनलाइन सामान ख़रीदने वाला ऐप का नामMeesho
कुल डाउनलोड10 Cr+
ऐप रेटिंग4.3 स्टार रेटिंग
कुल रिव्यू25.5 Lakh
शॉपिंग ऐप डाउनलोड लिंकक्लिक करे

Meesho से सामान खरीदने के लिए Steps

  • यहां से सामान खरीदने के लिए आपको पहले अपने आप को रजिस्टर करना होगा।
  • रजिस्टर करने के लिए आप इसकी वेबसाइट या ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
  • फिर आपको यहां पर वह Address दर्ज करना है जिस पर आप उत्पाद की डिलीवरी चाहते हैं
  • अब आप ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं जो 7 से 15 दिनों के अंदर आपके पते पर डिलीवर हो जाता हैं।

#4. स्नेपडील ऐप (Snapdeal App) – Online Shopping Karne Wala App

स्नेपडील ऐप (Snapdeal App) – Online Shopping Karne Wala App

Snapdeal भी ऑनलाइन शॉपिंग के क्षेत्र में एक Leading कंपनी है जहां पर आप अच्छी क्वालिटी के उत्पाद बहुत ही कम दामों में खरीद सकते हैं।

इस वेबसाइट को 2012 में बनाया गया था आप यहां पर किसी भी प्रोडक्ट को फ्री होम डिलीवरी के साथ ले सकते हैं।

इस पर आपको Daily Sale की सुविधा भी मिलती है इस प्लेटफार्म पर आपको 7 दिन की रिटर्न पॉलिसी और Multiple Payment Option मिलते हैं।

Snapdeal को आप 8 भारतीय भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं यहां पर अपने आर्डर को ट्रैक करना बहुत ही आसान होता है।

Online Shopping Karne Wala App Download Apk

ऑनलाइन सामान ख़रीदने वाला ऐप का नामSnapdeal
कुल डाउनलोड10 Cr+
ऐप रेटिंग4.0 स्टार रेटिंग
कुल रिव्यू24.4 Lakh
शॉपिंग ऐप डाउनलोड लिंकक्लिक करे

Snapdeal से ऑनलाइन सामान खरीदने के लिए Step

  • Snapdeal की वेबसाइट विजिट करें या इसका ऐप डाउनलोड करके रजिस्टर करें
  • फिर आप अपनी प्रोफाइल वाले विकल्प में जाकर यहां पर अपने घर या दफ्तर का एड्रेस दर्ज करेंगे।
  • अब आप यहां पर ऑनलाइन सामान खरीद सकते हैं जो आपके द्वारा दर्ज किए गए पते पर 7 से 10 दिनों के अंदर पहुंच जाएगा।
  • जहां पर आप जो भी ऑनलाइन सामान खरीदते हैं उसके बदले में आपको कुछ Cash Back और Rewards भी मिलते हैं।

#5. शॉपसी ऐप (Shopsy App) – Reasonable Shopping App

शॉपसी ऐप (Shopsy App) – Reasonable Shopping App

Shopsy, फ्लिपकार्ट के द्वारा ही लांच किया गया प्लेटफार्म है जहां पर आपको ऑनलाइन सामान खरीदने के बदले में कमाई भी होती है।

यहां पर आप जो भी सामान खरीदते हैं उसके नीचे आपको मिलने वाला कैशबैक के बारे में जानकारी दर्ज रहती है।

Shopsy पर आप सभी प्रकार के उत्पाद खरीद सकते हैं जो आपको कम दामों पर मिलते हैं इसे जून 2021 में बनाया गया था।

यहां पर आप न्यूनतम ₹25 के साथ ऑनलाइन शॉपिंग शुरू कर सकते हैं जब आप यहां पर अपना पहला ऑर्डर कंप्लीट करते हैं तो आपको 100% कैशबैक मिलता है।

इसे 15 करोड़ से भी ज्यादा यूजर इस्तेमाल करते हैं यहां पर भी आपको 7 दिन की प्रोडक्ट रिटर्न पॉलिसी मिलती है।

Reasonable Shopping App Apk Download

ऑनलाइन सामान ख़रीदने वाला ऐप का नामShopsy
कुल डाउनलोड5 Cr+
ऐप रेटिंग4.2 स्टार रेटिंग
कुल रिव्यू29.1 Lakh
शॉपिंग ऐप डाउनलोड लिंकक्लिक करे

Shopsy से ऑनलाइन सामान खरीदने के लिए Steps

  • सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट पर विजिट करना है या फिर इसके ऐप डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाना है।
  • अगर आपका फ्लिपकार्ट पर पहले से अकाउंट बना हुआ है तो यह वहीं से आपकी Details Drive कर लेता है।
  • अब आप यहां पर अपना पता दर्ज करके ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं और उस पते पर डिलीवरी ले सकते हैं।

#6. मिंत्रा ऐप (Myntra) – घर बैठे सामान खरीदने वाला ऐप

मिंत्रा ऐप (Myntra) – घर बैठे सामान खरीदने वाला ऐप

Myntra एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म है जिसे मई 2014 में लांच किया गया था आप यहां पर विभिन्न कैटेगरी से जुड़े हुए 3500 से भी अधिक ब्रांड खरीद सकते हैं।

यह वेबसाइट विशेष रूप से फैशन से जुड़े हुए उत्पादों के लिए है आपको यहां पर 30 दिन की प्रोडक्ट रिटर्न पॉलिसी मिलती है।

Myntra पर आपको समय-समय पर Extra Discount और Exclusive Deals मिलती रहती है यहां पर आप ऑर्डर को बहुत आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।

इस प्लेटफार्म पर आपको 7 लाख से भी अधिक प्रोडक्ट मिलते हैं जिनकी खरीदारी करने पर आप UPI या Cash On Delivery से पेमेंट कर सकते हैं।

Myntra को 3 मिलियन यूजर्स के द्वारा 4.2 की Rating दी गई है।

सामान खरीदने वाला ऐप डाउनलोड डिटेल्स:

ऑनलाइन सामान ख़रीदने वाला ऐप का नामMyntra
कुल डाउनलोड10 Cr+
ऐप रेटिंग4.4 स्टार रेटिंग
कुल रिव्यू37.7 Lakh

Myntra से ऑनलाइन सामान खरीदने के लिए Step

  • सबसे पहले आपको यहां पर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा जिसके लिए आप Myntra की वेबसाइट या ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अब आप अपनी प्रोफाइल वाले बटन पर क्लिक करेंगे और सभी जानकारी के साथ-साथ अपना Address दर्ज करेंगे।
  • फिर आप यहां पर ऑनलाइन सामान खरीद सकते हैं जो आपके द्वारा दर्ज किए गए Address पर पहुंच जाएगा।

क्या ऑनलाइन सामान खरीदने पर धोखाधड़ी होती है?

आज से करीब 5 साल पहले लोगों के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करने पर धोखाधड़ी के मामले सामने आते थे जिसको लेकर अभी भी कुछ लोग यह मानते हैं कि ऑनलाइन सामान खरीदना धोखाधड़ी होती है।

लेकिन ऐसा नहीं है अगर आप किसी विश्वसनीय और भरोसेमंद वेबसाइट से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपके साथ बिल्कुल भी धोखा नहीं होगा।

हालांकि अभी भी कुछ वेबसाइट ऐसी है जो ऑनलाइन शॉपिंग में आपके साथ ठगी कर सकती हैं आपको चाहिए कि आप किसी Trusted Platform से ही ऑनलाइन सामान खरीदें।

7: Ajio App – Naya Saman Kharidne Wala App

यह एक लोकप्रिय शॉपिंग एप्लीकेशन है, जिस पर आपको 70% तक का डिस्काउंट प्राप्त हो सकता है। बता दे कि इस एप्लीकेशन पर 3500 से भी अधिक अलग-अलग ब्रांड मौजूद है और 800000 से भी अधिक स्टाइल उपलब्ध है।

आप इस शॉपिंग एप्लीकेशन से अपने मनपसंद के कपड़े खरीद सकते हैं, फिर चाहे बच्चे के कपड़े हो या फिर महिलाओं के अथवा लड़के अथवा लड़कियों के कपड़े हो।

इसके अलावा यहां पर खिलौने और विभिन्न प्रकार की एसेसरी जैसे कि चश्मा, घड़ी, जैकेट इत्यादि की भी खरीदारी कर सकते हैं। रिलायंस रिटेल लिमिटेड के द्वारा Ajio App को ऑफर किया गया है। Ajio App पर आप जब चाहे तब ऑर्डर की बुकिंग कर सकते हैं और आर्डर पसंद ना आने पर उसे वापस भी कर सकते हैं। आपको आर्डर का 100% रिफंड यहां पर दिया जाता है।

आपको यहां पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, कैश ऑन डिलीवरी, इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट, ईएमआई, नेट बैंकिंग इत्यादि पेमेंट मेथड शॉपिंग करने के लिए प्राप्त होते हैं। Ajio App पर आप इंडी वियर, एथनिक वियर, पार्टी वियर, कैजुअल वियर, फॉर्मल वियर, मैटरनिटी वियर, लाउंज वियर, फ्यूजन वियर और अन्य श्रेणियां जैसे नेकलेस, ईयररिंग्स, बैग्स, बेल्ट, शूज़ तथा अन्य चीजों की शॉपिंग कर सकते हैं।

Ajio App Details

App Name:Ajio App
App Catogries:Online Shopping App
Total Download:100 Million+
Founder:Reliance Retail Ltd
Size:26MB
Rating:4.3

Ajio App से सामान कैसे खरीदें?

  •  सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को करके एप्लीकेशन ओपन करें।
  • अब फोन नंबर अथवा ईमेल आईडी के द्वारा अपना अकाउंट बना लें।
  • अब जिस आइटम को आप बुक करना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करें।
  • अब दिखाई दे रही बाय बटन पर क्लिक करें।
  • अब आइटम की पेमेंट करें अथवा कैश ओंन डिलीवरी का सिलेक्शन करें।
  • अब आपको अपना डिलीवरी एड्रेस भर देना है।

इस प्रकार से आपको सामान निश्चित दिनों के अंदर प्राप्त हो जाएगा।

8: Tata Neu – Online Saman Mangaane Wala App

इसे टाटा ग्रुप के द्वारा इंडिया में लॉन्च किया गया है, जो कि एक सुपर एप्लीकेशन है। गूगल प्ले स्टोर से अभी तक 10 मिलियन से अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड किया हुआ है। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप आसानी से मेडिकल और ट्रेवल इत्यादि के काम को कर सकते हैं। यह हमारे भारत देश का पहला सुपर ऐप है जो कि आईओएस और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है।

इस एप्लीकेशन पर आप टाटा ग्रुप की कई वेंचर सर्विस का फायदा ले सकते हैं। इसी एप्लीकेशन के द्वारा आप एयर इंडिया, एयर एशिया की फ्लाइट की टिकट की बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके साथ ही बिग बास्केट से ग्रॉसरी और सब्जी भी खरीद सकते हैं साथ ही आपको इसी प्लेटफार्म पर क्रोमा के द्वारा घर बैठे ही अलग-अलग प्रकार के सामान की बुकिंग करने की सुविधा भी मिलती है।

यही नहीं इसी प्लेटफार्म के द्वारा आप क्योंमीन, स्टारबक्स, आईएचसीएल, टाटा 1mg, टाटा क्लिक, टाटा प्ले और वेस्टसाइड की सर्विस की भी सुविधा ले सकते हैं। यानी कि आप टाटा 1mg के द्वारा घर बैठे ही अलग-अलग प्रकार की मेडिसिन और मेडिकल सामान मंगा सकते हैं।

इसमें टाइटन, तनिष्क और टाटा मोटर जैसे प्लेटफार्म भी उपलब्ध है। आपको इस एप्लीकेशन पर कैश ऑन डिलीवरी, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के साथ-साथ दूसरे पेमेंट मेथड भी मिलते हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो इसी एप्लीकेशन में आप अपने तरह तरह के कामों को कर सकते हैं।

Tata Neu App Details

App Name:Tata Neu
App Catogries:Super App
Total Download:10 Million
Founder:Tata Company
Size:49 Mb
Rating:3.9

Tataneu App से सामान कैसे खरीदें?

  1. जिस सामान की बुकिंग आप करना चाहते हैं, उसके ऊपर क्लिक करें।
  1. अब आइटम की सभी जानकारियों को पढ़ें।
  1. अब नीचे दिखाई दे रही ऐड टू कार्ट बटन पर क्लिक करें।
  1. अब आपको अपना डिलीवरी ऐड्रेस भरना है।
  1. अब आप पेमेंट किस प्रकार से करेंगे, उसका सिलेक्शन करें।
  1. अब आपको बाय बटन पर क्लिक कर देना है।

9: Olx App – पुराना सामान खरीदने वाला एप्प

ओएलएक्स एप्लीकेशन पर आप अपने पास मौजूद पुराने सामानों को ऑनलाइन बेचने के लिए अपलोड कर सकते हैं। यह प्लेटफार्म सिर्फ पुराने सामान को बेचने के लिए ही उपयोगी नहीं है बल्कि आप यहां पर नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको एप्लीकेशन में मौजूद जॉब वाले सेक्शन में जाना होता है। इसके अलावा आप यहां पर नौकरी का विज्ञापन भी पोस्ट कर सकते हैं।

इसके अलावा यहां से आप सेकंड हैंड कार की खरीदारी कर सकते हैं। बाइक खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और अन्य कई प्रकार के सामान आप सस्ते दामों में खरीद सकते हैं।

अगर आपके पास भी कुछ बेचने लायक सामान मौजूद है तो आप उसे ओएलएक्स प्लेटफार्म पर अपलोड कर सकते हैं और घर बैठे बैठे ही अपने पुराने सामान अथवा कबाड़ के सामान को बेच कर पैसा कमा सकते हैं।

गूगल प्ले स्टोर से आसानी Online Mangaane Wala Apps डाउनलोड किया जा सकता है। आईफोन यूजर एप्पल एप स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आप हिंदी और अंग्रेजी भाषा में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ओएलएक्स एप्लीकेशन पर आप अपनी लोकेशन के हिसाब से आसपास की चीजों को सर्च कर सकते हैं।

Olx Purana Saman Kharidne Wala App Details

App Name:Olx App
App Catogries:Online Marketplace
Total Download:100 Million
Founder:Olx Global
Size:20 Mb
Rating:4.2

Olx App से सामान कैसे खरीदें?

  • सामान खरीदने के लिए Olx एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट बनाएं।
  • अकाउंट बनाने के लिए आपके पास फोन नंबर होना चाहिए।
  • अब आप जिस सामान को खरीदना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करें।
  • अब आपको सामान बेचने वाले व्यक्ति का फोन नंबर प्राप्त होगा।
  • आप फोन नंबर पर कॉल करें और डील पक्की करें।

10: Nykaa – घर बैठे ऑनलाइन मंगाने वाला ऐप्स

नायका एक ऑनलाइन शॉपिंग एप्लीकेशन है, जोकि इंडियन शेयर मार्केट में लिस्टेड है। आप इस एप्लीकेशन पर Makeup, Skin, Hair, Fragrance, Bath & Body, Appliances, Nykaa Luxe, Mom & Baby, Men’s Store, Natural, Health & Wellness जैसी कैटिगरी से संबंधित प्रोडक्ट की शॉपिंग कर सकते हैं।

यही नहीं नायका प्लेटफार्म पर आपको COVID & Home Essentials, Nykaa Network, Beauty Advice, Trending Searches, Beauty Services, Gift Card, Stores & Events जैसी सर्विस भी प्राप्त होती है।

नायका एक भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी है जिसकी स्थापना फाल्गुनी नायर के द्वारा साल 2012 में की गई थी, जिसका हेड क्वार्टर महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में मौजूद है।

इस कंपनी के द्वारा ब्यूटी, वैलनेस और फैशन से संबंधित प्रोडक्ट की सेलिंग अलग-अलग वेबसाइट, मोबाइल एप्लीकेशन और 100 से भी अधिक ऑफलाइन स्टोर के जरिए की जाती है। साल 2020 में नायका पहला ऐसा यूनिकॉर्न इंडियन स्टार्टअप साबित हुआ जो महिला के द्वारा चालू किया गया है।

साल 2022 के आंकड़े के अनुसार नायका का टोटल रिवेन्यू 3008 करोड रुपए है। साल 2021 के आंकड़े के अनुसार इस कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या 2000 से अधिक है। नायका की आधिकारिक वेबसाइट Nykaa.Com है।

Nykaa App Details

App Name:Nykaa
App Catogries:Shopping App
Total Download:10 Million
Founder:Olx Global
Size:19 Mb
Rating:4.6

Nykaa App से सामान कैसे खरीदें?

  • नायका एप्लीकेशन के द्वारा सामान खरीदना आसान है। बस आपको एप्लीकेशन ओपन करना है और जो सामान आप खरीदना चाहते हैं उसका सिलेक्शन करना है।
  • अब आपको अपना डिलीवरी एड्रेस भर देना है।
  • अब आपको पेमेंट मेथड का सिलेक्शन करना है। जैसे कि आप कैश ऑन डिलीवरी लेंगे या फिर ऑनलाइन पेमेंट करेंगे।

इस प्रकार से आप इस एप्लीकेशन के द्वारा सामान खरीद सकेंगे।

11: ZEPTO – Grocery Kharidne Wala App

Zepto India’s Fastest Grocery Delivery App! है, जिसके द्वारा यह दावा किया जाता है कि वह सिर्फ 10 मिनट के अंदर ही आपका सामान आपके घर पर डिलीवर कर देती है। आप इसे आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यहां पर जब कोई आर्डर आप करते हैं तब उसे आप 10 मिनट के अंदर प्राप्त करने के हकदार होते हैं।

मुख्य तौर पर यह एक ग्रॉसरी डिलीवरी एप्लीकेशन है। इसका निर्माण हमारे देश में किया गया है और इसका हेड क्वार्टर महाराष्ट्र राज्य के परेल नाम के इलाके में है। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप किराने का सामान घर बैठे ही खरीद सकते हैं। अभी तक इस प्लेटफार्म के द्वारा 60 मिलियन डॉलर से भी अधिक की फंडिंग प्राप्त की जा चुकी है।

Zepto पर 1000 से भी अधिक प्रोडक्ट मौजूद हैं जिनमें से किसी की भी बुकिंग आप कर सकते हैं। आप यहां से सब्जी, फल, ब्यूटी और वैलनेस, पर्सनल केयर, होम और हाउसहोल्ड चीजें, डायपर, बेबी केयर, ऑर्गेनिक प्रोडक्ट की खरीदारी कर सकते हैं।

यहां पर Aashirvaad, Saffola, Fortune, Nestle, Amul, Mother Dairy, Coke, Pepsi, Bisleri, Colgate, Dabur, Surf Excel, Maggi, Vim, Haldiram’s, Kellogg’s, Nescafe, Pampers जैसे ब्रांड मौजूद है।

Zepto Order Karne Wala Saman App Details

App Name:Zepto
App Catogries:Grocery App
Total Download:10 Million
Founder:Kiranakart Pvt. Ltd
Size:16mb
Rating:4.8

Zepto App से सामान कैसे खरीदें?

  1. इस एप्लीकेशन पर सबसे पहले तो अपना अकाउंट बनाएं। इसके लिए आपके पास फोन नंबर या फिर ईमेल आईडी होनी चाहिए।
  1. अब सामान का सिलेक्शन कर ले।
  1. अब डिलीवरी ऐड्रेस भरे और ऑनलाइन पेमेंट करें या फिर कैश ऑन डिलीवरी का सिलेक्शन करें।

12: Lenskart – Chasma Order Karne Wala App

लेंसकार्ट चश्मा बेचने वाला एप्लीकेशन है जिसके द्वारा रोजाना 6000 से भी अधिक के चश्मे को बेचा जाता है और इस प्रकार से लेंसकार्ट कंपनी हमारे देश की दूसरी सबसे बड़ी चश्मा बेचने वाली कंपनी बन चुकी है। देशभर में इसके पहले टाइटन कंपनी का नाम आता है, जिसके तकरीबन 400 से भी अधिक आउटलेट देशभर में अलग-अलग जगह पर मौजूद है।

साल 2010 में लेंसकार्ट कंपनी की स्थापना हुई थी जिसके बाद कंपनी के द्वारा ऑनलाइन, बड़े बाजार, हॉस्पिटल, मॉल और घर पर चश्मे की बिक्री करना शुरू किया गया और आज लेंसकार्ट चश्मा बेचने वाली फील्ड में सक्सेस हो चुकी है। इसकी स्थापना पियूष बंसल और अमित चौधरी के द्वारा साल 2010 में की गई थी।

लेंसकार्ट एप्लीकेशन पर 1200 से भी अधिक स्टोर मौजूद है। यहां पर किसी भी प्रकार की समस्या आने पर आप कस्टमर सर्विस के साथ चैट कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपनी आंखों का टेस्ट करवाने की बुकिंग भी कर सकते हैं साथ ही चश्मे के अलग-अलग फ्रेम को देख सकते हैं।

किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आप लेंसकार्ट हेल्पलाइन नंबर 1800-111-111 पर संपर्क कर सकते हैं। यहां पर आप फ्री होम ट्रायल की बुकिंग कर सकते हैं।

Lenskart App Detail

App Name:Lenskart
App Catogries:Shopping App
Total Download:10 Million
Founder:Lenskart
Size:27 Mb
Rating:4.3

Lenskart App से सामान कैसे खरीदें?

  1. सबसे पहले लेंसकार्ट एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें और उसके बाद एप्लीकेशन ओपन करें।
  1. अब निश्चित जगह में अपना फोन नंबर डाले और ओटीपी वेरीफिकेशन के द्वारा अकाउंट बना ले।
  1. अकाउंट बन जाने के बाद आप जिस चश्मे की खरीदारी करना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करें।
  1. अब आपको पेमेंट करने के लिए कहा जाएगा। इसके लिए पेमेंट कर दें।

अब निश्चित दिनों में आपका चश्मा आपके घर पर आ जाएगा।

12: Tata Cliq – Most Trusted Shopping App

टाटा क्लिक ऑनलाइन शॉपिंग करने वाला एप्लीकेशन और पोर्टल है। आप इसके द्वारा आसानी से घर बैठे ही किसी भी सामान की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं और उसे अपने घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं। टाटा क्लिक ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल के द्वारा विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन शॉपिंग से संबंधित सर्विस अपने कस्टमर को ऑफर की जाती है।

आप यहां से कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक चीजें, आभूषण, किचन से संबंधित सामान की शॉपिंग कर सकते हैं। यहां पर जो भी चीजें आपको मिलती है वह सभी ओरिजिनल होती है। इसलिए आपको यहां से खरीदी गई चीजें काफी बेहतरीन प्राप्त होती है, क्योंकि इस पर ब्रांडेड कंपनियां ही पंजीकृत है।

महाराष्ट्र के मुंबई शहर में टाटा क्लिक का हेड क्वार्टर मौजूद है। आप टाटा क्लिक एप्लीकेशन का इस्तेमाल अंग्रेजी और हिंदी भाषा में कर सकते हैं। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

टाटा क्लिक एप्लीकेशन का यूजर इंटरफेस बहुत ही सरल है। इसलिए किसी भी व्यक्ति के द्वारा इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। आप चाहे तो डायरेक्ट इसकी वेबसाइट से भी ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। यहां से जूता, घड़ी, गहने और मैगजीन की खरीदारी भी कर सकते हैं।

Tatacliq Most Trusted Shopping App Detail

App Name:Tata Cliq
App Catogries:Shopping App
Total Download:50 Million
Founder:Tata Unistore Ltd
Size:17 Mb
Rating:4.1

Tata Cliq App से सामान कैसे खरीदें?

  1. टाटा क्लिक एप्लीकेशन ओपन करें।
  1. अब जिस प्रोडक्ट की बुकिंग आप करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
  1. अब आपको अपना एड्रेस डाल देना है।
  1. अब आपको पेमेंट कर देनी है।

13:  Mamaearth – Buy Natural Skin Care Products

क्या आप बेस्ट और अच्छा ब्यूटी प्रोडक्ट लेना चाहते हैं अगर आपका जवाब हां है तो आपको मामा अर्थ एप्लीकेशन को आज ही अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना चाहिए। 48 एमबी के आकार वाली मामा अर्थ एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से 10 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया गया है।

मामा अर्थ कंपनी के एप्लीकेशन पर आप 250 से भी अधिक प्रोडक्ट को सर्च कर सकते हैं। यहां पर आपको काफी बेहतरीन ऑफर अलग-अलग आइटम पर प्राप्त होते हैं। इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको एक्सप्रेस डिलीवरी के तहत फास्ट डिलीवरी दी जाती है। यानी कि सामान बुक करने के पश्चात आप 1 से 4 दिनों के अंदर ही सामान प्राप्त कर सकते हैं।

आप अपने द्वारा आर्डर किए गए सामान को आसानी से ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं, साथ ही सामान पसंद ना आने पर उसे रिफंड कर सकते हैं या फिर रिटर्न कर सकते हैं और ऑनलाइन रिफंड और रिटर्न स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।

यहां से शॉपिंग करने पर आपको मामा कैश भी मिलता है। पेमेंट करने के लिए आपको यहां पर सिक्योर और आसान पेमेंट की सुविधा मिलती है, साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आपको सरल कस्टमर सर्विस भी प्राप्त होती है।

मामा अर्थ कंपनी के द्वारा यह दावा किया जाता है कि उनके द्वारा जो भी प्रोडक्ट बनाए जाते हैं उसमें प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल होता है और किसी भी प्रकार की खतरनाक या फिर केमिकल वाली चीजों का इस्तेमाल नहीं होता है, साथ ही उनका प्रोडक्ट प्लास्टिक पॉजिटिव होता है।

मामा अर्थ एप्लीकेशन के द्वारा आप विभिन्न प्रोडक्ट जैसे कि बेबी केयर, फेस केयर, सनस्क्रीन, मॉइश्चराइजर, जेल, टोनर, शैंपू, फेस वॉश, फेस मास्क, कंडीशनर इत्यादि की बुकिंग कर सकते हैं। इनकी अधिकतर चीजों में प्याज, हल्दी, विटामिन सी, भृंगराज और आंवला तथा कोको, चारकोल, टी ट्री ऑयल और दूसरी प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया जाता है।

Mamaearth App Details

App Name:Mamaearth
App Catogries:Beauty App
Total Download:50 Million
Founder:Honasa Consumer Private Ltd.
Size:48mb
Rating:4.4

Mamaearth App से सामान कैसे खरीदें?

  1.  मामा अर्थ एप्लीकेशन ओपन करें
  1. ऊपर दिखाई दे रहे सर्च बॉक्स पर क्लिक करें।
  1.  जिस आइटम की बुकिंग आप करना चाहते हैं, उसे सर्च करें।
  1. अब ऑर्डर वाली बटन पर क्लिक करें।
  1. अब अपना डिलीवरी एड्रेस डालें और पेमेंट कर दें

14: ‌Bewakoof – सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग App

बेवकूफ Amazing Online Shopping App In India है। बेवकूफ ऑनलाइन शॉपिंग एप्लीकेशन के द्वारा महिलाएं और पुरुष कपड़े, मोबाइल फोन कवर इत्यादि की शॉपिंग कर सकते हैं।

वर्तमान के समय में इस पर टीशर्ट कलेक्शन पर 75% का डिस्काउंट चल रहा है। बेवकूफ शॉपिंग एप्लीकेशन पर 100000 से भी अधिक प्रोडक्ट लिस्टेड है। इसलिए यहां पर आपको अवश्य ही अपना मनपसंद का सामान प्राप्त हो जाएगा।

साल 2012 में इसकी स्थापना की गई थी और अभी तक 20000000 से भी अधिक प्रोडक्ट इस एप्लीकेशन के द्वारा ऑनलाइन बेचे जा चुके हैं, साथ ही 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड इसे गूगल प्ले स्टोर से प्राप्त हो चुके हैं। इस प्रकार से यह Highest Rated Online Shopping App On Playstore है।

आपको बेवकूफ एप्लीकेशन पर 100 पर्सेंट ओरिजिनल प्रोडक्ट मिलते हैं, साथ ही यहां पर 15 दिन का एक्सचेंज और रिटर्न पीरियड भी मिलता है। इसके अलावा यहां से जो भी सामान आप करते हैं वह एक्सप्रेस डिलीवरी पॉलिसी के तहत जल्द से जल्द आपको प्राप्त होती है। आप यहां से बुक किए गए सामान को आसानी से ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।

पहली बार अकाउंट बनाने पर यहां पर आपको बोनस भी प्राप्त होता है। किसी भी प्रकार की समस्या के लिए Care@Bewakoof.Com मेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं।

Bewakoof Kapde Kharidne Wala App Details

App Name:Bewakoof
App Catogries:Shopping App
Total Download:10 Million
Founder:Bewakoof
Size:14 Mb
Rating:4.6
Kapde Kharidne Wala App Download Link:Google Play Store

Bewakoof App से सामान कैसे खरीदें?

  1. बेवकूफ एप्लीकेशन ओपन करें।
  1. ऊपर दिखाई दे रहे सर्च बॉक्स पर क्लिक करें।
  1. अब अपना पसंदीदा आइटम सर्च करें।
  1. अब बुक बटन पर क्लिक करें।
  1.  अब डिलीवरी एड्रेस डाल दें।
  1.  अब पेमेंट कर दें।

15: Dunzo – Online Saman Mangaane Wala APK

आप इस प्लेटफार्म पर ग्रॉसरी, फल, सब्जी, मीट, मछली और दूसरी कई चीजों की बुकिंग कर सकते हैं और होम डिलीवरी प्राप्त कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन 24 घंटे काम करती है। यानी कि आप जब चाहे तब यहां पर ऑनलाइन अपने पसंदीदा आइटम को बुक कर सकते हैं और अपने घर के दरवाजे पर उसे प्राप्त कर सकते हैं।

इस प्लेटफार्म के द्वारा इंस्टेंट डिलीवरी की सुविधा अपने कस्टमर को मेट्रो सिटी में दी जाती है। इसके अलावा आप इसी एप्लीकेशन से दवाइयों की बुकिंग भी कर सकते हैं। दवाई बुक करने के बाद आपको लोकल केमिस्ट से दवाइयां प्राप्त हो जाएंगी।

इसके अलावा आप अपने शहर के भीतर में किसी भी जगह पर इस एप्लीकेशन के द्वारा पैकेजेस सेंड कर सकते हैं। आपको यहां पर 50% का डिस्काउंट ग्रॉसरी, सब्जी और फल पर प्राप्त होता है और पेमेंट करने के लिए आपको Google Pay, Paytm, Amazon Pay, CRED Pay, Simpl, Lazypay इत्यादि वॉलेट मिलते हैं।

वर्तमान के समय में Mumbai, Bengaluru, गुडगांव, दिल्ली, हैदराबाद, पुणे और चेन्नई में इस एप्लीकेशन के द्वारा अपनी सर्विस दी जा रही है।

Dunzo Online Karne Wala File Details

App Name:Dunzo
App Catogries:Grocery App
Total Download:10 Million
Founder:Dunzo Digital
Size:20 Mb
Rating:4.6

Dunzo App से सामान कैसे खरीदें?

  •  जिस आइटम को आप लेना चाहते हैं उसे सर्च करें।
  •  अब नीचे दिखाई दे रही ऑर्डर बटन पर क्लिक करें।
  • अब पेमेंट कर दें।

16: Shopclues – Online Shopping Karne Wala Apps

शॉपक्लूज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग एप्लीकेशन है, जिस पर आप अलग-अलग कैटेगरी के सामान की बुकिंग घर बैठे कर सकते हैं और घर बैठे ही डिलीवरी प्राप्त कर सकते हैं। यहां से सामान बुक करने के बाद आपको पेमेंट करने के लिए कैश ऑन डिलीवरी, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और विभिन्न वॉलेट जैसे ऑप्शन मिलते हैं।

आपको यहां से बुक किए गए सामान सिर्फ 5 दिन के अंदर ही अपने घर पर प्राप्त हो जाते हैं। अगर आपको सामान पसंद नहीं आता है तो आप सामान रिटर्न भी कर सकते हैं और अपने पूरे पैसा का रिफंड प्राप्त कर सकते हैं या फिर सामान के बदले में नया सामान प्राप्त कर सकते हैं। शॉप क्लूज भारत में काम करने वाला काफी पुराना ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म है।

आप इस प्लेटफार्म पर Womens’ Fashion, Beauty & Diet, Men & Sports, Digital & Mobile, Home & Living, Food & Baby, Deal &  Entertainment जैसी केटेगरी से संबंधित प्रोडक्ट की शॉपिंग कर सकते हैं।

Shopclues Online Saman Mangaane Wala App Details

App Name:Shopclues
App Catogries:Shopping App
Total Download:50 Million
Founder:Shopclues
Size:13 Mb
Rating:3.9

Shopclues App से सामान कैसे खरीदें?

  1. शॉपक्लूज एप्लीकेशन ओपन करें।
  1. ऊपर दिखाई दे रहे सर्च बॉक्स पर क्लिक करके जिस आइटम को आप खरीदना चाहते हैं, उसे सर्च कर ले।
  1. अब नीचे दिखाई दे रही बुक नऊ बटन पर क्लिक करें।
  1. अब अपना डिलीवरी एड्रेस डालें।
  1.  अब पेमेंट मोड का सिलेक्शन करें।

अब निश्चित दिनों में आइटम आपके घर पर डिलीवर कर दिया जाएगा।

17: Swiggy – खाना मंगाने वाला ऐप डाउनलोड

स्विग्गी एप्लीकेशन Indian Online Food Ordering And Delivery Platform है। स्विग्गी की स्थापना साल 2014 में जुलाई के महीने में भारत देश के बेंगलुरु शहर में की गई थी और वर्तमान के समय में भारत देश के 500 से भी अधिक शहरों में इसके द्वारा अपनी सर्विस दी जा रही है। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप घर बैठे ही खाने का ऑर्डर दे सकते हैं और अपना खाना घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन के साथ करोड़ों रेस्टोरेंट्स और होटल वाले जुड़े हुए हैं जो आपके ऑर्डर करने के बाद आपको ताजा खाना बनाकर डिलीवर करवाने का काम करते हैं। फूड डिलीवरी के साथ ही साथ स्विग्गी एप्लीकेशन के द्वारा ऑनडिमांड ग्रॉसरी सर्विस भी दी जाती है। इस एप्लीकेशन का आप अंग्रेजी भाषा में कर सकते हैं।

स्विगी की स्थापना Sriharsha Majety, Nandan Reddy, Rahul Jaimini के द्वारा की गई थी। Sriharsha Majety स्विगी की चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर है। साल 2021 के आंकड़े के अनुसार इसका टोटल रेवेन्यू 2675 करोड रुपए है।

स्विगी की आधिकारिक वेबसाइट Swiggy.In है।  एंड्रॉयड यूजर और आईओएस यूजर दोनों ही प्लेटफार्म के लिए यह एप्लीकेशन उपलब्ध है। आप इसके वेब वर्जन का भी इस्तेमाल शॉपिंग करने के लिए कर सकते हैं। यहां पर आपको लजीज खाना बुक करके खाने की सुविधा मिलती है।

Swiggy Khana Order Karne Wala App Details

App Name:Swiggy
App Catogries:Food App
Total Download:100 Million
Founder:Swiggy
Size:39 Mb
Rating:4.5

Swiggy App से सामान कैसे खरीदें?

  • इस एप्लीकेशन को ओपन करें।
  • अब जिस फूड आइटम की बुकिंग आप करना चाहते हैं उसे सर्च करें।
  • अब आपको फूड आइटम की कीमत दिखाई देगी। आइटम की बुकिंग करने के लिए नीचे दिखाई दे रही बुक बटन पर क्लिक करें।
  • अब पेमेंट मेथड का सिलेक्शन करें।

अब निश्चित टाइम के अंदर खाना आपके घर पर डिलीवर हो जाएगा।

18: Bigbasket – घर का सामान मंगाने वाला ऐप डाउनलोड

बिग बास्केट India’s Largest Online Grocery Shopping App है। बिग बास्केट एप्लीकेशन के साथ 6 मिलियन से भी ज्यादा हैप्पी कस्टमर जुड़े हुए हैं।

इस एप्लीकेशन के द्वारा जब आप ग्रॉसरी की बुकिंग करते हैं तब आपको अपने ग्रॉसरी की डिलीवरी सिर्फ 15 से लेकर के 30 मिनट के अंदर ही प्राप्त हो जाती है।

तकरीबन 20000 से भी अधिक आइटम इस एप्लीकेशन पर मौजूद है। हालांकि बिग बास्केट एप्लीकेशन सिर्फ भारत के चुनिंदा शहरों में ही अपनी सर्विस प्रोवाइड करती है।

अभी इस एप्लीकेशन के द्वारा देश की 30 से भी अधिक सिटी में अपनी सर्विस दी जा रही है। आप यहां से ताजा फल, सब्जी, वेजिटेबल, मछली इत्यादि की बुकिंग कर सकते हैं।

बिग बास्केट एप्लीकेशन पर Aashirvaad, Amul, Bisleri, Cadbury, Complan, Fresho, Haldiram, Himalaya, Horlicks, Kellogg’s, Lays, Lizol, Nandini, Nescafe, Nivea, Nutella, Patanjali, Saffola, Sunpure, Surf Excel, Vim, Zespri जैसे ब्रांड लिस्टेड है। आप हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, तमिल, तेलुगू, बंगाली, गुजराती जैसी भाषा में इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बिग बास्केट के द्वारा Ahmedabad, Gandhinagar, Anand, Bengaluru/Bangalore, Bhopal, Chandigarh, Chennai, Coimbatore, Delhi NCR (Including Gurgaon/Gurugram And Noida), Hyderabad, Indore, Kanpur, Kolkata, Lucknow, Mohali, Mumbai, Mysuru, Nagpur, Panchkula, Patna, Pune, Surat, Vadodara, Kochi And Vishakapatnam जैसे शहरों में अपनी सर्विस दी जा रही है। किसी भी समस्या के लिए आप 18601231000 पर संपर्क कर सकते हैं।

Bigbasket Online Saman Mangwane Ka App Details

App Name:Bigbasket
App Catogries:Grocery App
Total Download:10 Million
Founder:Bigbasket.Com
Size:25 Mb
Rating:4.5

Bigbasket App से सामान कैसे खरीदें?

  •  बिग बास्केट एप्लीकेशन से खरीदारी करने के लिए जिस चीज को आप लेना चाहते हैं उन सभी का सिलेक्शन करें।
  • अब आपको पेमेंट मोड का सिलेक्शन करना है।
  • अगर ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं तो ऑनलाइन पेमेंट करें।
  • अगर सामान डिलीवरी होने के बाद पेमेंट करना चाहते हैं तो कैश ऑन डिलीवरी पेमेंट मेथड का सिलेक्शन करें।

19: Blinkit – Saman Order Karne Wala App

Blinkit एप्लीकेशन पहले ग्रोफर एप्लीकेशन के नाम से लांच हुई थी। हालांकि अब यह Blinkit

एप्लीकेशन के नाम से ही मार्केट में उपलब्ध है।

यह बहुत ही भरोसेमंद ऑनलाइन ग्रॉसरी शॉपिंग एप्लीकेशन है, जिसके द्वारा रोजाना 5000 से भी अधिक ग्रॉसरी के आइटम लोगों के घर पर डिलीवर किए जाते हैं। यह एप्लीकेशन दावा करती है कि सिर्फ 15 मिनट के अंदर ही आपको बुकिंग करने के बाद आइटम प्राप्त हो जाता है।

आपको यहां बेस्ट क्वालिटी के और कम कीमत में अच्छे सामान प्राप्त होते हैं। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप Milk, Curd, Bread, Butter, Eggs, Cheese, Paneer, Snacks, Biscuits, Chips, Ice Cream, Chocolates, Cold Drinks, Ice, Bottle Opener, Atta, Rice, Dal, Oil, Masalas, Noodles, Personal Care, Detergent, Cleaning Supplies, Diapers & Baby Care, Pet Food, Bulbs, Batteries, Mobile Chargers, Emergency Medicines, Thermometer, Kitchen Tools Like Chopper, Blender, Grinder, Puja Needs, Stationery

जैसी चीजों की बुकिंग कर सकते हैं और घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।

Blinkit Saman Order Karne Wala App Details

App Name:Blinkit
App Catogries:Shopping App
Total Download:10 Million
Founder:Grofers India Pvt Ltd
Size:15mb
Rating:4.4

Blinkit App से सामान कैसे खरीदें?

  •  Blinkit App को ओपन करें।
  • अब अपना अकाउंट पंजीकृत कर ले।
  • अब एप्लीकेशन में लॉगिन हो जाए।
  • अब आइटम का सिलेक्शन करें।
  • फिर डिलीवरी ऐड्रेस डालें और पेमेंट कर दें।

संबंधित प्रश्न (FAQs)

ऑनलाइन सामान मंगाना हो तो कैसे मंगाए?

अब जिस भी सामान को खरीदना चाहते हैं उसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मीशो और स्नैपडील जैसी वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं।

क्या ऑनलाइन शॉपिंग फायदेमंद है?

कभी-कभी ऐसा होता है कि आपको ऑनलाइन शॉपिंग करने पर प्रोडक्ट मार्केट वैल्यू से कम कीमत में प्राप्त होता है इसके अलावा ऑनलाइन शॉपिंग के बदले में आपको कैशबैक भी मिलते हैं। कभी-कभी ऑनलाइन शॉपिंग फायदेमंद साबित होती है।

कोई भी चीज ऑनलाइन कैसे खरीदें?

आप जो भी उत्पाद खरीदना चाहते हैं उसे ई-कॉमर्स वेबसाइट पर तलाश करें, जिस भी वेबसाइट पर वह मिलता है आप उसे वहां से खरीद सकते हैं।

क्या ऑनलाइन शॉपिंग फेक है?

नहीं ऑनलाइन शॉपिंग Fake नहीं है यह पूरी तरह सुरक्षित है।

ऑनलाइन सामान खरीदने के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट कौन सी है?

Amazon और Flipkart ऑनलाइन शॉपिंग के लिए भारत में सबसे अच्छी वेबसाइट है यहां पर आपको हर तरह का प्रोडक्ट मिल जाता हैं।

सारांश:

इस पोस्ट के द्वारा आपने ऑनलाइन सामान खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बिंदु और ऑनलाइन सामान खरीदने के लिए जो भी प्लेटफार्म है, उनके बारे में जाना है।

वैसे तो ऑनलाइन सामान मंगाने वाला ऐप बहुत सारे उपलब्ध है लेकिन यहां पर हमने सिर्फ Best Saman Kharidne Wala Apps के बारे में बताया है जहां पर ऑनलाइन शॉपिंग करना पूरी तरह सुरक्षित होता है।

इस के बारे मे भी जाने:

बबल शूटर गेम पैसे कमाने वाला डाउनलोड करें और 1500 रुपये कमाओ घर बैठे

कॉल ब्रेक गेम पैसा कमाने वाला खेलकर रोज 1000 कमाए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
आर्टिकल को शेयर करें 🙂:

नमस्कार! में दीपक भंडारी, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने अपनी पढाई B.A तक की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग के साथ-साथ ब्लॉगिंग का काम कर रहा हु। deepakbhandari.in एक बेस्ट हिंदी ब्लॉग लिस्ट में सामिल है जिसपर पैसे कमाने के साथ-साथ अपना खुदका ब्लॉग शुरू कैसे करें सम्पूर्ण जानकारी दे रहा हु। हमारे दी गई जानकारी से लाखों-करोड़ो लोग ऑनलाइन कमाई कर रहा है। यदि आपको इससे जुड़े कोई जानकारी चाहिए तो हमारे साथ बने रहे।

Leave a Comment