पैसे कमाने के लिए जॉब बहुत जरूरी है, और अगर घर बैठे जॉब मिल जाए तो पैसे कमाने के मज़े ही कुछ अलग है। इस आर्टिकल मे, मैं आपको Ghar Baithe Job Kaise Kare जिससे हर महीने ₹30,000 रुपये कमाई हो विस्तार से बताऊंगा।
अगर आप एक स्टूडेंट या हाउसवाइफ है तो आपके लिए “मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करें” आर्टिकल बहुत उपयोगी है। किसी भी व्यक्ति के लिए ऑनलाइन जॉब घर बैठे पैसे कमाने का एक बहुत बड़ा साधन है।
आज कल बहुत से लोग घर बैठे जॉब्स करना चाहते है, लेकिन लोगों को Ghar Baithe Job Apply Kaise Kare के जानकारी नही होने से घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करें के बारे में जानना चाहते हैं, ताकि पार्ट टाइम जॉब घर बैठे करके पैसे कमा सके।
आप घर बैठे जॉब करना चाहते है तो इसके लिए हमारा digitalbhandari.in वेबसाइट के टीम द्वारा Work From Home Jobs और Ghar Baithe Online Job Kaise Kare In Hindi पुरी रिसर्च करने के बाद बहुत सारे घर बैठे पैसा कमाने का तरीका के जानकारी लाते रहते हैं।
आजकल बहुत सारे लोग अलग-अलग तरह के सवाल पूंछ रहे है, जैसे- महिलाओं घर बैठे जॉब कैसे करे और घर बैठे पार्ट टाइम जॉब कैसे करें आदि। अगर आपके पास भी इसी तरह के सवाल है तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े।
इस लेख में, हम आपको महिलाएं घर बैठे जॉब कैसे करें और घर बैठे कौन सी नौकरी कर सकते हैं? जानकारी शेयर करेंगे, जिसे आप अपने जीवन में इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है।
तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं की ऑनलाइन नौकरी कैसे ढूंढे? लेकिन इससे पहले ऑनलाइन जॉब करने के लिए कुछ जरूरी चीज़ो के बारे में जान लेते है।
घर बैठे ऑनलाइन जॉब के लिए आवश्यक चीज़े (Ghar Baithe Online Job Requirements)
अगर आप घर बैठे ऑनलाइन जॉब करके पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए निम्नलिखित चीज़ों की जरूरत होगी।
- इलेक्ट्रोनिक डिवाइस (मोबाइल / लैपटॉप / कंप्यूटर)
- अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
- आपकी एक ईमेल आईडी
- बैंक खाता (पैसा निकासी के लिए)
- हर दिन 2 से 4 घंटे
नोट कीजिये >>> ऑनलाइन जॉब के लिए कंपनीयां कई बार Resume भी मांगती है, तो आप अपना रिज्यूम पहले ही बनाकर रखे।
digitalbhandari.in: Ghar Baithe Online & Offline Jobs Tips
घर बैठे जॉब कैसे करें? (Ghar Baithe Job Kaise Kare)
काफी लोगों ने सवाल पूछा है कि घर बैठे जॉब कैसे करें, तो इसके लिए आपको घर बैठे ऑनलाइन काम करनी होगी। आप अपने Ghar Baithe Online Work के लिए अप्लाई कर सकते है।
इसके लिए बहुत सारी वेबसाइट और ऐप हैं, जैसे- Naukri.com, Indeed, LinkedIn, Upwork आदि। इन वेबसाइट पर हर दिन अलग – अलग कंपनीयों के जॉब ऑफर आते रहते है।
इन वेबसाइट में आप अपने स्किल के अनुसार कोई भी घर पर जॉब ढूंढ सकते है, और जॉब के लिए Ghar Baithe Job Apply भी कर सकते है।
आपको इन वेबसाइट पर ऐसी Online Ghar Baithe Kam पोस्टे भी मिल जाएगी जिससे आप घर बैठे ही जॉब कर सकते है और पैसे कमा सकते है।
भारत की बेहतरीन जॉब सर्चिंग वेबसाइट्स (Top Online Job Searching Websites)
- Indeed
- Naukri
- Glassdoor
- Monster आदि।
Ghar Baithe Jobs 2024 – घर पर काम करने के लिए नौकरी चाहिए तो इससे करें
घर बैठे जॉब करने के लिए सबसे अच्छा तरीका ऑनलाइन है, क्योंकि इसमें सारा काम ऑनलाइन मोबाइल या कंप्यूटर पर किया जाता है। ऑनलाइन जॉब करने के लिए आपके पास मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर होना आवश्यक है।
आप घर के किसी भी जगह पर बैठकर ऑनलाइन काम या जॉब कर सकते है, और ढ़ेर सारे पैसे भी कमा सकते है।
#1. कंटेंट राइटिंग ऑनलाइन घर बैठे जॉब
ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के लिए घर बैठे कंटेंट राइटिंग जॉब काफी बेहतरीन तरीका है, जिससे आप हर महीने 15 से 45 हजार रूपये आसानी से कमा सकते है।
घर बैठे लिखने का काम अनेक प्रकार का होता है, जैसे- Copy Typing, Article Writing, Ghost Writing, Story Writing etc.
कंटेंट राइटिंग जॉब करके पैसे कैसे कमाए?
जल्द से जल्द Online Job Ghar baithe Chahiye तो Content Writing Job करना चाहिए।
कंटेंट राइटिंग जॉब के लिए आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए, और साथ ही थोड़ा बोहत भाषा (English And Hindi Writing) का ज्ञान होना चाहिए।
नए राइटर के लिए हिंदी राइटिंग का जॉब करना आसान होता है क्योंकि आधिकारिक उद्देश्यों के लिए हिंदी उपयोग किया जाता है।
इसलिए, भारत में कई सारे हिंदी ब्लॉगर है जो सिर्फ हिंदी में कंटेंट लिखते है। ऐसे में अगर आपको थोडा बहुत हिंदी भाषा का ज्ञान है तो मेहनत करके अच्छी तरह हिंदी सिख सकते है।
कंटेंट राइटिंग जॉब्स इन हिंदी में करके कितना कमा सकते है?
यदि आप ₹ 1000 रोज कैसे कमाए? सोच रहे है तो Hindi Content Writing Jobs करना चाहिए क्योंकि एक नए हिंदी राइटर को ₹0.20 PPW से लेकर ₹0.50 PPW मिल जाते है।
PPW का फुल फॉर्म “Pay Per Word” होता है यानि आप एक वर्ड लिखते है तो उसके बदले में ₹0.20 PPW से लेकर ₹0.50 PPW मिल जाता है। इसमें 1000 वर्ड के आर्टिकल में ₹200 रुपये से लेकर ₹500 रुपये तक मिल जायेगा।
हर दिन इससे ज्यादा वर्ड का आर्टिकल लिखने पर ज्यादा कमाई होगी, कंटेंट राइटिंग करके 1000 रुपये रोज कमाना कोई बड़ी बात नहीं है।
इंग्लिश कंटेंट राइटिंग करके कितना कमा सकते है?
कंटेंट राइटिंग करके ज्यादा पैसा कैसे कमाए सोच रहे है तो English Content Writing Jobs करना चाहिए। इंग्लिश कंटेंट लिखने पर प्रति वर्ड्स ₹0.50 PPW से लेकर ₹1 PPW मिलती है।
इसलिए, 1 दिन में ₹ 2000 कैसे कमाए? इसके लिए English Content Writing Work From Home Jobs करें।
#2. सोशल मीडिया मैनेजर पार्ट टाइम जॉब घर बैठे
सोशल मीडिया मैनेजर भी आज के समय की एक बेहतरीन Part Time Job है और इस Online Job Work From Home कर सकते है।
इस काम में आपको क्लाइंट या कंपनी की सोशल मीडिया प्रोफाइल को मैनेज करना होगा, जैसे- रेगुलर पोस्ट डालना, फॉलोअर्स बढ़ाना, लोगों के कमेंट का जवाब देना और गलत लोगो को ब्लॉक करना आदि।
सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए?
सोशल मीडिया से पैसे कमाने का कई सारे तरीका है, हम चाहे तो Social Media Manager बनकर घर से नौकरी कर सकते है।
इसके अलावा अपना खुदका ऑनलाइन सोशल प्रोफाइल बनाकर रेगुलर कंटेंट पोस्टिंग करके पैसा कमा सकते है। Social Media Se Paise Kaise Kamaye, हमने पूरी डिटेल्स में इसपर जानकारी दी है जिससे पढ़ सकते है।
इस ऑनलाइन जॉब घर बैठे में आप हर महीने 30,000 रूपये आराम से कमा सकते है। और ज्यादा कमाई के लिए आप अपनी एक छोटी टीम भी बना सकते है।
#3. एफिलिएट मार्केटिंग घर बैठे जॉब ऑनलाइन
अगर आप जानना चाहते है कि Ghar Baithe Job Kaise Kare Online, तो इसके लिए एफिलिएट मार्केटिंग जॉब करो।
हमने भी digitalbhandari.in पर कई सारे एफिलिएट लिंक लगा रखे है जिससे हमारी कमाई अच्छी हो जाती है।
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना आसान है, जिसके लिए आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को ऑनलाइन बेचना होगा।
एफलिएट मार्केटिंग के जरिए आप हर महीने 20,000 से 2 लाख रूपये या इससे भी ज्यादा पैसे कमा सकते है। Affiliate Marketing करने के लिए आपको किसी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन करना होगा, जैसे- Amazon, vCommission etc.
#4. वर्चुअल असिस्टेंट डेली ऑनलाइन जॉब
आजकल के ऑनलाइन जमाने में वर्चुअल असिस्टेंट की काफी डिमांड बढ़ गयी है। अगर आपके पास Organizational Skills, Communication, Time-Management जैसी स्किल्स है तो आप एक वर्चुअल असिस्टेंट यानी ऑनलाइन असिस्टेंट बन सकते है।
आपका काम केवल एक असिस्टेंट की तरह Meeting Schedule करना और छोटे मोटे कार्यो को करना है। Ghar Baithe Job से आप सिर्फ 2 घंटे का काम करके 500 से 1000 रूपये कमा सकते है।
#5. ऑनलाइन ट्रांसलेटिंग ऑनलाइन जॉब हिंदी में
घर बैठे बैठे पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन ट्रांसलेटिंग की जॉब काफी जबरदस्त है। अगर आपको किसी भी दो भाषाओं (हिंदी और अंग्रेजी) का काफी अच्छा ज्ञान है तो आप लोगों को ट्रांसलेटिंग सर्विस देकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
आजकल ट्रांसलेटर की डिमांड काफी ज्यादा है और इस जॉब के लिए अच्छा खासी सैलरी भी मिलती है। ऑनलाइन ट्रांसलेटिंग सर्विस की मदद से आप हर महीने 10,000 से 30,000 रूपये कमा सकते है।
#6. ड्रोपशिपिंग जॉब फ्रॉम होम
अगर आप घर बैठे मोबाइल पर जॉब कैसे करें सोच रहे हैं तो ड्रॉपशिपिंग एक बेहतरीन तरीका है, जिससे आज काफी लोग लाखो रूपये कमा रहे है। ड्रॉपशिपिंग में आपको किसी सप्लायर का प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना पड़ता है, जिससे आप कमीशन कमा सकते है।
आपको सबसे पहले किसी भी सप्लायर को ढूंढना होगा। इसके बाद आपको एक ऑनलाइन ई-कॉमर्स स्टोर (WordPress, Shopify की मदद) खोलना होगा, जिससे आप सप्लायर के प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच सके।
Ghar Baithe Part Time Job Kaise Kare In Hindi – घर बैठे पार्ट टाइम जॉब कैसे करें
स्टूडेंट और हाउसवाइफ को अक्सर Ghar Baithe Part Time Job Kaise Kare Near Me की तलाश होती है, क्योंकि उनके पास दिन का कुछ समय ही फ्री होता है। इसके अलावा कुछ लोग एक्स्ट्रा इनकम के लिए भी पार्ट टाइम जॉब करते है।
अगर आप घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए मैने यहां पर कुछ तरीके बताए हैं।
#7. ब्लॉगिंग पार्ट टाइम जॉब घर बैठे
ब्लॉगिंग के जरिए आप अपने घर पर फ्री टाइम में पैसे कमा सकते है। अगर आप एक हाउसवाइफ या स्टूडेंट है तो ब्लॉगिंग आपके लिए काफी बेहतरीन विकल्प है। ब्लॉगिंग का मतलब ब्लॉग पोस्ट लिखना और फिर उसे अपने ब्लॉग यानी वेबसाइट पर अपलोड करना है।
आप ब्लॉगिंग से हर महीने लाखों रूपये कमा सकते है क्योंकि ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के अनेक तरीके है,जिससे आप जैसे- गूगल एडसेंस, स्पोंसर्शिप, एफिलिएट मार्केटिंग, Paid Review आदि।
#8. फ्रीलांसिंग वर्क फ्रॉम होम
अगर आप जानना चाहते है कि Ghar Baithe Part Time Job Kaise Kare, तो इसके लिए फ्रीलांसिंग काफी गजब का तरीका है। अगर आपके पास किसी भी प्रकार की स्किल है, जैसे- कंटेंट राइटिंग, वेब डिजाइनिंग, एडिटिंग, वेब डेवलपर आदि। तो आप अपनी स्किल से पैसे कमा सकते है।
इसके लिए आपको फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना है और वहां से अपने लिए Part Time Job Ke Liye Contact Number या क्लाइंट को ढुंढना है।
इसके बाद आप अपने क्लाइंट का काम करके ढ़ेर सारे पैसे कमा सकते है। फ्रीलांसिंग जॉब के लिए आप Upwork, Fiverr जैसी वेबसाइट्स पर जा सकते हैं।
#9. डिलीवरी बॉय पार्ट टाइम जॉब
आपने अनेक बार ऑनलाइन चीज़े ऑर्डर की होगी, जिसे डिलीवर करने के लिए कोई डिलीवरी बॉय आता है। डिलीवरी बॉय का काम एक दिन में कुछ प्रोडक्ट को डिलीवर करने का होता है, जिसके लिए उसे सैलरी मिलती है।
अगर आप “Ghar Baithe Job Kaise Kare Part Time” सोच रहे है तो डिलीवरी का जॉब्स कर सकते डिलीवरी बॉय जॉब में आपको दो तरीको से सैलरी मिलेगी, पहला आप प्रत्येक प्रोडक्ट डिलीवर करने पर कमीशन ले सकते है।
दूसरा आप हर महीने एक निश्चित सैलरी ले सकते है। डिलीवरी बॉय जॉब के लिए आपके बाइक और ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।
#10. ऑनलाइन टिचिंग जॉब घर बैठे
कई लोगों ने यह सवाल पूछा है कि Ghar Baithe Job Kaise Kare In Hindi? अगर आप भी इसका जवाब जानना चाहते है तो ऑनलाइन टिचिंग काफी अच्छा जवाब है। आपको ऑनलाइन बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएगी जहां पर आप ऑनलाइन पढ़ा सकते है।
ऑनलाइन टिचिंग के लिए आपको बोर्ड और स्मार्टफोन की जरूरत होगी। आप यूट्यूब पर भी ऑनलाइन पढ़ा सकते है। आप चाहे तो अपने घर पर ट्यूशन शुरू करके भी पढ़ा सकते है।
#11. यूट्यूब घर बैठे काम जॉब
यदि आप जानना चाहते हैं की Work From Home Jobs करना तो आपको बता दू की आपको Youtube चैनल पर पार्ट टाइम कार्य करना चाहिए।
आप यूट्यूब पर अपना एक चैनल बना सकते है और अपने वीडियो भी अपलोड कर सकते है। अगर आपके पास कोई हुबी या ज्ञान है तो आप उसे यूट्यूब पर शेयर करके पैसे कमा सकते है। आपको केवल यूट्यूब पर चैनल बनाकर अपने वीडियो अपलोड करने है।
आप किसी भी टॉपिक पर अपना यूट्यूब चैनल बना सकते है, जैसे- Study, Comedy, Facts, Food, Travel, Exercise आदि। यूट्यूब बनाने के लिए आपके पास एक मोबाइल फोन और एक जीमेल आइडी होनी चाहिए।
#12. डिजिटल मार्केटिंग ऑनलाइन होम वर्क
आजकल डिजिटल मार्केटिंग काफी ट्रेंड में चल रहा है, और कई लोग डिजिटल मार्केटिंग से लाखों करोड़ो रूपये कमा रहे है। डिजिटल मार्केटिंग का Simple मतलब मार्केट को डिजिटल बनाना। आप डिजिटल दुनिया में किसी भी प्रोडक्ट को बेच सकते है। और इसके लिए बहुत सारे ऑनलाइन तरीके भी है।
डिजिटल मार्केटिंग के लिए स्मार्टफोन या लैपटॉप की काफी जरूरत होती है। आप ऑनलाइन अनेक वेबसाइट या यूट्यूब चैनल की मदद से डिजिटल मार्केटिंग का फ्री या Paid कोर्स कर सकते है।
घर बैठे जॉब कैसे करें (Ghar Baithe Job Kaise Kare)
अगर आप Ghar Baithe Job Kaise Kare जानना चाहते है तो इसके लिए अनेक तरीके हैं, जिसमें से कुछ ख़ास तरीकों के बारे में मैने इस आर्टिकल में बताया है। अभी मै आपको घर बैठ ऑफलाइन पैसे कमाने के कुछ तरीके बता रहा हूं जो निम्नलिखित हैं।
#13. फल और सब्जी की दुकान
घर बैठे पैसे कमाने के लिए फल और सब्जी का बिज़नेस काफी बेहतरीन तरीका है। क्योंकि फल और सब्जी की दुकान हम आसानी से अपने घर में खोल सकते है। इसके अलावा हर जगह पर फल व सब्जी की डिमांड काफी ज्यादा रहती है।
फल या सब्जी की दुकान खोलने के लिए आपको सामान्य अंकगणितीय ज्ञान की आवश्यकता होगी। इसके लिए 50 से 60 हजार रूपयें तक का सामान्य इन्वेस्टमेंट लगता है।
#14. कॉचिंग सेंटर
क्या आप जानना चाहते है कि Ghar Baithe Job Kaise Kare in Hindi? तो इसके लिए कॉचिंग सेंटर काफी अच्छा जवाब है। आप अपने घर पर कोचिंग सेंटर लगा सकते है और अपने आस-पास के बच्चों को पढ़ाकर पैसे कमा सकते है।
कॉचिंग सेंटर को आप अपने फ्री टाइम में आसानी से शुरू कर सकते है। घर पर ट्यूशन शुरू करके आप हर महीने अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। और तो और घर पर ट्यूशन शुरू करने के लिए ज्यादा निवेश की भी जरूरत नही होती है।
#15. मोमबत्ती व अगरबत्ती का काम
मोमबत्ती व अगरबत्ती एक तरह का बिज़नेस है, जिसे अपने घर पर काफी कम निवेश में शुरू कर सकते है। मोमबत्ती व अगरबत्ती को बनाने की विधि काफी Easy है। इस बिज़नेस को आप अपने घर पर आराम से शुरू कर सकते है।
मोमबत्ती या अगरबत्ती बनाने के लिए ज्यादा महंगी मशीनों की जरूरत नही होती है। आप चाहे तो अपने हाथो से भी अगरबत्ती बना सकते है। इस बिज़नेस से आप घर बैठे 25,000 से 45,000 रूपये आराम से कमा सकते है।
#16. हेयर सेलून घर बैठे काम
आपने कई बार लोगों के घर में नाई की दुकान शायद देखी होगी। अत: आप भी अपने घर पर हेयर सेलून खोल सकते है। और लोगो के नयी नयी स्टाइल में बाल काटकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। हेयर सेलून शॉप को घर पर शुरू करना काफी आसान है।
हेयर सेलून को आप मध्यन पूंजी निवेश से आसानी से शुरू कर सकते है। आप हेयर कंटिंग के लिए कोर्स भी कर सकते है, और उसके सर्टिफिकेट को अपनी दुकान में लगा सकते है। इसके बाद आप ज्यादा से ज्यादा कस्टमर के बाल कटिंग कर सकते है।
#17. घर बैठे कंप्यूटर कॉचिंग सेंटर खोले
आप तो जानते ही है कि आजकल टेक्नॉलोजी काफी तेजी से आगे बढ़ रही है, तो ऐसे में काफी लोग कंप्यूटर कॉचिंग सेंटर की डिमांड कर रहे है। अत: आप अपने घर पर कंप्यूटर कोचिंग सेंटर शुरू कर सकते है।
इसके लिए आपको कुछ कंप्यूटर की जरूरत पड़ेगी और साथ ही आपको कंप्यूटर नॉलेज की भी जरूरत पड़ेगी। आप कंप्यूटर से संबंधित डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करके सर्टिफिकेट भी ले सकते है।
#18. घर बैठे पैकिंग की जॉब करे
महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम यह एक सबसे बेहतर काम हो सकता हैं, इसमें महिलाओ को किसी कम्पनी को प्रोडक्ट्स को पैक करना होता हैं।
कई कंपनीयां अपने प्रोडक्ट को पैक करवाने के लिए लोगो को हायर करती है। अत: आप भी Ghar Baithe Job Packing Ka जॉब कर सकते है। इसके लिए आपको किसी कंपनी से संपर्क करना होगा, और उन्हे कुछ सैक्यूरीटी फीस देनी होगी।
लेकिन आपको बहुत सावधानी से घर बैठे पैकिंग जॉब को ढूंढना है, क्योंकि आजकल बहुत सारे लोग ऑनलाइन पैकिंग कंपनी के नाम से सैक्यूरीटी फीस लेकर लोगो के साथ फ्रोड कर रहे है।
#18. ज्वेलरी डिजाइनिंग घर बैठे करें
आप घर बैठे ज्वेलरी डिजाइन करके बेच सकते है, इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मार्केट में अच्छी ज्वैलरी दुकानों को ढुंढना होगा और फिर वहां से ऑर्डर लेने होंगे।
इसके बाद आप अपने घर पर कुंदन, मोती की ज्वेलरी आदि बनाकर सप्लाई कर सकते है। महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब को आप अपने घर पर किसी भी निवेश से शुरू कर सकते है, और ढ़ेर सारे पैसे कमा सकते है।
मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करे (Mobile Se Online Job Kaise Kare)
मोबाइल से ऑनलाइन जॉब करके पैसे कमाने के लिए अनेक तरीके है, जो मैने नीचे बताए हैं।
#19. Meesho Jobs Work From Home
अगर आप शॉपिंग करने का शौक रखते है तो Meesho App को आप शायद जानते होंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि मीशो ऐप से आप प्रोडक्ट बेचकर प्रोफिट मार्जिन कमा सकते है। मतलब 100 रूपये की चीज़ को आप 150 या 200 रूपये मे बेच सकते है।
इसमें आप किसी भी प्रोडक्ट पर अपनी इच्छा से प्रोफिट मार्जिन सेट करके प्रोडक्ट को बेच सकते है।
#20. Survey Online Job Mobile Se
अगर आप Online survey Se Paise Kaise Kamaye जानना चाहते हैं तो आपको बता दू की बहुत सारी कंपनी अपने प्रोडक्ट को लांच करने या किसी प्रोडक्ट को और बेहतरीन बनाने के लिए ऑनलाइन सर्वे करवाती है, ताकि कंपनी को लोगो की जरूरतो के बारेमें पता चल सके।
ऑनलाइन सर्वे के लिए आपको इंटरनेट पर कई ऐप और वेबसाइट मिल जाएगी। आपको केवल अपने घर बैठे ऑनलाइन सर्वे को पूरा करना है, जिसके बदले आपको अच्छे खासे पैसे मिलेंगे।
#21. Gaming App की मदद से पैसे कमाए
आजकल Winzo, MPL, Zupee जैसे अनेक गेमिंग ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजुद है, जिसमें आप केवल गेम खेलकर ढ़ेर सारे पैसे कमा सकते है। आपने टी.वी में कई बार Winzo या MPL ऐप के विज्ञापन देखे होंगे, जिनसे आप लाखों रूपये कमा सकते है।
यह बिल्कुल सच है, आप चाहे तो गूगल से Winzo या MPL ऐप को डाउनलोड करके पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
#22. Task App से घर बैठे पैसे कमाए
Task App की मदद से आप बहुत आसानी से पैसे कमा सकते है, जिसमें आपको बहुत आसान छोटे मोटे टास्क को पूरा करना पड़ता है जैसे- किसी ऐप को डाउनलोड करना, विडियो देखना, न्यूज पढ़ना, रिव्यू लिखना, विज्ञापन देखना आदि।
आपको गूगल प्ले स्टोर पर कई Task App मिल जाएंगे, जैसे- Premise, Roamler, Google Opinion, Swagbucks, TaskBucks आदि।
#23. URL Shorter से घर बैठे पैसे कमाए
मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करे, तो इसके लिए URL Shortener काफी बेहतरीन आइडिया है। आप किसी भी वेब पेज के यूआरएल को शॉर्ट करके पैसे कमा सकते है। आपको इंटरनेट पर कई URL Shortener Websites मिल जाएगी, जिसकी मदद से आप यूआरएल को शॉर्ट कर सकते है।
इसके बाद इस लिंक को अपने दोस्तो के साथ शेयर करना है, और जो भी इस लिंक को करके करेगा, उसके बदले आपको पैसे मिलेंगे।
#24. Fantasy App से घर बैठे पैसे कमाए
अगर आप घर बैठे मोबाइल से हर दिन हजारों रूपये कमाना चाहते है तो इसके लिए Fantasy App काफी गज़ब की एप्लीकेशन है। फैंटेसी ऐप की मदद से आप स्पोर्ट मैच जैसे क्रिकेट, फूटबॉल, हॉकी आदि मैच पर पैसे लगाकर कई गुना अधिक पैसे कमा सकते है।
आपको गूगल प्ले स्टोर पर अनेक Fantasy Games मिल जाएंगे, जैसे- Dream11, Howzat, My11Circle आदि।
#25. Trading App से घर बैठे पैसे कमाए
आजकल भारत में काफी लोग ट्रेडिंग के लिए जागरुक हो रहे है और ढ़ेर सारे पैसे भी कमा रहे है। ट्रेडिंग का मतलब स्टोक मार्केट में पैसे लगाना। आप ट्रेडिंग ऐप की मदद से बहुत आसानी से स्टोक मार्केट में पैसे इन्वेस्ट कर सकते है।
आप चाहे तो इंट्राडे ट्रेडिंग करके हर दिन 1000 रूपये कमा सकते है।
महिलाओं घर बैठे जॉब कैसे करे – Mahilao Ghar Baithe Job Kaise kare
महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब के अनेक आइडियाज हैं, जिनके बारे में मैने नीचे बताया है। वैसे आप मेरा दूसरा “महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए” आर्टिकल के किसी भी आइडिया को फॉलो करके पैसे कमा सकते है, जिसके लिए यह बिल्कुल भी जरूरी नही है कि आप महिला है या आदमी।
#26. आचार – पापड़ से महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए
महिलाएं घर बैठे आचार व पापड़ बानाने की जॉब कर सकते है। इसके लिए आपको अपने लोकल मार्केट की दुकानों से कुछ ऑर्डर लाने होंगे। इसके बाद आपको ऑर्डर के अनुसार आचार व पापड़ बनाने है, और फिर उन्हे मार्केट में सप्लाई करने है।
महिलाएं आचार – पापड़ के बिज़नेस से घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकती हैं।
#27. टिफिन सर्विस से महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए
टिफिन सर्विस महिलाओं के लिए घर बैटे पैसे कमाने का काफी मस्त तरीका है। इसके लिए आपको अपने आसपास के होस्टल और किराए की कॉलोनी से ऑर्डर लेने होंगे। इसके बाद आपको ऑर्डर के मुताबिक खाना बनाना है और फिर उन्हे टिफिन में पैक करके डिलीवर करना है।
टिफिन सर्विस से महिलाएं अच्छे खासे पैसे कमा सकती हैं।
#28. ब्यूटी पार्लर से महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए
अगर आप एक महिलाए है और घर बैठे जॉब कैसे करें जानना चाहते है तो आपके लिए ब्यूटी पार्लर का बहुत अच्छा हो सकता है। महिलाएं ब्यूटी पार्लर की मदद से भी घर बैठे पैसे कमा सकती है, और काफी अच्छे खासे पैसे कमा सकती है।
क्योंकि आपको हर जगह पर ब्यूटी पार्लर के लिए आसानी से ग्राहक मिल जाएंगे। ब्यूटी पार्लर शुरू करने के लिए आपको कुछ सामान की जरुरत होगी।
आप ब्यूटी पार्लर की शॉप अपने घर पर बड़ी आसानी से लगा सकती है, जिसके लिए 60,000 से 1.5 लाख रूपयें तक का निवेश करना पड़ सकता है।
#29. सिलाई करके महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए
अगर आप सोच रहे है कि महिलाओं घर बैठे जॉब कैसे करे? तो इसके लिए सिलाई की जॉब काफी मस्त आइडिया है। आप सिलाई का काम अपने घर पर बड़ी आसानी से शुरू कर सकते है।
इसके लिए आपको एक सिलाई मशीन की जरूरत पड़ेगी। इसके बाद आप अपने आस-पास के लोगो से सिलाई का काम लेकर पैसे कमा सकती है।
आप चाहे तो मार्केट में कपड़े की दुकानों के लिए रेडिमेट कपड़े बनाने की जॉब कर सकती है।
#30. कुकिंग क्लास से महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए
आज भी खाना बनाने में महिलाओं का हाथ कोई भी नही पकड़ सकता है। अगर आप अलग – अलग तरह के खाना बना सकती है, तो आप लोगो को ऑनलाइन या ऑफलाइन खाना बनाना सिखा भी सकती है।
अगर आप ऑनलाइन कुकिंग क्लास शुरू करती है तो आप लाखों रूपये भी आराम से कमा सकते है।
FAQs:
इस आर्टिकल में मैने घर बैठे जॉब हिंदी में कई तरीके बताए हैं। चलिए अब इससे संबंधिक कुछ FAQs के बारे में जान लेते हैं।
Q1. लड़कियों के लिए सबसे अच्छा जॉब कौन-सा है?
उत्तर: भारत देश में महिलाओं और लड़कियों के करियर के लिए बहुत सारे विकल्प हैं, जैसे-
1. Doctor
2. Nurse
3. Data Scientist
4. Banker
5. Journalist
6. Fashion Designer
7. Career Counsellor
8. Interior Designer
9. Event Planner
10. Human Resource Manager आदि।
Q2. हम घर बैठे कौन सी जॉब कर सकते हैं?
उत्तर: घर बैठे पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन जॉब ही बेहतरीन आइडिया है। चलिए मैं आपको कुछ ऑनलाइन पैसे कमाने वाली जॉब के बारे में बताता हूं, जो निम्नलिखित हैं-
1. Content Writing
2. Video Editing
3. Freelancing
4. Virtual Assistant
5. Drop shipping
6. Blogging
7. YouTube
8. Affiliate Marketing
9. Web Developer
10. Social Media Manager etc.
Q3. घर बैठे महिलाओं के लिए क्या काम हैं?
उत्तर: महिलाओं के लिए घर बैठे अनेक काम होते हैं, और अगर घर बैठे पैसे कमाने की बात करे तो इसके लिए भी अनेक तरीके हैं। चलिए मैं आपको महिलाओं के लिए कुछ बेस्ट पैसे कमाने वाले तरीके बताता हूं। जैसे-
1. ऑनलाइन टिचिंग
2. यूट्यूब वीडियो
3. एफिलिट मार्केटिंग
4. कंटेंट राइटिंग
5. फ्रीलांसिंग
6. रिसेलिंग
7. फाइनेंसियल एडवाइजर
8. टिफिन सर्विस
9. प्रोडक्ट पैकिंग
10. कुकिंग क्लास
11. आर्ट एंड क्राफ्ट
12. सिलाई आदि।
Q4. घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिल सकता है?
उत्तर: कंपनी में प्रोडक्ट काफी बड़ी तादात में बनते है तो ऐसे में कंपनीयां अपने प्रोडक्ट को पैक करने के लिए लोगों के पास भेजती है। अत: आप उन प्रोडक्ट अच्छे से पैक करने का काम कर सकते है। पैकिंग जॉब के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन अपने नजदीकी शहर में कंपनी को ढूंढ सकते है।
Q5. मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करे?
उत्तर: अगर आप मोबाइल से जॉब करके पैसे कमाना चाहते है, तो इसके लिए आपको अनेक एप्लीकेशन मिल जाएगी, जिसकी मदद से आप ढ़ेर सारे पैसे कमा सकते है। चलिए मैं आपको कुछ ऐसी ही एप्लीकेशन के बारे में बताता हूं।
1. Swagbucks
2. Meesho
3. Winzo
4. MPL
5. Google Opinion
6. Dream11
7. Howzat
8. Upstox आदि।
Conclusion:
इस लेख में हमने Ghar Baithe Job Kaise Kare के बारे में विस्तार से जाने है आजकल घर बैठे जॉब करके पैसे कमाने के लिए अनेक तरीके है, जिसके बारे मैने इस आर्टिकल में विस्तार से बताया है।
घर बैठे जॉब करके फायदे भी कई सारे होते है, और साथ ही अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते है। इसलिए आपको Ghar Baithe Online Job Kaise Kare In Hindi में पुरी जानकारी बताये हैं।
मैने इस आर्टिकल में “घर बैठे जॉब कैसे करें” के बारे में बताया और साथ ही “घर बैठे पैसे कमाने के तरीके” के बारे में भी विस्तार से बताया है।
उम्मीद है कि इस Ghar Baithe Part Time Job Kaise Kare आर्टिकल की मदद से आप अवश्य घर बैठे पैसे कमाना शुरू कर देंगे।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल से कुछ भी मदत या सहयोग मिला हो तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें साथ ही अपने सोशल मिडिया पर भी शेयर करें। धन्यवाद्!