Free Website Hosting Providers: आज इंटरनेट के जरिए बहुत सारे लोग अपना करियर बनाना चाहते है और पैसे कमाना चाहते है जिसके लिए वे ऑनलाइन ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर पैसे कमाने चाहते है। अगर आप भी अपना एक नया ब्लॉग स्टार्ट करने के लिए Free Hosting List 2024 के बारे में जानना चाहते है।
तो आप बिलकुल सही जगह आए है क्योंकि आज की यह पोस्ट उन नए ब्लॉगर्स या फिर लोगो के लिए है जो एक फ्री वेबसाइट बनाना चाहते है और Free Domain & Web Hosting Services लेना चाहते है। क्योंकि शुरुआत में बहुत सारे लोग ब्लॉग बनाकर सिर्फ उससे सीखना चाहते है या फिर एक फ्री ट्रायल लेना चाहते है।
अगर आप एक वेबसाइट की शुरुआत करते है और आपके पास ज्यादा इन्वेस्टमेंट नही है तो आप एक Free WordPress Hosting का इस्तेमाल कर सकते है। एक ब्लॉग कैसे बनाए इसके लिए आपको एक डोमेन रजिस्टर करना है उसके बाद आप हमारी बताई हुई Free Website Hosting Platforms List In Hindi का उपयोग कर सकते हैं।
तो आज यहां पर हम आपको उन Top 15 Free Hosting के बारे में बताने जा रहे है जिनका बिल्कुल फ्री में उपयोग करके आप एक वेबसाइट को होस्ट कर सकते है और उससे पैसे भी कमा सकते है। हालांकि एक फ्री वेब या वर्डप्रेस होस्टिंग का उपयोग करने में कुछ कमियां हो सकती है लेकिन एक नए Blogger के लिए यह एक अच्छी शुरुआत हो सकती है।
यदि आपको वेबसाइट कैसे बनाए के बारे में जानकारी नही है तो आप WordPress पर अपनी वेबसाइट की शुरुआत कर सकते है। Free Website Hosting Providers कौन कौन से है और Free Website Hosting Companies के बारे में जानने के लिए पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। तो चलिए बिना अधिक समय लिए आज के इस आर्टिकल को शुरू करते है।
फ्री वेबसाइट होस्टिंग क्या है? – Free Web Hosting Kya Hai
Free Web Hosting In Hindi: जब भी आप एक नई वेबसाइट बनाने के बारे में सोचते है तो सबसे पहले आपको एक डोमेन और एक होस्टिंग के बारे में सोचना पड़ता है। डोमेन जो आपकी वेबसाइट का नेम होता है और Hosting जिसमे आप अपनी वेबसाइट का पूरा डाटा स्टोर करते है यह एक सर्वर भी हो सकता है।
तो जब भी हम कोई Website बनाने जाते है तो Free Hosting के बारे में जरूर सोचते है कि क्या यह काम करेगी या नही। मार्केट में बहुत सारी ऐसी कंपनियां है जो अपनी सर्विस पैसे लेकर देती है उनसे आपको काफी फायदा भी होता हैं लेकिन बिना पैसे के भी कुछ Web Hosting Free में मिल जाती है।
अब सवाल आता है कि एक नए Blogger के लिए Free Web Hosting क्यों जरुरी है और एक Free Website Hosting In Hindi कैसे प्राप्त कर सकते है। तो अगर आप भी कोई पैसे कमाने वाली वेबसाइट Free में बनाना चाहते है तो नीचे बताई जाने वाली जानकारी को फॉलो कर सकते है।
होस्टिंग क्यों जरुरी है?
एक फ्री ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए आपको एक Free Hosting की जरूरत पड़ती है क्योंकि बहुत आए दिन बहुत सारे नए ब्लॉगर्स वेबसाइट बनाना चाहते है और उनके पास वेबसाइट बनाने के लिए पैसे नही होते है। तो उस समय वे बिना पैसे के एक नया ब्लॉग या वेबसाइट स्टार्ट कर सकते है और उसे एक Free Domain And Web Hosting पर होस्ट कर सकते है।
एक Free Web Hosting हमारे लिए तब भी जरूरी हो जाती है जब हम किसी नई वेबसाइट को बनाकर उस पर कुछ नया ट्राय करना चाहते है जैसे कोई Bulk Work या फिर वेब स्टोरी पर काम करना चाहते है। तो इस समय हम कोई भी रिस्क नहीं ले सकते क्योंकि अगर बाद में जाकर वेबसाइट फैल हो जाती है तो हमे कोई नुकसान नही भुगतना पड़ेगा।
अभी पढ़िए: बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए 2024 में बेस्ट और रियल तरीके
Free Website Hosting Providers – Top 15 फ्री वेबसाइट होस्टिंग प्रोवाइडर
यहां पर हमने कुछ रिसर्च करने के बाद एक ऐसी लिस्ट बनाई है जिसमे आपको फ्री वेबसाइट होस्टिंग चुनने में कोई परेशानी नही आएगी। तो आप नीचे दी गई Free Website Hosting Providers लिस्ट में से कोई भी फ्री होस्टिंग चुन सकते है और उसके बारे में नीचे डिटेल में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- 000webhost.Com
- Wix.Com
- Weebly.Com
- X10hosting.Com
- Bravenet.Com
- 5gbfree.Com
- Webfreehosting.Net
- Freehostia.Com
- Awardspace.Com
- Dreamnix
- Freewebhostingarea.Com
- Awardspace
- Byet Host
- Freehosting.Com
- Free Hosting No Ads
Top 15 Best Free Hosting Providers
1. 000webhost.Com – Free Hosting For WordPress
जैसा कि हम Free Hosting For WordPress के बारे में बात करने जा रहे है तो इसमें सबसे पहले नंबर पर नंबर पर आती है 000webhost यह सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली Free Website Hosting Providers में से एक है। यह होस्टिंग सर्विस शुरू से ही लोगों को फ्री में वेबसाइट बनाने की अनुमति देता है।
जब आप इस वेब होस्टिंग पर अपनी कोई वेबसाइट बनाते हैं और उसे 000webhost पर होस्ट करते हैं तो वह इसके लिए कोई पैसे नहीं चार्ज करते लेकिन इसका पैसा वह आपकी वेबसाइट पर ऐड लगा कर निकाल लेते हैं हालांकि यह Free Domain And Web Hosting प्रोवाइडर पैसे वाले प्लान भी प्रोवाइड करते हैं।
तो जब भी कोई यूज़र इनका प्रीमियम वाला प्लान लेता है तो यह फ्री वाले यूजर्स का पैसा वहां पर वसूल कर लेते हैं इस तरह उनकी सर्विस फ्री में भी चलती रहती है। यह वेब होस्टिंग आपको पूरे 1 साल के लिए फ्री में मिल जाती है साथ ही आप फ्री में अनलिमिटेड वेब होस्टिंग ले सकते हैं।
विशेषताएँ –
- यहां पर आपको फ्री में वेबसाइट बनाने के लिए मिलती है।
- इसमें आप वर्डप्रेस की तरह ही और Auto इंस्टॉल वाले ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसमें बिना कोई ऐड लगाए भी आपकी वेबसाइट को होस्ट कर लिया जाता है।
- इसमें आपको 1GB का Disk Space मिलता है जो कि बहुत ही अच्छा है।
- इसमें आपको 10GB का Bandwidth तथा 2 SQL Database भी मिलते हैं।
- जब आप इसमें वेबसाइट इंस्टॉल करते हैं तो कंट्रोल पैनल के रूप में Cpanel Free में मिलता है।
- साथ ही इसमें 5 Email अकाउंट बनाने की फ्री सर्विस भी मिल जाती है।
जब आप कोई भी वेब होस्टिंग को चुनते हैं तो उसके बारे में सब कुछ जान लेना बहुत जरूरी होता है। जैसे अगर आप 000webhost Free Hosting का इस्तेमाल $0 प्रति महीने के हिसाब से करते हैं या फ्री में करते हैं तो आपको एक परेशानी यह आ सकती है की यह वेब होस्टिंग 24 घंटे में 1 घंटे के लिए बंद रहती है तब उस समय इसका इस्तेमाल कोई नहीं कर पाएगा। मतलब इसका Server Response 95% तक Uptime रहता है।
2. Wix.Com – Free Domain And Web Hosting
Free Hosting Providers की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है Wix, यह एक बहुत ही अच्छा फ्री वेब होस्टिंग है या वर्डप्रेस होस्टिंग प्रोवाइडर है। इसका नाम शायद आपने पहले नहीं सुना होगा लेकिन यह बहुत पहले से Website बनाने के लिए Use किया जा रहा है। इस होस्टिंग सर्विस पर भी आप फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं।
यह Web Hosting उन लोगों के लिए बेहतर रहती है जो अपनी पहली वेबसाइट बनाना चाहते हैं और उसे फ्री में Host करना चाहते। यहां पर आपको अन्य Free Website Hosting Providers की तुलना में बहुत सारे अच्छे ऑफर मिल जाते हैं जब तक कि आप कोई प्रीमियम प्लान नहीं ले लेते।
विशेषताएं –
- इसमें आप एक Free Website Build कर सकते है।
- यहां पर आपको ऑनलाइन स्टोर जैसी सुविधा उपलब्ध हो जाती है।
- यहां पर वेबसाइट बनाने के बाद आप इनकी Free Templates और Apps का इस्तेमाल अपनी Website पर कर सकते हैं।
- इसमें आपको 500 MB का Disk Space और 500 MB का Bandwidth मिल जाता है।
- इसमें आप Database Property और Cpanel का बिलकुल फ्री में इस्तेमाल कर सहते है।
- यहां पर आपको Drag And Drop Website Builder उपलब्ध हो जाता है।
- लेकिन इसे लेने पर आप कोई Free Email Account नही बना पाएंगे।
तो यहां पर आप Wix जैसी फ्री वेब होस्टिंग सर्विस के बारे में सब कुछ जान चुके हैं। तो अगर आप इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें। Wix एक ऐसी Free Web Hosting Service है जो आपको फ्री में आपकी वेबसाइट तो होस्ट करने देती है लेकिन दूसरी तरह आपकी वेबसाइट पर अपने Ad भी चलाती है।
3. Weebly.Com – Free Website Hosting Providers
हमारी लिस्ट में अगले नंबर पर आता है Weebly यह भी एक Free Website Hosting Providers है। Weebly एक बहुत ही Advanced Website Builder और Web Host है जो आपकी वेबसाइट को होस्ट करने में बहुत ही अच्छा काम कर रहा है। गूगल Alexa Rank की बात करें तो यह 270 बे नंबर पर आता है जो की बहुत ही अच्छी रैंकिंग है।
हम ऐसा कह सकते हैं कि Weebly एक नए जमाने का वेबसाइट बिल्डर है। Weebly भी आपसे बिना कोई पैसा लिए बिल्कुल फ्री में आपकी वेबसाइट को होस्ट कर लेता है। Weebly नए ब्लॉगर्स के लिए बहुत ही बढ़िया प्लेटफार्म है। लाखों लोगों ने इसे फ्री में यूज करने के बाद इसके पैसे वाले प्लान लेना भी चालू कर दिया है।
इसे पढ़ें: इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए हर महीने ₹50,000 से ₹70,000 हजार जाने
Weebly.Com आपको Free Web Hosting के साथ साथ और भी कई सारे सुविधाएं देती है जो कि नीचे दी गई है –
- यह आपको फ्री में Web Hosting और Website Builder प्रदान करता है।
- Weebly में आपको Free SSL और CDN की सिक्योरिटी मिल जाती है।
- यह एक Ad-Free Hosting सर्विस प्रोवाइड कराता है।
- इसमें आपको Drag And Drop वेबसाइट बिल्डर की सुविधा भी मिल जाती है।
- इसमें आपको 500 MB का Disk Space मिलता है।
- यहां पर आप Unlimited Bandwidth का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Weebly.Com का फ्री Subdomain मिल जाता है।
- इसमें आपको Auto Installer जैसी सुविधा नहीं मिल पाती है।
Weebly एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है अगर आप इनका फ्री वाला प्लान उपयोग करते है तो उसमे भी काफी सर्विसेज मिल जाएगी लेकिन अगर आप इनका $12 वाला Monthly प्लान लेते है तो बहुत ही अच्छा रहेगा। Weebly के उपयोग ना करने का एक कारण यह हो सकता है कि यहां पर आप PHP और Data Integration नहीं कर सकते है।
4. Byet Host – फ्री वेबसाइट होस्टिंग प्रोवाइडर
Byet Host यह एक बहुत ही जानी मानी कंपनी है जो आपको Free Web Hosting की यह सर्विस प्रदान करती है। यह वेबसाइट दावा करती है कि उनकी Web Hosting पूरी दुनिया में फ्री सबसे तेज और बेहतर Web Hosting है। ऐसा इसलिए माना जाता है कि उनका जो Server Response Time है वो बहुत ही कम है।
अगर आप इस होस्टिंग का उपयोग करते है तो आपके लिए कासी फायदेमंद साबित हो सकता है। जैसे अगर आप इनका कोई कम पैसे वाला प्लान भी लेते है तो उसमे आपको 6 फ्री डोमेन मिलते है। यह बात शायद आपको भी हजम नही होगी। इस फ्री वेब होस्टिंग जैसे प्लान आपको और कही देखने को भी नही मिलेंगे तो आप इसका लाभ जरूर उठाएं।
Byet Host की विशेषताएं और फायदे
- इस Hosting को लेने पर आपको इनकी 24×7 घंटे बात करने का Support मिलता है जो की बहुत ही कम Web Hosting Providers प्रदान करते है।
- इस Web Host पर आप WordPress, Joomla आदि को Auto Installer की सहायता से इंस्टॉल कर सकते हो।
- इसमें आपको 1 GB Disk Space के साथ PHP और Mysql Database के लिए Support भी मिलता है।
- इसमें आपको 5 Mysql Database और 5 Email Account और 5 Subdomain बनाने की सुविधा प्रदान होती है।
- यहां पर आपको Control Panel के रूप में Free Vistapanel मिलता है जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
- यह एक Ad-Free Web Host है जो Website Hosting के लिए कोई पैसा नहीं लेती है और न ही अपने Ad लगाती है।
- Byethost पर होस्ट होने वाली वेबसाइट्स की बात करे तो लगभग 1 मिलियन से ज्यादा वेबसाइट आज के समय में Byet Host पर होस्ट हो रही है। अगर आप इनका उपयोग फ्री वेबसाइट के लिए करना चाहते है तो बहुत ही अच्छा काम करेगा।
- Byet Host जैसी Free Web Hosting को उपयोग करने के बहुत सारे कारण हो सकते है लेकिन इसे अवॉइड करने का सिर्फ एक ही कारण हो सकता है। Byethost आपको बहुत ही कम Storage Space यानी Disk Space देता है जो कुछ लोगो के लिए रिलायबल नही होती है।
5. Freehostia – Free Website Hosting Providers
Freehostia एक काफी पुराना Free Website Hosting Providers है जो लोगो को लंबे समय से फ्री होस्टिंग प्रोवाइड कर रहा है। इसका Database Center या Server Location चिकांगो में मौजूद है। Freehostia लगभग पिछले 10 सालो के लिए लोड सर्वर क्लस्टर टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है। बस अगर कुछ बात अलग है तो वह है इसकी सर्वर लोकेशन जो कि बाहर मौजूद है।
अगर आप इसका उपयोग अपने किसी नए ब्लॉग या वेबसाइट के लिए करना चाहते है तो आपको इसके फीचर और सर्विसेज के बारे में जरूर जानना चाहिए। Freehostia आपको दूसरी फ्री वेब होस्टिंग की तरह ही कुछ सेवाएं प्रदान करती है और कुछ सेवाएं प्रदान नही भी करती है जो कि नीचे दी गई है।
Freehostia Features
- यह आपको फ्री में वेबसाइट बनाने और फ्री Templates यूज करने की अनुमति देती है।
- यह आपको WordPress, Joomla आदि को Auto Install करने की सुविधा प्रदान करती है।
- यह एक Ad Free Web Hosting है जो आपको बिना एड के वेबसाइट होस्ट करने देती है।
- यहां पर आपको PHP Integration और Mysql Database जैसे Support भी मिल जाता है।
Freehostia Specifications
- इसमें आपको 250 MB तक का Disk Space मिल जाता है।
- इसमें आपको 1 Mysql Database और 6 GB का Bandwidth मिलता है।
- इसमें आपको कंट्रोल पैनल के रूप में Free Cpanel मिलता है।
- इसमें आप 5 डोमेन तक होस्ट कर सकते है।
- साथ ही 3 Email Account बना सकते है।
- इसमें आपको Drag And Drop वेबसाइट बिल्डर की सुविधा मिल जाती है।
Freehostia उपयोग करना चाहिए या नही ?
यह आपको एक Free Website Hosting Providers देती है तो आप इसका उपयोग कर सकते है लेकिन Freehostia में आपको बहुत ही कम Disk Space दी जाती है जो किसी एक वेबसाइट के लिए भी काफी कम है। अगर आप इनका पैसे वाला प्लान लेते है तो उसमे आपको कई तरह की सुविधाएं और मिल जाती है।
6. 5gbfree
जब एक Free Website Hosting Providers की बात करते है तो उसमे 5gbfree का नाम भी शामिल होता हैं यह मार्केट में एक Hosting Provider है जिसका कहना है कि इनके सभी सिस्टम नए और अपडेटेड है जो आपको आपकी वेबसाइट को होस्ट करने में आपकी काफी मदद कर सकते है। यह होस्टिंग Us Based तथा Cloud Technology पर आधारित है।
इनका नाम भी उन सभी होस्टिंग में शामिल होता है जो आपको फ्री में अकाउंट बनाने देते है। अगर आप एक नए ब्लॉग की शुरुआत कर रहे है तो इनका फ्री वाला प्लान ले सकते है और चाहे तो बाद में उसे पैसे वाले प्लान में भी Upgrade कर सकते है। इस होस्टिंग पर अपनी वेबसाइट को होस्ट करना बहुत ही आसान है।
विशेषताएं –
- Website पर किसी भी तरह का Auto Installer उपयोग कर सकते है।
- इसमें आपको 5 GB Disk Space और 5 Mysql Database मिलते है।
- इसमें आपको 20 GB का Bandwidth दिया जाता है जो किसी भी होस्टिंग में नही मिलता।
- इसमें आपको कंट्रोल पैनल के रूप में Cpanel मिलता है।
- इसमें आप फ्री यानी बिना Ad के अपनी वेबसाइट होस्ट कर सकते है।
इस होस्टिंग का इस्तेमाल करना आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है 5gbfree मतलब आपको पूरा 5 GB का Disk Space मिल जाता है जो एक वेबसाइट के लिए बहुत ज्यादा है। अब आप सोच रहे होंगे क्या इस होस्टिंग का उपयोग करना चाहिए या नही।
तो आपको बता दें कि अगर आप इनका फ्री वाला प्लान यूज करते है तो उसमे आपको Email जैसी ही कुछ अन्य सुविधाएं नही मिल पाती है, जो केवल इनके Premium Plan में ही होती है। तो अगर आप इसका लाभ उठाना चाहते है तो इनका Pro प्लान ले सकते है जो सिर्फ और सिर्फ $2.95 का है यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगा।
7. Infinityfree
हमारी Free Website Hosting Platforms List में अगले नंबर पर आती है एक बहुत ही शानदार और सबसे बेहतर होस्टिंग जिसका नाम Infinityfree है। यह अपनी अच्छी सर्विसेस के लिए पूरी दुनिया में फ्री वेब होस्टिंग के लिए जानी जाती है। इनके पास बहुत ही शानदार प्रदर्शन करने वाली Websites है जो लोगो के बीच अपना इंप्रेशन जमाती हैं।
यह होस्टिंग सर्विस कंपनी पिछले 6 सालों से अपने क्षेत्र में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस दौरान इन्होने 4 लाख से भी अधिक उपयोगकर्ता प्राप्त किए है और असीमित Disk Space और बैंडविड्थ प्रदान करता है। आप जितने चाहें उतने डोमेन होस्ट कर सकते हैं लेकिन आपको अपना कंटेंट अपलोड करने के लिए केवल 10 ईमेल खाते और एक FTP मिलेगा।
इसके लिए Infinityfree आपसे कोई भी फीस चार्ज नही करती है इसकी फ्री सर्विस के साथ ही आपको 100% अपटाइम गारंटी भी मिलेगी। आपको भी यह जानकर आश्चर्य होगा कि इनके पास Services की लिस्ट में 400 Mysql डेटाबेस शामिल हैं जो किसी के पास नही है। यह DNS Service, Free SSL और Free Cloudflare CDN ऑफर करती है।
जैसा कि आप भी सोच रहे होंगे कि क्या इसमें सब कुछ फ्री मिल जाएगा तो लगभग सब कुछ फ्री ही है केवल इस Host का उपयोग करते समय आपको Website Speed से संबंधित कोई समस्या का सामना करना पड़ सकता हैं। इसके लिए आप इनका $6.90 प्रति महीने वाला प्लान ले सकते है जो आपकी वेबसाइट के Loading Time को काफी कम कर देगा।
- Disk Space – Unlimited
- Bandwidth – Unlimited
- Domain Hosting – Unlimited
- Subdomain – Unlimited
- Mysql Database – 400
- Email Accounts – 10
- FTP Accounts – 1
8. Awardspace
Awardspace एक काफी पुरानी Free Website Hosting Providers है जो लोगों को साल 2004 से फ्री वेब होस्टिंग जैसी सर्विस प्रदान कर रही है तो इस पर काफी विश्वास किया जा सकता है क्योंकि नए ब्लॉगर्स के लिए यह चुनना काफी कठिन होता है कि वे कौन सी Free Hosting करें और कौन सी Web Hosting उनके लिए ज्यादा फायदेमंद रहेगी।
तो आप लोग इस होस्टिंग का इस्तेमाल अपने किसी Free Website या ब्लॉग के लिए बेझिझक कर सकते है। Awardspace समय समय पर अपनी सर्विसेस को Upgrade करती रहती है ताकि वह मार्केट में आने वाले और लोगो से बेहतर रहे। Award Space ने पिछले साल ही अपनी Services में कुछ बड़े बदलाव किए है।
तो चलिए अब जान लेते है कि Awardspace के यूजर को कौन कौन सी सर्विसेस उपलब्ध कराता है
- इसे लेने पर आपकी वेबसाइट को Free Spam Protection मिल जाएगा।
- यह भी एक Ad Free Hosting है जिससे Website पर इनके Ad नही आएंगे।
- इसमें भी आपको WordPress, Joomla आदि ऑटो इंस्टॉल मिल जाते है।
- इसमें आपको 1 GB Disk Space, 5 GB Bandwidth और 1 Mysql Database मिलता है।
- इसमें आपको एक बहुत ही एडवांस कंट्रोल पैनल मिलता है जो किसी दूसरी फ्री होस्टिंग में नही मिलता।
9. Dreamnix
Dreamix की बात करें तो यह एक ऐसी Free Website Hosting Providers है जो आपको Free Web Hosting के साथ साथ बहुत सस्ते प्लान में Free Website Hosting Providers कराता है। तो आप इसका उपयोग कर सकते है क्योंकि यह आपको सबसे अच्छी सुविधाएं देता है वो भी Free Products के साथ। Dreamnix के द्वारा फ्री प्लान में दी जाने वाली सुविधाएं कुछ इस तरह है।
Dreamnix Features:
- यह आपको एक Ad Free Hosting Service प्रोवाइड कराता है।
- इसमें आपको WordPress, Joomla आदि को Auto Install करने की सुविधा मिलती है।
- इसमें आपको बेहतरीन SSD Supported Server मिलते है।
- इसमें आपको 1 GB का Disk Space Storage दिया जाता है।
- इसमें आपको 1 Mysql Database भी मिल जाता है।
- यहां पर आपको 1 GB प्रति महीने Website Bandwidth भी मिल जाता है।
- कंट्रोल पैनल के रूप में WordPress Prodesk Panel भी मिलता है।
इसे पढ़ें: गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका – प्रतिमाह ₹20,000 हजार तक की कमाई
10. Bravenet.Com
Bravenet आपको वे सभी टूल्स और सुविधाएं प्रदान करता है जो आपको एक वेबसाइट चलाने के लिए जरूरी होती है। Bravenet यह दावा करती है कि यह एक वर्ल्ड क्लास वेब होस्टिंग है। इनके लाखों यूजर्स Easy Site Builder, World Class Hosting और Domains का इस्तेमाल कर रहे है। इसकी सर्विसेज कुछ इस तरह है।
- Unlimited Disk Space
- Unlimited Bandwidth
- 1 Mysql Database
- Free Bravenet Subdomain
- Drag And Drop Website Builder
- One Click Install WordPress, Joomla & PHPBB
- Full PHP & Mysql
- Free Control Panel Cpanel
- No Email Accounts
- Themes And Templates
11. X10hosting.Com
यह वेब होस्टिंग सर्विस आपको फ्री वाले प्लान में कुछ इस तरह की सेवाए प्रदान करती है।
- Disk Space – Unlimited
- Bandwidth – Unlimited
- 1 Mysql Database
- Domain – 1
- Sub Domain – 2
- 3 Email Accounts
- Free Auto Installer
- Free Drag And Drop Website Builder
12. Webfreehosting.Net
Webfreehosting में आपको एक Free Website Hosting Providers के साथ साथ नीचे दी गई कुछ सुविधाएं दी जाती है।
- Disk Space – 1 GB
- Bandwidth – 5 GB
- Mysql Database – 3
- Domain – 1
- Sub Domain – 2
- Email Accounts – 1
- Free Cpanel
- Free Auto Installer
13. Free Web Hosting Area
Free Web Hosting Area काफी पुरानी Hosting है जो अपने यूजर्स को अच्छी सुविधा उपलब्ध कराती है जैसे कि आप नीचे देख सकते है।
- Disk Space – 1.5 GB
- Unlimited Bandwidth
- 1 Mysql Database
- Ad Free Hosting Service
- Free Cpanel / WHA Panel
- Auto Installer WordPress, Joomla
- Free Website Builder
14. Freehosting.Com
यह भी एक फ्री वेब होस्टिंग है जो आपको नीचे दी गई सेवाए फ्री में प्रदान करती है।
- Disk Space – 10 GB
- Bandwidth – Unlimited
- 1 Mysql Database
- Control Panel – Cpanel
- Ads Free Service
- Free Auto Installer
- Mysql Database Support
15. Free Hosting No Ads
Free Hosting No Ads एक बिलकुल फ्री Free Website Hosting Providers है जिसमें आपको कुछ इस तरह की सर्विसेज फ्री में मिल जाती है।
- Disk Space – 1 GB
- Bandwidth – 5 GB
- Mysql Database – 3
- Domain Hosting – 1
- Auto Installer (WordPress, Joomla)
- Ad Free Web Hosting
- PHP And Mysql Database Support
Free Web Hosting से संबंधित कुछ सवाल जवाब
1. क्या आपको एक Free Web Hosting का इस्तेमाल करना चाहिए?
अगर आप एक Beginner है और आपके पास एक अच्छी Hosting खरीदने के लिए पैसे नही है तो आप एक Free Hosting Service का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. सबसे अच्छी Free Web Hosting कौन सी है?
किसी भी होस्टिंग का उपयोग करने से पहले सबसे अच्छी Free Web Hosting In Hindi के बारे में बारे में जानना बहुत जरूरी है। इनमे 000webhost, Weebly, 5gbfree, Wix, Infinityfree आदि सबसे बढ़िया Free Web Hosting Providers है।
3. कौन कौन सी Free Hosting में Free Domain भी मिलता है?
कई वेब होस्टिंग जैसे Wix, Byethost, Weebly, 000webhost, Free Hosting Eu आदि में आपको Free Domain भी मिल जाता है जिसका नाम वेब होस्टिंग के Sub Domain के नाम पर बनता है जैसे Name.Wix.Com आदि।
4. एक Free Website Hosting में क्या क्या रिस्क हो सकता है?
जैसा कि आपको बता दे कि एक फ्री वेब होस्टिंग लेने पर आपको काफी रिस्क हो सकता है क्योंकि इसमें बहुत सारी चीजे आपसे छुपाई जाती है और आपका वेबसाइट डाटा लीक भी हो सकता है। लेकिन अगर आप Free प्लान को पैसे वाले Plan में बदल लेते है तो सारी रिस्क खतम हो जाती है।
5.Free Web Hosting के स्थान पर और किस चीज का उपयोग कर सकते है?
एक Free Web Hosting का उपयोग करने के अलावा भी आपके पास बहुत सारे ऑप्शन रहते है जैसे आप Hostinger का 69 प्रति महीने वाला प्लान ले सकते है जिसमे आपको कभी भी कोई परेशानी नहीं आएगी।
सारांश
आज की एक ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Free Web Hosting List और Free Hosting Service Providers के बारे में बताया है। आप ऊपर दी गई किसी भी होस्टिंग का उपयोग अपने हिसाब से कर सकते है। शुरुआत में एक Free Hosting का इस्तेमाल करना आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है और जब आप किसी वेबसाइट से पैसे कमाने लगेगे तब आप एक Paid Hosting का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
एक Free Website Hosting Providers का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद भी है और इसके कुछ नुकसान भी उठने पड़ सकते है जैसे अगर आप किसी अच्छे ब्लॉग पर काम कर दे है तो हो सकता है आपकी ब्लॉग पोस्ट रैंक ही न करें और आपके मेहनत बर्बाद चली जाए। तो हम आपको सुझाव देते है कि जितना हो सके एक पैसे वाले प्लान का उपयोग करें।
फिर भी अगर आप एक ऐसा ब्लॉग बनाना चाहते है जिसमे आप कुछ Experiment कर सके या कुछ नया ट्राय कर सके तो उस समय आप एक Free Website Hosting Providers का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आशा करते है आपको यह ब्लॉग पोस्ट पढ़कर Free Hosting List In Hindi के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो गई होगी। अगर आपको कोई सवाल है तो नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट जरूर करें।
इसे पढ़ें: अपने मोबाइल फोन पर गेम खेल कर आप भी कमा सकते हैं हर महीने ₹10000 तक, यह ऐप है जबरदस्त