Coding Se Paise Kaise Kamaye – फ्री में कोडिंग कोर्स कहाँ से सीखे जाने 👨🏾‍💻

आजकल Information Technology कम्पनी में Coding Software Engineering वालों को काफ़ी अच्छी सैलरी मिलती है, लेकिन यदि आप बिना जॉब के Coding Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना चाहते है तो आज के लेख में इसके बारे में बताऊँगा।

आज के लेख में, मैं आपको Coding Se App Kaise Banaye, Coding Se Kitna Paisa Milta Hai और मोबाइल से कोडिंग कैसे सीखे के बारे में बताऊँगा।

Coding Se Paise Kaise Kamaye - Coding Se Kitna Paisa Milta Hai - Coding Sikhne Ke Fayde

अपने किसी भी उद्देश्य की पूर्ति के लिए अगर आप एक Coding App Scratch से निर्माण करना चाहते हैं। तो आपको “Coding Se App Kaise Banaye” के बारे में विचार करना चाहिए।

दरअसल कोडिंग के द्वारा जो Earning App बनाई जाती है, वह दूसरी एप्लीकेशन की तुलना में बहुत ही प्रोफेशनल दिखाई देती है और इस प्रकार की एप्लीकेशन को मार्केट में लोगों के द्वारा काफी अधिक पसंद किया जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Coding Se Website Kaise Banaye सर्च करेंगे तो कई सारे वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद है, जहां पर आप विभिन्न टूल का इस्तेमाल करके कोडिंग और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल करके अपनी एप्लीकेशन डेवलप कर सकते हैं।

अगर आप कोडिंग एप्लीकेशन बनाने में रुचि रखते हैं, तो इस आर्टिकल में आज हम जानेंगे कि “Coding Kya Hai” और “Coding Se App Kaise Banaye In Hindi

Table of Contents

कोडिंग से एप कैसे बनाएं? – Coding Se App Kaise Banaye

Coding Se App Kaise Banaye के लिए इसे पढ़े। कोडिंग के द्वारा एप्लीकेशन का निर्माण करने के लिए किसी भी व्यक्ति को Swift, Python, Html 5, C++, Java, C# जैसी कोडिंग लैंग्वेज की जानकारी होना अति आवश्यक है, क्योंकि इन्हीं कोडिंग लैंग्वेज के द्वारा किसी भी प्रकार के सॉफ्टवेयर या फिर Coding Apps Free का निर्माण किया जाता है।

इंटरनेट पर ऐसी कई वेबसाइट है। जो आपको Coding App बनाने का मौका देती है और इसके लिए वेबसाइट के द्वारा आपको कई कोडिंग टूल्स भी उपलब्ध करवाए जाते हैं जिसका इस्तेमाल आप अपनी आवश्यकता के अनुसार कर सकते हैं।

कोडिंग ऐप क्या है? – Coding Kya Hai

किसी भी Coding App In Android का निर्माण करने की जो प्रक्रिया होती है उसे एप डेवलपमेंट कहा जाता है और जिस व्यक्ति को द्वारा एप डेवलपमेंट की जाती है उसे एप डेवलपर कहा जाता है।

जब एप डेवलपर के द्वारा किसी ऐसी एप्लीकेशन का निर्माण किया जाता है जिसमें कोडिंग का इस्तेमाल किया गया है, तो उस प्रकार की एप्लीकेशन को कोडिंग एप्लीकेशन कहा जाता है।

इस प्रक्रिया में एप्लीकेशन को डिजाइन करना, एप्लीकेशन के यूजर इंटरफेस को क्रिएट करना, एप्लीकेशन में जरूरी फीचर को उपलब्ध करवाना, साथ ही साथ एप्लीकेशन की यूजर टेस्टिंग और एप्लीकेशन की फाइनल पब्लिशिंग शामिल होती है।

Coding Se App Kaise Banaye In Hindi” के लिए HTML, Java या C++ जैसी लैंग्वेज की जानकारी होना जरूरी है। कोडिंग के द्वारा Coding Apps For Pc Free, Coding App In Android, Coding App Learning और आईओएस इत्यादि के लिए एप्लीकेशन का निर्माण किया जाता है।

Coding Se Paise Kaise Kamaye

यदि आप कोडिंग से ऐप बनाकर पैसे कमाना चाहते है तो उसके कई सारे रास्ते है। लेकिन आपको अच्छे से ऐप बनाना आना चाहिए तभी जाकर लोग आपके ऐप को पसंद करेंगे और आप ऐप बनाकर पैसे कमा सकते है। कोडिंग से पैसे कमाने के कई सारे तरीक़े है जैसे कि:-

1.) Coding Se Paise Kaise Kamaye के लिए Admob का इस्तेमाल करें

अगर आप खुद का ऐप बनाकर उसको प्ले स्टोर पर पब्लिश किए है तो आप अपने ऐप पर Ads लगाकर पैसे कमा सकते है। लेकिन उसके लिए आपका ऐप प्ले स्टोर में होना चाहिए। आप अपने ऐप पर Google Admob का Ads लगाकर उससे पैसे कमा सकते है।

2.) Subscription से पैसे कमाए

आप अपने ऐप पर लोगों को मन्थ्ली सब्स्क्रिप्शन के ज़रिए भी पैसे कमा सकते है। आप ऐसे कई सारे ऐप देखे होंगे जिनको चलाने के लिए उनका सब्स्क्रिप्शन लेना पड़ता है। जैसे Amazon Prime और Netflix ये ऐप सब्स्क्रिप्शन के ज़रिए ही पैसे कमाता है। ऐसे आप भी ऐप के ज़रिए सब्स्क्रिप्शन से पैसे कमा सकते है।

Coding Se App Kaise Banaye – कोडिंग से ऐप कैसे बनाएं?

अब मैं आपको कोडिंग से कोडिंग से ऐप कैसे बनाएं बताऊँगा। इससे पहले कि हम आपको इस बात की जानकारी दें कि आखिर कोडिंग से एप कैसे बनाते हैं। हम आपको यह बताना चाहते हैं कि आखिर एक कोडिंग एप्लीकेशन बनाने की प्रक्रिया कहां से शुरू होती है और कहां पर खत्म होती है।

क्योंकि हमें पता है, कि आप अपने किसी विशिष्ट उद्देश्य की पूर्ति के लिए ही इस प्रकार की एप्लीकेशन का निर्माण करना चाहते हैं। इसलिए नीचे हमने आपको जानकारी दी हुई है कि आखिर कोडिंग एप्लीकेशन का आईडिया कहां से शुरू होता है और इस पर काम करके कहां पर इसकी समाप्ति होती है।

1: Coding Se App Kaise Banaye के लिए एक अच्छा कोडिंग ऐप आईडिया ढूंढे

हमें पता है कि अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो आपके पास पहले से ही कोडिंग ऐप बनाने के लिए कोई बेहतरीन आइडिया होगा।

हालांकि यह और भी अच्छा रहेगा जब आप किसी ऐसे आईडिया पर काम करें जो आगे चलकर के एक सक्सेसफुल प्रोडक्ट में तब्दील हो जाए अर्थात आप कोई ऐसी एप्लीकेशन का निर्माण करें जो आगे चलकर सफल हो और आपको उससे फायदा भी हो।

अब आप कैसे यह ढूढेंगे कि आखिर आप किस प्रकार की एप्लीकेशन बनाए तो इसका सबसे आसान जवाब है कि आप अपने आप से ही पूछे कि आपकी एप्लीकेशन कौन सी समस्या का समाधान करेगी जैसे कि Coding App For Android, Coding App For Kids, Coding App For Mobile, Coding App Learning, Coding Apps For 5th Grade जैसे ऐप बना सकते है।

अगर आपकी एप्लीकेशन किसी समस्या का समाधान कर रही है और वह समस्या अधिकतर लोगों को है तो समझ लीजिए आपको उस आइडिया पर काम करना चाहिए और उस कोडिंग एप्लीकेशन का निर्माण करने के बारे में विचार करना चाहिए।

2: Coding Se Website Kaise Banaye के लिए मार्केट का अध्ययन करें

आप अपने Coding Apps Free में निर्माण करने के आईडिया को लेकर बहुत ही उत्साहित होंगे परंतु यह भी महत्वपूर्ण है, कि आप इस बात पर अवश्य गौर करें कि आपकी एप्लीकेशन मार्केट में किस प्रकार से आपके विरोधियों का सामना करेंगी।

इसके लिए आपको मार्केट रिसर्च करनी चाहिए और अपनी Coding Apps के डिमांड के बारे में पूरा एनालिसिस करना चाहिए। यह आपकी एप्लीकेशन के सफलता के लिए महत्वपूर्ण होता है।

3: Coding Se App Kaise Banaye In Hindi के लिए मोनेटाइजेशन के बारे में विचार करें

हमें पता है, कि आप अपनी एप्लीकेशन से कोई न कोई फायदा प्राप्त करना चाहते हैं। इसलिए आप Coding Se App Kaise Banaye In Hindi के बारे में जानना चाहते हैं। इसलिए आप हो सकता है कि अपनी एप्लीकेशन को मोनेटाइज भी करना चाहते हो। हालांकि यह कुल मिलाकर आप पर ही डिपेंड करता है कि आप ऐसा करते हैं या नहीं।

अगर आप Earning Game मोनेटाइज करना चाहते हैं तो इसके कई तरीके मौजूद हैं। इसके लिए आपको शांति से अलग-अलग मोनेटाइजेशन ऑप्शन पर विचार करना है और यह डिसाइड करना है कि आप अपनी एप्लीकेशन में फीचर एडवर्टाइजमेंट देंगे या फिर ऑफर सब्सक्रिप्शन प्लान देंगे।

4: अपनी Coding App Name डिसाइड करें

App Banane Ka Tarika जानने के लिए इसे पढ़े। अपनी कोडिंग एप्लीकेशन के लिए आपको एक बेहतरीन Coding App Name रखना चाहिए। यह नाम ऐसा होना चाहिए जो दूसरी एप्लीकेशन से बिल्कुल हटकर हो और काफी आकर्षक हो। याद रखें कि नाम आपको छोटा ही रखना चाहिए ताकि आसानी से उसे लोगों के द्वारा याद किया जा सके।

5: कोडिंग से ऐप कैसे बनाएं के लिए कोडिंग एप्लीकेशन कलर स्कीम सिलेक्ट करें

अपनी एप्लीकेशन के लिए आपको एक बेहतरीन कलर स्कीम पर काम करना चाहिए, क्योंकि इसके द्वारा आपकी एप्लीकेशन और भी अधिक प्रोफेशनल दिखाई देगी। अलग-अलग कलर स्कीम से एप्लीकेशन ज्यादा प्रोफेशनल नही दिखाई देती है जिससे यूजर एक्सपीरियंस भी खराब होता है।

6: कोडिंग एप डिजाइन सॉफ्ट रखें

किसी एप्लीकेशन को प्रोग्राम करना सीखने के दरमियान काफी लोग उसकी डिजाइन पर ही पूरा फोकस कर देते हैं और जल्दी से अपनी एप्लीकेशन के उद्देश्य से ध्यान हटा लेते हैं। शुरुआत करने के लिए आपको यह डिसाइड करना चाहिए कि आपके द्वारा जो एप्लीकेशन बनाई जा रही है वह कैसे किसी प्रॉब्लम का समाधान करेगा।

आपको इस पर गहराई से विचार करने की आवश्यकता है, कि आपके एप्लीकेशन में कौन-कौन सी विशेषताएं होंगी और उन विशेषताओं को लागू करने के लिए आपको किन साधनों की आवश्यकता पड़ेगी।

कहने का मतलब है कि आपको अपनी एप्लीकेशन के उद्देश्य पर हमेशा ध्यान केंद्रित करके रखना चाहिए और इसलिए आपको एक ऐसी एप्लीकेशन बनानी चाहिए जिसका डिजाइन बिल्कुल सॉफ्ट हो और यूजर इंटरफेस काफी बेहतरीन हो।

7: कोडिंग एप्लीकेशन की हार्ड डिजाइन पर ध्यान दें

जब आप इस बात को जान जाते हैं कि आपकी एप्लीकेशन काम करेगी, तब इस बात को डिसाइड करने की आवश्यकता होती है कि आपके एप्लीकेशन रियल में कैसी दिखाई देगी।

इसके अंतर्गत आपको इस बात पर विचार करना चाहिए कि आपकी एप्लीकेशन में कौन सी विशेषताएं अवेलेबल होंगी और कौन सी विशेषताएं उपलब्ध नहीं होंगी और आपकी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने पर वह कैसा दिखाई देगा अथवा कैसा लगेगा।

आपको यह भी निर्धारित करना है कि एप्लीकेशन के प्रत्येक भाग में किस क्रम में कौन सी चीजें अथवा फीचर्स उपलब्ध होंगे। यहां पर अगर आपको Coding App For Mobile निर्माण करने की सिर्फ बेसिक जानकारी है तो ऐसे में आपको एप डेवलपर की सहायता लेनी पड़ सकती है या फिर आपको एप डेवलपमेंट टूल की तलाश करनी पड़ेगी जो आपकी सहायता करें।

8: अपनी Coding App Scratch से निर्माण करें

एप्लीकेशन का निर्माण करना एक लंबी प्रक्रिया होती है परंतु इस पर काम करना काफी आसान होता है। इसके लिए बस आपके द्वारा जो योजना पहले बनाई गई है उस पर आपको काम करना होता है। इस दरमियान हो सकता है कि आपको कुछ समस्याओं और अनचाहे बग का सामना करना पड़े।

इसलिए आपको Coding App Scratch से निर्माण करने के दरमियान बेझिझक अपने एप्लीकेशन निर्माण की योजना में बदलाव करना चाहिए। ऐसा करने पर धीरे-धीरे आप सभी समस्याओं से पार पा लेंगे और अपनी कोडिंग एप्लीकेशन को सफलतापूर्वक जनरेट कर लेंगे।

9: कोडिंग एप्लीकेशन यूजर टेस्टिंग

एक बार अपनी Coding App Design कर लेने के पश्चात अब आपको एप्लीकेशन को यूजर टेस्टिंग के लिए देना होता है। इसके अंतर्गत आपको किसी भरोसेमंद व्यक्ति को अपनी एप्लीकेशन को टेस्ट करने के लिए कह सकते हैं।

ऐसा करने पर अगर उन्हें एप्लीकेशन में किसी भी प्रकार की कमी दिखाई देती है तो वह इसकी सूचना आपको देंगे।

ऐसे में आप उस कमी को ठीक कर सकेंगे और आवश्यकता के अनुसार अपनी एप्लीकेशन में बदलाव करके उसे फिर से रिलीज कर सकेंगे। हालांकि हम जानते हैं, कि इतनी मेहनत करके एप्लीकेशन बनाने के बाद उसकी आलोचना सुनना थोड़ा सा कठिन हो सकता है।

परंतु मार्केट में अपनी एप्लीकेशन को सफल बनाने के लिए अलग-अलग लोगों से एप्लीकेशन के बारे में इनपुट लेना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।

10: कोडिंग एप्लीकेशन की पब्लिशिंग और मार्केटिंग

एप्लीकेशन का निर्माण करने के बाद तब तक कोई व्यक्ति आपकी एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं करेगा जब तक वह व्यक्ति आपकी एप्लीकेशन के बारे में सुनता नहीं है अथवा उसे सर्च नहीं करता है।

इसलिए आपको अपनी एप्लीकेशन को लोगों के लिए उपलब्ध करवाने के लिए इसे गूगल प्ले स्टोर, एप्पल एप्लीकेशन स्टोर और दूसरी एप्लीकेशन मार्केटप्लेस पर पब्लिश करना चाहिए।

इसके अलावा आपको एक मार्केटिंग स्ट्रेटजी पर भी काम करना चाहिए ताकि आप अधिक से अधिक अपनी एप्लीकेशन को लोगों के डिवाइस में डाउनलोड करवाने में सफल हो।

Coding Se App Kaise Banaye In Hindi के लिए टूल्स – एप्प बनाने की वेबसाइट

नीचे मैं आपको कुछ एप्प बनाने की वेबसाइट और टूल्स के बारे में बताऊँगा। हमने आपसे वादा किया था कि हम आपको आर्टिकल में कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में बताएंगे जहां पर कोडिंग से एप्लीकेशन बनाने का काम किया जाता है। उन वेबसाइट पर जाकर के आप Coding Apps Free में या तो फिर उनके प्लान को खरीद कर कोडिंग एप्लीकेशन जनरेट करना शुरू कर सकते हैं।

1: Appmakr

कंटेंट पर आधारित एप्लीकेशन का निर्माण करने के लिए यह बहुत ही लोकप्रिय एप्लीकेशन बनाने वाला प्लेटफार्म है। इस प्लेटफार्म पर जो भी सर्विस है वह अधिकतर मुफ्त ही है। इस प्लेटफार्म के द्वारा आप सरलता से Coding App Scratch से निर्माण कर सकते हैं। हालांकि इसी प्लेटफार्म के द्वारा आप चाहे तो बिना कोडिंग के भी एप्लीकेशन बना सकते हैं।

दोनों ही काम इस एप्लीकेशन बनाने वाली वेबसाइट से किया जा सकता है। इस वेबसाइट पर मौजूद एप क्रिएशन टूल का इस्तेमाल गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप्लीकेशन स्टोर के लिए एप्लीकेशन बनाने के लिए किया जा सकता है।

यहां पर आपको ड्रैग एंड ड्रॉप की सुविधा भी मिलती है, जिसके तहत एलिमेंट को सेट करना आसान होता है। आप अच्छी सुविधा के लिए इनके मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान को खरीद सकते हैं।

2: Appypie

यह एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप बिना कोडिंग की जानकारी के एप्लीकेशन बना सकते हैं। खासतौर पर ऐसे लोगों के लिए यह वेबसाइट काफी काम की साबित हो सकती है, जिन्हें बिल्कुल भी कोडिंग की जानकारी नहीं है।

इस पर मौजूद ऐप बिल्डिंग सॉफ्टवेयर के द्वारा सरलता से अच्छी-अच्छी एप्लीकेशन को तैयार किया जा सकता है। आप इनके प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान को खरीद कर इनके अन्य टूल को एक्सेस कर सकते हैं। यहां से एंड्रॉयड और आईओएस एप्लीकेशन बनाई जा सकती है।

3: Flutter

एंड्रॉयड के लिए नेटिव एप्लीकेशन का निर्माण करने के लिए आप गूगल के इस टूल किट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी टूलकिट के द्वारा वेब एप्लीकेशन और डेस्कटॉप के लिए भी Coding Best App बनाई जा सकती है।

यह एक ओपन सोर्स ऐप क्रिएशन टूल है। आपको यहां पर कोडिंग एप्लीकेशन बनाने के लिए अलग-अलग प्रकार के इंस्ट्रक्शन वाले वीडियो और कोड लैब भी मिल जाते हैं, जिससे एप्लीकेशन बनाना काफी आसान हो जाता है।

4: Xamarin

यह माइक्रोसॉफ्ट का एप्लीकेशन डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म है जिसके द्वारा अलग-अलग Coding App For Mobile का निर्माण किया जा सकता है।

यहां पर एप्लीकेशन बनाना बिल्कुल मुफ्त है, क्योंकि यह एक ओपन सोर्स ऐप क्रिएशन टूल है, जिसके द्वारा Coding Apps के निर्माण पर काम किया जा सकता है। आप यहां से Coding App In Android, आईओएस, विंडोज और अन्य प्रकार की एप्लीकेशन क्रिएट कर सकते हैं।

कोडिंग ऐप बनाने में कितना पैसा लगता है? – How Much Cost To Make a App In India

Coding App For Beginners के लिए एप्लीकेशन आप मुफ्त में भी बना सकते हैं, वहीं इसका निर्माण करने में हजारों डॉलर भी लग सकते हैं।

इसमें फर्क यह होता है, कि अगर आप अपने खुद के द्वारा कोडिंग एप्लीकेशन बनाते हैं, तो ऐसी अवस्था में आप एप्लीकेशन का निर्माण करवाने के लिए जो पैसे एप डेवलपर को देते हैं उसकी बचत आप कर लेते हैं।

परंतु अगर आप दूसरे किसी Coding Software Engineering से कोडिंग एप्लीकेशन बनाते हैं। तो आपको सामने वाले एप डेवलपर को इसका चार्ज देना होता है। यह चार्ज एप डेवलपर के द्वारा ही डिसाइड किया जाता है।

इसके अलावा आप किस प्रकार की कोडिंग एप्लीकेशन बना रहे हैं और आप अपनी कोडिंग एप्लीकेशन में कौन से फीचर्स दे रहे हैं। इसके ऊपर भी कोडिंग एप्लीकेशन मेकिंग कॉस्ट आधारित होती है।

आप चाहे तो बेसिक एप्लीकेशन ओपन सोर्स एप क्रिएशन टूल के द्वारा कम खर्चे में बना सकते हैं। परंतु एक प्रोफेशनल कोडिंग एप्लीकेशन का निर्माण करने के लिए अधिक पैसे खर्च करने की आवश्यकता होगी।

Coding Se Kitna Paisa Milta Hai

अगर आप अपना खुद का ऐप बना लिए है या फिर खुद का ऐप बनाना चाहते है और उसके लिए आपको यह जानकारी चाहिए की कोडिंग से कितना पैसा मिलता है तो मैं आपको बताना चाहूँगा कि अगर आप खुद का ऐप बनाकर प्ले स्टोर पर पब्लिश करते है तो आपके ऐप पर जितने ज़्यादा यूज़र आएँगे उसके हिसाब से आपको Admob और सब्स्क्रिप्शन से कमाई होगी।

Software Engineer Kaise Bante Hain

Software Engineer बनने के लिए आपको कोई एक अच्छे से Institute से पढ़ाई करना होगा। आप आईआईटी से भी पढ़ाई करके Software Engineer बन सकते है। या फिर इंड़िया में ऐसे कई सारे प्राइवेट Software Engineering Institute है जहाँ पर आप पढ़ाई करके Software Engineer बन सकते है।

Coding Kaise Sikhe In Hindi – मोबाइल से कोडिंग कैसे सीखे?

अगर आप अच्छे से Coding Kaise Sikhe Free में सीखना चाहते है तो उसके लिए आप ऑनलाइन कोर्स या ऑफ़लाइन कोडिंग कोर्स कर सकते है। इसके साथ-साथ आपको खुद से भी प्रैक्टिस करनी होगी। या फिर आप Youtube पर भी कई सारे Channel से कोडिंग सिख सकते है।

Coding अच्छे से सीखने के लिए या फिर फ्री में कोडिंग कैसे सीखे के लिए आपको काफ़ी मेहनत करनी होगी। तभी जाकर आप कोडिंग सीखकर खुद का ऐप बनाकर पैसे कमा सकते है या फिर कई सारे बड़े बड़े कम्पनी जैसे की Google, Microsoft, Infosys और Wipro जैसे कम्पनी में जॉब करके भी पैसे कमा सकते है।

कोडिंग सीखने के क्या फायदे हैं? – Coding Sikhne Ke Fayde

  • कोडिंग सीखने के बाद आप खुद का ऐप या वेबसाइट बनाकर पैसे कमा सकते है।
  • कोडिंग सीखने पर आपको कई सारे कम्पनी से जॉब के लिए ऑफ़र भी मिल सकता है।
  • एक बार अगर आप कोडिंग सिख गये तब आपको अच्छी सैलरी वाली जॉब भी मिल सकता है।

बिना कोडिंग के एप कैसे बनाते हैं?

भले ही कोडिंग के द्वारा एक अच्छी एप्लीकेशन बनाई जा सकती है। परंतु अधिकतर लोगों को कोडिंग की अथवा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी नहीं होती है। इसलिए ऐसे लोग ऐसे किसी तरीके को प्राप्त करना चाहते हैं जिसमें उन्हें बिना कोडिंग के ही अपनी मनपसंद एप्लीकेशन बनाने का मौका मिले।

बता दे कि ऐसी कई वेबसाइट और एप्लीकेशन मौजूद है। जिसके द्वारा आप आसानी से बिना कोडिंग के ही एप्लीकेशन का निर्माण कर सकते हैं। नीचे उन प्रमुख कोडिंग के बिना ऐप बनाने वाली वेबसाइट और ऐप बनाने वाला ऐप की लिस्ट आपको दी जा रही है।

Top 5 App Making Website – एप्प बनाने की वेबसाइट

  1. Appypie
  2. Appsgeyser
  3. Andromo
  4. Appmysite
  5. Mobiroller

Top 5 App Maker App – ऐप बनाने वाला ऐप

  1. Appypie App
  2. Apphive App
  3. Appsgeyser App
  4. Mobiroller App
  5. Glideapps

कोडिंग ऐप बनाना कितना मुश्किल है?

किसी भी एप्लीकेशन का निर्माण कोडिंग के द्वारा करना थोड़ा सा डिफिकल्ट हो सकता है। हालांकि कुछ ऐसे मल्टीपल टूल और जरिए मौजूद है। जिसके द्वारा इस फील्ड में नए आने वाले लोगों को सहायता अवश्य प्राप्त होती है। इसके अंतर्गत आपको ऑनलाइन ट्यूटोरियल वीडियो मिल जाते हैं।

इसके अलावा एप्लीकेशन बिल्डिंग सॉफ्टवेयर भी प्राप्त हो जाते हैं, जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति आसानी से यह सीख सकता है कि वर्तमान के समय में एप्लीकेशन को प्रोग्राम कैसे किया जाता है।

FAQs:- Coding App Se Paise Kaise Kamaye

बिना कोडिंग के एप कैसे बनाएं?

बिना कोडिंग के ऐप बनाने के लिए आप पॉपुलर ऐप क्रिएशन टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इंटरनेट पर ऐसे कई एप बिल्डिंग सॉफ्टवेयर मौजूद है जिसमें बिना कोडिंग के एप्लीकेशन बनाई जा सकती है।

क्या फ्री में एप्लीकेशन बनाया जा सकता है?

जी हां! आप बिल्कुल मुफ्त में ओपन सोर्स ऐप क्रिएशन टूल का इस्तेमाल करके एप्लीकेशन का निर्माण कर सकते हैं। अगर आप यह सीखना चाहते हैं, कि किसी एप्लीकेशन को कोडिंग के द्वारा कैसे बनाया जाता है। तो आप गूगल के Flutter और माइक्रोसॉफ्ट के Xamarin टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

एक ऐप बनाने में कितना खर्च आता है?

इंडिया में एप डेवलपमेंट का कोई फिक्स दाम नहीं है। एक एप्लीकेशन ₹5000 में बन सकती है अथवा ₹500,000 में भी बन सकती हैं।

अपना खुद का ऐप कैसे बनाएं?

अपना खुद का ऐप बनाने के लिए आप ऐप बनाने वाला वेबसाइट अथवा ऐप बनाने वाला ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मोबाइल पर खुद का ऐप कैसे बनाएं?

मोबाइल में एप्लीकेशन बनाने के लिए आप के लिए बेस्ट वेबसाइट Appsgeyser है।

फ्री में एप्प कैसे बनाएं?

Appsgeyser वेबसाइट पर मौजूद टूल का इस्तेमाल करके आप फ्री में एंड्रॉयड और आईओएस एप्लीकेशन बना सकते हैं।

Conclusion:- Coding Se App Kaise Banaye In Hindi

आज के इस लेख में हमारी Digitalbhandari.com की टीम आपको Coding Kya Hai, Coding Kaise Sikhe (कोडिंग कोर्स), Coding Se App Kaise Banaye और Coding Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताए है। और आज का लेख पढ़कर आप कई सारे लेख में बताए गये ऐप बनाने वाला ऐप टूल का इस्तेमाल करके भी ऐप बना सकते है और पैसे कमा सकते है। इस लेख में अगर कई जानकारी छूट गयी है तो आप हमें कॉमेंट में बता सकते है।

अगर आप कोडिंग सीखे बिना घर बैठे ऐप से पैसे कमाना चाहते है तो इसे पढ़े ☞

30+ Cricket Se Paise Kamane Wala Apps 2024 | क्रिकेट में पैसा कमाने वाला ऐप डाउनलोड और ऑनलाइन फैंटेसी क्रिकेट खेलकर हजारों कमाओ

फ्री में पैसे कमाने वाले ऐप 2024 | 50+ रियल पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करे और रोज ₹4000 रुपये तक कमाओ (Best Paisa Kamane Wala App Download)

Koo App Se Paise Kaise Kamaye 2024 – कू ऐप डाउनलोड पैसे कमाओ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
आर्टिकल को शेयर करें 🙂:

नमस्कार! में दीपक भंडारी, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने अपनी पढाई B.A तक की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग के साथ-साथ ब्लॉगिंग का काम कर रहा हु। deepakbhandari.in एक बेस्ट हिंदी ब्लॉग लिस्ट में सामिल है जिसपर पैसे कमाने के साथ-साथ अपना खुदका ब्लॉग शुरू कैसे करें सम्पूर्ण जानकारी दे रहा हु। हमारे दी गई जानकारी से लाखों-करोड़ो लोग ऑनलाइन कमाई कर रहा है। यदि आपको इससे जुड़े कोई जानकारी चाहिए तो हमारे साथ बने रहे।

Leave a Comment