Account Holder Name Meaning In Hindi: आज के इस आर्टिकल में हम चर्चा करने वाले हैं कि अकाउंट होल्डर नेम क्या होता है और अकाउंट होल्डर नाम प्राप्त कैसे करें?
आपने देखा होगा कि जब आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन किसी व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसा भेजते हैं तो बीच में आपको सामने वाले Account Holders Name को इंटर करने की आवश्यकता होती है।
उसके बाद ही आप पैसा भेजने में सफल होते हैं। ऐसे में कई बार आपके मन में यह सवाल आता होगा कि आखिर Account Holder Name Kya Hota Hai, तो आइए इस पेज पर जानते हैं कि “अकाउंट होल्डर नेम का मतलब क्या होता है” अथवा “Mobile Number Se Bank Holder Ka Naam Kaise Pata Kare”
अकाउंट होल्डर नेम क्या है? What Is Account holder name meaning in hindi?
आपके द्वारा अथवा किसी भी कस्टमर के द्वारा जब किसी भी गवर्नमेंट या फिर प्राइवेट बैंक में अपना अकाउंट ओपन करवाया जाता है, तब वहां पर आपको अकाउंट ओपन करने के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आवश्यकता होती है, जिसमें आपको अपनी महत्वपूर्ण जानकारियों को दर्ज करना होता है।
जैसे कि आपको अपना नाम, अपने पिता का नाम, अपना फोन नंबर, ईमेल आईडी और इसी प्रकार की अन्य जानकारियों को देना होता है जिसके बाद आपका अकाउंट ओपन किया जाता है और आपको एक अकाउंट नंबर दिया जाता है। उस अकाउंट नंबर को जिस व्यक्ति के द्वारा धारण किया जाता है, उसे ही “Account Holder’s Name” कहते हैं।
Enter Account Holders Name Example के तौर पर अगर अकाउंट ओपनिंग फॉर्म भरने के दरमियान आपने अपना नाम राहुल कुमार सिंह दिया हुआ होता है, तो जब आपका अकाउंट ओपन होता है तो आप की पासबुक पर अकाउंट नंबर होल्डर के तौर पर आपका नाम प्रिंट किया जाता है। बैंक के द्वारा जब आपको आपके बिना अकाउंट की पासबुक दी जाती है तो वहां पर भी अकाउंट होल्डर के तौर पर आपका ही नाम दर्ज होता है।
इसके अलावा अगर आप अपनी बैंक के नेट बैंकिंग सर्विस (Net Banking Service) का इस्तेमाल करते हैं तो वहां पर भी आपको अकाउंट होल्डर के तौर पर आपका ही नाम लिखा हुआ दिखाई देगा। यहां तक कि बैंक के द्वारा अगर आपको एटीएम कार्ड दिया गया है तो एटीएम कार्ड पर भी अकाउंट होल्डर के अंतर्गत आपका ही नाम छपा हुआ होता है।
अकाउंट होल्डर नेम का मतलब क्या होता है? (Account Holder’s Name Meaning In Hindi)
अकाउंट होल्डर का मतलब होता है अकाउंट का मालिक जिसे हिंदी भाषा में खाताधारक भी कहा जाता है। जैसे कि अगर आपने किसी बैंक में खाता खुलवाया हुआ है और बैंक के द्वारा आपको “123456789” खाता नंबर अलाट किया गया है और उस खाता नंबर के मालिक के तौर पर आपका नाम दर्ज किया गया है, तो आप
123456789 बैंक अकाउंट के अकाउंट होल्डर होंगे। यानी कि आपका अधिकार संबंधित बैंक अकाउंट नंबर पर होगा।
खाताधारक क्या होता है? (Khata Dharak Ka Matlab)
जिस व्यक्ति के पास किसी भी बैंक में खाता है उस व्यक्ति को खाताधारक कहा जाता है। हालांकि यह जरूरी नहीं है कि किसी बैंक में खाता होने पर ही आपको खाताधारक कहा जाए किसी भी अन्य जगह पर आपका अकाउंट है तो भी आपको खाताधारक कहा जाएगा, क्योंकि आप उस अकाउंट अर्थात खाते को धारण करते हैं।
आपने यह नोटिस किया होगा कि ऑनलाइन जब आप किसी व्यक्ति को पैसा ट्रांसफर करते हैं, तब अकाउंट होल्डर नेम के तहत आपको सामने वाले व्यक्ति के नाम को इंटर करना होता है।
अकाउंट होल्डर नाम कैसे पता करें? (Mobile Number Se Bank Holder Ka Naam Kaise Pata Kare)
account holder name on card और बैंक खाता पर पता करने के कई उपाय और तरीके मौजूद है। अगर आप किसी व्यक्ति का अकाउंट होल्डर नेम पता करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले सामने वाले व्यक्ति के बैंक की पासबुक को आपको लेना है, उस पर Bank Account Holder’s Name लिखा हुआ होता है।
इसके अलावा किसी व्यक्ति की नेट बैंकिंग में लॉगिन करने के बाद भी आप सामने वाले व्यक्ति के अकाउंट होल्डर नेम को जान सकते हैं। इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति के पास उसकी चेक बुक मौजूद है, तो वह अपनी चेक बुक को भी देखकर यह जान सकता है कि Name Of Account Holder क्या है?
Name Of Account Holder FAQs:
मेरे खाता धारक का नाम क्या है?
अपने खाता धारक का नाम आप खाताधारक की पासबुक को देखकर जान सकते हैं या फिर उसके बैंक अकाउंट विवरण को देख कर के भी पता कर सकते हैं।
अकाउंट होल्डर का मतलब क्या होता है?
अकाउंट होल्डर नेम मतलब आर्टिकल में प्रस्तुत की गई है।
होल्डर कौन होता है?
जो अकाउंट को होल्ड करता है, उसे अकाउंट होल्डर कहते हैं।
अकाउंट नंबर से खाताधारक का नाम कैसे पता करें?
बैंक अकाउंट से लिंक फोन नंबर के द्वारा कस्टमर केयर पर फोन करके आप नाम पता कर सकते हैं।
अंतिम शब्द: Account Holder Name Hindi Meaning – अकाउंट होल्डर नेम इन हिंदी मीनिंग
तो साथियों यह पोस्ट पढ़ने के बाद Account Holder’s Name Meaning In Hindi में समझ चूंके होंगे, अकाउंट होल्डर नेम का मतलब क्या होता है? इस प्रश्न का सीधा और सटीक उत्तर आपको इस लेख में मिल चुका होगा।
यदि आपको Bank Account Holders Name Kya Hota Hai? जानकारी से संतुष्ट हैं तो कृपया इस लेख को सोशल मीडिया पर शेयर करना तो बनता है।
घर बैठे पैसा कमाना चाहते है तो इसे पढ़िए: