हम कभी-कभी अपने व्हाट्सएप डीपी लम्बे समय तक नहीं बदलते है। लेकिन कभी मन करता है की Whatsapp Dp Kaise Change Kare लेकिन हमें व्हाट्सएप डीपी फोटो को चेंज करने का तरीक़ा पता नहीं होता है। और व्हाट्सएप का नया-नया अपडेट भी आता है जिसके वजह से व्हाट्सएप का इंटरफ़ेस बदल जाता है।
इसीलिए मैं आपको आज व्हाट्सएप डीपी क्या है, व्हाट्सएप डीपी नया कैसे लगाए या व्हाट्सएप डीपी चेंज कैसे करते हैं के बारे में आपको Complete जानकारी दूँगा।
नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं व्हाट्सएप डीपी चेंज कैसे करते हैं (Whatsapp Group Ki Dp Kaise Change Kare) अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Whatsapp पर अपनी व्हाट्सएप डीपी पिक बदलना चाहते हैं। तो यहां पर पूरी जानकारी दी गई है।
Whatsapp का प्रयोग पूरी दुनिया में किया जाता है यह एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसकी सहायता से आप सामाजिक रुप से ऑनलाइन अपने यार दोस्तों से जुड़ पाते हैं।
बहुत सारे Whatsapp Users ऐसे होते हैं जिन्हें यह नहीं पता होता कि Whatsapp Dp Kaise Change Karte Hain। वे जब अपने मोबाइल फोन में Whatsapp शुरू करते हैं। तो किसी दूसरे जैसे फ़िल्म स्टार का व्हाट्सएप डीपी इमेज लगवा लेते हैं, लेकिन बाद में उन्हें समझ नहीं आता कि वह इसे कैसे बदलें।
अगर आप भी इसी तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें क्योंकि यहां पर हमने Whatsapp Dp कैसे बदले के बारे में विस्तार से बताया है।
Whatsapp क्या है?
Whatsapp के बारे में बात करें तो यह एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जिससे आप मैसेजिंग ऐप भी कह सकते हैं। इसे Use करते हुए आप अपने यार, दोस्तों और रिश्तेदारों से मैसेज के जरिए बातचीत कर सकते हैं।
Whatsapp की मदद से आप अपने दोस्तों को Video, Photo, Text Message व GIF आदि शेयर कर सकते हैं Whatsapp पर आप अपने किसी कंटेंट को 24 घंटे के लिए व्हाट्सएप डीपी स्टेटस के रूप में भी लगा सकते हैं।
Whatsapp अभी के समय में एंड्राइड, आईफोन और विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए मौजूद है, आप यहां पर Voice Calling और Video Calling भी कर सकते हैं।
Whatsapp को वर्ष 2009 में Jan Koum और Brian Acton के द्वारा बनाया गया था अभी हाल ही में Whatsapp में ऑनलाइन लेनदेन का भी फीचर जोड़ा गया है।
व्हाट्सएप डीपी क्या होता हैं? – Whatsapp Dp Kya Hota Hai
बहुत से नए Whatsapp Users ऐसे होते हैं जिन्हें Whatsapp Dp Kya Hota Hai के बारे में पता नहीं होता है।
Whatsapp DP का फुल फॉर्म होता है “Whatsapp Display Photo” आसान शब्दों में समझें तो व्हाट्सएप डीपी आपके Whatsapp प्रोफाइल की फोटो होती है।
आप Whatsapp पर अकाउंट बनाते समय जिस फोटो को अपनी प्रोफाइल के रूप में लगाते हैं उसे ही Whatsapp Dp पिक के रूप में जाना जाता है इसी फोटो की मदद से सामने वाला User आपको पहचानता है कि आप कौन हैं।
Whatsapp पर प्रत्येक यूजर अपने-अपने हिसाब से अलग-अलग Whatsapp Dp फोटोज लगाता है। जैसे कुछ लोगों को अपनी Whatsapp Group Ki Dp ग्रुप में लगाना पसंद होता है। तो वहीं कुछ लोग बच्चों और कुछ लोग प्राकृतिक फोटो को अपनी Whatsapp DP के रूप में लगाना पसंद करते हैं।
यहां पर लोग समय-समय पर अपनी DP को चेंज भी करते रहते हैं।
Whatsapp DP Kaise Change Kare 2024 – व्हाट्सएप डीपी फोटो चेंज कैसे करते हैं?
Whatsapp DP Kaise Change Kare के बारे में इस भाग में मैं आपको बताने वाला हूँ। Whatsapp पर अपनी व्हाट्सएप डीपी फोटो को चेंज करना बहुत आसान है कोई भी यूजर अपनी व्हाट्सएप प्रोफाइल को ओपन करके अपनी Whatsapp DP को बहुत आसानी से चेंज कर सकता है।
अगर आप स्मार्ट फोन यूज करते हैं, तो आपके लिए Whatsapp DP को चेंज करना और भी ज्यादा आसान हो जाता है फिर भी अगर आपको कोई समस्या आती है, तो आप नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप ऐप को ओपन करना है और उसके होम पेज पर पहुंचना है।
- वहां पर आप सबसे ऊपर दाई तरफ तीन बिंदु देखेंगे आपको वहीं पर क्लिक करना है।
- तीन बिंदुओं पर क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे जिनमें से आप को सबसे नीचे “Settings” वाला विकल्प दिखाई देगा आपको वही क्लिक करना है।
- अब आपके सामने आपकी प्रोफाइल ओपन हो जाएगी यहां पर आपको अपनी प्रोफाइल फोटो पर “Click” करना है।
- उसके बाद आपके सामने नया इंटरफेस आएगा जहां पर आपको अपने Whatsapp DP के बराबर में Camera वाले “Icon” पर क्लिक करना है।
- अब नीचे की तरफ एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे आप इनमें से किसी भी विकल्प को चुन कर अपनी Whatsapp के रूप में फोटो अपलोड कर सकते हैं और Whatsapp Dp Photo चेंज कर सकते हैं।
Whatsapp Dp Kaise Change Karte Hain के लिए आप इस विडीयो को देख कर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Whatsapp Group Ki Dp Kaise Change Kare
अगर आपको अपना व्हाट्सएप ग्रूप का डीपी चेंज करना है तो आप नीचे बताए गये स्टेप को पढ़े।
- Whatsapp Dp यानी कि व्हाट्सएप ग्रूप डीपी (Whatsapp Group Ki Dp) बदलने के लिए आपको सबसे पहले अपना व्हाट्सएप ओपन करना है।
- उसके बाद आप जिस व्हाट्सएप ग्रूप का डीपी को चेंज करना चाहते है उसके ऊपर क्लिक करें।
- फिर आपको व्हाट्सएप ग्रूप के नाम पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको Whatsapp Dp पर क्लिक करना है। अब आपको एक “Pencil” का आइकॉन शो होगा।
- जैसे ही आप “pencil” के आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो आपको Camera और Gallery का ऑप्शन नीचे शो होगा। अगर आप कैमरा से फ़ोटो खिचना चाहते है तो कैमरा पर क्लिक करें। और अगर आप जो Whatsapp Dp फोटो लगाना चाहते है अगर वो “Gallery” पर है तो आपको Gallery पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको Whatsapp Ki Dp फोटो को क्रॉप करके “Done” पर क्लिक कर देना है और आपका व्हाट्सएप डीपी फोटो ग्रूप का चेंज हो जाएगा।
Jio Phone Mein Whatsapp Dp Kaise Change Kare
अगर आप अपना Jio Phone Mein Whatsapp Dp को चेंज करना चाहते है तो मैं नीचे इसके बारे में जानकारी साझा किया हूँ।
- सबसे पहले अपने जीयो फोन में व्हाट्सएप ऐप को ओपन करना होगा।
- इसके बाद आपको अपने जीयो फोन के “Option” के बटन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको नीचे के तरफ़ Setting का ऑप्शन मिलेगा उसके ऊपर आपको क्लिक करना है।
- अब आपको “My Profile” पर जाना है और फिर आपको “My Profile Photo” का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करने पर आपको View और Edit का ऑप्शन मिलेगा। आपको “Edit” पर क्लिक करके जीयो फोन में व्हाट्सएप डिपी चेंज कर सकते है।
Whatsapp Dp डाउनलोड
दोस्तों अगर आप अपने व्हाट्सएप से किसी का व्हाट्सएप डीपी फोटो डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए आपको व्हाट्सएप ओपन करना होगा। फिर आप जिसका Whatsapp Ki Dp फोटो को डाउनलोड करना चाहते है उसके डिपी को ओपन कर ले और उसका स्क्रीन शॉट ले सकते है। ऐसे करके आप अपने व्हाट्सएप से किसी का भी व्हाट्सएप डीपी डाउनलोड कर सकते है।
WhatsApp Name Change कैसे करें?
अब मैं आपको डिटेल में बताऊँगा की Whatsapp Par Naam Kaise Change Kare या फिर WhatsApp Name Change कैसे किया जाता है। आइए फिर जानते है।
- व्हाट्सएप ओपन करें और वहां पर 3dot पर क्लिक करें।
- उसके बाद आप सेटिंग वाले विकल्प को “Select” करके अगले इंटरफ़ेस में अपनी प्रोफाइल फोटो वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे।
- अब आगे आपको अपनी व्हाट्सएप पर प्रोफाइल नेम दिखाई देगा और उसके सामने एक “Pencil” वाला “Icon” दिखाई देगा।
- आपको इस “Icon” पर क्लिक करना है। और फिर जो भी नाम आप व्हाट्सएप प्रोफाइल के रूप में दर्ज करना चाहते हैं उसे लिखकर “Save” वाली बटन पर क्लिक कर दें।
- इस तरह आप अपनी व्हाट्सएप प्रोफाइल पर नाम भी चेंज कर सकते हैं।
संबंधित प्रश्न:- Whatsapp DP Kaise Change Kare (व्हाट्सएप डीपी)
व्हाट्सएप क्या है?
व्हाट्सएप एक सोशल मीडिया ऐप है जहां पर आप मैसेज के जरिए अपने सगे संबंधियों से जुड़ सकते हैं। व्हाट्सएप को एक Messaging App के रूप में भी जाना जाता है।
व्हाट्सएप को कब लांच किया गया था?
व्हाट्सएप एक अमेरिकी ऐप है जिसे 18 अक्टूबर 2010 को लांच किया गया था।
व्हाट्सएप पर डीपी चेंज कैसे करते हैं?
सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें और सेटिंग वाले विकल्प में जाकर आप Whatsapp Dp चेंज कर सकते हैं।
Whatsapp Dp कौन देख सकता है?
आपके Contact List में मौजूद वह सभी लोग जो व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं आपकी DP देख सकते हैं।
फोन से डीपी कैसे लगाते हैं?
आप कैमरे से फोटो क्लिक करके या फिर गैलरी में से फोटो अपलोड करके फोन से DP लगा सकते हैं।
सारांश:- व्हाट्सएप डीपी चेंज कैसे करते हैं? (Whatsapp Dp Change Karne Ka Tarika)
इस आर्टिकल के द्वारा आज आपने “Whatsapp Dp” को बदलने का पूरा प्रोसेस Step-By-Step जाना है। हम उम्मीद करते हैं, कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और आप इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करेंगे।