क्या आप ऑनलाइन बीजनेस करते है या फिर ब्लॉगिंग करते है तो आपके लिए डोमेन नाम सर्च करना काफ़ी ज़्यादा ज़रूरी है। digitalbhandari.in एक बेस्ट हिंदी ब्लॉग है जिसपर ब्लॉगिंग से जुड़े सभी जानकारी उपलब्ध है।
इसीलिए आज के लेख में स्टेप बाई स्टेप बताऊँगा की Godaddy Kya Hai, Godaddy Se Domain Kaise Kharide, Domain Kharidne Ke Fayde, Sasta Domain Kaise Kharide और Domain Kaise Beche आसानी से?
हमारे देश में Jio के आने की वजह से इंटरनेट में काफी ज्यादा विस्तार किया और इंटरनेट का एक्सेस हर किसी के पास पहुंचा। आज के समय में हर वयक्ति इंटरनेट से जुड़ा है और इंटरनेट एक्सेस हर किसी के पास है तो ऐसे में इंटरनेट अपने व्यवसाय को विस्तृत बनाने के लिए और अपने व्यवसाय को अन्य लोगों तक पहुंचाने के लिए एक बेहतरीन माध्यम है।
अगर आप अपने व्यवसाय या फिर किसी भी चीज को हमने लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो यह आप बेहद ही आसानी से इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट तैयार करके कर सकते हैं। इंटरनेट पर वेबसाइट तैयार करने के लिए आपको एक डोमेन नाम रजिस्ट्रेशन (Domain Name Register) चाहिए होगा।
अभी कई सारे Free Domain Provider लेकिन सबसे बढ़िया बात यह होती है की सबसे सस्ता डोमेन (Sabse Sasta Domain) देने वाली कंपनी कौन सी है और Domain Name Kaisa Hona Chahiye?
डोमेन खरीदने के लिए सबसे बेहतरीन वेबसाइट Godaddy को माना जाता है जो देश में काम करने वाली सबसे बड़ी Domain Provider Company है। इस लेख में हम जानेंगे की Go Daddy Se Domain Kaise Kharide? जिससे की आप Godaddy से Domain खरीद पाए।
डोमेन नाम क्या होता है?
इस लेख में हम आपको यह विस्तार से बताएंगे कि “How To Purchase A Domain In Godaddy” परंतु इस विषय पर बात करने से पहले यह जानना जरूरी है कि आखिर डोमेन नाम किसे कहते हैं?
तो अगर आप डोमेन के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं रखते तो हम आपको बता दें कि डोमेन का मतलब Website का नाम या एड्रेस होता है जिसके द्वारा आप Website पर विजिट करते है।
डोमेन नाम example: digitalbhandari.in
digitalbhandari.in हमारे वेबसाइट एड्रेस है जिसे डोमेन कह सकते है।
बिना डोमेन के एक वेबसाइट नहीं बनाई जा सकती अर्थात अगर आप Website बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास डोमेन नेम होना चाहिए।
किसी भी तरह की वेबसाइट डेवलप करने के लिए कोई ना कोई अच्छा डोमेन नाम सर्च करना चाहिए होता है। सामान्य भाषा में डोमेन को समझा जाये तो यह एक तरह से नाम या एड्रेस होता है।
डोमेन नाम की विशेषताएं?
इस लेख में हम बात कर रहे है Godaddy से Domain खरीदने की प्रक्रिया के बारे में लिखने से पहले आपका यह जानना जरूरी है कि आखिर डोमेन नाम के फायदे क्या होता है?
अगर आप डोमेन क्या है? जानकारी नहीं रखी तो जानकारी के लिए बता दे की डोमेन वेबसाइट का नाम या एड्रेस होता है।
अर्थात अगर आप अपने ब्राउज़र पर फेसबुक चलाना चाहते हो तो इसके लिए आपको ‘Facebook.Com‘ पर जाना होगा और ‘Facebook.Com’ पर जाना होगा और यह ‘Facebook.Com’ ही फेसबुक का डोमेन माना जाता है।
डोमेन नाम की आवश्यकता क्यों होती है क्योंकि बिना डोमेन की वेबसाइट डेवलप करना केवल एक कल्पना मात्र है अर्थात वेबसाइट डेवलप करने के लिए डोमेन होना जरूरी है।
Domain कैसे काम करता है?
Domain वर्तमान समय में इंटरनेट की दुनिया में एक सामान्य या फिर कहा जाएगा लोकप्रिय नाम हो चुका है जो करीब-करीब हर किसी ने सुन रखा है लेकिन काफी सारे लोग या नहीं जानती कि आखिर डोमेन नाम क्या है और कैसे काम करता है?
व्हाट इस डोमेन नाम? इसके बारे में हम आपको बता चुके हैं और आगे यह भी बताएंगे कि Go Daddy Se Domain Kaise Kharide परन्तु अगर आप इसके काम करने का तरीका जानना चाहते हो तो जानकारी के लिए बता दे की डोमेन आपकी वेबसाइट को एक एड्रेस अर्थात एक अस्तित्व प्रदान करता है।
अर्थात जब कोई किसी डोमेन पर जाता है तब ही वह उस Domain से जुडी हुई वेबसाइट विजिट कर पाता है अर्थात डोमेन वेबसाइट को एड्रेस देने का काम करता है।
डोमेन लेने के क्या फायदे है? – Domain Kharidne Ke Fayde
Domain या फिर कहा जाए तो Domain Name के बारे में हम आपको पर्याप्त जानकारी दे चुके हैं कि डोमेन नेम के बिना वेबसाइट का कोई अस्तित्व नहीं होता और बिना डोमेन नेम के वेबसाइट बनाने या फिर उसे आगे बढ़ाना नामुमकिन है।
काफी सारे लोग Free Domains का इस्तेमाल करते हैं जो उन्हें विभिन्न प्लेटफार्म जैसे कि Blogger पर वेबसाइट बनाने पर ब्लॉगर के द्वारा दिया जाता है जिन में एक तरह से हम प्लेटफार्म का प्रमोशन भी होता है परन्तु फ्री डोमेन्स का इस्तेमाल करने की जगह बेहतर होता है कि एक Domain खरीद लिया जाए क्योंकि Domain लेने के कई फायदे होते हैं और अगर आप नहीं जानते कि डोंगल लेने के क्या फायदे हैं तो बता दे कि वह कुछ इस प्रकार है:
1. आपको आपकी Audience तक पहुचाता है
जब आप एक बेहतरीन Domain लेकर उसे अपनी वेबसाइट पर लगाते हैं तो वह Domain आपको आपके Targeted Audience तक पहुंचाने में मदद करता है जैसे कि आपकी वेबसाइट आगे बढ़ती है और आपने जिस भी उद्देश्य से वह वेबसाइट बनाई है
वह उद्देश्य पूरा होता है फिर चाहे वह एक Blog बना कर पैसा कमाना हो या फिर कोई बिजनेस वेबसाइट बनाकर अपने बिजनेस के लिए क्लाइंट प्राप्त करना हो। अर्थात Domain आपको आपकी ऑडियन तक पहुंचाने में मदद करेगा।
2. Brand Ownership निर्धारित करेगा
इंटरनेट जितनी तेजी से दुनिया में फैल रहा है उसे देखते हुए यह कहना बिल्कुल सही है कि किसी भी प्रकार की व्यवसाय या फिर संस्था के लिए Domain ले लेना जरूरी है क्युकी Domain लेने के बाद एक तरह से आप उस Domain के द्वारा अपनी Brand Ownership निर्धारित करते हो।
अगर आप अपने Business Name के अनुसार Domain नहीं लोगे तो हो सकता है की बाद में उस Domain को कोई और ले ले और फिर आपको विभिन्न समस्याओ का सामना करना पड़े।
3. Online अस्तित्व तैयार करने के लिए
वर्तमान समय में किसी भी बिजनेस या संस्था के लिए यह जरूरी है की वह अपना ऑनलाइन अस्तित्व तैयार करें। यह करने के लिए जरूरी है की आप एक Domain Name खरीदे क्युकी बिना Domain Name खरीदे यह सम्भव नहीं है।
Domain Name लोगो को आपको या फिर कहा जाये तो आपके ब्रांड या फिर व्यवसाय को याद रखने में मदद करता है तो ऐसे में अगर आप अपना Online अस्तित्व बनाना चाहते हो तो इसके लिए जरूरी है की आप एक Domain Name खरीदे।
4. आपके बिजनेस में Professionalism लाता है
हर व्यक्ति चाहता है कि उसके बिजनेस में Professionalism आये जिसके लिए उसे कई चीजे करनी होती है और उन्ही में से एक चीज यह भी है की आपको अपने व्यवसाय की Online Presence बनानी होगी और अपने बिजनेस से जुडी हुई विभिन्न सुविधाए अपनी वेबसाइट पर प्रधान करनी होगी जिससे यह होगा कि जो भी व्यक्ति आपकी वेबसाइट पर आएगा, उसे यह लगेगा की आपका बिजनेस Professionalism के साथ काम करता है जिससे आपको सामान्य से ज्यादा प्रॉफिट होगा।
5. आपकी वेबसाइट का SEO इम्प्रूव होगा
आपने सायद Seo Kaise Kam Karta Hai जानते होंगे।
काफी सारे लोग अपनी Online Presence डिवेलप करने के लिए मुफ्त वेब फ्री वेब होस्टिंग या बिल्डिंग प्लेटफार्म जैसे कि Blogspot आदि का उपयोग करते हैं जिसमें उनको एक Free Domain मिलता है परंतु यह Domain काफी लंबा होता है।
इसमें प्लेटफॉर्म का प्रमोशन किया जाता है तो ऐसे में इसका Search Engines में Rank होना मुश्किल होता है क्योंकि है उतना प्रोफेशनल नहीं होता परंतु अगर आप एक सटीक Domain लोगे तो उससे आपकी Search Engine में रैंक होने की संभावनाएं बढ़ जाएगी।
कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि Domain खरीदने के कई फायदे हैं जिनमे से कुछ मुख्य फायदे के बारे में हमने आपको यहां पर बताया भी है। तो ऐसे में अगर आप इन फायदों का आनंद उठाना चाहते हैं तो आपको एक Domain खरीदना होगा।
“Sabse Sasta Domain Name” खरीदने के लिए वर्तमान समय में काफी सारे बेहतरीन प्लेटफार्म मौजूद है परंतु भारत में सबसे बड़ा Domain Provider Platform ‘Godaddy’ है जो डोमिन प्रोवाइड करने के मामले में सबसे बेहतरीन सुविधाएं भी प्रदान करता है।
तो ऐसे में अगर आप Domain चाहते हैं तो इसके लिए Godaddy सबसे बेहतरीन विकल्प है। अगर आप नहीं जानते की Go Daddy Se Domain Kaise Kharide तो यह लेख पूरा पढ़े।
गो डैडी क्या है और क्यों लोकप्रिय है?
गो डैडी डॉट कॉम वैसे तो एक लोकप्रिय Online Domain Provider Platform है जिसके बारे में काफी सारे लोग जानते हैं परंतु अगर आप Godaddy के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं रखते पर नहीं जानते कि Godaddy Kya Hai?
समस्या की कोई बात नहीं क्युकी हम आपको ना केवल यह बताएंगे कि Godaddy Se Domain Kaise Kharide बल्कि साथ में यह भी बताएँगे की Godaddy क्या है और क्यों लोकप्रिय है?
तो जानकारी के लिए बता दे की Godaddy एक Online Domain Provider है जिसका उपयोग करते हुए आप भी आसानी से घर बैठे हुए कई तरह के डोमेन जैसे की .Com, .In, .Net, .Org, .Co आदि खरीदे जा सकते हैं। इसके बाद आप इन डोमेन को होस्टिंग से कनेक्ट करके वेबसाइट को सेटअप कर पाएंगे।
अब बात की जाये Godaddy की लोकप्रियता की तो जानकारी के लिए बता दे की Godaddy आज के समय में दुनिया में सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले Godaddy Domain Providers में से एक है जिसने कुछ सालों पहले भारत में तेजी से हो रहे इंटरनेट की विस्तार को देखते हुए भारत में कदम रखा और लोगो को डोमेन खरीदके वेबसाइट बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
जिसके लिए गो डैडी इंडिया ने जमकर मार्केटिंग की, जिसके चलते गो डैडी कॉम का देश में काफी नाम बन गया।
ऐसे में Godaddy देश में सबसे बड़ा Domain Provider बन गया। गो डैडी इंडिया देश का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सबसे बड़े Domain Providers में से एक है जो इस मामले में सबसे बेहतरीन सुविधाए भी प्रदान कर रहा है।
गो डैडी डॉट कॉम से ही Domain क्यों खरीदे? – Godaddy Domain Offers
पहले आपको यह जानना जरूरी है कि जब भारत में वर्तमान समय में काफी सारे डोमेन प्रोवाइडर काम कर रहे हैं तो ऐसे नहीं आपको उन सभी को ना चुन कर “Godaddy Domain And Hosting Provider” को ही क्यों चुनना चाहिए?
तो वर्तमान समय में भारत में Go Daddy सबसे बड़ा Domain And Web Hosting Provider है जिसका उपयोग करके आप बेहद ही आसानी अपने लिए किसी भी प्रकार का Domain खरीद सकते है।
परन्तु सबसे खास बात यह है की Godaddy Domain Search से काफी कम कीमत में और बेहतरीन सुविधाओं के साथ प्रदान करता है, जिसके चलते यह लोगो का सबसे पसंदीदा है।
Go Daddy आज के समय में भारत में सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले Domain Checker में से एक है जो किसी भी अन्य Domain Website की तुलना में सबसे बेहतर सुविधाओं लोगो को प्रदान करता है।
Go Daddy से आप काफी कम कीमत में डोमेन खरीद सकते हो और डोमेन खरीदने के बाद भी Go Daddy आपको सबसे बेहतर सुविधाए प्रदान करता है।
किसी भी अन्य Free Domain Domain Website के मुकाबले आपको Go Daddy से सबसे बेहतरीन Customer Support मिलेगा और साथ ही Go Daddy से लिए हुए Domain को आप बेहद ही आसानी से किसी भी होस्टिंग या फिर Website Development Platform से भी कनेक्ट कर पाएंगे जिससे आपको तेजी से डोमेन मिल जायेगा।
Go Daddy Se Domain Kaise Kharide – गो डैडी से डोमेन कैसे खरीदें?
Godaddy Name Generator वर्तमान समय में देश में सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले Domain Provider Platforms में से एक है जिसका उपयोग करते हुए आप बेहद ही आसानी से Domain खरीद सकते और उस Domain को अपनी Web Hosting या फिर Website Development Platform पर कनेक्ट करके एक बेहतरीन और शक्तिशाली वेबसाइट बिल्ड कर पाएंगे।
परन्तु इसके लिए पहले यह जानना जरूरी है की आखिर Godaddy Se Domain Kaise Banaye? तो अगर आप इस बारे में जानकारी नहीं रखते और नहीं जानते कि Go Daddy Se Domain Name Kaise Kharide तो बता दे की इसके लिए निर्धारित प्रक्रिया बेहद ही आसान है और कुछ इस प्रकार है:
- सबसे पहले Godaddy India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- अब वहा आपको Domain Availability का विकल्प मिलेगा, जिसका उपयोग करते हुए चेक करे की Domain उपलब्ध है या नहीं।
- अगर Domain उपलब्ध हो तो उसे Select करे और Add To Cart के विकल्प पर क्लिक कर दे।
- अब आपसे कुछ और सुविधाए लेने को कहा जायेगा जिन्हे अगर आप लेना चाहते हो तो लीजिये अन्यथा किसी भी बॉक्स पर टिक ना करते हुए ‘Continue To Cart’ के विकल्प पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपसे Godaddy Sign In करने को कहा जायेगा। अगर आपका पहले से Go Daddy India पर अकाउंट है तो Sign In करे अन्यथा Godaddy Sign Up करके नया अकाउंट बनाये।
- अकाउंट बनाने के बाद आपको पेमेंट करने को कहा जायेगा, अपने पसंदीदा विकल्प को चुनकर पेमेंट करे।
- इसके बाद डोमेन आप हो जायेगा और आप उसे बेहद ही आसानी से मैनेज कर पाएंगे।
ऊपर बताई गयी Godaddy Domain Register अनुसरण करते हुए आप बेहद ही आसानी से GoDaddy Domain Check और डोमेन खरीद पाएंगे।
इस प्रक्रिया का अनुसरण करके इस Domain Website खरीदने के बाद आप बेहद ही आसानी से उस डोमेन को अपने अनुसार मैनेज कर सकते हो अर्थात उसे अपने Web Hosting Provider से कनेक्ट करके या फिर जिस भी प्लेटफार्म पर आप वेबसाइट या ब्लॉग आदि बना रहे हो,
उस से कनेक्ट करके अपनी वेबसाइट डेवलप कर सकते हो। यही एक निर्धारित ‘Godaddy Se Domain Kaise Kharide’ से जुडी प्रक्रिया है जिसका अनुसरण करते हुए आप बेहद ही आसानी से Go Daddy से Domain खरीद सकते हो और फिर उस डोमेन का इस्तेमाल करते हुए अपनी वेबसाइट डेवलप कर सकते हो।
FAQs:
सस्ता डोमेन कहाँ से ख़रीदे?
आप सस्ता डोमेन नाम गो डैडी और Namecheap से ख़रीद सकते है। यह भरोसेमंद डोमेन नाम रजिस्ट्रेशन वेबसाइट है?
डोमेन नाम सर्च कैसे करे?
आप अच्छा डोमेन नाम सर्च करना चाहते है तो GoDaddy के वेबसाइट पर जाकर सर्च कर सकते है।
निष्कर्ष!
अपने ब्लॉग/वेबसाइट या बिजनेस को ऑनलाइन पहचान बनाने के लिए सबसे बढ़िया डोमेन नेम ख़रीदे।
डोमेन नाम खरीदने के लिए कई सारे वेबसाइट है जिस में से में पर्सनली Namecheap.com And Godaddy.com इस्तेमाल करते है।
अगर हम बात करे digitalbhandari.in Domain कहाँ से खरीदी है तो यह Namecheap.com से खरीदी गई बढ़िया डोमेन है।
इस आर्टिकल में हम डोमेन नाम किसे कहते हैं, डोमेन नाम सर्च तथा डोमेन नाम रजिस्ट्रेशन कैसे करें काफी कुछ जाना है। अगर आप अच्छे डोमेन खरीदना है तो Godaddy पर Godaddy 99 Cent Domains, Godaddy 90 Off Promo Code, Godaddy 399 Promo Code, या Godaddy New Domain Promo Code कही से प्राप्त करके इस्तेमाल कर जिसे आपको एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल जायेगा।
Godaddy Domain Offers अच्छी देती है और आज के समय में देश में सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले Domain Provider Platforms में से एक है जिसका उपयोग करते हुए आप बेहद ही आसानी से अपनी वेबसाइट डेवलप करने के लिए डोमेन खरीद सकते है।
Godaddy Domain Buy And Sell करने के लिए सबसे लोकप्रिय डोमेन प्रोवाइडर है जिसका उपयोग लोगो के द्वारा सबसे अधिक किया जाता है जिसका एक मुख्य कारण यह भी है की यह Domains के मामले में सबसे बेहतरीन सुविधाए प्रदान करता है परंतु काफी सारे लोग ऐसे हैं जो यह नहीं जानते कि
यही कारण है की हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने “Godaddy Domain Purchase” की पूरी जानकारी आसान भाषा में दी है जिससे की आप आसानी से डोमेन खरीद सको।