गरीब से एक्टर बनने का सबसे आसान तरीके

गरीब एक्टर कैसे बने? क्या आप गरीब हो और एक्टर बनना चाहते है? क्या आपको गरीब लोग एक्टर कैसे बनते है और फिल्म इंडस्ट्री मे काम कैसे लेते है? तथा गरीब लोग एक्टिंग का कॉर्स कैसे करे? की जानकारी है, यदि नहीं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

वे लोग जिनको एक्टिंग करना पसंद होता है परंतु पैसे के अभाव मे गरीब लोग एक्टर नहीं बन पाते है। यदि आप एक गरीब परिवार से आते है और आप Garib Actor Kaise Bane? सोच रहे है तो हम आपके लिए इस आर्टिकल मे हम एक्टर कैसे बन सकते हैं? के बारें मे बताएंगे।

यह आर्टिकल उन सभी लोगो के लिए है जो कम पैसो मे एक्टर बनना चाहते है या फिल्म इंडस्ट्री मे काम करना चाहते है। इस आर्टिकल मे कुछ महत्वपुर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई है, जो आपको फिल्म इंडस्ट्री मे काम या एक्टर बनने मे मदद करता है।

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गरीब एक्टर कैसे बने?

Actor Kaise Bane In Hindi

बहुत से ऐसे युवा लोग है जो एक्टर बनना चाहते तो है, परंतु अपनी गरीब स्थिति या पैसों की कमी के कारण एक्टर बनने के सपने को दबा देते है। परंतु अब नहीं, क्योंकि हम आपके लिए इस आर्टिकल मे एक्टर बनने के ऐसे तरीके बताए गए है, जिससे गरीब लोग आसानी से एक्टर बन सकते है।

क्या आप जानते है कि एक्टर बनने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और एक्टर बनने के लिए आपके पास कौनसी योग्यता और कितने पैसे होने चाहिए। गरीब लोग एक्टर बनने की शुरुआत कहां से करे? और गरीब इंसान एक्टर कैसे बनें? इन सभी सवालों का जवाब आज हम इस आर्टिकल मे जानेंगे। 

यदि आपका भी एक सफल एक्टर बनने का सपना है और गरीबी या पैसो की कमी के कारण नहीं बन पा रहे है, तो कोई भी व्यक्ति अपने एक्टर बनने की शुरुआत निम्न तरिके से कर सकते है-

1. एक्टर बनने का कौशल विकसित करे

किसी भी क्षैत्र मे सफलता हासिल करने के लिए आपके पास उस काम का कौशल होना चाहिए, अन्यथा आप उस क्षैत्र मे कभी सफल नहीं हो सकते है। यदि आप एक्टर बनना चाहते है और फिल्म इंडस्ट्री मे काम करना चाहते है, तो आपको सबसे पहले अपना कौशल विकास करना होगा।

एक्टर के लिए कौशल विकास के लिए बहुत से ऐसे संस्थान और तरिके है जिससे आप आसानी से फ्री या कम पैसो मे इस कौशल को विकसित कर सकते है। इन कौशल को भारत के विभिन्न सस्थांन के द्वारा कर सकते है।

2. Government Acting Institute से एक्टिंग कोर्स करें

यदि आप एक गरीब परिवार से आते है और आपके पास इस प्रकार के कॉर्स को करने के लिए पैसे नहीं है तो आप भारत के विभिन्न सरकारी कला सस्थांन मे जा सकते है। भारत सरकार द्वारा देश के विभिन्न हिस्सो से इन लोगों को एक्टिंग का कौशल विकास के लिए नि:शुल्क विभिन्न सरकारी कला सस्थांन खोले गए है।

इन संस्थानो मे आप फ्री या कम पैसो से एक्टर बनने का कौशल प्राप्त कर सकते है। यह सरकारी संस्थान निम्न लिखित है-

  1. छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम, रायपुर
  2. महाराष्ट्र फिल्म विकास निगम, मुंबई
  3. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नई दिल्ली
  4. फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे
  5. तमिलनाडु फिल्म फाउंडेशन, चेन्नई
  6. मध्य प्रदेश फिल्म विकास निगम, भोपाल

3. Dramatic Arts व Performing Arts Course Karen

सरकारी एक्टिंग संस्थानों के अलावा गैर सरकारी संस्थाने है जो लोगो को कम पैसो मे ड्रामाटिक आर्टस और परफोर्मिंग आर्टस जैसे कॉर्स करवाते है। ऐसे संस्थान भारत के विभिन्न हिस्सो मे उपस्थित है। इन संस्थानों मे आप विभिन्न प्रकार के एक्टिंग कॉर्स कर सकते है, जैसे- 

  • Basic Acting Course 
  • Practicle Acting Course
  • Theather Acting Course
  • Film Acting Course

भारत मे गैर सरकारी संस्थानो मे जाकर एक्टिंग का कौशल विकास कर सकते है। भारत के प्रमुख गैर सरकारी एक्टिंग संस्थान निम्नलिखित है, जहां से गरीब लोग कम पैसों मे एक्टिंग कोर्स कर सकते है-

  • एक्टिंग वर्कशॉप इंडिया, मुंबई
  • एक्टिंग ट्रेनिंग इंडिया, मुंबई
  • एक्टिंग रिसोर्सेज, मुंबई
  • एक्टिंग इंडिया, मुंबई
  • एक्टिंग स्कूल इंडिया, मुंबई
  • एक्टर्स गिल्ड ऑफ इंडिया, मुंबई
  • ऑडिशन फैक्ट्री, मुंबई

इससे पढ़े:

गरीब से अमीर कैसे बन सकते हैं

गरीब आदमी करोड़पति कैसे बने

4. Online Acting Course करें

यदि आप एक्टिंग का कौशल विकास संस्थान मे जाना नही चाहते है तो आप विभिन्न प्रकार से ऑनलाइन एक्टिंग कॉर्स कर सकते है। ऑनलाइन ऐसे बहुत से प्लेटफॉर्म है जो लोगो को एक्टिंग करने के मुलभुत सिध्दांत और कॉर्स उपलब्ध करवाते है।

इसके अलावा आप यूट्यूब के माध्यम से भी ऑनलाइन एक्टिंग कॉर्स कर सकते है। ऐसे बहुत सारे युट्युब चैनल है जो फ्री एक्टिंग ट्युटोरियल और वर्ककशॉप प्रदान करते है। ऑनलाइन एक्टिंग कॉर्स सीखाने वाले प्लेटफॉर्म निम्नलिखित है-

  • Udemy
  • Coursera
  • Edx

5. स्वयं को पॉपुलर बनाए

यदि आपके पास एक आकर्षक पर्सनेल्टी है और आप एक्टर बनना चाहते है, तो इसके लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते है। ऐसे बहुत से प्लेटफॉर्म है जिससे आप स्वयं के एक्टिंग के टेलेंट को लोगो को दिखा सकते है। 

जब आपकी पब्लिसिटी बढ़ जाती है और लोग आपको पहचानने लगते है तब आपके लिए एक्टिंग के बहुत सारे रास्ते खुल जाते है। बहुत से लोग है जिन्होने अपने एक्टर बनने की शुरुआत इन प्लेटफॉर्म से करते है।

6. Youtube Par Short Film बनाये

यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म जिससे आप अपने एक्टिंग के कौशल को लोगो के सामने ला सकते है। इससे आप लोगों से अपनी एक्टिंग के बारें मे राय भी जान सकते है। यूट्यूब पॉपुलर बनने का बहुत ही अच्छा तरीका है।

यदि आपको फिल्मो की एक्टिंग करना पसंद है तो आप विभिन्न प्रकार की शॉर्ट फिल्म बना सकते है। इससे आप अपने एक्टिंग की प्रेक्टिस भी कर पाते है। इसके साथ ही आप यहां पर एक्टिंग करने के साथ अच्छे पैसे भी कमा सकते है।

यूट्यूब पर गरीब एक्टर बनकर अपनी शॉर्ट फिल्मे बना सकता है और अच्छे पैसे कमा सकता है।

7. सोशल मीडिया से जुड़े

एक्टर बनने की शुरुआत आप किसी सोशल मीडिया ऐप से कर सकते है। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिससे आप रातो- रात एक्टर बन सकते है। बहुत से ऐसे लोग है जो अपने कौशल को इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालते है और वायरल हो जाते है। 

यदि आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है और अपनी एक्टिंग के फोटोस और विडियोज को सोशल मीडिया पर शेयर करते है और यह वायरल हो जाते है तो आपके एक्टर बनने के चांस बढ़ जाते है।

क्योंकि आपकी वायरल पोस्ट को देश-विदेश के फिल्म इंडस्ट्री वाले लोग भी देखते है। इससे आपके घर बैठे एक्टर बनने के चांस कई गुना बढ़ जाते है। इसलिए आप अपना फोटोशुट करवाएं और उन्हे सोशल मीडिया पर शेयर करें।

8. Short वीडियो बनाएं

यदि आप एक्टिंग करना सीखना चाहते है और एक अच्छा एक्टर बनना चाहते है तो आप अपनी एक्टिंग का शॉर्ट विडियोंज बना सकते है। जब आप इन शॉर्ट विडियों को पोस्ट करते है तो आपको सब लोग जानने लगते है।

हो सकता है कि आपकी एक्टिंग को देखकर आपको आसानी से फिल्म इंडस्ट्री वाले आपको एक्टिंग के लिए चयन कर ले। आप शॉर्ट विडियों बनाकर पॉपुलर हो सकते है और अच्छे पैसे भी कमा सकते है।

ऐसे बहुत से ऐप है जो लोगों को एक्टिंग करने के लिए पैसे देते है, जैसे- फेसबुक, शेयर चैट, टिक –टोक आदि।

9. स्वयं को लचीला बनाए

स्वयं को लचीला बनाने का अर्थ है कि आपको फिल्म इंडस्ट्री म जो भी काम करने को मिले उसे तुरंत स्वीकार करले। क्योंकि इससे ही गरीब व्यक्ति आसानी से फिल्म मे एक्टर बन सकता है। यदि आप एक अच्छे एक्टर बनना चाहते है, तो आप एक्टर बनने के लिए आपको लचीला बनना होगा और फिल्म इंडस्ट्री मे काम करना होगा।

आप लचीले बनकर ही फिल्म इंडस्ट्री मे शिखर तक पहुंच सकते है और अपना एक्टर बनने का सपना पुरा कर सकते है। इसके लिए आप निम्न कदम उठा सकते है-

1. Part Time Job

एक्टर बनने का एक लंबा सफर होता है, ऐसे मे आप कोई पार्ट टाइम जॉब कर सकते है और अपना जीवनचर्या आसानी से बीता सकते है। पार्ट-टाइम जॉब के रुप मे आप कहीं पर भी काम कर सकते है। आज के समय मे इस क्षैत्र मे अत्यधिक कम्पीटिशन रहता है।

अपने प्रतिद्वंदियों से आगे बढ़ने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। इसके लिए आपको एक पार्ट टाइम जॉब की आवश्यकता होगी। इससे आप लंबे समय तक इस क्षैत्र मे टिक पाएंगे।

2. Theatre Join करें

यदि आप एक्टर बनना चाहते है, तो आप थिएटर मे काम कर सकते है। थिएटर आपके प्रशिक्षण हेतु सहीं जगह है। थिएटर मे काम करने से आपको एक्टिंग से जुड़े बहुत सारे अनुभव मिलते है।

थिएटर मे काम करने से आपके एक्टर बनने के चांस रहते है। काम करने के साथ एक्टिंग के लिए प्रयास करते रहे। कभी न कभी आपको एक्टिंग के लिए चांस जरुर मिलता है।

3. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगो से दोस्ती करे

बड़े लोग कहते है कि जिस तरह के लोगो का संग करते है आप उसी के समान बन जाते है। अत: आप फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगो को अपना दोस्त बना सकते है, जो आपको एक्टर बनने मे सहायता कर सके।

एक्टर बनने के लिए ना केवल एक्टिंग के कौशल की आवश्यकता होती है ब्लकि इसके साथ आपका फिल्म इंडस्ट्री के लोगो के साथ अच्छे सबंध होने चाहिए। आप फिल्म इंडस्ट्री के प्रोड्युसर, डायरेक्टर, स्टाफ और अन्य लोगों से मित्रता स्थापित कर उनसे अपने अभिनय कौशल को साझा कर सकते है।

ऐसे मित्र आपको एक्टर बनने के लिए सही दिशा देने मे मदद करते है। इसलिए आप फिल्म इडंस्ट्री के लोगों के साथ अच्छे संबध बनाना महत्वपुर्ण होता है।

4. कोई भी रोल हाथ से न जाने दे

जब आप फिल्म इंडस्ट्री के संपर्क मे रहते है तो आप कोई रोल करने का मौका तो जरुर मिलता है। आप किसी भी रोल को छोटा या बड़ा मानकर उसे नज़रअंदाज ना करे, क्योंकि एक छोटा सा रोल भी आपकी प्रतिभा को निखारता है और आपको अभिनेता बनने का मौका देता है।

इसलिए जब भी आपको कोई रोल करने का मौका मिलता है आप हमेशा तैयार रहे और पुरी तैयारी के साथ अपने अभिनय का प्रदर्शन करे।

एक्टर बनने के लिए महत्वपुर्ण बिन्दु

गरीब एक्टर कैसे बने? इसके लिए आपके पास वह सभी योग्यता और कौशल होना चाहिए जो किसी एक एक्टर के पास होते है। एक्टर बनने के लिए उसकी पर्सनेल्टी और बॉड़ी लुक बहुत जरुरी होता है। इसके अलावा एक्टर बनने का प्रयास उचित स्थान पर जाकर करना चाहिए।

1. अपने आपको एक अच्छा लुक दे

फिल्म इडंस्ट्री मे आपकी पर्सनेल्टी और बॉडी पॉस्चर बहुत महत्वपुर्ण होता है। फिल्म मे आवश्यकतानुसार अलग- अलग लुक की आवश्यकता होती है। यदि आपकी पर्सनेल्टी और लुक अच्छा है तो आपको एक्टिंग का मौका आसानी से मिल जाता है। इसलिए हमेशा अपने आपको एक अलग सा लुक दे जो लोगो को अपनी ओर आकर्षित करें।

2. अपनी बॉडी बनाएं

एक एक्टर के लिए शारिरिक बनावट बहुत ही महत्वपुर्ण होती है। इसलिए एक्टर बनने के लिए आपको अपनी बॉडी का ख्याल रखना जरुरी होता है। आपकी फिटनेस और आकर्षक बॉडी आपको एक्टर बनाने मे महत्वपुर्ण भुमिका निभाती है।

हालांकि फिल्म इंडस्ट्री मे फिट, पतले और मोटे सभी प्रकार के लोग एक्टर बन सकते है। परंतु अच्छा रोल पाने के लिए आपके पास एक आकर्षक बॉडी होनी चाहिए।

3. Go To Mumbai

मुंबई में एक्टर कैसे बने सोच रहे है तो मुंबई में जाना होगा।

मुबंई को भारत मे फिल्मी सिटी के नाम से जाता है। मुबंई फिल्म उद्योग का सबसे बड़ा केंद्र है, जहां पर अधिकांश सभी फिल्मो, वेब सीरिज, धारावाहिक आदि की शुटिंग होती है। यहां पर आपको अभिनय संस्थानों, फिल्म निर्माताओं और कास्टिंग डायरेक्टरों से नेटवर्क बनाने का मौका मिलता है।

इसलिए यदि संभव हो तो आप फिल्मी सिटी मुबंई आने का प्रयास करे। यहां पर आप एक अभिनेता की पहचान हासिल कर सकते है।

4. ऑडिशन दे

ऑडिशन देना महत्वपुर्ण होता है यह एक तरह का इंटरव्यु होता है, जिससे हम कई बार फेल भी हो सकते है। परंतु हमे कभी हार नहीं माननी चाहिए। जब आप एक्टिंग करने सक्षम हो जाते है तो आप फिल्म तथा सीरियल मे ऑडिशन देने के लिए जा सकते है। 

बहुत से लोग ऑडिशन असफल हो जाते है, परतुं इससे आप उदास ना होकर अपनी कमजोरीयों और कमियों को सुधार करे और अगले ऑडिशन मे पुरी तैयारी के साथ प्रयास करें। एक दिन आपकी मेहनत रंग जरुर दिखाती है।

5. एक्टिंग में घबराए नहीं

जब भी आपको एक्टिंग करने मौका मिलता है तो वहां घबराएं नहीं। क्योंकि इससे आपके एक्टिंग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और आपको ऑडिशन से बाहर भी निकाल दिया जाता है। इसलिए ऑडिशन देने के लिए जाने से पूर्व अपनी घबराहट को खत्म कर दे।

यदि आपको एक्टिंग करते समय घबराहट या हिचकिच होती है तो आप अकेले कांच के सामने अपने एक्टिंग की तैयारी कर सकते है। इससे आपके कोंफिडेंस मे काफी मदद मिलती है और आप आसानी से ऑडिशन दे पाते है।

6. अपना रिज्यूम बनाएं

ऑडिशन मे जाते समय आपका एक रिज्युम बना होना चाहिए। एक अच्छा और प्रभावी रिज्युम आपको एक्टिंग का मौका दिलाने मे मदद करता है। इसलिए आप अपना परफेक्ट रिज्यूम बनाए

रिज्युम से आपकी संपुर्ण जानकारी मिलती है, जिसके आधार पर आपका चयन किया जाता है। 

इसमे आपका नाम, माता- पिता का नाम, शैक्षिक योग्यता, कौशलता और आपके एक्टिंग के अनुभव की जानकारी मिलती है। इसके अलावा इसमे आपकी रुचि और कोई एचिवमेंट की जानकारी भी दी गई होती है।

आपके रिज्युम मे उक्त प्रकार की जानकारी के अलावा एक्टिंग करियर के बारें मे भी जानकारी मिलती है।

7. लगातार प्रयास करें

 जब आप एक्टर बनने के लिए तैयार हो जाते है तो आप विभिन्न फिल्म मे एक्टर बनने के लिए ऑडिशन दे सकते है। हो सकता है कि पहले ऑडिशन मे सफल ना हो परंतु आपको हार नहीं माननी है और अपनी पुर्व ऑडिशन वाली गलतियों को ना दोहराए। जब आप आपनी सभी गलतियों को सुधार लेते है तब आप एक्टर बन जाते है।

एक्टर बनने के लिए आपको लगातार प्रयास करते रहना होगा। अपनी असफलता को देखकर घबराए नहीं और पुन: बेहतर तैयारी के साथ प्रयास करे।

8. हमेशा मोटिवेट रहे

हमे हमेशा जीवन मे मोटिवेट रहना चाहिए और अपनी असफलताओ से उदास नही होना चाहिए। यदि आप मोटिवेट नहीं रहते है तो आप अपने लक्ष्य से भटक जाते है और असफल रहते है। यदि मोटिवेट रहते है तो आप अपना लक्ष्य आसान और पास मे लगता है।

आपका कोई रोल मॉडल जरुर होगा जिसे देखकर आपने एक्टर बनने का फैसला लिया था। आप ऐसे ही आदर्श एक्टर का याद रखे जो आपको एक्टर बनने के लिए मोटिवेट करता है। कहा भी जाता है कि जो लोग खुली आँखों से सपने देखते है, वे अपने सपनो को पुरा कर पाते है।

ऑडिशन फीस कितनी है?

पहली बात तो यह है कि किसी फिल्म मे एक्टर बनने के लिए ऑडिशन मे आपको किसी प्रकार की फीस देनी नहीं होती है। आजकल ऐसे बहुत से फर्जी लोग होते है जो लोगों से एक्टर बनाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करते है। यदि आपको कोई पैसे देकर ऑडिशन के लिए कहता है तो आप उससे दुर रहें।

मुंबई जैसे शहरों मे ऐसे बहुत सारे लोग मिलते है जो पैसे देकर एक्टर बनाते है, परतुं ऐसा सच नहीं है। यदि ऐसा होता तो बहुत सारे लोग पैसे देकर एक्टर बन जाते। एक्टर बनने के लिए सिर्फ आपके कौशल और फिट बॉडी की आवश्यकता होती है।

Conclusion:

दोस्तो, आशा है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल मे जाना कि गरीब एक्टर कैसे बन सकते है? और एक्टर बनने के लिए महत्वपुर्ण बिंदुओं के बारें मे पढ़ा। इस आर्टिकल मे फ्री मे कोचिंग देने वाली सरकारी और प्राइवेट संस्थानो के बारें मे पढ़ा जहां से आप एक्टिंग करना सीख सकते है।

यदि आप एक एक्टर बनना चाहते है और आपके पास पैसों की कमी है तो यह आर्टिकल आपके लिए जिसकी सहायता से गरीब लोग आसानी से एक्टर बन सकता है।

FAQs-

आइए अब हम कुछ प्रश्नो के बारें मे चर्चा करते है जिससे आपके बाकी सवालों का जवाब मिल सकता है-

प्रश्न 1. एक्टर बनने के लिए ऑडिशन कैसे देते है?

उतर: यदि आपको एक्टिंग करना आता है तो आप ऑ़डिशन के लिए तलाश करे तथा निम्न बातो का ध्यान रखें-
1. ऑडिशन की अच्छी तरह से तैयारी करे।
2. ऑडिशन के लिए समय पर पहुंचे और प्रोफेशनल बने।
3. एक अच्छा ऑडिशन देने का प्रयास करे।

प्रश्न 2. भारत मे एक्टर कितने कमाते है?

उतर: कपिल शर्मा जैसे मशहुर एक्टर एक एपिसोड करने के लिए 80 लाखों रुपये लेते है। फैमश एक्टर एक से दो लाख रुपये प्रत्येक एपिसोड के कमाते है।

प्रश्न 3. गरीब लोग एक्टर कैसे बने?

उतर: ऐसे बहुत से लोग है जो एक्टर बनना चाहते है परतुं पैसों की कमी के कारण उनका सपना पुरा नहीं होता है। लेकिन आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है, गरीब व्यक्ति एक्टर बन सकता है परतुं इसके लिए आपके पास कौशल और आकर्षक फीट बॉडी होनी चाहिए।

एक्टर बनने के लिए आपके पास एक अच्छा लुक और एक्टिंग आनी चाहिए। आप सोशल मीडिया पर अपना वीडियों बनाकर भेज सकते है, जैसे ही आपका कोई वीडियो वायरल हो जाता है, तो फिल्म इंडस्ट्री के लोग आसानी से आपसे कंपर्क कर पाएंगे।

प्रश्न 4. एक्टर बनने के लिए कितना खर्च आता है?

उतर: एक्टर बनने के लिए खर्च करने की कोई सीमा नहीं है। इसके लिए आप जितना खर्च करना चाहते है, उतना खर्च कर सकते है। एक्टिंग के लिए Short Turn And Long Turn प्रोग्राम करने और कोर्स करने के लिए 20000 से लेकर 2 लाख रुपये तक का खर्च आता है।

प्रश्न 5. एक्टर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करे?

उतर: यदि आपको एक्टिंग करना पसंद है तो आप 12वीं करने के बाद आप बेचलर ऑफ आर्ट्स इन एक्टिंग कर सकते है, जो तीन साल का अडंरग्रेजुएशन कोर्स है। इसमे आपको 6 समेस्टर देने होते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
आर्टिकल को शेयर करें 🙂:

नमस्कार! में दीपक भंडारी, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने अपनी पढाई B.A तक की है और अभी डिजिटल मार्केटिंग के साथ-साथ ब्लॉगिंग का काम कर रहा हु। deepakbhandari.in एक बेस्ट हिंदी ब्लॉग लिस्ट में सामिल है जिसपर पैसे कमाने के साथ-साथ अपना खुदका ब्लॉग शुरू कैसे करें सम्पूर्ण जानकारी दे रहा हु। हमारे दी गई जानकारी से लाखों-करोड़ो लोग ऑनलाइन कमाई कर रहा है। यदि आपको इससे जुड़े कोई जानकारी चाहिए तो हमारे साथ बने रहे।

Leave a Comment